Back
बागपत: बुजुर्ग किसान की हत्या, अज्ञात हमलावरों ने जलाने की कोशिश की!
Baghpat, Uttar Pradesh
एंकर :--- बागपत के सिखेड़ा गांव में ट्यूबवेल पर सो रहे बुजुर्ग किसान की हत्या की वारदात सामने आई है।परिजनों का आरोप है कि अज्ञात हमलावरों ने बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद शव को आग लगाकर जलाने का प्रयास किया। इससे पहले की हमलावर अपने इरादों में कामयाब हो पाते, घटना की जानकारी गांव में फैल गई ।मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग किसान के शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।किसान के ट्यूबवेल के कमरे में पड़ा हुआ लकड़ी का सामान जला हुआ मिला है। साथ ही मृतक किसान के पैर भी जले हुए हैं ।फिलहाल चांदीनगर थाना पुलिस ने सनसनीखेज घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।
घटना चांदीनगर थाना क्षेत्र के सिखेड़ा गांव में सामने आई है। जहां 60 साल के किसान लल्ला का शव ट्यूबवेल पर पड़ा मिला है।लल्ला कोल्हू संचालन का काम भी किया करता था।बीती रात लल्ला अपनी ट्यूबवेल पर बने हुए कमरे में सो रहा था। तभी अज्ञात हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी और शव में आग लगाने का भी प्रयास किया। फिलहाल घटना के पीछे क्या कारण है ।और हत्यारों ने किसान की हत्या क्यों की इस तमाम सवालों पर पुलिस मामले की पड़ताल में जांच में जुटी हुई हैं।
बाइट रिश्तेदार युवक
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement