Back
भालू का हमला: 60 वर्षीय महिला की जान पर बनी खतरा!
GSGAUTAM SARKAR
FollowJul 21, 2025 04:18:29
Kurustikur, Chhattisgarh
60 वर्षीय वृद्ध महिला पर भालू का हमला। वृद्ध महिला अपने घर में सोयी हुई थी। तभी भालू ने किया हमला। महिला को गंभीर चोटें आई। महिला का नाम जानो बाई है। नरहरपुर ब्लॉक के चवड़ गांव की घटना। महिला को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। इलाज जारी। नरहरपुर थानाक्षेत्र की घटना।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jalore, Rajasthan:
जालोर में चातुर्मास प्रवास के लिए परम पूज्य पीर गंगानाथ जी महाराज से मांगी अनुमति, शांतिपूर्ण और मर्यादित आयोजन का दिया आश्वासन।हालिया घटनाओं पर खेद जताते हुए समाज व संतों से मांगी क्षमा, कहा – “धर्म, शांति और सामाजिक एकता ही मेरा उद्देश्य।”
3
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 21, 2025 14:05:28Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर की क्लॉक टावर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही एक नाबालिग को भी पकड़ा है। आरोपियों से चोरी की गई 12 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है। सोमवार को मामले का खुलासा एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़, सीओ ओमप्रकाश की ओर से किया गया।
एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी के मामले में एसपी वंदिता राणा की ओर से सभी थाना अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही जिला स्पेशल टीम को भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
नाकाबंदी कर पकड़ा
एडिशनल एसपी जांगिड़ ने बताया कि टीम की ओर से लगातार शहर में चोरी हुए वाहनों को लेकर पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की ओर से सूचना मिली क्लॉक टावर क्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाइकिल और अन्य बाइक को लेकर पांच जनों को देखा गया है।
टीम की ओर से स्टेशन रोड पर नाकाबंदी की गई। बिना नंबर की दो मोटरसाइकिल सवार पांच युवकों को रोक कर पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
बाइट - हिमांशु जांगिड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
1
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 21, 2025 14:05:19Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— राजधानी जयपुर में दो दिवसीय 27 और 28 जुलाई को तीज उत्सव भव्य रूप से मनाने को लेकर आज पर्यटन भवन में बैठक का आयोजन हुआ,,,,, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन राजेश यादव की अध्यक्षता में पर्यटन आयुक्त रूकमणि रियाड़ और विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में तीज का उत्सव और तीज माता की शोभायात्रा की व्यवस्थाओं की तैयारी को लेकर दिशा निर्देश दिए गए,,,,,,
प्रमुख शासन सचिव पर्यटन राजेश यादव ने कहा कि इस बार दो दिवसीय तीज उत्सव का आयोजन पहले से और अधिक भव्य और आकर्षक रूप में किया जाएगा,,,,,, जिसमें राजस्थान की रंग-बिरंगी संस्कृति और परम्पराएं अद्भुत व आकर्षक रूप से प्रदर्शित होंगी,,,,, तीज उत्सव में जयपुर के आम नागरिक और देशी विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में शामिल होंगे,,,,,,प्रमुख शासन सचिव यादव ने बताया कि तीज माता के शौभायात्रा में राजस्थान की लोक कलाओं में उत्कृष्ठ रूप से पारंगत लगभग 200 लोक-कलाकार अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे,,,,,,
पॉण्ड्रीक पार्क में तीज मेला—
राजेश यादव ने बताया कि इस बार पॉण्ड्रीक पार्क में तीज मेले का आयोजन किया जाएगा,,,,, उन्होंने कहा मेले में महिलाओं के द्वारा तैयार सामान का क्राफ्ट मार्केट लगाया जाएगा,,,,, मेले में फूड स्टाल्स् के साथ महिलाओं के लिए झूले, मेहन्दी माण्डणे की व्यवस्था की जाएगी,,,,,, उन्होंने बताया कि पॉण्ड्रीक पार्क में लोक कलाकारों द्वारा कला प्रदर्शन किया जाएगा,,,,,, इसी प्रकार छोटी चौपड पर महिलाओं द्वारा एक साथ तीज माता की पूजा की जाएगी,,,,साथ ही कलाकारों द्वारा रोचक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी,,,,,,,प्रमुख शासन सचिव पर्यटन ने वन विभाग (उप वन संरक्षक) को हरियालों राजस्थान के तहत पॉण्ड्रीक पार्क में पौधारौपण हेतु आवश्यक मात्रा में पौधे उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए,,,,,,,
वृहद प्रचार-प्रसार और ब्राण्डिंग के निर्देश—
प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने कहा कि राजस्थान जयपुर की लोकप्रिय तीज उत्सव के आयोजन का विभिन्न विभागों की वेबसाईट,पर्यटन विभाग की वेबसाईट और सोशल मीडिया प्लेटेफॉर्म्स पर प्रचार प्रसार किया जाए,,,,, उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन की कवरेज प्रिन्ट मीडिया,इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया इम्फलुएन्सर्स के द्वारा करवाने के पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए,,,,,,, उन्होंने बताया कि इस बार तीज उत्सव का लाइव प्रसारण जयपुर शहर में स्थित स्क्रीन्स और राजस्थान में डीओआईटी के माध्यम से प्रसारण करवाया जाएगा,,,,
पर्यटन विभाग विभिन्न विभागों से करें समन्यवय—
प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने शोभायात्रा में लवाजमा हेतु हाथी, ऊंट, घोड़े, बैल, बैण्ड, शहनाई-नगाड़ा, आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए,,,,,,, उन्होंने देशी-विदेशी पर्यटकों के बैठने हेतु हिन्द होटल के टेरेस और नीचे बरामदों में बैठने की व्यवस्था करने, वहां टेण्ट एवं वाटर प्रूफ शामियाना भी लगवाने के लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए,,,,,
सफाई एवं सड़क की मरम्मत एवं रौशनी व्यवस्था के निर्देश—
प्रमुख शासन सचिव पर्यटन राजेश यादव की ओर से बैठक में जयपुर नगर निगम (हैरिटेज) आयुक्त को तीज माता की सवारी मार्ग में आने वाले पेड़ो की छटाई, बिजली के तार और सवारी मार्ग पर झूल रहे अन्य केबल तारों को दुरस्त कराने के निर्देश दिए गए,,,,,, उत्सव के पूर्व आवारा पशुओं की धडपकड़ की जाने के निर्देश दिए,,,,,, सवारी मार्ग पर चूने की लाइनिंग एवं जगह जगह रंगोली बनाने का कार्य किए जाने के निर्देश दिए,,,,,, नगर के मुख्य दरवाजों सांगानेरी गेट, अजमेरी गेट, न्यू गेट, चांदपोल गेट आदि पर विशेष रोशनी की व्यवस्था तालकटोरा एवं पालका बाग पर विशेष सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए गए,,,,,, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन राजेश यादव ने पौण्ड्रिक पार्क मेला आयोजन स्थल पर पार्क में स्थित फव्वारों की सफाई और संचालन की व्यवस्था के निर्देश दिए,,,,
तीज माता की शोभायात्रा के दौरान बजेगा,पुलिस, जेल एवं आरएसी बैण्ड—
प्रमुख शासन सचिव पर्यटन राजेश यादव ने पुलिस आयुक्त कार्यालय से पुलिस, जेल और आरएसी के बैण्ड पुलिस विभाग द्वारा तीज उत्सव हेतु उपलब्ध कराने और तीज उत्सव के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनातगी के निर्देश दिए,,,,,,, उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सवारी मार्ग के सम्पूर्ण मार्ग पर अच्छी तरह बेरीकेटिंग का कार्य किये के निर्देश दिए,,,,, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन ने जयपुर सिटी पैलेस के प्रशासक को तीज की सवारी हेतु पूर्व की तरह आवश्यक लवाजमा पर्यटन विभाग को उपलब्ध करवाने और शौभायात्रा के दौरान सवाई मान गार्ड बैण्ड की वादन व्यवस्था के निर्देश दिए,,,,,,, राजेश यादव ने जयपुर विद्युत वितरण लिमिटेड जयपुर शहर उत्तर को सवारी मार्ग में विद्युत तार व्यवस्थित करने सहित समुचित विद्युत व्यवस्था करने के निर्देश दिए,,,,,, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को सवारी के मार्ग में पेयजल की व्यवस्था के निर्देश दिए,,,,
चिकित्सा एवं एम्बूलेन्स की सुविधा करने के निर्देश—
प्रमुख शासन सचिव ने चिकित्सा विभाग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प्रथम) को दो दिवसीय तीज उत्सव के दौरान चिकित्सा वाहन मय आवश्यक दवाईयां, उपकरणों, चिकित्सक मय नर्सिंग स्टाफ की तैनातगी करने के निर्देश दिए,,,,,,, उन्होंने पशुपालन विभाग को सवारी के शामिल होने वाले ऊंट, हाथी, घोड़े इत्यादि हेतु सुरक्षा की दृष्टि से एम्ब्यूलेंस मय पशु चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए,,,,,,, उन्होंने उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन को आपदा प्रबंधन संबंधी सेवाओं हेतु पर्याप्त संख्या में स्टाफ की तैनातगी के निर्देश दिए,,,,,,,
बाइट— राजेश यादव, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 21, 2025 14:05:04Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद
इमरान मसूद को सीबीआई कोर्ट ने 25 जुलाई तक के लिए अंतरिम जमानत दी,
आज संसद इमरान मसूद ने NBW जारी होने के बाद कोर्ट में सरेंडर कर जमानत की मांग की थी,
जिस पर कोर्ट के इंकार के बाद, इमरान मसूद के वकील ने अंतरिम जमानत की मांग की थी, कोर्ट ने 25 जुलाई तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। 50000 के एफिडेविट भरने के बाद दी गई जमानत।
पुनः 25 जुलाई को कोर्ट के समक्ष पेश होना होगा।
0
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 21, 2025 14:04:53Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में बजाज पॉवर प्लांट से निकलने वाली राख को ठेकेदारों द्वारा कही भी गड्ढे और खेत आदि में फेंकने की वजह से उनमें पानी आने पर जगह जगह दलदल बन गये हैं । जिसकी वजह से उनमें गौवंशों और अन्य जानवरों के फंस जाने की घटनायें आये दिन सामने आ रही हैं । ताजा मामले में सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर मंडी के पास राख के दलदल में एक नीलगाय फंस गई । जिसकी वजह से नीलगाय पूरी रात राख के दलदल में फंसी रही ,जिसकी जानकारी पाकर मौके पर पहुँचे गौसेवकों ने एकत्रित होकर नीलगाय को राख के दलदल में से कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से बाहर निकाला और उसका इलाज कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया । जिसका वीडियो भी सामने आया है । फिलहाल इस तरह से खुली जगहों और गड्ढ़ों आदि में राख डालने की वजह से अनेक दुर्घटनायें सामने आ रही है ।
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 21, 2025 14:04:43Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
पुलिस कमिश्नरेट के 161 पुलिसकर्मी 'गुमशुदा'
- थक-हारकर विभाग ने मुख्यालय को भेजी रिपोर्ट
एंकर-यूपी में कानपुर कमिश्नरेट में तैनात रहे 161 पुलिसकर्मी 'गुमशुदा' हैं। कोई चंद दिनों तो कोई तीन या छह महीने से गायब है। विभाग लगातार ढूंढ रहा है, उन्हें नोटिस भेज रहा है पर ये हैं कि सामने आते ही नहीं। सभी पुलिसकर्मी छुट्टी लेकर अपने घर गए थे लेकिन इसके बाद वापस ड्यूटी पर नहीं लौटे। थक-हारकर विभाग ने इनकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेज दी है।
V/O-वैसे तो पुलिस विभाग में जल्दी अवकाश नहीं मिलता है। जब भी पुलिस वाले छुट्टी पर जाते हैं तो उनमें से कई पारिवारिक या अन्य किसी कारण से रुक जाते हैं और समय पर आमद नहीं कराते। ऐसा ही किया है शहर के 161 पुलिसकर्मियों ने। इसमें कानपुर कमिश्नरेट के चारों जोन, पुलिस लाइन, कार्यालय और यातायात विभाग में तैनात पुलिस कर्मी शामिल हैं। विभागीय सूत्र बताते हैं कि जो पुलिसकर्मी लंबे समय तक गैरहाजिर रहते हैं और विभाग के पत्राचार पर भी रिस्पांस नहीं देते, उन्हें डिसलोकेट की श्रेणी में डाल दिया जाता है। वापस न लौटने पर इन सभी को भी इसी श्रेणी में डाल दिया गया है। इन डिसलोकेट पुलिस कर्मियों के गृह जनपद में दो-दो बार पत्र भेजे गए लेकिन कोई जवाब नहीं आया और न ही ये वापस लौटे। वहीं, विभागीय अधिकारी इस संख्या को अधिक बता रहे हैं।
