Back
बागपत: बुजुर्ग किसान की हत्या, अज्ञात हमलावरों ने जलाने की कोशिश की!
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 04, 2025 06:05:46
Baghpat, Uttar Pradesh
एंकर :--- बागपत के सिखेड़ा गांव में ट्यूबवेल पर सो रहे बुजुर्ग किसान की हत्या की वारदात सामने आई है।परिजनों का आरोप है कि अज्ञात हमलावरों ने बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद शव को आग लगाकर जलाने का प्रयास किया। इससे पहले की हमलावर अपने इरादों में कामयाब हो पाते, घटना की जानकारी गांव में फैल गई ।मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग किसान के शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।किसान के ट्यूबवेल के कमरे में पड़ा हुआ लकड़ी का सामान जला हुआ मिला है। साथ ही मृतक किसान के पैर भी जले हुए हैं ।फिलहाल चांदीनगर थाना पुलिस ने सनसनीखेज घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।
घटना चांदीनगर थाना क्षेत्र के सिखेड़ा गांव में सामने आई है। जहां 60 साल के किसान लल्ला का शव ट्यूबवेल पर पड़ा मिला है।लल्ला कोल्हू संचालन का काम भी किया करता था।बीती रात लल्ला अपनी ट्यूबवेल पर बने हुए कमरे में सो रहा था। तभी अज्ञात हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी और शव में आग लगाने का भी प्रयास किया। फिलहाल घटना के पीछे क्या कारण है ।और हत्यारों ने किसान की हत्या क्यों की इस तमाम सवालों पर पुलिस मामले की पड़ताल में जांच में जुटी हुई हैं।
बाइट रिश्तेदार युवक
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ADArvind Dubey
FollowJul 16, 2025 10:35:32Lucknow, Uttar Pradesh:
निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की हुई मौत, लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा।
Anchor -- सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में इलाज के नाम पर लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। ट्यूमर का अपरेशन कराने पहुंची एक महिला मरीज का आपरेशन के दौरान मौत हो गया। मामले को अस्पताल प्रशाशन द्वारा छिपाने के लिए मृतक महिला को वाराणसी रेफर किया जा रहा था तभी परिजनों द्वारा जबरिया ऑपरेशन थिएटर में घुसकर देखा तो महिला मृत पाई गई जिसके बाद परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। हंगामा बढ़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया।
VO -- राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के छपका स्थित पंचशील हॉस्पिटल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ऑपरेशन के दौरान 33 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला मिर्जापुर के मड़िहान क्षेत्र की रहने वाली थी और पेट में ट्यूमर की शिकायत पर यहां इलाज के लिए लाई गई थी। परिजनों का आरोप है कि उन्हें घंटों तक मरीज की हालत की जानकारी नहीं दी गई। जब परिजनों द्वारा खुद आपरेशन थिएटर में जाकर देखा तो महिला को मृत पाया जिसके बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया।
परिजनों द्वारा अस्पताल में जमकर हंगामा करते हुए अस्पताल के खिड़की, दरवाजों के शीशे तोड़ दिए जिसके बाद मौका देखकर डाक्टर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हालात काबू में करने के लिए एएसपी और सीओ सिटी को खुद मोर्चा संभालना पड़ा। फिलहाल अस्पताल में सन्नाटा पसरा है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है।
VO -- मामले में एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि निजी अस्पताल पंचशील में आपरेशन के दौरान एक महिला के मौत के बाद परिजनों द्वारा लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में तोड़फोड़ किया जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
Byte -- अनिल कुमार ( एएसपी, सोनभद्र )
TT arvind dubey
sonbhdra/ मृतक महिला का भाई
0
Share
Report
PKPankaj Kumar
FollowJul 16, 2025 10:35:22Motihari, Bihar:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मोतिहारी में 18 जुलाई के दिन कार्यक्रम को लेकर 18 जुलाई को मोतिहारी के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को डीएम ने बंद रखने का आदेश दिया है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मोतिहारी में जिला समाहरणालय को भी सजाया संवारा जा रहा है। समाहरणालय का जायजा लिया ज़ी मीडिया संवाददाता पंकज कुमार ने।
WT
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 16, 2025 10:35:14Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर।छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दुर्ग जिले से जुड़े एक वैवाहिक विवाद मामले में एक अहम फैसला सुनाया है, जो निजता के मौलिक अधिकार को और भी स्पष्ट करता है।दरअसल, पति ने अपनी पत्नी की मोबाइल कॉल डिटेल और कॉल रिकॉर्ड यानी CDR हासिल करने के लिए अदालत में याचिका लगाई थी। पति का आरोप था कि विवाह के कुछ ही दिनों बाद पत्नी का व्यवहार बदल गया और वह बार-बार मायके जाने लगी।पति ने पहले परिवार न्यायालय में याचिका दी, लेकिन जब वहां से राहत नहीं मिली, तो छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।लेकिन, हाईकोर्ट ने इस याचिका को सख्ती से खारिज करते हुए कहा “निजता एक संवैधानिक अधिकार है।विवाह के बावजूद कोई पति पत्नी के निजी जीवन, मोबाइल कॉल्स या संचार पर मनमाना नियंत्रण नहीं कर सकता।”जस्टिस राकेश मोहन पांडेय की एकलपीठ ने स्पष्ट कहा कि इस मामले में पति ने व्यभिचार जैसे किसी ठोस आरोप का उल्लेख तक नहीं किया था, और केवल शक के आधार पर कॉल डिटेल की मांग निजता का उल्लंघन है।कोर्ट ने ये भी कहा कि एक शादीशुदा महिला को भी अपने संचार, मोबाइल और व्यक्तिगत जीवन में स्वतंत्रता और गोपनीयता का अधिकार है।”और इसी के साथ कोर्ट ने पति की याचिका अस्वीकार कर दी।
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 16, 2025 10:35:03Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। निकटवर्ती ग्राम देलवाडा स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मर्ज करने तथा दोनों विद्यालयों को एकल पारी में संचालित करने के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने एक घंटे के लिए स्कूल पर सांकेतिक रूप से तालाबंदी की। तालाबंदी के दौरान ग्रामीण स्कूल को दो अलग-अलग पारी में संचालित करने की मांग कर रहे थे। तालाबंदी के दौरान दोनों की स्कूलों के बालक तथा बालिकाएं स्कूल भवन के बाहर खडे रहे। इस दौरान ग्रामीण स्कूल पीईईओ से विद्यालय को दो अलग-अलग पारियों में संचालित करने के लिखित आदेश दिखाने की मांग कर रहे थे। उधर तालाबंदी के दौरान स्कूल के बाहर खडी बालिकाओं ने बताया कि स्कूल भवन छोटा होने के कारण पर्याप्त कक्षा कक्षों के अभाव में बालिकाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय में पर्याप्त फर्नीचर के अभाव में बच्चियों को नीचे ही बैठना पड़ रहा है। बालिकाओं ने भी बालक तथा बालिकाओं की दो अलग-अलग पारियों संचालित करने की मांग की है। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की संस्था प्रधान आरती अमरावत ने बताया कि शिक्षा विभाग की और से 17 जून को उक्त स्कूल को ब्वायज स्कूल में मर्ज करने संबंधी आदेश मिले थे। आदेशों के अनुसार मर्ज संबंधी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए सभी बालिकाओं को टीसी काटकर उन्हें ब्वायज स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया। अब भविष्य में विभाग की और से मिलने वाले आदेशों की पालना की जाएगी। पीईईओ विनिता बंसल ने बताया कि विभाग के आदेशों के अनुसार बालिका विद्यालय को मर्ज करने संबंधी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। 14 जुलाई को बालिका विद्यालय की सभी टीसी मिल चुकी है। जिसका संधारण भी आनलाईन कर दिया गया है। स्कूल भवन छोटा होने के कारण एक साथ दोनों स्कूलों का संचालन संभव नहीं है। इस हेतु एक प्रस्ताव लेकर दोनों विद्यालयों को अलग-अलग संचालित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। विभाग से आदेश मिलने के बाद ही उक्त व्यवस्था लागू की जाएगी। सरपंच प्रतिनिधी राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि बालिका स्कूल को मर्ज करने के बाद स्कूल भवन के छोटा होने के कारण दोनों स्कूलों का संचालन अलग-अलग पारियों में करने हेतु आज एक घंटे की सांकेतिक तालाबंदी की गई है। अगर आगामी सोमवार तक इस बाबत आदेश प्राप्त नहीं होते है तो स्कूल को अनिश्चितकाल के समय बंद कर सभी तीन सौ बालिकाओं के साथ सीएम हाउस जयपुर के लिए कूच करेंगे।
BITE_राजेन्द्र चौधरी सरपंच प्रतिनिधी
BITE_विनिता बंसल पीईईओ
0
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 16, 2025 10:34:48Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam
रतलाम जिले में मध्याह्न भोजन योजना की हकीकत एक बार फिर सवालों के घेरे में है। करमदी गांव के प्राथमिक विद्यालय में जी मीडिया के रियलिटी चेक में लापरवाही साफ नजर आई। बच्चों को चावल की खिचड़ी और आलू की सब्जी तो दी गई, लेकिन रोटी नहीं थी। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि स्कूल में कहीं भी डेली मेनू लिखा हुआ नहीं मिला और न ही शिक्षक को उस दिन के भोजन के मेनू की जानकारी थी।
बच्चों ने बताया कि कभी-कभी खीर-पूड़ी भी मिलती है, लेकिन नियमितता और गुणवत्ता पर सवाल बने हुए हैं। शिक्षक का कहना है कि जब भी गड़बड़ी होती है, वह प्रशासन को सूचित करते हैं, पर समाधान नहीं मिलता।
और तो और, खुद गांव के सरपंच ने खुलासा किया कि इस स्कूल के भोजन में कीड़े निकल चुके हैं, और कई बार प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
इधर प्रशासन जिला अचायत एडिशनल सीईओ का कहना है की हमने मॉनिटरिंग की पूरी व्यवस्था की हुई है अलग अलग अधिकारी नियुक्त किये है, एसएमएस पर रोज बच्चो की संख्या की जानकारी ली जा रही है लेकिन स्कूल मे मेनू के हिसाब से ही भोजन मिला इसे लेकर कोई डेली रिपोर्ट फोटो वीडियो की व्यवस्था नहीं है
प्रशासन ने हाल ही में सेंव-परमल जैसी सामग्री दिए जाने पर नोटिस तो जारी किए हैं, लेकिन बड़ा सवाल यही है – क्या वास्तव में मॉनिटरिंग हो रही है? या फिर बच्चों के पोषण से खिलवाड़ यूं ही जारी रहेगा?
बाइट = निष्ठां पुरोहित ( सरपंच करमदी
बाइट- निर्देशक शर्मा ( ACEO जिला पंचायत RAYLAM
WT_REALITY_CHEAK_MADHYAN_BHOJAN_R. MP4
रतलाम
CHNDRASHEKHAR SOLANKI
9039441511
0
Share
Report
ADAjay Dubey
FollowJul 16, 2025 10:34:14Singrauli, Madhya Pradesh:
एंकर...
सिंगरौली जिले के सरई तहसील अंतर्गत गन्नई गांव में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। गांव में नाली की उचित व्यवस्था न होने के कारण बारिश का पानी कई घरों में घुस गया, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी कृष्ण कुमार बैस और अन्य परिवारों के घरों में पानी भर गया, जिससे लोगों को फर्श पर रखा घरेलू सामान भीगने से बचाने के लिए बाहर निकालना पड़ा। स्थिति इतनी गंभीर है कि घर के आंगन से लेकर कमरों तक पानी भर गया है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को विशेष दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से नाली निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
लगातार बारिश के चलते बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह ठप हो गई है। सरई इलाके में 24 घंटे से बिजली नहीं है, जिससे घरों में जलनिकासी के लिए लगाए गए मोटर पंप भी बंद पड़े हैं। अंधेरे और जलभराव की स्थिति ने लोगों की तकलीफ और बढ़ा दी है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द क्षेत्र में राहत पहुंचाई जाए, बिजली आपूर्ति बहाल की जाए और सबसे जरूरी, गांव में नाली निर्माण का स्थायी समाधान निकाला जाए। लोगों का कहना है कि यदि नाली की व्यवस्था होती, तो उन्हें इस तरह घरों में पानी भरने जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने प्रशासन से समय पर मदद और स्थायी व्यवस्था की अपील की है ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।
बाइट गन्नई गांव के ग्रामीण
0
Share
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 16, 2025 10:34:05Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक घर के अंदर करीब 14 घँटे के अंदर 16 सांप निकलने से हड़कम्प मच गया । मामला महरौनी तहसील अंतर्गत पड़वा ग्राम का है ।
बताया जा रहा है कि पड़वा ग्राम निवासी जगदीश कुशवाहा अपने खेत के पास बने मकान में रहते हैं । कल रात बारिश की वजह से उनके घर मे पहले एक सांप दिखाई दिया ,जिसे ग्रामीणों ने मार दिया । फिर देर रात तक एक एक कर 15 और सांप आये , आज सुबह भी घर मे एक सांप दिखाई दिया । जिस पर उन्होंने एक सपेरे को बुलाया , जिसने सांप को जिंदा पकड़ लिया । सपेरे का कहना है कि ये छोटी साइज की जहरीली नागिन है । वहीं जगदीश और उनका पूरा परिवार साँपो के डर से रातभर सो नही पाया । बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने करीब 15 साँपो को मार डाला ,वहीं एक सांप को जिंदा पकड़ा गया । जिसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया ।
Byte - जगदीश और सपेरा
0
Share
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
FollowJul 16, 2025 10:33:56Kere, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर -
ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस को मिली सफ़लता,
बोलेरो वाहन में गौ तस्करी करते हुए आरोपी महताब खान गिरफ्तार,
पुलिस ने 70 किलोमीटर तक बोलेरो वाहन का किया पीछा,
गौ तस्करी कर भाग रहे बोलेरो वाहन का पीछा करते वीडियो वायरल,
आरोपी के कब्जे से 5 नग गौ वंश समेत तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जब्त,
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल,
लोदाम पुलिस की कार्रवाई।
0
Share
Report
PVPankaj Verma
FollowJul 16, 2025 10:33:36Sahibganj, Jharkhand:
Anchor Intro :- साहिबगंज में हो रही लगातार बारिश का असर रेलवे परिचलन पर भी देखने को मिल रहा हैं. जिसका एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा हैं. जिला के कल्यानचक रेलवे स्टेशन की आउटर सिग्नल के पास का रेलवे ट्रैक पर बरसात का पानी रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया। जिससे यहाँ ट्रैन कि रफ़्तार धीमी हो गई हैं. जिसका वीडियो एक रेलयात्री चलती ट्रैन से बनाया.
कई वर्षों के बाद ऐसी स्थिति बनी है की कल्याणचक रेलवे लाइन पर वर्षा का पानी बहता देखा जा रहा है।
Pankaj verma
Sahibganj
7488347617
0
Share
Report
APAbhay Pathak
FollowJul 16, 2025 10:33:22Anuppur, Madhya Pradesh:
लोकेशन अनूपपुर
अभय पाठक
7000927230
अनूपपुर के बिजुरी में लूट के बाद चाकूबाजी, तीन आरोपी गिरफ्तार
स्लग
लूट
एंकर
:अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र में लूट के बाद चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कोतमा थाना अंतर्गत केवई बैरियर के पास एक युवक से मोबाइल छीना गया और कुछ घंटे बाद बिजुरी थाना क्षेत्र में यह उसी गिरोह ने युवक को चाकू मार दिया। घटना उस वक्त हुई जब किशन गुप्ता शौच के लिए गया था। लूट का विरोध करने पर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित के भाइयों ने आरोपियों का पीछा किया, लेकिन हमलावर भाग निकले। सूचना मिलने के बाद बिजुरी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीनों संदिग्धों को कुछ ही घंटों में धरदबोचा। गिरफ्तार युवक शहडोल जिले के निवासी हैं और उन पर पहले से ही शहडोल थाने में आठ से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। चाकूबाजी की इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है।
बाइट 01
किशन गुप्ता
पीड़ित
बाइट:02
विकास सिंह (थाना प्रभारी बिजुरी)
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
0
Share
Report
PVPankaj Verma
FollowJul 16, 2025 10:33:15Sahibganj, Jharkhand:
Anchor Intro:- - साहिबगंज के राजमहल प्रखंड क्षेत्र के सेदपुर पंचायत के कन्हैया स्थान गांव में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस जाने से ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर राजमहल साहिबगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया। लगातार बारिस होने से कई घरों में पानी घुस गया है। वही ग्रामीणों का आरोप है की फॉर लाइन सडक तो बन गया है पर नाला का निर्माण नही होने के कारण पानी का निकासी नही हो रहा है और घरों में पानी घुस गया है जिसको लेकर घर में खाना बनाने का सारा समान डूब गया है इसको लेकर गांव वाले ने राजमहल साहिबगंज मुख्य सडक को जाम कर दिया है. जाम कि सुचना मिलने पर राजमहल सी ओ मोहम्मद युसूफ जाम स्थल पहुंचे जहाँ स्थानीय लोगों को समझा बूझकर वैकल्पिक व्यवस्था करने की बातें कह कर राजमहल सीओ ने सड़क जाम समाप्त करवाया. लेकिन ग्रामीणों ने समस्या का स्थाई समाधान नहीं होने पर फिर से सडक जाम करने कि चेतावनी दी हैं.
