Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rewari123401

भैरू बाबा का 300 साल पुराना मंदिर मूसलाधार बारिश में डूबा!

NZNaveen Zee
Jul 13, 2025 06:03:02
Rewari, Haryana
मूसलाधार बारिश से प्रसिद्ध भैरू बाबा का मंदिर डूबा.... 300 साल पुराना मंदिर, हरियाणा राजस्थान व पंजाब व कई अन्य प्रदेश से पहुंचते हैं श्रद्धालु...... 15 फीट तक खड़ा हुआ पानी..... छत पर लगी घंटियां भी डूबी..... प्रशासन द्वारा टेंडर पर दिया जाता है मंदिर..... स्कूल की बाउंड्री वाल और कमरे की दीवार भी ढही.... एंकर - मानसून की शुरुआत के बाद से ही देशभर से ऐसी तस्वीर सामने आई जो चौंका देने वाली थी। भारी बरसात के बाद देश के के कई कोने डूबे हुए नजर आए। हरियाणा के भी कई जिलों में इसी तरह का मंजर देखने को मिला। रेवाड़ी भी इससे अछूता नहीं है। क्योंकि जो तस्वीर अब हम आपको दिखाएंगे वह हैरान कर देने वाली है। तस्वीरों में नजर आ रहा यह मंदिर रेवाड़ी जिले के गाँव बासदूदा में स्थित भैरू बाबा का मंदिर है जो करीब 300 वर्ष पुराना है। जहां हरियाणा, पंजाब राजस्थान और कई प्रदेशों से श्रद्धालु पहुंचते हैं। लेकिन मूसलाधार आई बरसात के बाद मंदिर पानी में पूरी तरह डूब चुका है। मंदिर के छत पर बंधी घंटीया भी पानी में डूबी हुई नजर आ रही है । मंदिर में लगी प्रतिमा पानी के अंदर है समा गई है। मंदिर परिसर के आसपास करीब 12 से 15 फीट तक पानी भरा हुआ है। जहां एक और मंदिर परिसर पूरी तरह डूब चुका है। तो दूसरी और बासदूदा गांव की सरकारी स्कूल की बाउंड्री वॉल और कमरे की दीवार भी टूट कर गिर गई है। विओ - आपको बता दे कि यह मंदिर प्रशासन के द्वारा टेंडर पर दिया जाता है। सावन माह के लिए यह मंदिर 5 लाख 51 हजार रुपए की टेंडर राशि पर पुजारी परिवार को दिया गया है। ग्रामीणों की माने तो आज से पहले यह मंजर 1995 में देखने को मिला था। क्योंकि उस समय बाढ़ आई थी। अचानक हुई मूसलाधार बरसात के बाद यहां का पूरा नजारा बदल गया। जहां स्टील की ग्रिल और चलने के लिए सड़क होती थी वहां अब केवल पानी ही पानी है। मंदिर में लगी प्रतिमा और मंदिर दोनों ही पानी मैं पूरी तरह डूबे हुए नजर आ रहे हैं जिसके चलते पुजारी परिवार ने अस्थाई तौर पर भैरू बाबा की तस्वीर रख कर आने वाले श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए व्यवस्था की हुई है। ग्रामीणों को डर है कि अगर अब फिर बरसात आई तो यहां का आलम कुछ और होगा। अब देखना होगा कि आखिर कब तक प्रशासन इस पानी की निकासी के लिए समाधान करता है। अगर इस और ध्यान नहीं दिया गया तो ग्रामीणों का डर सच में बदल जाएगा। बाइट - पुजारी बाइट - श्रद्धालु बाइट -ग्रामीण
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top