Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241001

हरदोई का आकाश: एआई मंकी ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम!

ADASHISH DWIVEDI
Jul 09, 2025 11:04:05
Hardoi, Uttar Pradesh
स्लग- हरदोई के आकाश के सोशल मीडिया पर धमाल मचाते एआई मंकी एंकर -- अगर आपने हाल ही में सोशल मीडिया खोला है और आपकी स्क्रीन पर एक मंकी घाटों पर घूमता या गंगा में डुबकी लगाता दिखा तो अब ये कोई असली मंकी नहीं ये है 'एआई मंकी जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बना नया सोशल मीडिया स्टार ,जिसे हरदोई के आकाश ने बहुत सीमित साधनों से तैयार करके सोशल मीडिया धूम मचा दी है। क्योकि जो आकाश ने किया है उससे तो यही लगता है अब आपका अगला फेवरेट वलॉगर… इंसान नहीं, एक एआई मंकी हो सकता है। Vo--उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बिलग्राम चुंगी इलाके के रहने वाले आकाश नाम के एक युवा ने ऐसा वर्चुअल मंकी तैयार किया है, जिसने महज 15 दिन में 30 हजार फॉलोअर्स बटोर लिए।आकाश को कुछ पारिवारिक समस्याओ के चलते सीएस से बीटेक करते समय ड्रॉपआउट करना पड़ा था लेकिन आकाश ने तकनीक को सीखने की हिम्मत नहीं हारी।आर्थिक रूप से कमजोर पारिवारिक बैक ग्राउंड के आकाश ने बेंगलुरु के एक स्टार्टअप में काम करते हुए एआई और एनीमेशन की तकनीक सीखी और अब इसी से आकाश के वर्चअल मंकी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी"सिर्फ एक कंप्यूटर,थोड़ा इंटरनेट और एआई टूल्स की समझ और एक छोटी सी थोड़ी चटपटी टाईप की कहानी के बाद आकाश का अब इंस्टा का अकाउंट्स लाखों की रीच पा रहा है।एआई से बना कंटेंट जितना आसान लगता है,उतना ही दमदार कंटेंट चाहिए इसे वायरल बनाने के लिए।क्योंकि जो आकाश ने किया है उससे तो यही लगता है अब आपका अगला फेवरेट वलॉगर… इंसान नहीं, एक एआई बंदर भी हो सकता है।
12
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top