बाइट- कासिम आबिदी-DCP CRIME
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 21, 2025 14:04:21Mathura, Uttar Pradesh:
ये फीड नेसनल सर्वर में मिलेगा।।
*(1) NEED FOLLOWING INPUTS / ZEE UP,
इस्कॉन के शाकाहारी रेस्टोरेंट में बैग से निकालकर खाने लगा चिकन, लंदन में शख्स ने पार की बेशर्मी की सारी हदें पर--
• मथुरा वृन्दावन से रिएक्शन और चौपाल (ISKON मंदिर से) साधु संतों के साथ
वृंदावन दास-- इस्कॉन
0
Report
DMDinesh Mishra
FollowJul 21, 2025 14:04:05Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी-लखनऊ के बाद वाराणसी में भी बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें।सिख समुदाय को लेकर अमेंरीका में दिए गए उनके बयान को लेकर वाराणसी के अवर न्यायालय में दुबारा होगी सुनवाई।एमपी एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को अवर न्यायालय से मिली राहत खारिज कर दिया है ।एमपी -एमएलए कोर्ट ने अवर न्यायालय को नागेश्वर मिश्रा के प्रार्थनापत्र पर पुनः सुनवाई के आदेश दिए।वाराणसी के एमपी/एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को अवर न्यायालय से मिली राहत को खारिज करते हुए आदेश दिया है कि अवर न्यायालय नागेश्वर मिश्र की एप्लीकेशन पर गुण-दोष के आधार पर सुनवाई करे।आप को बता दें कि अवर न्यायालय चतुर्थ ने 28 नवंबर 2024 को नागेश्वर मिश्र की अर्जी खारिज कर दी थी।नागेश्वर मिश्र इस फैसले के ख़िलाफ रिवीजन में एमपी/एमएलए कोर्ट में गए जहां से आज उनके पक्ष में फ़ैसला आया है।नागेश्वर मिश्र ने राहुल गांधी के ख़िलाफ अवर न्यायालय में में एप्लीकेशन दिया था कि राहुल गांधी ने सिख समुदाय के ख़िलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिसको ख़ालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भी उचित ठहराया है.इससे देश की एकता अखंडता के लिए खतरा पैदा हो गया है।इस मामले पर अधिवक्ता ने बतायाकि इस फैसले के बाद अब राहुल गांधी के बयान को लेकर गुण-दोष के आधार पर कोर्ट सुनवाई करेगा। और यदि याचिक के पक्ष में फ़ैसला आता है तो फिर राहुल गांधी के ख़िलाफ मुकदमा दर्ज हो सकता है जिसमें दस साल तक की सज़ा है।
बाइट:- नागेश्वर मिश्रा - याचिकाकर्ता
बाइट:- विवेक शंकर तिवारी - (मामले से जुड़े अधिवक्ता )
0
Report
Bhopal, Madhya Pradesh:
Bhopal|
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने मंत्रालय में बैठक के दौरान वार्ड 72 की कुछ कॉलोनियों में पेयजल की समस्या के निराकरण में अधिकारियों की लापरवाही पर जमकर फटकार लगाई। सागर सिटी, सागर धाम, यशोदा नगर में पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए टैंकर से पानी सप्लाई की जगह पाइपलाइन बिछाकर पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए|
1
Report
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी में चल रहे समाधान दिवस पर अधिवक्ता राजेश मिश्रा ने अमेठी किठावर मार्ग पर 300 मीटर सड़क बनने में देरी को लेकर SDM को शिकायती पत्र देकर दंडक को अविलंब बनाए जाने की मांग की तभी वहीं खड़े PWD के एई जमील अहमद ने कहा कि वह किसी का नौकर नहीं है, वह भी बड़ा अधिकारी है। इस बात पर अधिवक्ता और एई में तीखी बहस होने लगी। बाद में एसडीएम ने अधिवक्ता का पत्र लेकर अधिशाषी अभियंता को जांच कर आख्या देने का निर्देश लिख दिया लेकिन एसडीएम के सामने जो बहस हुई, एई ने जो कहा वह गंभीर बात थी। एसडीएम कुछ नहीं कर सके
0
Report
Sikandarpur, Uttar Pradesh:
बलिया,21जुलाई।।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सीएम डैशबोर्ड, आइजीआरएस और निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने खराब रैंकिंग वाले विभागों में सीसीटीवी कैमरा लगाने और पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना में अधिक आवेदन कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने जिला ओ0टी0डी0 सेल के संबंध में भी बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए।
3
Report
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर निवासी नौशाद ने जामों पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायती पत्र दिया है। नौशाद ने बताया कि जामो पुलिस ने उसके बेटे को 10 जुलाई को उठाया था। जब वह थाने पहुंच बेटे के बारे ने जानकारी चाही तो उसे भी बैठा लिया गया और बाप बेटे को पुलिस ने जमकर पीटा। बाद में ग्राम प्रधान की मध्यस्थता से एक लाख रुपया लेकर छोड़ा गया। नौशा ने कहा कि 25 जून को भी उसे SOG ने पकड़ा था तो उस समय भी उससे सवा लाख रुपया लेकर छोड़ा गया था। एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय मांगा।
1
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर -जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया ने शिव भक्तों पर की पुष्प वर्षा, प्रतीक चिन्ह देकर किया शिव भक्तों को सम्मानित।*
गंगाजल लेकर लौट रहे शिव भक्तों पर की गई पुष्प वर्षा।
शिव भक्तों को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित।
बुलंदशहर से जिला पंचायत अध्यक्ष हैं डॉक्टर अंतुल तेवतिया।
गुलावठी में अपने आवास पर शिव भक्तों पर की गई जिलापंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया द्वारा पुष्प वर्षा।
2
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर फौजी बनने की चाहत में 5 साल का मासूम आरब भोले अपने दादा-दादी के साथ हरिद्वार से अतरौली अलीगढ़ के ले जा रहा है काबड़।
मासूम भोले आरब को अभी ठीक से बोलना भी नहीं आता लेकिन आरब फौजी बनना चाहता है।
आरब के जज्बे को देखकर हर कोई कर रहा है भोले आरब की तारीफ
यह तस्वीर बुलंदशहर के खुर्जा नेहरूपुर चुंगी की है।
बाइट आरब मासूम भोले
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 21, 2025 13:36:47Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। भाजपा ने प्रेस वार्ता कर भूपेश बघेल और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि पुत्र मोह में फंसे भूपेश बघेल ने पूरी कांग्रेस को सड़कों पर उतार दिया है। उन्होंने कोल ब्लॉक आवंटन से लेकर भ्रष्टाचार तक के कई दस्तावेज सामने रखे और भूपेश सरकार की भूमिका पर गंभीर आरोप लगाए। भाजपा विधायक अमर अग्रवाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का पार्टी में कोई पद नहीं है, इसके बावजूद उनके लिए पूरी कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को गुमराह करने के साथ भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगी है। अमर अग्रवाल ने आरोप लगाया कि प्रदेश को लूटने वालों के खिलाफ कार्रवाई को कांग्रेस गलत दिशा में मोड़ रही है...
बाइट–अमर अग्रवाल
(शहर विधायक,पूर्व मंत्री)
प्रेस वार्ता में अमर अग्रवाल ने भूपेश बघेल पर कोल ब्लॉक आवंटन, पेड़ कटाई और पर्यावरण स्वीकृति में मिलीभगत के दस्तावेज पेश किए। उन्होंने बताया कि कांग्रेस शासन में न केवल पर्यावरण स्वीकृति दी गई, बल्कि अडानी को खदान संचालन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। उन्होंने कहा कि साल 2019 से 2023 के बीच भूपेश सरकार ने खनन के लिए कई अनुशंसाएं भेजीं...
बाइट–अमर अग्रवाल
(पूर्व मंत्री एवं वर्तमान शहर विधायक)
भाजपा नेता ने सवाल उठाया कि जब भूपेश बघेल ने खुद कोल ब्लॉक आवंटन में सिफारिशें कीं, तो अब झूठे आरोपों से अपना दामन क्यों बचा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि क्या वह मनमोहन सरकार के फैसलों पर माफी मांगेगी और क्या भूपेश बघेल अपने घर की बिजली बंद करेंगे, जैसा वे दूसरों को कहते थे। पत्रकार वार्ता में भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.....
9
Report