Back
एसडीएम की बाइक पर छापेमारी, प्राइवेट खाद दुकानों में मचा हड़कंप!
ATAMIT TRIPATHI
FollowJul 08, 2025 10:33:31
Maharajganj, Uttar Pradesh
स्टोरी हैडलाइन-महराजगंज बाइक पर सवार एसडीम ने प्राइवेट में संचालित खाद की दुकानों पर मारा छापा,तीन दुकानों के खिलाफ सील की कार्यवाही,सरकारी रेट से अधिक दाम में यूरिया और डीएपी किसानों को बेचने के मामले में प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही
लोकेशन-0807ZUP_MGHJ_KHAD_R
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर - यूपी के महराजगंज जनपद के नौतनवा तहसील क्षेत्र के गणेशपुर,रमगढ़वा में किसानों से प्राइवेट खाद दुकानदारों द्वारा सरकारी रेट से अधिक दाम में यूरिया और डीएपी खाद बेचने की शिकायत के साथ साथ नेपाल तस्करी की सूचना मिलने के बाद आज नौतनवा के एसडीएम नवीन कुमार ने अपने सरकारी गाड़ी को छोड़कर बाइक पर सवार होकर फिल्मी अंदाज में ताबड़तोड़ छापेमारी की । इस दौरान एसडीएम के सामने ही खाद के दुकानदारों द्वारा किसानों से डीएपी और यूरिया मूल्य से अधिक मांग करने पर कार्रवाई करते हुए तीन दुकानों को सील कर दिया गया है वही एसडीएम के इस कार्रवाई से प्राइवेट खाद के दुकानदारो में हड़कंप मच गया ।
वी/ओ- भारत नेपाल सीमा से सटे नौतनवा तहसील के एसडीएम नवीन कुमार ने आज अपने सरकारी गाड़ी को छोड़कर बाइक पर सवार होकर नौतनवा तहसील से लगभग 10 किलोमीटर दूर जहां खाद की दुकाबे थी वहां पहुंचे जिससे खाद के दुकानदार उन्हें पहचान ना सके और जो उनको शिकायत मिल रही थी कि किसानों से अधिक दाम में खाद बेचा जा रहा है और नेपाल तस्करी के लिए भेज दिया जा रहा है जिससे अधिक मुनाफा खाद के दुकानदार कमा रहे हैं इसकी वास्तविकता पता चल सके । नौतनवा एसडीएम जब त्रिपाठी एग्रो सेल्स, किसान एग्रो सेल्स और जनता खाद भंडार के दुकानों पर पहुचे तो वाकई उन्हें कोई पहचान नही पाए और उनके सामने ही एक किसान जो शेख फरेंदा का रहने वाला है उससे किसान एग्रो सेल्स दुकान के द्वारा 1350 रुपए के डीएपी की खाद 1700 रुपए में बेची जा रही है मौके पर ही एसडीएम के सामने किसान से अधिक पैसा लेने के मामले में त्वरित कार्यवाई करते हुए सील कर दिया गया और किसान को सरकारी रेट पर डीएपी और यूरिया खाद दिलाया गया । ये हाल सिर्फ एक दुकान का नही बल्कि वहां मौजूद कई दुकानदारों द्वारा किया गया इसके बाद एसडीएम ने तीन दुकानों को सील कर दिया वहीं एसडीएम की इस कार्रवाई से अन्य दुकानदार में हड़कंप मच गया और अपनी दुकान बंद कर मौके से फरार हो गए । एसडीएम नवीन कुमार ने बताया कि उन्हें नेपाल तस्करी और ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद आज कार्रवाई करते हुए तीन दुकानों को सील किया गया है साथ ही साथ जो स्टाक रजिस्टर है उसमें भी अनिमितता पाई गई है । जब रेट से अधिक बेचने वाले दुकानदार से बातचीत की गई तो वह खुलकर बताया कि वह जो रेट दर्ज है उससे अधिक में किसानों को खाद और डीएपी की बिक्री कर रहा है ।
बाइट-नवीन कुमार, एसडीएम
बाइट-रामदास गुप्ता, दुकानदार
बाइट-लल्लू प्रसाद, किसान
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement