Back
मंदसौर में सड़क हादसे के बाद शव यात्रा ने लगाया जाम!
MPManish Purohit
FollowJul 04, 2025 07:00:40
Mandsaur, Madhya Pradesh
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में सड़क हादसे में व्यवसाई की मृत्यु के बाद आज लोगों ने शव यात्रा स्थानीय सरदार पटेल चौराहे पर रोक कर जाम लगाया,, प्रदर्शनकारियों द्वारा मांग की गई कि आरोपी वाहन चालक पर गैर इरादों हत्या,, का मामला दर्ज किया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए गौर तलब है कि कल कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने तहसील कार्यालय से निकले मंदसौर के स्कूटर सवार एक व्यवसाई युवा की एक चिकित्सक की कार से टकराने से मौत हो गई थी,, इस घटना क्रम में कार सवार चिकित्सक को भी चोट आई है ,,
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
GLGautam Lenin
FollowJul 19, 2025 10:37:03Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा शहरी क्षेत्र के नगर भवन में मैट्रिक पास विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डीसी डॉ ताराचंद ने विधार्थियों को कहा की मैट्रिक के बाद अपने भविष्य का निर्धारण करने के साथ साथ विषयों का चयन पहले ही कर लेना चाहिए। डीसी डॉ ताराचंद ने मौके पर बच्चों का कहा कि कभी अपने विषयों को लेकर खुद को कमजोर नहीं समझना चाहिए। विषयों की समझ उसकी तकनीक के आधार पर करना चाहिए। कॉमर्स वाले विधार्थियों को भविष्य निर्धारण के लिए बताया गया की सीए की तैयारी कर बेहतर रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही कॉमर्स का कैरियर अन्य विषयों को तुलना ज्यादा है जिन्हें हमें समझने की आवश्यकता है।
बाइट - राजीव मंडल, प्रशिक्षक
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Share
Report
GSGAUTAM SARKAR
FollowJul 19, 2025 10:36:45Kurustikur, Chhattisgarh:
कांकेर - चारामा थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडेल चौक के समीप तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर नैनी नदी पुल के डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में बस हेल्पर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बस में सवार अन्य यात्रियों को राहत और बचाव दल की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे के बाद पुलिस तत्काल अन्य लोगों को बस से बाहर निकाला गया। अनियंत्रित होकर बस पुल से टकराई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। चारामा थानाक्षेत्र की घटना।
0
Share
Report
ANAnil Nagar1
FollowJul 19, 2025 10:35:46Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
बांग्लादेशी घुसपैठिये पर विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान
चाहे पाकिस्तानी हो या बांग्लादेशी, घुसपैठियों के हाथ-पैर तोड़े जाएंगे
सबको जेल में डाला जाएगा।
बाइट भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा
2
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 19, 2025 10:35:39Dholpur, Rajasthan:
पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की भारी आवक, 10 गेट 2 फ़ीट खोलकर पानी किया रिलीज,उर्मिला सागर भी ओवरफ्लो, हाइवे को काटकर पानी किया डायवर्ट, निचले एवं तटीय क्षेत्र में अलर्ट जारी
धौलपुर जिले के बांध,तालाब, नदिया एवं जलाशय लबालब हो चुके है। जिले का सबसे बड़ा पार्वती बांध और उर्मिला सागर भी लबालब भर चुका है। पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में अधिक बारिश होने की वजह से जल संसाधन विभाग ने बांध के 10 गेट खोलकर करीब 11000 क्यूसेक पानी रिलीज किया है। उधर उर्मिला सागर भी भराव क्षमता 29 फीट को पार कर 31 फीट तक पहुंच चुका है
उर्मिला सागर के आसपास बसी आबादी को देखते हुए कलेक्टर ने धौलपुर करौली हाईवे को कटवाकर पानी को डाइवर्ट करा दिया है
बरसात अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। जिले के बाँध, तालाब, जलाशय पानी से लबालब हो चुके हैं। जिले का सबसे बड़ा पार्वती बांध एवं उर्मिला सागर भर चुका है।पार्वती बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर है।पानी की आवक ज्यादा होने की बजह से गेज लेवल 223.15 मीटर पहुँच गया है। डांग क्षेत्र में हो रही बारिश का पानी तेजी से बांध में प्रवेश कर रहा है। कैचमेंट एरिया में लगातार पानी की आवक होने के कारण जल संसाधन विभाग ने गेज मेंटेन करने के लिए 10 गेट 2 फीट खोलकर 11000 क्यूसेक पानी रिलीज कर दिया है। डेम से पार्वती नदी में पानी रिलीज किए जाने के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर हो गया है। नदी के निचले एवं तटीय इलाकों में लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है।
सहायक अभियंता पपेन्द्र मीणा ने बताया गेज मेंटेन करने के लिए डेम पर एक टीम तैनात की है। हर घंटे गेज का अपडेट लिया जा रहा है। उन्होंने बताया डांग क्षेत्र में अगर अधिक बारिश होती है तो आगामी समय में और गेट खोलकर पानी रिलीज किया जा सकता है। जल संसाधन विभाग की टीम नजर बनाए हुए हैं
उर्मिला सागर ओवरफ्लो, हाईवे काटकर पानी किया डाइवर्ट
दूसरे नंबर का उर्मिला सागर भी पानी से ओवरफ्लो हो गया है। उर्मिला सागर की भराव क्षमता 29 फ़ीट है। लेकिन लगातार पानी की आवक होने की वजह से गेज लेवल 31 फीट तक पहुंच गया है। उर्मिला सागर के खतरे को देखते हुए कलेक्टर ने देर शाम मौके पर पहुंचकर करौली धौलपुर हाईवे को कटवा कर पानी को डाइवर्ट करवाया है। हाईवे कट जाने से आवागमन बाधित हुआ है। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर अस्थाई सड़क मार्ग बनाकर वाहनों की निकासी की जा रही है
कलेक्टर ने एडवाइजरी की जारी
धौलपुर कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने अलर्ट जारी किया है। पार्वती बांध के 10 गेट खोलकर पार्वती नदी में पानी रिलीज किये जाने पर नदी के निकले एवं तटीय क्षेत्र में बसे लोगों को सावधान रहने की अपील की है। पुलिस और प्रशासन की टीम भी तैनात की है। संबंधित पंचायत के सरपंच हल्का पटवारी गिरदावर को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। पार्वती बांध से नदी में पानी रिलीज किए जाने से सैपऊ,सखवारा,मलोनी खुर्द,ठेकुली,नादोली,नागर रपट मार्ग पर पानी की चादर चल सकती है। जिससे आवागमन अवरुद्ध हो सकता है
0
Share
Report
PSPrabhanjan Singh
FollowJul 19, 2025 10:35:23Masaurhi, Bihar:
Slug River
Name...Prabhanjan kumar singh
Location Masaurhi
पुनपुन नदी में उफान। खतरे के निशान 50.60 मीटर से बढ़कर 51. 16 मीटर पहुंचा। जलस्तर में हर घंटे 1 सेंटीमीटर की वृद्धि
।। मसौढ़ी। गंगा में उफान के साथ पुनपुन नदी के जलस्तर में भी वृद्धि देखी गई। नदी पटना के पुनपुन के समीप खतरे के निशान 50.60 मीटर से बढ़कर 51. 16 मीटर पहुंच गया। जलस्तर दोपहर 12 बजे रिकॉर्ड की गई है। जिसमें हर घंटे एक सेंटीमीटर वृद्धि देखी जा रही है। केंद्रीय जल आयोग के कर्मी नदी के जलस्तर पर लगातार नजर रख रहे हैं। अगर जलस्तर में यूं ही वृद्धि होती रही तो संभावना है कि नदी का पानी तटबंधों में रिसाव कर पुनपुन के निचले इलाकों के खेत में प्रवेश कर जाए।
बाइट मो. जमालुद्दीन कर्मी केंद्रीय जल आयोग
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 19, 2025 10:35:13Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --धनबाद के झरिया के इंदिरा चौक के समीप शुक्रवार देर रात भू-धंसान की एक बड़ी घटना से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग से कुछ ही दूरी पर वर्षों से खड़ी एक पुरानी 407 वाहन अचानक जमीन में समा गई. संयोगवश घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन इससे इलाके में दहशत फैल गई.घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुटे और प्रशासन तथा बीसीसीएल के प्रति नाराज़गी जताई.लोगों का कहना था कि प्रशासन तब तक चुप बैठा रहेगा जब तक कोई बड़ा हादसा या जनहानि नहीं हो जाती. वहीं शनिवार की सुबह झरिया विधायक रागिनी सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, बीसीसीएल एरिया-10 के जीएम निखिल बी. त्रिवेदी, पूर्व पार्षद अनूप साव, दिलीप भारती, महेश शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया.. राहत कार्य में जुटे कर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद वाहन को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला और घटनास्थल की भराई कराई गई. घटना को लेकर विधायक रागिनी सिंह ने घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि भगवान का शुक्र है कि इस बार कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन यह पूरी तरह प्रशासन और बीसीसीएल की लापरवाही का नतीजा है.उन्होंने कहा कि झरिया में लंबे समय से भू-धंसान की घटनाएं हो रही हैं लेकिन प्रशासनिक स्तर पर न तो कोई ठोस कदम उठाए गए हैं और न ही किसी विस्थापन नीति को प्रभावी रूप से लागू किया गया है.उन्होंने कहा कि बैलगाड़ी टाउनशिप में बिना मास्टर प्लान और जनता की राय लिए आवास बनाए गए हैं जहां न तो मूलभूत सुविधाएं हैं और न ही रोजगार. इसलिए झरिया की जनता जहां विस्थापन चाहती है उन्हें वहीं बसाया जाए.विधायक ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन को झरिया के लोगों से कोई मतलब नहीं है उनका ध्यान केवल कोयला चोरी कराने तक सीमित है. उन्होंने मांग की है कि भू-धंसान संभावित क्षेत्रों में बैरिकेडिंग, सुरक्षा घेरा और 24x7 निगरानी की व्यवस्था की जाए.
बाइट --- रागिनी सिंह, झरिया विधायक
बाइट --- अनुप साव, पूर्व पार्षद
बाइट --- रवि गुप्ता, स्थानीय
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 19, 2025 10:34:56Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में आपसी विवाद में विकलांग युवक की डंडा से वार कर हत्या। हत्या का आरोपी हुआ फरार। परिजनों ने आरोपी गिरफ्तारी की मांग को तेज करते हुए चास मुफ्फसिल थाना में धरने पर बैठा। घटना बोकारो के चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का।
बताते चले की बोकारो के चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अलकुशा गांव के काशी टोला में पारिवारिक विवाद ने एक व्यक्ति को लाठी व डंडे से पीटकर जान ले ली। 40 वर्षीय कमल दास, जो चलने-फिरने में असमर्थ थे, की डंडा से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। आरोप है कि इसी मोहल्ले में रहने वाले 45 वर्षीय शिबू दास, जो पेशे से ऑटो चालक हैं, ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार, शिबू दास को यह आपत्ति थी कि उसकी बेटी अक्सर कमल दास की पत्नी सुसनी देवी के संपर्क में रहती थी। इसी को लेकर शिबू और सुसनी के बीच कई बार कहासुनी होती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार सुबह भी शिबू ने सुसनी के साथ कहासुनी हुई। जिसे सुनकर दिव्यांग कमल दास ने विरोध जताया। इसी दौरान गुस्साए शिबू ने डंडा से कमल दास के सिर पर वार कर दिया।
गंभीर रूप से घायल कमल को पहले बोकारो सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उन्हें के एम मेमोरियल हॉस्पिटल ले गए, लेकिन वहां से भी रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, रांची ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
कमल दास की पत्नी सुसनी देवी पड़ोस के घरों में काम कर परिवार का भरण-पोषण करती थीं। उनके दो बच्चे—एक बेटा और एक बेटी हैं। इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक और आक्रोश का माहौल है।
शनिवार को स्थानीय लोगों ने चास थाना में पहुंचकर लिखित शिकायत FIR दर्ज कराई और आरोपी शिबू दास की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। मामले की पुष्टि करते हुए सीडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि यह हत्या आपसी विवाद का नतीजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।
बाiट- सुशनी देवी मृतक की पत्नी
बाइट- परिजन
बाइट- प्रवीण कु सिंह एसडीपीओ चास
0
Share
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowJul 19, 2025 10:34:41Sirsa, Haryana:
सिरसा ब्रेकिंग।
सिरसा के शिव चौक पर दो गुटों में हुआ झगड़ा।
दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर तेजधार हथियार से किया हमला।
पुलिस को मौजूदगी में दोनों पक्ष आपस में भिड़े।
2 दिन पहले दी थी मारने की धमकी।
दो दुकानदारों में आपसी विवाद के चलते हुआ झगड़ा।
पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष भिड़े।
डेढ़ दर्जन युवकों ने किया हमला।
हमले में महिलाएं भी शामिल थी।
ईंट पत्थरों से भी हमला हुआ।
आस पास के लोगों को भी चोटें आई।
मौके पर पुलिस पहुँची।
पुलिस ने लोगों को किया शांत।
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस।
हमले की वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल।
0
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 19, 2025 10:34:31Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच.मवेशी चराने गई महिला को मगरमच्छ ने बनाया शिकार,जाल लगाकर लोगों ने शव को छुड़ाया, वीडियो हो रहा वायरल!
अपडेट.... ख़बर में मृतका के पति (दयाराम)की बाईट भेज दी गयी है,
पति का कहना है कि उसकी पत्नी शौंच क्रिया के लिये गयी थी तभी मगरमच्छ ने उसे दबोच लिया,कड़ी मसक्क्त के बाद मृतका को मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाया है,
ख़बर बहराइच से है.जहां के कतर्निया घाट के जंगल में अपने पालतू मवेशियों को चराने गई एक महिला को मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया। जैसे ही मगरमच्छ में महिला को अपने जबड़े में दबोचा तो महिला चीखने लगी। आसपास मौजूद लोग चीख सुनते ही मौके पर पहुंचे और फिर कड़ी मसक्कत से जाल लगाकर मगरमच्छ के चंगुल से महिला के शव को छुड़वाया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पानी में अपने जबड़े में दबोच कर ले जा रहे मगरमच्छ की वीडियो मोबाईल कैमरे में कैद कर लिया,जो वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि कतर्नियाघाट क्षेत्र के चहलवा ग्राम पंचायत के निषादनगर की रहने वाली 55 वर्षीय लक्ष्मीना पत्नी कल्लू गांव के पास स्थित सरयू नहर के किनारे मवेशी को चराने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान पहले से नहर के किनारे झाड़ियां में बैठे विशालकाय मगरमच्छ ने अचानक महिला पर हमला कर दिया और दबोच कर नदी में खींच ले गया। जैसे ही मगरमच्छ ने महिला को पकड़ा तो चीखने लगी। जिससे आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते। तब तक काफी देर हो चुकी थी। वहीं महिला को मगरमच्छ करीब 500 मीटर दूरी तक नदी में घसीट ले गया। मौके पर मौजूद लोगों ने नदी में जाल लगाकर मगरमच्छ से महिला के शव को छुड़ाया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाईट,,मृतका का पति,दयाराम,
0
Share
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowJul 19, 2025 10:34:26Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
जोधपुर में हुई मूसलाधार बारिश
बनाड रोड पर बने विकट हालात
जेसीबी की सहायता से महिलाओं ने पार किया रास्ता
सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने
जेसीबी के बकेट में खड़ी रहकर तीन महिलाओं को जेसीबी ने पार करवाया रास्ता
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 19, 2025 10:34:14Sikar, Rajasthan:
दुकानदार पर जानलेवा हमला मामले में सैकड़ो ग्रामीणों का एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन, एएसपी को सौंपा मांगों का ज्ञापन
एंकर.....
सीकर के सदर थाना इलाके के गोठड़ा तगेलना गांव में बीते दिन एक दुकानदार पर चाय पत्ती बेचने आए एक व्यापारी पर कहासुनी के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। जानलेवा हमले में दुकानदार शीशराम के गर्दन पर गंभीर चोट आई है। जिसका फिलहाल सीकर के एसके अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना को लेकर आज सैकड़ो ग्रामीण सीकर जिला मुख्यालय स्थित एसपी ऑफिस से पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई। वही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो एसपी ऑफिस पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला व पूर्व विधायक पेमाराम ने कहा की बीते दिन सुबह करीब 9 बजे गोठड़ा तगेलना गांव का ही रहने वाला दुकानदार शीशराम अपनी दुकान पर काम कर रहा था। इसी दौरान चाय पत्ती बेचने वाला व्यापारी संदीप नाम का युवक दुकानदार शीशराम की दुकान पर आया और शीशराम को चाय पत्ती बेचने की बात कही। जिस पर दुकानदार शीशराम ने आरोपी व्यापारी संदीप को उलाहना देते हुए कहा कि पहले ही आपने खराब साबुन दे दी थी, जिसे आप अब वापस ले जाओ। इस बात को लेकर सामान बेचने आए व्यापारी संदीप सिंह व दुकानदार शीशराम के बीच गाली गलौज और कहासुनी हुई। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई की सामान बेचने आए व्यापारी संदीप सिंह ने अपने अन्य चार साथियों को बुलाकर दुकानदार शीशराम पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जानलेवा हमले में दुकानदार शीशराम बुरी तरह से घायल हो गया, जिसका सीकर के एसके अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद ग्रामीणों ने हमलावरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले भी कर दिया। वहीं अब ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने मिलीभगत के चलते आरोपियों को शाम को वापस छोड़ दिया। जिसके चलते आज सीकर एसपी ऑफिस पर प्रदर्शनकर एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और मामले में दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग रखी है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि मामले में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और मामले की पूरी तरह से जांच होगी। वही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 3 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो एसपी ऑफिस पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
बाइट - सुनीता गठाला
जिलाध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी, सीकर।
बाइट - पेमाराम
पूर्व विधायक एवं माकपा नेता।
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 19, 2025 10:33:47Kota, Rajasthan:
Kota
मोहर्रम जुलूस में चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले मुलजिम गिरफ्तार,
इरशाद खान, मोहम्मद साहिल, मेहफूज एवं फरद्दीन को किया गिरफ्तार,
मोहर्रम के दौरान आपसी कहासुनी पर हुई चाकूबाजी की घटना,
कोतवाली थाना पुलिस की कार्यवाही,
शाहर SP अमृता दुहन के नेतृत्व में हुई कार्यवाही
0
Share
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 19, 2025 10:33:39Karauli, Rajasthan:
न्यायिक कर्मचारियों ने कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर शुरू किया सामूहिक अवकाश,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर शनिवार से जिले के सभी न्यायिक कर्मचारी अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। इस आंदोलन के चलते जिले के हिंडौन, टोडाभीम, नादोती, सपोटरा न्याय क्षेत्र सहित करौली जिला मुख्यालय की न्यायिक कार्यवाही ठप रही। जिलाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय की पूर्ण पीठ द्वारा न्यायिक कर्मचारियों के कैडर पुनर्गठन का प्रस्ताव करीब ढाई वर्ष पूर्व राज्य सरकार को भेजा गया था, लेकिन सरकार ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद मांग पूरी नहीं होने से कर्मचारियों को सामूहिक अवकाश पर जाने को मजबूर होना पड़ा है।
इस दौरान प्रोटोकॉल अधिकारी कबीरुल हसन, वरिष्ठ मुंसरिम शिवदत्त शर्मा, प्रांतीय सभा अध्यक्ष मुकेश कौशिक, प्रांतीय प्रतिनिधि अरुण शर्मा, हरिओम सिंह, संयोजक सुरेश जोशी, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, दिनेश गुप्ता, सुभाष सिंघल, जगराम मीणा, आशीष गुप्ता, नरोत्तम शर्मा, गुलाब वर्मा, बालकृष्ण सैनी सेन सहित जिले के समस्त न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
बाइट -- मुकेश कौशिक, प्रांतीय सभा अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रतिनिधि
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
1
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 19, 2025 10:33:33Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@Bhiwadipolice
भिवाड़ी के कहरानी के पास आज एक फेक्ट्री के मैनेजर के ऊपर बाइक सवार दो बदमाशो ने हमला कर दिया, हमलावरों ने मैनेजर की गाड़ी को रुकवाकर उनकी गाड़ी के सीसे तोड़ दिए। वही इस घटना में फेक्ट्री का मैनेजर घायल हो गया, बताया जा रहा है कि जगदेव सिंह भिवाड़ी के कहरानी में स्थित एक फेक्ट्री में एच आर मैनेजर के पद पर कार्यरत है, रोजाना की तरह जगदेव सिंह अपने घर से फेक्ट्री जा रहा था तभी बाइक सवार दो लोगों ने उसकी गाड़ी को रुकवा लिया और हमला कर दिया। वही इस घटना के बाद पीड़ित ने भिवाड़ी के फेज थर्ड थाने में मामला दर्ज करवाया है, थानाधिकारी की माने तो पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, अभी हमले की असल वजह सामने नहीं आ पाई है और ना ही कोई लूटपाट हुई है, अभी पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगालने का प्रयास कर रही है जिससे आरोपियों की पहचान हो सके।
बाइट. जगदेव सिंह पीड़ित।
बाइट. सत्यनारायण थानाधिकारी।
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 19, 2025 10:31:22Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR.....बरेली पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर जो घटनाएं हो रही हैं, वो एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा हैं और इसके पीछे समाजवादी पार्टी की मानसिकता काम कर रही है। भूपेंद्र चौधरी ने शिक्षक रजनीश गंगवार द्वारा लिखी गई विवादित कविता "कांवड़ लेकर मत जाना तुम, ज्ञान का दीप जलाना" को लेकर भी नाराजगी जाहिर की और कहा कि किसी की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने INDIA गठबंधन को ‘स्वार्थ और अवसरवाद’ का प्रतीक बताते हुए हिंदू विरोधी मानसिकता से ग्रसित करार दिया।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि,"समाजवादी पार्टी का चरित्र हमेशा हिंदू समाज से जुड़े मुद्दों पर विवादित टिप्पणी करने वाला रहा है। चाहे हमारे धर्मगुरुओं की बात हो या हमारी आस्था व परंपराओं की-उनकी सरकार के दौरान कांवड़ यात्रा पर कई बार रोक लगाने की कोशिश की गई। लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार में हर व्यक्ति को अपनी धार्मिक आस्था के अनुरूप त्यौहार मनाने की पूरी स्वतंत्रता है।
सरकार ने सभी समुदायों के त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हों, इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की है। कांवड़ यात्रा करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ी हुई है, और सरकार ने इसे शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।"
भूपेंद्र चौधरी ने आगे कहा,"अगर कोई कानून अपने हाथ में लेता है, तो सरकार उसके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करेगी। प्रदेश में कानून का राज है, अराजकता की इजाजत किसी को नहीं है।
पुलिस जांच कर रही है, और जांच के बाद ही सारी बातें स्पष्ट होंगी। लेकिन समाजवादी पार्टी जिस तरह धार्मिक कार्यक्रमों को विवादित करने की कोशिश कर रही है, वह संदेहास्पद है और यह किसी षड्यंत्र का हिस्सा भी हो सकता है।"
INDIA गठबंधन पर निशाना साधते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा,"यह स्वार्थ और अवसरवाद का गठबंधन है। लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में ये लोग कहीं नजर नहीं आए। यह गठबंधन बेमेल है- इसमें कोई वैचारिक समानता नहीं है। जनता इनकी नकारात्मक राजनीति और झूठे एजेंडे को पहचान चुकी है। लोकसभा चुनाव में जनता ने इन्हें सबक सिखाया है और आने वाले समय में भी इनकी राजनीति का कोई भविष्य नहीं है।"
बाइट भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
0
Share
Report