Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nainital263001

नैनीताल से कैंची धाम के लिए जल्द शुरू होगा रोमांचक रोपवे!

GJGaurav Joshi
Jul 08, 2025 06:03:01
Nainital, Uttarakhand
एंकर - बाबा नीब करोरी के भक्तों और नैनीताल आने वाले पर्यटकों को नैनीताल से कैंची धाम जाने के लिए रोपवे की सौगात मिल सकती है।जिला पर्यटक विभाग ने नैनीताल से कैंची धाम तक रोपवे शुरू किए जाने के लिए प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा दिया है। ताकि नैनीताल आने वाले पर्यटक हवाई मार्ग से बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन कर सके और कैंची धाम जाने वाले भक्तों को जाम की समस्या से जूझना ना पड़े। रोपवे निर्माण के लिए संभावित मार्ग, लागत और पर्यावरणीय पहलुओं का अध्ययन प्रस्ताव में शामिल किया गया है। जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि नैनीताल होटल एसोसिएशन और पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों की ओर से लंबे समय से यह मांग की जा रही थी कि बाबा नीब करोरी महाराज के प्रसिद्ध कैंची धाम तक पहुँचने के लिए वैकल्पिक और सुविधाजनक मार्ग विकसित किया जाए। वर्तमान में नैनीताल से कैंची धाम की दूरी सड़क मार्ग से करीब 17 किलोमीटर है जिसे तय करने में पर्यटकों को काफी समय लगता है खासकर भीड़भाड़ वाले दिनों में। पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि प्रस्तावित रोपवे परियोजना से न सिर्फ श्रद्धालुओं और पर्यटकों को राहत मिलेगी, बल्कि नैनीताल का पर्यटन व्यवसाय भी एक नई ऊँचाई पर पहुंचेगा। इस परियोजना से नैनीताल में रुकने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और होटल व्यवसाय, टैक्सी सेवाओं, स्थानीय हस्तशिल्प और खानपान से जुड़े कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा। यह रोपवे विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा, जो बाबा नीब करोरी महाराज के भक्त हैं और हर साल बड़ी संख्या में कैंची धाम आते हैं। बाइट - अतुल भंडारी, जिला पर्यटन अधिकारी नैनीताल। एफवीओ -रोपवे बनने से पर्यटक रोपवे मार्ग से पर्यटक प्रकृति के मनोरम दृश्यों का आनंद लेते हुए कैंची धाम तक की यात्रा कर सकेंगे। यह यात्रा रोमांच और आध्यात्म का अद्वितीय संगम होगी। रोपवे से पहाड़ों, जंगलों और घाटियों का विहंगम दृश्य देखने का अनुभव मिलेगा जो निश्चित ही पर्यटकों के लिए यादगार होगा। नैनीताल से गौरव जोशी।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top