बाइट - ग्रामीण।
बाइट:- ग्रामीण.
Pankaj Verma
Sahibganj
7488347617
0
Share
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
FollowJul 16, 2025 10:33:06Kere, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर -
ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस को मिली सफ़लता,
बोलेरो वाहन में गौ तस्करी करते हुए आरोपी महताब खान गिरफ्तार,
तस्कर महताब खान के अन्य साथी फरार,
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी, पुलिस,
आरोपी के कब्जे से 5 नग गौ वंश समेत तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जब्त,
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल,
जशपुर जिले के लोदाम पुलिस की कार्रवाई।
बाइट - शशि मोहन सिंह, एसपी जशपुर।
0
Share
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowJul 16, 2025 10:32:56Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-16-7-25
Slug-Patrol pum
Anchor-बांका के खेमीचक स्थित आंनद पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के साथ निकला पानी, दर्जनों वाहन हुए खराब, ग्राहकों का हंगामा।
Voअमरपुर प्रखंड के खेमीचक स्थित आनंद फ्यूल पंप पर उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के साथ पानी भी ग्राहकों के वाहनों में भर दिया गया। इस घटना से कई ग्राहकों के वाहन कुछ दूरी पर बंद हो गए । देखते ही देखते दर्जनों बाइक चालक पैट्रोल पंप पर आकर हंगामा करने लगे। ग्राहकों के शिकायत के बाद पेट्रोल पंप कर्मियों ने जब जांच किया तो मामला उजागर हुआ। कई ग्राहकों ने आरोप लगाया कि जानबूझकर पेट्रोल में पानी मिलाया जाता ह ।मामले पर पेट्रोल पंप के मालिक अभय कुमार तिवारी ने सफाई देते हुए कहा, "लगातार हो रही भारी बारिश के कारण संभवतः बरसात का पानी किसी तकनीकी खामी के चलते पेट्रोल में मिल गया। मशीनरी से इसे डिटेक्ट नहीं किया जा सका। जैसे ही मामला सामने आया, सभी प्रभावित वाहनों को मिस्त्री बुलाकर पंप पर ही ठीक कराया गया है।उन्होंने आगे बताया कि कंपनी को शिकायत भेज दी गई है और आगे से इस तरह की घटना न हो, इसके लिए सभी सावधानियां बरती जा रही हैं।
Report-Birendra banka
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 16, 2025 10:32:31Sikar, Rajasthan:
सीकर
स्मार्ट मीटर के विरोध में विद्युत विभाग पर लोगों का विरोध प्रदर्शन, अधिकारियों को सौंपा मांगों का ज्ञापन,
प्रदर्शनकारी बोले अगर जरूरत पड़ी तो सीकर भी करवा सकते हैं बंद, लेकिन किसी भी हालत में नहीं लगने देंगे स्मार्ट मीटर
एंकर.....
सीकर में स्मार्ट मीटर लगाने का लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। इसी के तहत आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से सीकर के दो नंबर डिस्पेंसरी के पास स्थित विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य गांव और शहरी क्षेत्र में तुरंत प्रभाव से रोक लगाने की मांग रखी गई। वहीं प्रदर्शनकारियों ने स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य पर रोक नहीं लगने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के अब्दुल कय्यूम कुरैशी ने कहा कि सीकर शहर के अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर शहर के अलग-अलग वार्ड और मोहल्ले से आए लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध के आंदोलन का आगाज आज सीकर से शुरू हुआ है, अब आंदोलन की आग धीरे धीरे पूरे राजस्थान में फैलेगी। उन्होंने कहा कि हम किसी की कीमत पर स्मार्ट मीटर नहीं लगाने देंगे क्योंकि स्मार्ट मीटर से आमजन को काफी नुकसान है। स्मार्ट मीटर से आम जनता की जेब पर भी काफी असर पड़ेगा। अगर जरूरत पड़ी तो सांसद कॉमरेड अमराराम के नेतृत्व में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अपने गठबंधन की सभी पार्टियों के साथ मिलकर सीकर बंद भी करवा सकती है। लेकिन सीकर जिले में स्मार्ट मीटर किसी भी कीमत पर नहीं लगने देंगे। धोद के पूर्व विधायक एवं माकपा नेता पेमाराम ने कहा कि हमारा आंदोलन स्मार्ट मीटर को लेकर है स्मार्ट मीटर सिर्फ और सिर्फ लूट का अड्डा है, स्मार्ट मीटर कोई बिजली पैदा करने वाली संस्था नहीं है। स्मार्ट मीटर से ना तो बिजली पैदा होगी और ना ही बिजली बढ़िया आएगी। उन्होंने कहा कि आपने अगर दो बल्ब कनेक्शन ले रखा और आपने तीसरा बल्ब अपने जला लिया तो आपके घर की बिजली तक गुल हो जाएगी। इसके साथ ही बिजली का एडवांस में पैसा जमा करवाना पड़ेगा और स्मार्ट मीटर की कीमत भी उपभोक्ताओं को चुकानी पड़ेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाए गए तो जनता की आवाज पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा और किसी भी कीमत पर स्मार्ट मीटर लगाने नहीं दिया जाएगा। पूर्व विधायक पेमाराम ने कहा कि आगामी 26 जुलाई को पूरे राजस्थान के अलग-अलग देशों के लोगों को सीकर में आमंत्रित किया गया है और यहीं से गांव-गांव, ढाणी ढाणी तक आमजन को जागरूक करने के लिए जन जागरण जत्था निकाला जाएगा।
बाइट - पेमाराम
पूर्व विधायक, धोद।
0
Share
Report
PJPrashant Jha2
FollowJul 16, 2025 10:32:17Patna, Bihar:
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बिहार पुलिस ने अब पुलिसकर्मियों के हाथ से पुराने थ्री-नॉट-थ्री राइफल हटाने का फैसला लिया है . अब आपको बिहार पुलिस के जवानो के पास पुराने थ्री-नॉट-थ्री राइफल की जगह नए इंसास राइफल और छोटे हथियार में पिस्टल देने का फैसला किया है . बिहार पुलिस के प्रोविजन एडीजी अजिताभ कुमार ने बताया की बिहार पुलिस के पुरानी थ्री-नॉट-थ्री राइफल अब पूरी तरह हाटाय जायेंगे.
बिहार में बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों को छोटे और अत्याधुनिक ऑटोमेटिक हथियार देने का निर्णय लिया है . पुलिस आधुनिकीकरण के तहत एके-47 और एके-203 , इंसास जैसे हथियार शामिल किए गए हैं. साथ ही लॉ एंड आर्डर की सिचुएशन जहां खराब हो वहाँ के लिए पुलिसकर्मियों को पिस्टल दिया जाएगा ताकि उनके हाथ भारी हथियार की वजह से इंगेज ना हो उनके हाथ खुले हों और वे अपराध पर नियंत्रण आसानी से कर सकें . इसके लिए नए सिपाहियों को प्रशिक्षण देने की विशेष व्यवस्था भी कराई जा रही है . बिहार पुलिस का यह फैसला पुलिस की नकारात्मक छवि को सुधारने के लिए लिया गया है.
