Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kamrup Metropolitan781035

बदरपुर का युवा अभि रॉय ने बनाई पानी पर चलने वाली वॉटर जेट कार!

SARIFUDDIN AHMED
Jul 03, 2025 20:00:18
Guwahati, Assam
बाढ़ स्थिति से मुकाबला करने के लिए श्रीभूमि के बदरपुर इलाके के एक युवा अभी राय मैं इस बार एक ऐसा गाड़ी बनाया जो सड़कों के अलावे पानी में भी चलता है इस बार एक कार सड़क पर नहीं बल्कि पानी पर चल रही है। यह नजारा हमारे असम का है। आपने सड़क पर कारें तो चलती देखी होंगी, लेकिन इस बार देखिए कैसे एक चार पहिया वाहन पानी पर चल रहा है। बदरपुर के नतून टीला गांव के एक युवक अभि रॉय ने कल्पना की दुनिया को हकीकत में बदलने का जादू कर दिखाया है। वे पेशे से एक साधारण मोटर मैकेनिक हैं, ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं, लेकिन उनमें असाधारण आविष्कारशीलता है। उन्होंने अपने हाथों से एक 'वॉटर जेट कार' बनाई है- जो पानी पर आसानी से चल सकती है! अभि ने इस वाहन को बनाने में पूरा एक साल लगाया है। उन्होंने वॉटर जेट कारों पर लाखों डॉलर खर्च किए हैं। उन्होंने अपनी प्रतिभा और प्रयासों से एक हुंडई गेस्ट व्हीकल को पानी से चलने वाले वाहन में बदल दिया है। हालांकि, इस वाहन के पीछे एक गहरा पारिवारिक जुनून है। अभि का सफर अपने पिता के सपने को पूरा करने से शुरू हुआ। इससे पहले उन्होंने एक हेलीकॉप्टर बनाया था लेकिन वह पूरी तरह सफल नहीं हुआ था लेकिन अभि रुके नहीं। अब वह सपना वॉटर जेट कार के रूप में साकार हो गया है। यह वाहन एशिया के दूसरे सबसे बड़े जलाशय शानबिल के पानी में चलने के लिए बनाया गया है। और अब अभि द्वारा बनाए गए चार पहिया वाहन को देखने के लिए नतून टीला गांव में उत्साही लोगों की भीड़ उमड़ रही है। हालांकि, यह अफ़सोस की बात है कि इतनी प्रतिभा होने के बावजूद अभि राय को कोई सरकारी सहायता या प्रायोजन नहीं मिला है। अगर ग्रामीण युवाओं की नवोन्मेषी शक्ति को सही दिशा मिले तो भविष्य में बदरपुर नई तकनीक का केंद्र बन सकता है। गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement