Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shahdol484001

विधायक के गृह ग्राम में शिक्षा की जर्जर हालत, क्या है जिम्मेदारी?

PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Jul 08, 2025 10:38:31
Shahdol, Madhya Pradesh
हिरवार स्कूल की जर्जर हालत विधायक के गृह ग्राम में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली एंकर -जिले के व्यौहारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव हिरवार में स्थित माध्यमिक विद्यालय हरिजन टोला की हालत बद से बदतर होती जा रही है। हैरानी की बात यह है कि यह गांव स्वयं स्थानीय विधायक शरद जगलाल कोल का पैतृक ग्राम है, लेकिन इसके बावजूद यहां शिक्षा का मंदिर जर्जर अवस्था में है। विद्यालय भवन की दीवारें टूटने के कगार पर हैं। बारिश के दिनों में स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि बच्चों की छुट्टियां कर दी जाती हैं क्योंकि भवन में बैठना खतरे से खाली नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार, भवन कभी भी गिर सकता है। जब हम ग्राम जीरो पर पहुंचे तो हमने देखा कि जो ऑफिस है विद्यालय का वहां पर जगह-जगह पानी भरा हुआ है जो शासन द्वारा बच्चों को बुक दी जाती है वह पानी से पूरी तरह से भीग गई है कहीं ना कहीं लापरवाही विद्यालय प्रशासन एवं शासन में बैठे अधिकारियों की है, बच्चों को शौच के लिए ना तो शौचालय की स्थिति ठीक है ना ही शौचालय खुले हुए हैं उनमें बरसों से ताला लगा हुआ है और ना ही इनकी मरम्मत हुई है हालत ठीक नहीं है विओ01-स्कूल में सरकार की स्मार्ट क्लास योजना के तहत एलईडी टीवी (52 इंच), टेबल और कुर्सियां तो लगवा दी गई हैं, लेकिन न तो उस टीवी को लगाने के लिए बोर्ड उपलब्ध है, और न ही बिजली की व्यवस्था है। यह पूरी योजना केवल ‘कागजों की स्मार्टनेस’ बनकर रह गई है। विधायक की उदासीनता विओ02- यह स्थिति तब और अधिक सवाल खड़े करती है जब यह ज्ञात होता है कि यह गांव स्वयं विधायक शरद कोल का गृह ग्राम है। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक आए दिन इसी रास्ते से गुजरते हैं लेकिन आज तक कभी इस विद्यालय की सुध नहीं ली। जब इस विषय में विधायक से फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने यह आश्वासन दिया कि वे स्वयं निरीक्षण करने आएंगे, लेकिन अब तक वे स्कूल नहीं पहुंचे हैं। विधायक सिर्फ उसी रास्ते से गुजरे जहां स्कूल स्थित है, पर स्कूल के भीतर झांकने की फुर्सत नहीं मिली। जिम्मेदारी कौन लेगा? विओ03-अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर विधायक के गृह ग्राम में शिक्षा की यह हालत है, तो बाकी क्षेत्रों का क्या हाल होगा? क्या सिर्फ योजनाओं की घोषणा भर से बदलाव आएगा या ज़मीनी हकीकत को देखने की भी ज़रूरत है? बाइट 01-दीपक सिंह (ग्रामीण ग्राम हिरवार) बाइट 02-राजमणि पांडे. हेडमास्टर ( शासकीय माध्यमिक विद्यालय हरिजन टोला हिरवार) वॉकथ्रू -पुष्पेंद्र चतुर्वेदी( शासकीय माध्यमिक विद्यालय हरिजन टोला हिरवार)
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top