Back
बेगूसराय में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या: क्या है पुलिस की योजना?
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक स्वर्ण व्यवसाई की हत्या कर दी है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर की है । मृत व्यवसाई की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के महारथपुर निवासी सुनील कुमार के रूप में की गई है । बताया जा रहा है कि सुनील कुमार फतेहपुर में ही सोना चांदी का कारोबार करते थे। बीते शाम उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया और उसके बाद वह दुकान को खुला छोड़ कर चले गए। परिजनों के अनुसार शाम में तकरीबन 5:00 बजे के आसपास सुनील कुमार की अपनी पत्नी से मोबाइल पर बातचीत हुई थी और उसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। परिजनों ने अपहरण के बाद पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है। आज अहले सुबह सुनील कुमार शाह का शव फतेहपुर के एक सुनसान गली से बरामद किया गया । तत्पश्चात इसकी सूचना सिंघौल थाना को दी गई। फिलहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है । पुलिस के द्वारा डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर ली जाएगी एवं उनकी गिरफ्तारी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस हत्या से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया और हंगामा शुरू कर दिया। वहीं घटना मिलते ही सदा डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।इस दौरान उन्होंने कहा है कि सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि स्वर्ण व्यवसाय सुनील कुमार शाह का संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया है कि परिजनों के द्वारा कहा गया कि बृहस्पतिवार के दिन से ही वह लापता हो गया था। आज उसका शव एक बाउंड्री नुमा घर के पास मिला है। उन्होंने बताया कि सोना चांदी का दुकान यह लड़का चलाता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है वहीं मौत की खबर लगते ही व्यवसाईयों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। लेकिन जिस तरह से आए दिन अपराधियों के द्वारा बड़ी-बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है इससे कहा जा सकता है कि अपराधियों के मन से पुलिस का खौक बिल्कुल ही खत्म हो चुका है।अब आम लोगों के साथ-साथ पुलिस के निशाने पर व्यवसाई वर्ग के लोग भी है
और इस हत्या के बाद व्यवसाईयों में भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
बाइट ग्रामीण
बाइट ग्रामीण
बाइट सुबोध कुमार डीएसपी सदर 1
WT जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement