जनपद अंबेडकर नगर के अकबरपुर बस स्टेशन को तो नई एसी बसों का सौगात तो मिला लेकिन इसका शुभारंभ विवादों के चलते नहीं हो सका, जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि बस पर नारायण फाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य का बैनर लगा था उसको देखकर भड़क गए, एमएलसी हरिओम पांडे और कुछ देर बाद चले गए, जिस तरह वीडियो में विवेक मौर्य की तरफ से तरफदारी करने वाला युवक बोल रहा था ऐसा प्रतीत होता है या जानबूझकर किया गया जो बहुत निंदनीय है प्रोटोकॉल का पालन न करने का आरोप लगाया, अकबरपुर के एआरएम से दूरभाष से संपर्क किया गया तो उनका फोन नहीं उठा किसी ने उठाया तो बताया कि वह आराम कर रहे हैं बाद में बात होगी, देखना यह है कि आखिर कब होगा एसी बसों का संचालन..
14
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पातड़ां | आजादी की 79वीं वर्षगांठ शुक्रवार को पातड़ां अनाज मंडी में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसडीएम पातड़ां अशोक कुमार ने ध्वजारोहण कर पुलिस की टुकड़ी से सलामी ली। इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने परेड मार्च किया, जबकि स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान और देशभक्ति गीत पेश किए।एसडीएम अशोक कुमार ने परेड का निरीक्षण किया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया। स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दर्शकों ने खूब सराहा। समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम ने हलके में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी और सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। साथ ही, नशा विरोधी अभियान के तहत लोगों को जागरूक भी किया
आपको बता दें कि 15 अगस्त को रायगढ़ के कोतरलिया में पूरक पोषण आहार निर्माण यूनिट का लोकार्पण किया गया। रेडी टू ईट योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए पूरक पोषण आहार का निर्माण और वितरण अब फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपा गया। रायगढ़ विधायक व वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कांग्रेस की सरकार ने सत्ता हाथ आते ही माताओं-बहनों से रेडी टू ईट का अधिकार छीन लिया और ठेकेदारों को सौंप दिया। तब उस अन्याय के विरुद्ध हमने विपक्ष में रहते हुए निरंतर और मजबूती से आवाज उठाई। आज,जब हमारी सरकार में माताओं-बहनों को उनका अधिकार वापास मिला रहा है तो हृदय गर्व और प्रसन्नता से भर
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत परसापुर गांव में सड़क निर्माण के दौरान लगाये गये रोड सेफ्टी बोर्ड के नीचे दबकर एक 03 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई है। परिजनों ने सडक निर्माण में लगे ठेकेदार और कर्मचारियों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने मृतक मासूम बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की जांच नवाबगंज थाने की पुलिस द्वारा की जा रही है।परसापुर गांव के राजू पाल ने बताया कि गडरियन पुरवा में नवाबगंज-गोंडा मार्ग से गांव तक आरसीसी सड़क का निर्माण हो रहा है। जहां आज शाम करीब 05 बजे उनका सबसे छोटा बेटा आशीष पाल उम्र 03 वर्ष वही खेल रहा था। आरोप है कि सड़क निर्माण का काम कर रहे मजदूरों की लापरवाही से रोड सेफ्टी बोर्ड आशीष के ऊपर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मरणासन्न हो गया। दुर्घटना के बाद वहां काम कर रहे मजदूर रोड सेफ्टी बोर्ड को लेकर भाग खड़े हुए। आशीष के माता-पिता अपने 03 वर्षीय घायल बेटे को लेकर एक निजी अस्पताल में ले गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल घटना के बाद से मजदूरों की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
बाइट- राजू पाल- पीड़ित पिता।
बाइट- सीमा पाल- पीड़ित मां।
Visual
भिवानी में निजी स्कूल की टीचर की हत्या का मामला
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घटना पर लिया कड़ा एक्शन
पुलिस अधीक्षक भिवानी मनबीर सिंह का किया गया तबादला
2014 बैच के सुमित कुमार होंगे भिवानी के नए पुलिस अधीक्षक
एक SHO, 1 L/ASI और डायल 112 के 3 पुलिस कर्मचारियों को भी तुरंत प्रभाव से किया गया सस्पेंड
लोहारू SHO अशोक, L/ASI शकुंतला को किया गया सस्पेंड
ERV( emergency response vehicle) के ESI Anoop, कांस्टेबल पवन और SPO धर्मेंद्र किए गए सस्पेंड
सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की गई शुरू
किसी भी सूरत में प्रदेश की क़ानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दी अधिकारियों को कड़ी चेतावनी
भविष्य में ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति ना होना सुनिश्चित रखें अधिकारी- मुख्यमंत्री
सभी संबंधित अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में आम जनता को क़ानून व्यवस्था के अनुकूल वातावरण करें सुनिश्चित- मुख्यमंत्री
प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा ही सरकार की प्राथमिकता- मुख्यमंत्री
फुरसतगंज:स्वतंत्रता दिवस के वर्ष गाठ पर चेतना पब्लिक स्कूल के प्रबंधक उमेश गिरि ने ध्वाजारोहण किया उसके उपरांत बच्चों द्वारा देश भक्ति से संबंधित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,बच्चों के समस्त कार्यक्रमों ने उपस्थित अभिभावकों का मन मोहा,पुरस्कार वितरण व मिष्ठान वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया,इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य माया गिरि सहित शिक्षक वा शिक्षिकाए मौजूद रहे
बैडमिंटन क्लब डभरा द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चार श्रेणी में सौहार्द्र बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन डभरा शासकीय कॉलेज परिसर के नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम में किया गया। इस कड़े मुकाबले के सीनियर युगल श्रेणी में यीशु शर्मा,गोलू शर्मा की युगल टीम विजेता रही तथा एसडीएम बालेश्वर राम,तुषार चंद्रा की टीम उप विजेता हुए। एवं इस अवशर पर अतिथि के रूप में दीपक साहु,नगर पंचायत अध्यक्ष,प्रेमलता शिव साहु पार्षद,बालेश्वर राम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बरेठ,शिव साहु,मुरारी दुबे कोच,बिहारी साहु,देव लहरे,यीशु शर्मा,लोकेश चंद्रा,गोलू शर्मा,वृंदा बरेठ आदि खिलाड़ी एवं दर्शक उपस्थित रहे।
पातड़ां के नजदीकी गांव हामझैडी में 20 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका की शादी एक साल पहले हमझेडी गांव में शादी होकर आई थी। परिजनों के अनुसार करीब आठ माह की गर्भवती थी। मृतका के भाई ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ससुराल में झगड़ा चल रहा था। किसी व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि उनकी बहन की मौत हो गई है। परिवार ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और पातड़ां थाने के साथ गांव पहुंचे। मृतका के भाई का कहना है कि उनकी बहन ने फांसी नहीं लगाई, बल्कि उसकी हत्या की गई है।परिवार ने उच्च अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है दुसरी तरफ मृतका के पिता बिदर गिर के वयान पर तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कर लश का पोस्ट मार्टम करवा कर बारिशों को सोप दी है और फ्रैंसिस्क की टीम की।
79वें स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने लाल किले पर लगातार 12वीं बार तिरंगा फहराया। इस दौरान उन्होंने 103 मिनट का भाषण दिया। यह अब तक के किसी भी प्रधानमंत्री का लाल किले से दिया सबसे लंबा भाषण है।लाल किले पर भाषण देकर मोदी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने 2015 में 88 मिनट का भाषण दिया था। तब उन्होंने पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ा था। नेहरू ने 1947 में 72 मिनट का भाषण दिया था।PM ने अपने भाषण की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर से की। इस पर 13 मिनट से ज्यादा बोले। उन्होंने आतंकवाद, सिंधु समझौता, आत्मनिर्भरता, मेड इन इंडिया, नक्सलवाद और अवैध घुसपैठियों पर अपनी बात रखी। उन्होंने बिना नाम लिए ट्रम्प के टैरिफ का भी जवाब दिया।
भगवान अचलेश्वर बनेंगे गोपेश्वर लगेगा छप्पन भोग
ग्वालियर के भगवान अचलनाथ को कल जन्माष्टमी के पावन पर्व पर गोपेश्वर के रूप में सजाया जाएगा, कल दोपहर 2:00 बजे से ही भगवान अचलनाथ का गोपेश्वर के रूप में श्रृंगार किया जाएगा वहीं भगवान गोपेश्वर एवं राधा कृष्ण के मंदिर में छप्पन भोग लगाए जाएंगे, मंदिर में विद्युत साज सजावट पूरी हो चुकी है
Slug- बाघ की दहशत
एंकर/विओ:- कुशीनगर से एक दिल दहला देने वाली खबर आई हैं… जहां खेत में घास काट रही 14 साल की किशोरी पर बाघ ने हमला कर दिया.. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई, लोग दहशत में हैं...ये तस्वीरें हैं खड्डा क्षेत्र और महराजगंज क्षेत्र के सोहगीबरवा गांव की… जहां 14 वर्षीय ममिता घास काट रही थी… तभी जंगल से अचानक एक बाघ आ धमका… और उस पर टूट पड़ा।"हमले में ममिता गंभीर रूप से घायल हो गई… ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसी तरह बाघ को भगाया और खून से लथपथ किशोरी को जिला अस्पताल पहुंचाया… जहां उसका इलाज जारी है.लेकिन घटना के बाद से गांव में सन्नाटा और खौफ है… लोग अपने बच्चों और मवेशियों को बाहर नहीं निकाल रहे… वजह ये है कि ये बाघ पिछले एक महीने से गांव के आसपास घूम रहा है… और कई पालतू जानवरों..खासतौर पर बकरियों...का शिकार कर चुका है...गांववालों की दहशत और वन विभाग की कार्रवाई… अब देखना होगा कि बाघ को कब तक पकड़ा जाता है… ताकि इंसान और जानवर दोनों सुरक्षित रह सकें।"
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
नहर में पानी न आने की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे सिंचाई एवं जल शक्ति मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के लालगंज में पहुंचे प्रदेश सरकार के सिंचाई एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने टिकरगाढ रजवाहा नहर में पानी न आने पर किसानों की समस्या सुन अधिकारियों को लगाई, फटकार अधिकारियों को फैजुल्लापुर नहर के हेड का कुलाबा जाम की स्थिति को देख जांचकर जेई और एई सस्पेंड करने का निर्देश दिया।
V.O. :- प्रदेश सरकार के सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री आज गोरखपुर से वाया आजमगढ़ होते हुए मिर्जापुर जा रहे, शाम को रास्ते में आजमगढ़ के लालगंज में किसानों द्वारा टिकरगाढ रजवाहा नहर में पानी न आने की शिकायत पर रुके। जहां मीडिया कर्मी के द्वारा सपा से निष्कतिक विधायक पूजा पाल के सवाल पर मंत्री ने कहा कि पूजा पाल को योगी सरकार में मिला है न्याय, सपा महिला का शोषण कर रही थी। उन्होंने वाराणसी आजमगढ़ फोरलेन से नहर की सोलिंग को बनाने का भी निर्देश दिया। बता दें कि लालगंज तहसील के फैजुल्लाहपुर से टिकरगाढ रजवाहा नहर निकलता है जिसका टेल बेला, नाथपुर में है। खरीफ फसल की सिचाई के लिए जून के अन्तिम सप्ताह व जुलाई के प्रथम सप्ताह में टिकरगाढ रजवाहा में पानी नहीं छोड़ गया। खेतों में सिंचाई के अभाव के चलते कई गांव प्रभावित हो रहे हैं। बताया गया कि शारदा सहायक खंड 23 नहर के टिकरगाढ रजवाहा जो 34 किलोमीटर में केवल दो किलोमीटर पानी आ रहा है। 32 किलोमीटर पानी न आने से किसान परेशान रहे, जिसकी सूचना पर प्रदेश सरकार के मंत्री ने आज शाम को निरीक्षण कर बड़ी संख्या में किसानों को आश्वासन देते हुए कहा धान की सिंचाई के लिए नहर में जल्द पानी सुचारू रूप से मिलना प्रारंभ हो जाएगा। वहीं किसानों की समस्या सुनने के बाद अधिकारियों को फटकार लगायी।
Bite :- 1. स्थानीय किसान
2. स्वतंत्र देव सिंह, सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री, प्रदेश सरकार
बड़ी खबर नारनौल
छात्र को क्लासरूम में किया बंद
स्कूल स्टाफ ताला लगाकर घर गया
अंधेरे कमरे में 2 घंटे रोता-चिल्लाता रहा बच्चा
नारनौल के गांव नूनी कलां के राजकीय प्राथमिक का मामला
पुलिस व सरपंच की सहायता से बाहर निकाला
स्कूल स्टाफ ने ग्रामीणों से मांगी माफी
*चंडीगढ़ ब्रेकिंग*
कल कुरुक्षेत्र दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी
दोपहर करीब 12 बजे पहुंचेंगे कुरुक्षेत्र, गुर्जर धर्मशाला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में होंगे शामिल
दोपहर 1 बजे मल्टी आर्ट एंड कल्चर सेंटर में मधुमक्खी पालन को लेकर आयोजित कार्यशाला में करेंगे शिरकत
दोपहर 2:30 बजे हरियाणा ऑयल मिल्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ करेंगे बैठक
दोपहर बाद 3:15 बजे मुख्यमंत्री अंबाला और कुरुक्षेत्र की पंजीकृत गौशालाओं को चारा अनुदान राशि वितरित करेंगे।
श्याम करीब 6:30 बजे जाएंगे लाडवा जहां शाम 7:30 बजे जन्माष्टमी को लेकर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
रात करीब 8:30 बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना
द्वारका विधानसभा सागरपुर में जन्माष्टमी पर्व की तैयारियां जोरों पर, डेकोरेशन की रोशनी से सजाया मंदिर
लोकेशन.... दिल्ली
एंकर...देश भर मे 16 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान श्रीकृष्ण का 5252 वां जन्मोत्सव, द्वारका विधानसभा मे जुटेंगे हजारों श्रद्धालु मन्दिर के पुजारी ने का कहना है भगवान श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव 16 अगस्त की शाम को मनाया जाएगा मन्दिर मे एक सप्ताह से जोरो सजावट की तैयारी पुरी आस पास इलाके से हजारों श्रद्धालु जुटेंगे मंदिर मे लाइट लाइट की डेकोरेशन से सजावट की गई है जो अपने आप में बहुत सुंदर नजर आ रही है
पिटुसी...शरद भारद्वाज
बाइट...
बाइट..... पुजारी मन्दिर
स्लग ID- डेल दरगाह इनपुट
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पत्तेशाह दरगाह के रूम की छत और दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है...दरगाह के केयर टेकर गौहर रहमान कादरी ने बताया कि ये दरगाह करीब 750 साल पुरानी है..हुमायूं के मकबरे से भी पहले की है...जिन कमरों की दीवार गिरी है वो 40-50 साल पुराना है..
कई साल पहले हमने ASI से इसकी रेनोवेशन के लिए परमिशन मांगी थी वो परमिशन नहीं मिली थी...
केयरटेकर का कहना है की ये एनक्रोचमेंट नहीं है...
गौहर रहमान कादरी, दरगाह के केयरटेकर
मोहम्मद शाहिद दरगाह में आने वाले