Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221001

काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ का तिरंगा श्रृंगार, भक्तों ने बनाए यादगार पल!

JPJai Pal
Aug 15, 2025 14:15:22
Varanasi, Uttar Pradesh
OPEN PTC- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ का तिरंगा श्रृंगार किया गया CLOSE PTC- बाबा के तिरंगा श्रृंगार को यादगार बनाने के लिए भक्तों ने फोटो और वीडियो भी बनाए...जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 15, 2025 16:12:45
Charkhari, Uttar Pradesh:
महोबा जिले के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के इमलिया डांग गांव में तालाब में नहाने गए 17 वर्षीय किशोर की डूबकर मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार, इमलिया डांग निवासी रामदास कुशवाहा का बेटा नरेंद्र अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथियों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी, लेकिन मदद पहुंचने से पहले ही नरेंद्र की मौत हो गई।सूचना पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के
0
comment0
Report
Aug 15, 2025 16:11:45
Kakraee, Uttar Pradesh:
कलवारी थानाक्षेत्र में टेंगरिहा राजा गांव में गैस सिलेंडर लगाते समय लीक होने से भयानक हादसा हो गया जिसमे नौ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि एक घायल का इलाज स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है। शुक्रवार शाम थानाक्षेत्र टेंगरिहा राजा गांव में रामफल पुत्र राम नयन के घर पर सुरेमन गैस सिलेंडर लगाने गए थे जैसे ही वह सिलेंडर लगाने के बाद लीकेज चेक कर रहे थे तभी अचानक आग फैल गया।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 15, 2025 16:03:04
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 1508ZTJALG_RAIN_UPDATE Assigned by - Date- 15 -08-25 File _VDO 2Photo Byte - जळगाव जळगाव जिल्ह्यात 25 दिवसानंतर मुसळधार पावसाने लावली हजेरी जिल्ह्यात अनेक भागात मुसळधार पाऊस मुसळधार पावसामुळे शेतकऱ्यांना दिलासा जळगाव जिल्ह्यात गेल्या 25 दिवसानंतर मुसळधार पावसाने हजेरी लावली असून जिल्ह्यात अनेक भागांमध्ये मुसळधार पाऊस होत आहे. गेल्या 25 दिवसांपासून पावसाने दडी मारल्याने रब्बी पिकांवर रोगराई निर्माण झाल्याने शेतकऱ्यांची चिंता वाढली होती तसेच पिकांची ही वाढ खुंटली होती. मात्र आता मुसळधार पावसाने हजेरी लावल्याने शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळाला आहे. जिल्ह्यात पुढील तीन दिवस मुसळधार पावसाचा अंदाज हवामान विभागाने व्यक्त केला आहे..
1
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Aug 15, 2025 16:01:58
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश यात्री बस को लूटने की योजना बनाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार एंकर।जबलपुर की पाटन पुलिस ने यात्री बस की सवारी को लूटने की योजना बनाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है इन आरोपियों से एक देसी कट्टा चार कारतूस, डंडा,तलवार और घटना में प्रयुक्त कार भी जप्त की गई है पाटन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सुक्खू लोधी निवासी कटरा बेलखेडा अपने चार अन्य साथियों के साथ महुआ खेड़ा रोड किनारे कॉलेज के पास काले रंग की स्विफ्ट कार में बैठा हथियार देसी कट्टा,रॉड डंडा, तलवार आदि लिए हुए पाटन होकर जबलपुर भोपाल इंदौर जाने वाली यात्री बस को रास्ते में रोककर लूटपाट की योजना बना रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपी और उसके साथियों को धर दबोचा। आरोपियों के पास से पुलिस को घातक हथियार भी मिले हैं फिलहाल पाटन पुलिस की मुस्तैदी से समय रहते एक बड़ी वारदात टल गई बाइट गोपेंद्र सिंह राजपूत टी आई थाना पाटन
2
comment0
Report
SASARWAR ALI
Aug 15, 2025 16:01:37
Muju, Jeonbuk State:
एंकर - कोरिया जिले में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर बैकुंठपुर के शासकीय आदर्श रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल के मिनी स्टेडियम में जिलास्तरीय समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया।समारोह के मुख्य अतिथि श्री अमर अग्रवाल ने कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे एवं परेड कमांडर के साथ सुसज्जित निरीक्षण वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। मुख्य अतिथि ने समारोह में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवान के परिवारजनों को सम्मानित किया।गरिमामय स्वतंत्रता दिवस समारोह में देश प्रेम, बलिदान और संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की स्कूली बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने समारोह में उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए शासकीय सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि सुशासन का असली मतलब तब है जब आखिरी व्यक्ति तक इसका लाभ पहुँचे। छत्तीसगढ़ स्थापना के 25 वर्षों को ‘छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’ के रूप में मनाने की जानकारी दी गई।
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Aug 15, 2025 16:01:27
Sidhi, Madhya Pradesh:
15 अगस्त को आज जहां एक तरफ पूरा देश स्वतंत्रता दिवस यानी की आजादी के जश्न में डूबा हुआ था वही सीधी जिले के शासकीय महाविद्यालय सिहावल बमुरी में महाविद्यालय के प्राचार्य अलग ही पार्टी कर रहे थे और वह अपने व्यक्तिगत जश्न में अपने साथियों के साथ डूबे हुए थे और उन्होंने अपने दोस्तों के लिए मुर्गा पार्टी का खास इंतजाम किया था उन्होंने इस बात की मर्यादा भी नहीं देखी कि आज स्वतंत्रता दिवस है कम से कम शिक्षा के मंदिर में आज तो वह मुर्गा पार्टी ना करते आज का दिन तो संस्थान में ध्वजारोहण करके मिठाइयां बांटने का दिन है लेकिन प्राचार्य ने आजादी के जश्न को प्राथमिकता देने से बेहतर अपनी व्यक्तिगत मुर्गा पार्टी को प्राथमिकता दी लेकिन कॉलेज में प्राचार्य की मुर्गा पार्टी में उसे समय खलल तब पड़ गया जब एक व्यक्ति अचानक अपना मोबाइल चालू करके मुर्गा पार्टी का स्ट्रिंग करने पहुंच गया और उसने सारी पार्टी का वीडियो रिकॉर्ड करके उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वायरल वीडियो में यह साफ-साफ दिखता है की वीडियो बनाने के दौरान वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट करने की भी कोशिश की जा रही है जिसका जिक्र वह बार-बार वीडियो में कर रहा है इस वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया लोग इस बात के लिए प्राचार्य की आलोचना कर रहे हैं की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्राचार्य ने शिक्षा के मंदिर को मुर्गा पार्टी का अड्डा बना दिया स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शिक्षा के मंदिर में इस तरह के कृत्य ने कॉलेज की व्यवस्थाओं और प्राचार्य के प्रबंधन पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा दिया है अब देखना है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिम्मेदार अधिकारी प्राचार्य के इस कारनामों पर क्या कार्यवाही करते हैं, पूरा मामला सीधी जिले सिहावल ब्लॉक अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बमुरी महाविद्यालय का बताया जा रहा है
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Aug 15, 2025 16:01:12
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी सकरार थाना क्षेत्र के ग्राम तेजपुरा के पास बाइक सवार दो दोस्तों की अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों रिश्तेदारी में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी तेजपुरा गांव के पास बाइक में किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 18 साल के हरेंद्र नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 23 साल के मोनू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वी/ओ.1- परिजनों के मुताबिक मृतक मोनू अपनी बुआ के घर बाइक से ग्राम जावन गया था। उसके साथ दोस्त हरेंद्र भी था। दोनों अपाचे बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में तेजपुरा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। मौके पर पुलिस ने दोनों को बंगरा सीएचसी पहुंचाया। जहां पर हरेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि मोनू को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मोनू की हालत बेहद नाजुक होने पर परिजन मेडिकल कॉलेज से उसे ग्वालियर ले जा रहे थे। मगर मेडिकल बाइपास रोड पर भीषण जाम लगा था। करीब दो घंटे तक एंबुलेंस जाम में फंसी रही। इस दौरान मोनू की भी मौत हो गई। फिर परिजन मोनू को ग्वालियर से वापस झांसी लेकर आ गए। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दो दोस्तों की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो रो का बुरा हाल है। बाइट- छेदीलाल ....मृतक का मामा बाइट- राजेंद्र कुमार.... मृतक मोनू का पिता
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Aug 15, 2025 16:00:58
Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- आज़ादी के सौवें वर्ष 2047 में आसमान, जमीन और पानी में चलेंगे वाहन, पूजा पाल के पति के हत्यारो के साथ थी तत्कालिक सरकार ,योगी सरकार ने दिलाया न्याय- दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री यूपी सरकार रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी स्थान- बलिया दिनाँक-15-08-2025 एंकर- मंत्री दयाशंकर सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 2047 में आसमान जमीन और पानी तीनों पर गाड़ियां चलेंगी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है ।वैज्ञानिक वाहनों के नए-नए मॉडल तैयार करते हैं डीजल से चलने वाली गाड़ियों से बहुत ज्यादा प्रदूषण फैल रहा था ।इसके बाद सीएनजी, इलेक्ट्रिक और फिर हाइड्रोजन पर भी गाड़ी चलेगी। 1947 में जब देश आजादी का शताब्दी वर्ष मनाएगा उस समय आसमान ,जमीन और पानी में गाड़ियां चलेगी। उस समय तक ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित हो जाएगी। वहीं सपा विधायक पूजा पाल के निष्कासन पर मंत्री दयाशंकर सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पूजा पाल एक अति पिछड़े समाज से आती हैं । शादी के 9 दिन बाद ही उनके पति की हत्या हो गई। उस समय की तत्कालिक सरकार हत्यारो के साथ खड़ी थी। पूजा पाल को न्याय नहीं मिल पाया। वहां की जनता ने चंदा देकर तीन बार विधायक बनाया लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। उन्होंने कहा कि योगी जी ने उन्हें न्याय दिलाया। उनके पति के हत्यारे अब इस दुनिया में नहीं है और उन्हें न्याय मिला। अपनी बात को उन्होंने सदन में प्रस्तुत किया और समाजवादी पार्टी उनसे नाराज हो गई। वह लोग बात करते हैं पीडीए की पिछडो और दलित की। जिसके हाथ की मेहंदी भी नहीं मिटी थी उसके पति की हत्या कर दी गई। वह लोग ऐसे लोगों का संरक्षण करते थे। योगी जी के राज में उन्हें न्याय मिला उसके लिए योगी जी को सदन में धन्यवाद ज्ञापित किया और इस बात के लिए सपा ने उन्हें निष्कासित कर दिया। बाईट- दयाशंकर सिंह,परिवहन मंत्री,यूपी सरकार
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Aug 15, 2025 16:00:43
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- सहारनपुर से एक बेहद चौंकाने वाली और चिंता बढ़ाने वाली तस्वीर सामने आई है ज़िला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड के सामने रखे गए डस्टबिन में एक मृत कुत्ता पड़ा मिला, जिसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। CLOSE PTC- सवाल सिर्फ एक डस्टबिन में मरे कुत्ते का नहीं है, सवाल है सिस्टम में पनप रही लापरवाही और जिम्मेदारी के अभाव का। देखना ये होगा कि जांच के बाद कोई ठोस कार्रवाई होती है या फिर ये मामला भी दूसरी घटनाओं की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Aug 15, 2025 16:00:33
Kota, Rajasthan:
KOTA स्वतंत्रता दिवस के दिन सांगोद विधानसभा में हुआ हादसा, स्कूल की वेन के हादसे में 12 बच्चे हुए थे घायल, पांच गंभीर घायल बच्चों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोटा किया था रेफर, सांगोद विधायक एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर पहुंचे मेडिकल कॉलेज, बच्चों की स्थिति की ली जानकारी, मेडिकल कॉलेज अधीक्षक आशुतोष शर्मा को दिए ऊर्जा मंत्री ने आवश्यक दिशा निर्देश, घायल छात्रों के उपचार में नहीं रहे कोई कमी - हीरालाल नागर सांगोद से जोलपा मार्ग पर हुई थी वेन एवं कार में आमने-सामने की भिड़ंत, बाइट,,,, हीरालाल नागर ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Aug 15, 2025 16:00:24
Patna, Bihar:
लोकेशन कटिहार पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कटिहार जिले के टी वी टावर आदिवासी मोहल्ला पहुंचकर बीते दिन हुए अपराधियों के द्वारा आदिवासियों के साथ बुरी तरह मारपीट का जायजा लिया. इस दौरान पप्पू यादव पीड़ित लोगो से मुलाकात की और उन्हें ₹25000 की आर्थिक सहायता भी प्रदान की. पप्पू यादव ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के ऊपर आरोप लगाया कि ये लोग धर्मांतरण के आर में आदिवासी समाज के साथ मारपीट की ओर महिलाओं के साथ छेड़खानी की . इस दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हिंदू हम लोग हैं जो मंदिर जाएगा गुरुद्वारा जाएगा वह ऐसा नहीं करेगा. यह गुंडे लोग हैं और आदिवासी समाज हो या कोई गरीब समाज मैं जिंदा जब तक हूं तब तक जुर्म नहीं होगा. लड़ाई हमारी है हिम्मत है तो बंद करके दिखा दे. और डीएम साहब एसपी साहब आपसे न्याय की उम्मीद करते हैं. रिटायर्ड पुलिस को भी पीटा गया और विधायक ने लोगों को शाबाशी भी दी. कानून उन लोगों ने हाथ में क्यों लिया. यह गुंडे तय करेंगे कि किस समाज को कैसे जीना है. क्या हम आजादी बना रहे हैं क्या यही आजादी है,यह इन लोगों की आजादी नहीं है यह मेरी लड़ाई होगी अब बाईट : पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया वही आदिवासी समाज के एक बच्ची ने रोते हुए कहा हम लोगों के आदिवासी दिवस मनाने पर हमारे साथ मारपीट की गई और कहा गया कि तुम लोग आदिवासी दिवस मनाता है तुम लोग को अभी मार देंगे. हमें गाली दिया जाता है और जान से मारने की धमकी दी जाती है बलात्कार करने की भी धमकी दी जाती है. हम लोगों को धमकी देकर गया फिर वापस आएंगे. बाइट : पीड़ित बच्ची
0
comment0
Report
PJPurshottam Joshi
Aug 15, 2025 16:00:06
Tonk, Rajasthan:
मालपुरा (टोंक) टोंक के मालपुरा से बड़ी खबर अज्ञात चोरों ने सुने मकान को बनाया निशाना लाखों रूपयों के सोने चांदी के जेवरात किए चोरी लगभग एक लाख रुपए की नगदी सहित बीस से पच्चीस लाख के जेवरात हुए चोरी दिनदहाड़े आदर्श नगर में हुई चोरी की घटना पीड़ित परिवार अपने गांव लांबाहरिसिंह गया हुआ था आदर्श नगर में बढ़ती चोरी की घटनाओं से कॉलोनीवासियों में भी गहरा रोष व्याप्त जिला संवाददाता :- पुरुषोत्तम जोशी इनफॉर्मर :- महेंद्र कुमार जैन मोबाइल :- 9829370318 @mahendr51274774
0
comment0
Report
Aug 15, 2025 15:59:50
Akbarpur, Uttar Pradesh:
जनपद अंबेडकर नगर के अकबरपुर बस स्टेशन को तो नई एसी बसों का सौगात तो मिला लेकिन इसका शुभारंभ विवादों के चलते नहीं हो सका, जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि बस पर नारायण फाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य का बैनर लगा था उसको देखकर भड़क गए, एमएलसी हरिओम पांडे और कुछ देर बाद चले गए, जिस तरह वीडियो में विवेक मौर्य की तरफ से तरफदारी करने वाला युवक बोल रहा था ऐसा प्रतीत होता है या जानबूझकर किया गया जो बहुत निंदनीय है प्रोटोकॉल का पालन न करने का आरोप लगाया, अकबरपुर के एआरएम से दूरभाष से संपर्क किया गया तो उनका फोन नहीं उठा किसी ने उठाया तो बताया कि वह आराम कर रहे हैं बाद में बात होगी, देखना यह है कि आखिर कब होगा एसी बसों का संचालन..
4
comment0
Report
Aug 15, 2025 15:52:42
Asaltabad, Uttar Pradesh:

कन्नौज के विशुनगढ़ के समाज सेवक राम बक्श लोधी की ओर से आप सभी क्षेत्रवासियों और प्रदेशवासियों को 79वां स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई ।

3
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Aug 15, 2025 15:46:20
Jamui, Bihar:
जमुई स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार दोपहर 1 बजे राजद नेता सह समाजसेवी एवं हड्डी-नस रोग विशेषज्ञ डा. नीरज साह लक्ष्मीपुर प्रखंड के आदिवासी गांव ठाड़ी पहुंचे। समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया।उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठाड़ी में डा. साह ने गरीब और आदिवासी बच्चों के बीच स्कूली बैग व पाठ्य सामग्री का वितरण किया और शिक्षा के महत्व पर उन्हें जागरूक किया। उन्होंने सभी बच्चों को एक-एक कर बैग सौंपते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज को बदलने की सबसे बड़ी ताकत है। डा. साह ने कहा,"प्राइवेट स्कूल जरूरी नहीं,सरकारी स्कूल से भी लोग आईएएस-आईपीएस बनते हैं। मेहनत और लगन से पढ़ें,ताकि परिवार,जिला और देश का नाम रोशन करें।" उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। समाजसेवी डा. साह ने आश्वासन दिया कि वे स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में आदिवासी, दलित, गरीब व असहाय लोगों की मदद करते रहेंगे। साथ ही कहा कि अगर पार्टी ने टिकट दिया और जनता का आशीर्वाद मिला, तो वे आदिवासी गांव की तस्वीर बदलकर युवाओं को हुनरमंद बनाएंगे, ताकि वे आत्मनिर्भर होकर जीवनयापन कर सकें। बाइट: डॉ. नीरज साह, राजद नेता सह समाजसेवी, हड्डी-नस रोग विशेषज्ञ
5
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top