Back
झुंझुनूं में करंट लगने से बच्चे की मौत, ग्रामीणों का आक्रोश फूटा!
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 08, 2025 10:38:43
Jhunjhunu, Rajasthan
झुंझुनूं
लादूसर गांव में करंट लगने से बच्चे की मौत का मामला
आक्रोशित ग्रामीणों ने सरपंच के साथ की मारपीट
मुआवजे सहित कई मांगो को लेकर ग्रामीण कर रहे थे प्रदर्शन,
इस दौरान सरपंच बलबीर ग्रामीणों से कर रहे थे समझाइश
पुलिस ने मौके पर समझाईश कर सरपंच को छुड़ाया,
आज करंट लगने से 4 वर्षीय बच्चे अजीत मेघवाल की हुई थी मौत,
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 08, 2025 15:03:51Kota, Rajasthan:
कोटा
एमबीएस अस्पताल में व्यवस्थाएं बीमार, मरीज बेहाल — सरकार के दावों की खुली पोल
एंकर..राज्य सरकार की बेहतर चिकित्सा सेवा देने की बातों को कोटा का एमबीएस अस्पताल पूरी तरह झूठा साबित कर रहा है। संभाग के सबसे बड़े इस अस्पताल में मरीजों को डॉक्टर से दिखाने से लेकर दवा लेने तक घंटों लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है।
आज का नजारा एक बार फिर व्यवस्थाओं की पोल खोलता नजर आया। सुबह से ही अस्पताल में मरीज डॉक्टर से मिलने के लिए कतार में खड़े रहे। कई घंटे इंतजार के बाद जब डॉक्टर ने देखा, तो राहत की बजाय दवा काउंटर की एक और लंबी लाइन उनका इंतजार कर रही थी।
गर्मी, भीड़ और अव्यवस्थाओं के बीच मरीज और उनके परिजन परेशान होते नजर आए। यह स्थिति मरीजों को ठीक करने की बजाय उन्हें और बीमार कर रही है।
लाइनों में लगे मैरिज आपस में झगड़ते हुए भी नजर आए यहां तक की पुलिस आकर एक युवक को डिटेल तक करना पड़ा क्योंकि युवक द्वारा एक महिला को थप्पड़ तक लगा दिया गया
एमबीएस प्रशासन और सरकार भले ही दावे कर रहे हों कि अस्पताल में सुविधाएं बेहतर हो रही हैं, लेकिन जी राजस्थान की टीम ने जब हकीकत को कैमरे में कैद किया, तो हालात पूरी तरह से सरकार के दावों को झुठलाते नजर आए।
बाइट 01 मरीज
बाइट 02 मरीज
बाइट 03 मरीज
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
DEAD BODY,MADHUBANI, BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी में झाड़ी से युवक का क्षत विक्षत शव बरामद,घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सिरवारा गांव की है।शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी। शरीर पर जख्म का निशान है जिससे पता चलता है युवक की हत्या कर शव को फेंका गया गया है। युवक की पहचान सीतामढ़ी जिला के परिहार गांव निवासी रवि मंडल के तौर पर हुई है। युवक को अपराधियो ने बर्बरता से हत्या की है। शव के पास से एक बाइक भी बरामद हुआ है।
शव सीतामढ़ी बॉर्डर के पास मिला है हालांकि यह इलाका मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षत्र में पड़ता है। शव मिलने की जानकारी मिलते ही सीतामढ़ी जिला के चोरौत थाना की पुलिस भी मौके पर पहुँची।
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 08, 2025 15:03:36Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:-- @ amitktp888, @ viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:-- विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़)......विराटनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के तेवड़ी घाटी में मिले अधेड़ के शव की हुई हत्या के मामले का खुलासा महज 24 घंटे में पर्दाफाश करते हुए घटना के आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक, कोटपूतली-बहरोड राजन दुष्यंत ने बताया कि विराटनगर थाना क्षेत्र की तेवडी घाटी में मिले व्यक्ति के शव की घटना का खुलासा एवं त्वरित कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी सोहन लाल एवं मैड चौकी प्रभारी कश्मीर सिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया व गठित टीम ने घटना का महज 24 घंटे में फर्दाफाश करते हुए हत्या के आरोपी गुड़ा चुरानी थाना थानागाजी निवासी डालचन्द बलाई व रोशनी देवी को गिरफ्तार किया गया।
विराटनगर सीओ शिप्रा राजावत ने बताया कि सोमवार को पुलिस को तेवड़ी घाटी में अधेड़ का शव पड़ा होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को विराटनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा कर शिनाख्त करवाई जिस पर मृतक की पहचान प्रहलाद शर्मा 55 निवासी गुढ़ा चुरानी के रूप में हुई जिस पर परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे मृतक के बेटे ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया। जिस पर गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आमसूचना संकलन सीसीटीवी फुटेज व विशेष साईबर तकनीकों का प्रयोग कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार किया है।
ऐसे दिया घटना को अंजाम--
पुलिस ने बताया कि आरोपी डालचन्द व उसकी पत्नि रोशनी देवी ग्राम गुढा चुरानी थाना थानागाजी जिला अलवर में किराये पर दुकान लेकर टेलर का काम करतें है। जिन्होंने मृतक प्रहलाद उर्फ राजू से काफी रुपयें उधार ले रखे थे। मृतक द्वारा उधार रुपये मांगे व रुपयों के लिये दबाव बनाया गया तो आरोपी दम्पति ने मिलकर प्रहलाद शर्मा की हत्या करने की साजिश रचि, साजिश के तहत एक सप्ताह पहले दोनों पति-पत्नि अपनी स्कुटी से विराटनगर आये व विराटनगर इलाके में सुनसान स्थान की तलाश की तो विराटनगर से मैड जाने वाले रोड पर एक चढाई में हैड पम्प के सामने की एक जगह जहां से पहाडी पर रास्ता जा रहा है। उक्त स्थान दोनों को उपयुक्त लगा रैकी करने के बाद दोनों वापस अपनी स्कुटी से अपने घर चले गये। इसके बाद रविवार शाम को दोनों दम्पति अपनी स्कुटी से घटना स्थल पर पहुंचे।जहां पर मृतक को आरोपियों ने फोन करके बुलाया व बुलाकर अपनी स्कुटी पेडों के पास छुपाकर अपने पति को पूर्व नियोजित स्थान पहाडी की खाई में छिपा कर बैठा दिया। उसी स्थान पर मृतक को आरोपिया रोशनी लेकर गई। तथा उसके पास बैठकर कुछ देर बातचीत करते हुए आरोपियों ने मौका देखकर मृतक प्रहलाद शर्मा के गले में पहने हुये तोलिये से गला घोंटकर हत्या को अंजाम दिया व शव को पहाडी पर झाडियों में धक्का देकर फरार हो गयें।
इनकी रही अहम भूमिका......
घटना के बाद पुलिस अधिकारियों की ओर से गठित टीम के थाना अधिकारी सोहनलाल व मैड चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक कश्मीर सिंह एएसआई कृष्ण लाल, एएसआई श्रवण कुमार हेडकास्टेबल धर्मपाल शीशराम कास्टेबल राजेश, राजवीर, बोदन लाल, नंद सिंह मनीषा, कंवर सिंह, देवीलाल, ओमप्रकाश, राकेश कुसुम लता का अहम योगदान रहा।
बाईट:-- 01......शिप्रा राजावत डी वाई एसपी विराटनगर....
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 08, 2025 15:03:17Dhanbad, Jharkhand:
एंकर ----श्रमिक संगठनों के संयुक्त मंच ने 9 जुलाई को केंद्र सरकार की मज़दूर विरोधी, किसान विरोधी और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. इस आम हड़ताल से पूर्व संध्या पर संयुक्त मोर्चा ने धनबाद में मशाल जुलूस निकाला.जुलूस जिला परिषद से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते रणधीर वर्मा चौक झंडा पहुंचा. बीमा कर्मचारी संघ, सीटू के अलावे सीपीआइ एवं अन्य वामपंथी दल के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. जुलूस का नेतृत्व सीटू नेता राम कृष्णा पासवान ने किया. उन्होंने कहा कोयला क्षेत्र में सक्रिय मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों की मांगों में चारों लेबर कोड रद्द करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, महंगाई पर रोक, आवश्यक वस्तुओं से जीएसटी हटाने, सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण पर रोक सहित अन्य मांगों को लेकर देशभर में आम हड़ताल होने जा रहा है.
बाइट--- रामकृष्णा पासवान, महामंत्री, सीटू
0
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 08, 2025 15:02:56Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-रामदेवरा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात विद्यालय में लौटी रौनक....
नव प्रवेश लेने वालों की पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामदेवरा में लगी चहल पहल
रामदेवरा, जैसलमेर
डेढ़ महीने की ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त होने के पश्चात विद्यालय में पुन रौनक लौटने लगी है पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश लेने वाले नन्हे छात्र-छात्राओं सहित उच्च कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही है......इसके लिए विद्यालय प्रधानाचार्य उगम सिंह तवर की तरफ से नव प्रवेश लेने वालों को किसी तरह की कोई असुविधा व परेशानी नहीं हो उसके लिए अलग-अलग व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है ताकि यहां आने वाले सभी छात्रों का प्रवेश सुनिश्चित हो सके..... पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जिले का सबसे अग्रणी विद्यालय माना जाता है यहां पर विद्यालय को अत्याधुनिक तरीके से सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है...... विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी पिछले एक दशक से शानदार रह रहा है.....नामांकन संख्या भी हजार से ऊपर है ऐसे में नव प्रवेश लेने वालों की इन दिनों काफ़ी भीड़ भाड़ देखने को मिल रही है..... प्रधानाचार्य उगम सिंह तवर ने सभी से आह्वान किया कि प्राइवेट स्कूलों में भारी भरकम फीस से अभिभावक परेशान हो चुके हैं ऐसे में उनका रुझान सरकारी विद्यालय की तरफ हो रहा है.... सरकारी विद्यालय में प्रवेश लेने से छात्रों का सभी प्रकार की खर्चा राज सरकार की तरफ से उठाया जाता है वह छात्र-छात्राओं को अन्य प्रकार की योजनाओं का लाभ भी मिलता है ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालय में करवाएं ताकि वह उच्च शिक्षा अध्ययन सुगमता पूर्वक कर सके......
बाइट- उगम सिंह तंवर
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 08, 2025 15:02:42Aligarh, Uttar Pradesh:
स्लग: अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, 30 तमंचे बरामद
एंकर:.... लखनऊ एसटीएफ और पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। नगला पटवारी इलाके में चल रही फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध असलहे बरामद हुए हैं। यह फैक्ट्री ऐसी जगह संचालित हो रही थी जहां पहुंचना बहुत मुश्किल है तंग गलियां होने के कारण लंबे समय से यह फैक्ट्री यहां पर संचालित थी किसी को कानों कान खबर भी नहीं थी
वीओ: " पुलिस की छापेमारी में 30 बने तमंचे व सैकड़ो अधबने तमंचे बरामद किए हैं फैक्ट्री में इस्तेमाल हो रहे उपकरण भी पुलिस ने जप्त किए हैं गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।"
पीटीसी... मनीष
0
Share
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 08, 2025 15:02:23Katihar, Bihar:
मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में सरपंच पति की हुई मौत
कटिहार जिला के फलका थाना क्षेत्र के गोपालपट्टी सोहथा जाने वाली पथ में दो बाईक के भिड़ंत में सोहथा उतरी पंचायत के सरपंच प्रभा देवी के पति प्रमोद झा की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। घटना को लेकर बताया जाता है कि सोहथा उत्तरी पंचायत के सरपंच पति प्रमोद झा गोपालपट्टी के तरफ से अपने घर जा रहे थे तथा विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक से भिड़ंत हो गया जिसमें सरपंच पति प्रमोद झा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक चालक व बाइक पर सवार कुल दो लोग गंभीर रूप से जख्म हो गए। जख्मी की पहचान गौरव कुमार व संजीव महलदार ग्राम गोपालपट्टी के रूप में हुई है। दोनों जख्मी को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज हेतु फलका अस्पताल ले जाया गया यहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतू हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फलका थाना अध्यक्ष सदलबल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु कटिहार भेज कर आगे की कार्यवाई में जुट चुके हैं। वहीं मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
बाइट -- संजय झा, परिजन
विजुअल
0
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 08, 2025 15:01:57Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- -भरतपुर ACB टीम एएसपी एसीबी अमित सिंह के नेतत्व में राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के अधिशासी अभियंता सिविल को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। XEN अवनीश सोनी परिवादी से सिविल कार्य के बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। XEN ने पहले 15 हजार की रिश्वत मांगी बाद में अपनी डिमांड राशि 36 हजार रुपये कर दी। जिसकी शिकायत परिवादी ने जयपुर मुख्यालय में की थी। परिवादी ने जयपुर मुख्यालय से हेल्पलाइन के जरिए संपर्क किया। जिसके बाद शिकायत मेरे पास आई। परिवादी ने शिकायत की थी कि राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के अधिशासी अभियंता द्वारा बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही है। परिवादी ने अपनी फर्म से सिविल के कार्य किए थे। XEN 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। परिवादी की शिकायत के मुख्यालय के निर्देशन में सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के दौरान XEN ने रिश्वत की राशि 36 हजार रुपये कर दी। जिसके बाद 30 हजार रुपये में परिवादी और XEN के बीच सहमति बनी। आज जब परिवादी पैसे देने के लिए पहुंचा तो, XEN अवनीश सोनी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। परिवादी ने 20 दिन पहले शिकायत की थी। ट्रेप की कार्रवाई करने के लिए परिवादी ने XEN को 5 हजार भारतीय चलन मुद्रा और 25 हजार डमी रुपये दिए।
बाईट-- अमित सिंह एसीबी एएसपी भरतपुर।
0
Share
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowJul 08, 2025 15:01:41Delhi, Delhi:
YAMUNA PAAR
दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद के आह्वान पर दिल्ली के सभी विधानसभा में प्रधानमंत्री मुफ़्त बिजली योजना सोलर मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शाहदरा विधानसभा के भोलानाथ नगर स्थित गीता भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बीएसईएस द्वारा तमाम सोलर कंपनियों और बैंक एक्सपर्ट ने भाग लिया और सोलर पैनल के फायदे बताए।
शाहदरा के विधायक संजय गोयल ने बताया कि दिल्ली सरकार 3 किलोवाट सोलर पैनल पर ₹30000 की सब्सिडी दे रही है, जबकि केंद्र सरकार द्वारा ₹78000 की सब्सिडी दी जा रही है। इस प्रकार, 3 किलोवाट सोलर पैनल पर कुल मिलाकर ₹108000 की सब्सिडी मिलेगी। उन्होंने बताया कि सोलर पैनल न केवल बिजली की बचत करने में मदद करेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सोलर पैनल के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बीएसईएस ने जनता को नुक्कड़ नाटक के जरिए भी समझाया बीएसईएस और सोलर कंपनियों के प्रतिनिधियों ने लोगों के सवालों का जवाब दिया और उन्हें सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया के बारे में बताया।
1
Share
Report
Hulasganj, Bihar:
पटना-गया एनएच-83 पर बड़ा सड़क हादसा: SBI गया शाखा की मैनेजर आभा सिंह गंभीर रूप से घायल, पीएमसीएच रेफर
जहानाबाद, पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-83) पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) गया शाखा की शाखा प्रबंधक आभा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
जानकारी के अनुसार, आभा सिंह पटना से गया जा रही थीं। इसी दौरान जहानाबाद के पास अचानक एक जानवर के सड़क पर आ जाने से ड्राइवर ने गाड़ी को बचाने की कोशिश की, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
12
Share
Report
DKDheeraj Kumar Balothiya
FollowJul 08, 2025 14:54:40Salapura, Madhya Pradesh:
श्योपुर जिले की हांसिलपुर गांव की नदी का मामला,बारिश के चलते नदी में पानी का बहाव आने से ट्रैक्टर चालक और मजदूरों में मचा हड़कंप,नदी में पानी का बहाव आने के कारण ट्रैक्टर चालक और मजदूर जान बचाकर भागे ,नदी के बहाव में ट्रैक्टर ट्रॉली फंसे ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया
ट्रैक्टर चालक और मजदूर नदी से पत्थर और कंक्रीट भरने गए थे
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया
जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर चालक और मजद
12
Share
Report
DKDheeraj Kumar Balothiya
FollowJul 08, 2025 14:53:17Salapura, Madhya Pradesh:
नदी मे से ट्रैक्टर चालक का स्टंट, पत्थर का परिवहन कर ट्रैक्टर चालक पत्थर से भरे ट्रैक्टर और ट्रॉली को नदी के बीच मे से जान को जोखिम मे डालकर नदी को पार करते हुए...नहीं है जिला प्रशाशन का बिल्कुल भी ध्यान,श्योपुर शहर के मोटी डूंगरी नदी का है पूरा मामला,
10
Share
Report
GSGovind Singh Chauhan
FollowJul 08, 2025 14:51:04Nagla Keson, Uttar Pradesh:
थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त जिसका नाम लवकुश पुत्र तेज सिंह निवासी मोहल्ला सुभाष नगर मेंदू को ग्राम महरारा से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 22 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है।
13
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
रहे।इस अवसर पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन और आला अधिकारी भी उपस्थित रहे।एक ओर जहां नगाड़ा झूम कर बजाया जा रहा था तो वहीं अलम भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे।आज निकलने वाले तीजे के जुलूस में मेवे से बना अलम श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा तो वहीं गुलाब और चमेली के फुलों से बना अलम श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित कर रहे थे। इस अवसर पर उमस भरी गर्मी को देखते हुए चौक, दालमंडी,नई सड़क, शेख़ सलीम फ़ाटक,पितरकुंडा, लल्लापुरा, फातमान तक के पुरे रास्ते सामाजिक संगठनों ने स्टाल लगाकर श्रृद्धालुओं को खानेका सामान और पानी बांटे।इस मौके पर अतीक़ खां उर्फ सोनू,मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद फारुक़,शमशादअहमद, मोहम्मद सादिक़ सुल्तान,बेबी फारिहा, फ़हद नुमानी, आमिर नुमानी,फ़ैसल नुमानी ईशान खां समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय
8
Share
Report
AMALI MUKTA
FollowJul 08, 2025 14:37:32Kaushambi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कौशांबी में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है...यहां पति पर आरोप लगे हैं कि उसने अपनी पत्नी और साली का अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया है
CLOSE PTC- DGP के आदेश पर सैनी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है...फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है
13
Share
Report