बिहार पुलिस के इन चार जवानो को देखिये . इनके हाथों में कार्वाइन , इंसास के साथ अभी भी पुराने थ्री-नॉट-थ्री राइफल मौजूद हैं . जबकि अपराधियों के पास अब AK 47 और AK 56 जैसे हथियार आ गए हैं ऐसे में पुराने थ्री-नॉट-थ्री से अपराधियों का मुकाबला आसान नहीं है . इन सिपाहियों को अत्याधुनिक के साथ पुराने थ्री-नॉट-थ्री राइफल होने से अपराधियों के बीच खाकी का खौफ नहीं होता . अपराधी जब इन सिपाहियों के हाथ में अत्याधुनिक हथियार देखता है तो वह इनकाउन्टर से भागता है . लेकिन सिपाहियों के हाथ पुराने थ्री-नॉट-थ्री देखकर अपराधी पुलिस से लोहा लेने को तैयार हो जाते हैं .
WT प्रशांत झा
पटना में तैनात इन सिपाहियों से जब पूछा गया की अत्याधुनिक इंसास के सामने पुराने थ्री-नॉट-थ्री कितना कारगर है तो देखिये चार में तीन सिपाही अत्याधुनिक पर जोर देते हैं जबकि पुराने थ्री-नॉट-थ्री रखने वाले सिपाही की दलील है की यह राइफल हाथी है जिसकी मारक क्षमता 1700 मीटर है . लेकिन पुराने थ्री-नॉट-थ्री के साथ सबसे बड़ी समस्या अपराधियों से लोहा लेने में आती है क्योंकि पुराने थ्री-नॉट-थ्री में सेल्फ लोडिंग नहीं है जबकि इंसास जैसे राइफल में एक बार ही ट्रिगर दबाना होता है .
BYTE पुलिस के सिपाही
दरअसल , बिहार में थ्री नॉट थ्री राइफल को 2005 में नीतीश कुमार के सत्ता में आते ही चरणबद्ध तरीके से बदलने की शुरुआत हो गई थी. अब तो अंग्रेजों के जमाने की इन राइफलों को होमगार्ड के बेड़े से भी हटाने का फैसला ले लिया गया है . सिपाहियों के कंधे पर टंगी लंबी थ्री नॉट थ्री राइफल की जगह पहले एसएलआर 7.62 एमएम राइफल ने ले ली और अब पुलिस मुख्यालय इंसास , AK 47 के साथ ही छोटे अत्याधुनिक पिस्टल व अन्य ऑटोमैटिक हथियार पुलिस कर्मियों को उपलब्ध करा रही है . एडीजी अजिताभ कुमार के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र समेत जिन थोड़े-बहुत जगहों पर थ्री नाट थ्री राइफल प्रचलन थी उन्हें भी धीरे-धीरे हटाने की योजना पर काम चल रहा है. इसका उद्देश्य पुलिस आधुनिकीकरण तो है ही, जनता के बीच पुलिस की बेहतर छवि भी पेश करना है.
अपर पुलिस महानिदेशक प्रोविजनिंग अजिताभ कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस को सेमी ऑटोमैटिक हथियार उपलब्ध कराने के साथ ही अब बड़ी संख्या में ऑटोमैटिक हथियार उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जिनमे एके-47, ब्लाक पिस्टल, 7.62 एमएम असाल्ट राइफल, 7.62 एसएलआर राइफल, 5.66 एमएम इंसास और 9 एमएम आटो पिस्टल जैसे अत्याधुनिक शस्त्र शामिल हैं.
BYTE अजिताभ कुमार ADG प्रोविजनिंग
बहरहाल , बिहार पुलिस अब अपराधियों से लोहा लेने के लिए पुलिसकर्मियों को अत्याधुनिक हथियार दे रही है ताकि पुलिस कर्मियों का अपराध के खिलाफ मनोबल उंचा रहे और जनता के बीच पुलिस हथियारों का कम से कम प्रदर्शन और इस्तेमाल हो यह नीति लागू कर रही है . इसी वजह से पुलिस को गश्ती और विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए छोटे और अत्याधुनिक हथियार देने का निर्णय लिया गया है .
0
Share
Report