Back
अशोक चौधरी का तेजस्वी पर हमला: क्या कांग्रेस अब तेजस्वी की पसंद से चलेगी?
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 10, 2025 12:33:48
Bihar
कन्हैया-पप्पू यादव के अपमान पर अशोक चौधरी का हमला, बोले- तेजस्वी की पसंद से चलती है कांग्रेस ।भूरा बाल साफ करो नारे से फिर बिहार को दंगों की ओर ले जाना चाहती RJD
एंकर : बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी समस्तीपुर पहुँचे जंहा अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया । इस दौरान पप्पू यादव के उस बयान पर की अगर लालू प्रसाद का नाम हटा दिया जाय तो तेजस्वी यादव को कुत्ता तक नही पूछेगा वाले बयान पर कहा कि पप्पू यादव ने क्या बयान दिया है उस पर उनकी कोई टिप्पणी नहीं है , लेकिन जिस तरह से कल कन्हैया और पप्पू यादव के साथ ट्रीट किया गया । उनके साथ धक्का मुक्की की गई और तब जब राहुल गांधी वहां मौजूद थे । कन्हैया कुमार को राहुल गांधी ने लोकसभा का टिकट दिया । पदयात्रा के दौरान वह उनके साथ चले । उन्हें एक पहचान दी । क्योंकि आपके एलाइंस पार्टनर तेजस्वी यादव को कन्हैया का चेहरा पसंद नहीं है इसलिए आपने उनको बेइज्जत किया । एलाइंस पार्टनर को पप्पू यादव का चेहरा पसंद नहीं है आपने उनको भी अपमानित किया मुझे कन्हैया और पप्पू यादव के लिए प्रेम है ऐसी बात नहीं है लेकिन एथिकली लीडर शुड प्रोटेक्ट हिज ऑन लीडर । अब तो यही बात होती है कि तेजस्वी यादव कांग्रेस पार्टी में किसको लाइक करेंगे किसको डिसलाइक करेंगे वहीं बिहार कांग्रेस में सरवाइव करेगा । जब राहुल गांधी खुद के रहते उनके वर्कर उनके नेशनल लीडर को प्रोटेक्ट नहीं कर पा रहे तो आप इस प्रदेश में क्या मैसेज दे रहे हैं । इससे अच्छा है कांग्रेस को अपना दुकान बंद कर देना चाहिए । तेजस्वी जी ही डिक्टेट करेंगे कि कौन राहुल गांधी के साथ मंच पर चढ़ेगी कांग्रेस के नेता इसलिए पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं , आगे भी भागेंगे । जब तक लालू प्रसाद के साथ कांग्रेस पार्टी रहेगी तब तक बिहार में ग्रोथ नहीं होगा । जितनी जल्दी कांग्रेस आलाकमान को सद्बुद्धि आएगी , उतनी जल्दी कांग्रेस बिहार में ग्रोथ करेगी ।
वंही आरजेडी सांसद सुरेंद्र यादव के द्वारा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को लेकर दिए उस बयान पर की सम्राट चौधरी को मंत्री बनाना लालू प्रसाद की भूल थी उस बयान पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि वही कहा जाता है कि जो लोग आपके रैंक एंड फाइल के साथ रहे । उनकी जो नीति है जो विचारधारा है । जहानाबाद में विधायक बैठे रहे विधायक के जो समर्थन और उनके खास लोग हैं वह कह रहे हैं भूरा बाल साफ करो । जिस नीतीश कुमार में बीस वर्षों में इस जातीय संप्रदाय को दंगों से बाहर निकला । 118 नरसंहार का बिहार था । 20 वर्षों में एक भी नरसंहार नही हुआ । जातीय उन्माद नही हुआ , धार्मिक उन्माद नही हुआ , नक्सल की घटना नही हुई । नीतीश जी के शासन काल के पूर्व जहानाबाद जेल ब्रेक और नवादा जेल ब्रेक हुआ था । नक्सलियों ने दोनों जेल से कैदियों को भगाने का काम किया । नीतीश जी के शासनकाल में क्या एक भी जेल ब्रेक हुआ क्या ? और आप कह रहे हैं भूरा बाल साफ करो । जिसको पाटने में 20 साल लगा , जो सौहार्द बनाया गया । एक विकसित बिहार की परिकल्पना करके 7000 पर कैपिटा से बढ़कर 66000 पर कैपिटा इनकम तक पहुंचाया गया । क्या आप फिर से वही बिहार बनाना चाहते हैं । बिहार बंद के दौरान एक गरीब अति पिछड़ा व्यक्ति के दुकान को लूट लिया , पत्रकारों को धमकाया गया । अच्छा हुआ सम्राट चौधरी जी भाग कर इधर चले आए उनकी इज्जत बच गई । बिहार की जनता इन लोगों से डरी और सहमी हुई है ।
बाइट : अशोक चौधरी ,मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement