Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Darbhanga211002

महिलाओं ने खोली जदयू की पोल, नेताओं के वादे निकले खोखले!

MUKESH KUMAR
Jul 04, 2025 03:01:09
Darbhanga, Bihar
स्लग-जदयू के बीस साल बेमिसाल अपनी सरकार के जन संवाद कार्यक्रम में आये दूर दराज की ग्रामीण महिलाओ ने खोली पोल,अपने खर्च पर सभा मे पहुँची थी महिला ,स्थानीय नेताओ ने कहा था चलो दरभंगा,बिजली बिल माफ़ होगा, जमीन का परचा दिया जायेगा, किसी को लाल कार्ड मिलेगा तो किसी को कुछ और लालच देकर सभा में बुलाया गया था एंकर-दरभंगा में जदयू के बीस साल बेमिसाल अपनी सरकार के जन संवाद कार्यक्रम में आये दूर दराज की ग्रामीण महिला कार्यक्रम समाप्त होते ही सरकार और नेताओ की पोल मौके पर ही खोल दिया | जैसे ही जदयू के मंत्री और पार्टी के प्रवक्ता अपने भाषण देकर कार्यक्रम से निकले वैसे ही सभा में आई ये ग्रामीण महिला बहार हंगामा सुरु कर दिया | गांव घर से आई गरीब महिला अपने गांव के लोकल नेताओ पर आरोप लगते यह कह रही थी की उन्हें उनकी समस्या का निदान करने का आश्वसन देकर यहाँ लाया गया था लेकिन यहाँ उनकी एक भी समस्या का समाधान होना तो दूर कोइ उनकी समस्या भी नहीं सुना | ग्रामीण महिला अपने स्थानीय नेताओ पर यह आरोप लगा रही थी की उन्हें उनका बिजली बिल यहाँ माफ़ होगा, किसी को बताया गया की जमीन का परचा दिया जायेगा, किसी को लाल कार्ड मिलेगा तो किसी को कुछ और लालच देकर सभा में बुलाया गया था और न सिर्फ उन्हें बुलाया गया बल्कि उनके आने जाने के लिए वाहन की भी व्यवस्था की गयी थी | जब उनकी समस्या का यहाँ समाधान नहीं हुआ तब इनका गुस्सा फूंट पड़ा और जो भी वह मिला उनसे अपनी नाराजगी जाहिर करते उलझती रही | जैसे ही मीडिया का कमोबिले कैमरा महिला की तस्वीर कैद करने लगी तुरंत मौके की नजाकत को समझते जदयू की महिला नेत्री अंजिला शर्मा इन महिलाओ को सँभालने आगे आई लेकि गुस्से से लाल महिला किसी की कोइ बात नहीं सुनी और अपनी नाराजगी मीडिया के कैमरे पर जाहिर कर सभी नेताओ की पोल खोलने लगी | मामला हाथ से निकला तो लगे हाथ मीडिया ने जदयू के महिला नेत्री दरभंगा नगर अध्यक्ष अंजिला शर्मा ने इसे विपक्ष की चाल बता सरकार और जदयू को बदनाम करने की साज़िश बता दिया उन्होंने तो यहाँ तक कह डाला की आशंका है की यह सभी महिला बगल के राजद विधायक ललित यादव के इलाके की है वहा किसी प्रकार का विकास का काम नहीं हुआ है और जनता को भी इसका लाभ नहीं मिला है | फिर बात बदलते यह कहा की जदयू सभी के लिए काम करती है ऐसे में यहाँ जदयू का कार्यक्रम था ऐसे में महिला अपनी समस्या के निदान के लिए यहाँ बैठ गयी होगी | मजे की बात यह है की जनसंवाद के दौरान यह सभी महिला हाल के अंदर बड़े आराम से अपने अपने सीट पर बैठी थी की शायद नेताओ के भासन के बाद उनके समस्या का भी समाधान होगा लेकिन उनकी उम्मीद पर पानी फिर गया | बतादे की इस जनसंवाद कार्यक्रम में बिहार सरकर के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनीके आलावा जदयू के एमएलसी और पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह के आलावा जदयू के विधायक अजय चौधरी के आलावा कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए थे | कार्यक्रम दरभंगा के यूनिवर्सिटी कैम्पस के जुबली हाल में हुआ था और यहाँ बिहार सरकार के विकास की बखान मंत्री नेता सभी ने जमकर की थी | बाइट-सुनीता देवी बाइट-बीणा देवी बाइट-अंजली देवी,जदयू महिला नगर अध्यक्ष
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement