Back
आहोर में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, राहत की खबरें आईं!
Jalore, Rajasthan
आहोर-जालोर
आहोर उपखण्ड के कई गांवों में तेज बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया। आहोर, भाद्राजून, काम्बा, वेडिया, बावड़ी, आईपुरा, छंगाडी, भवरानी, पावणा, देबावास, देवकी, बादनवाड़ी सहित पूरे क्षेत्र में दिनभर बारिश का सिलसिला जारी रहा।
भाद्राजून क्षेत्र में तेज बरसात के चलते पहाड़ी झरने बह निकले, वहीं कई नालों में तेज बहाव शुरू हो गया। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी भराव से खेत-खलिहानों और रास्तों पर कीचड़ की स्थिति बन गई है।
बारिश के दौरान आईपुरा गांव में एक बड़ा हादसा टल गया। खेतों में भरे पानी के बीच बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे पानी में करंट दौड़ गया। ग्रामीणों की सतर्कता से तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद सप्लाई बंद कर दी गई और जनहानि होने से बच गई।
ग्रामीणों ने बताया कि यदि बिजली समय पर नहीं काटी जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने बारिश के दौरान बिजली विभाग से सतर्कता बरतने की मांग की है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement