Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bharatpur321001

एसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई: दीग SDM देवी सिंह व रीडर 80 हजार रिश्वत गिरफ्तार

DSDevendra Singh
Sept 20, 2025 07:00:15
Bharatpur, Rajasthan
एंकर--भरतपुर संभाग में एसीबी का ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिला है। एसीबी की टीम ने कल डीग में एसडीएम देवी सिंह व उसके रीडर मुकेश कुमार को 80 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया और आज सुबह फिर बड़ी कार्रवाही को अंजाम देते हुए नदबई तहसीलदार विनोद मीणा को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए उसके आवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की ताबडतोड कार्रवाही से पूरे महकमे में हड़कम्प मच गया है। एसीबी की दोनों कार्रवाही अलग अलग टीमो द्वारा की गई। डीग में एसीबी धौलपुर की टीम ने एसडीएम डीग देवी सिंह व उसके रीडर मुकेश कुमार को 80 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों ने परिवादी से विवादित जमीन की रिसीवरी दिलाने की एवज में 1 लाख की रिश्वत मांगी थी और 80 हजार में सौदा तय हुआ और परिवादी को रिशबत की राशि को लेकर ही सरकारी कार्यालय में बुला लिया था। वही नदबई में भी नदबई तहसीलदार विनोद मीणा ने परिवादी से नामान्तरण खोलने की एवज में 1 लाख की रिशबत मांगी और 80 हजार में सौदा तय हुआ और परिवादी को रिश्वत की राशि के साथ अपने आवास पर बुला लिया था। जहां एसीबी ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही ट्रेप में आरोपियों ने परिवादीयो से कहा कि वह पैसे लेकर आ जाये फिर उन्हें केम्प में जाना है। एसीबी की इन दोनों कार्रवाही के बाद यह बात स्पष्ट हो गई है कि सूबे की भजनलाल सरकार भरस्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है पहले जहां एसीबी के शिकंजे में छोटी मछलियां आती थी वही अब बड़ी मछलियों पर भी शिकंजा कसने लगा है जिससे भरस्टाचार करने वाले अफसरों में डर का माहौल है। देवेन्द्र सिंह ZEE MEDIA भरतपुर। फीड टीवीयू 80 सर्वर 131 नोयडा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KAKapil Agarwal
Sept 20, 2025 09:03:20
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आए हिंदूवादी -मौलाना शहाबुद्दीन के पोस्टर पर गो गोबर और गो मूत्र से किया शुद्धिकरण, धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन की तीखी प्रतिक्रिया पर सड़को पर विरोध, आगरा में हिंदू संगठनों का मौलाना के पोस्टर पर अनोखा विरोध प्रदर्शन, मौलाना के पोस्टर को सड़क पर चिपकाया और किया शुद्धिकरण मौलाना के पोस्टर के शुद्धिकरण के लिए गाय का गोबर और गोमूत्र का किया इस्तेमाल, मौलाना के विरोध के बाद पोस्टर को आग लगा कर की नारे बाजी, प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठनों ने धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में नारे लगाए आगरा के थाना सदर के सेवला चौराहे पर किया प्रदर्शन, बाइट शिवम/प्रदर्शनकारी कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
Sept 20, 2025 09:03:15
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 20, 2025 09:03:09
Delhi, Delhi: Zee मीडिया की खबर का असर... एंकर दिल्ली के वज़ीराबाद से भजनपुरा जाने वाली मुख्य सड़क पर वर्षों से मौजूद खतरा आखिरकार टल गया है। Zee मीडिया की खबर का असर हुआ है। सड़क के बीच बने खतरनाक गड्ढे को विभाग ने भर दिया है। अब इस सड़क पर चलने वाले हज़ारों लोगों को राहत मिल गई है। आइए देखते हैं हमारी यह खास रिपोर्ट .. वीओ 1 उत्तरी दिल्ली के वज़ीराबाद से भजनपुरा को जोड़ने वाली यह सड़क लोगों के लिए किसी खतरे से कम नहीं थी। सीडी-9 बड़े नाले के ऊपर बना पुल कई सालों से जर्जर हालत में था। तस्वीरों में देखिए यह पुरानी तस्वीर है जिसमें चारों तरफ सीमेंटेड बैरिकेडिंग की गई है। ट्रैफिक जाम भी दिखाई दे रहा है।बीच सड़क पर लगभग चार फुट चौड़ा होल बना हुआ था, जिस पर सीमेंटेड घेराबंदी तो कर दी गई थी, लेकिन मरम्मत नहीं की गई थी।इस खतरनाक होल के कारण सड़क संकरी हो चुकी थी। आए दिन यहां ट्रैफिक जाम लगता और रात के समय हादसों का डर बना रहता। स्थानीय लोग कई बार शिकायत कर चुके थे, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। वाकथरु / नसीम अहमद वीओ  Zee मीडिया ने इस मामले को प्रमुखता से दिखाया। सड़क की बदहाल स्थिति, खतरे का अंदेशा और लोगों की समस्याओं को चैनल पर उठाया। खबर का असर हुआ और संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद खस्ताहाल पुलिया की रिपेयरिंग का काम शुरू हुआ। चार फुट चौड़े होल को सीमेंट और कंक्रीट से भर दिया गया, जिससे अब सड़क पहले जैसी सुरक्षित हो गई है। सुरक्षा के लिहाजे से जो सीमेंटेड में बेरीगेटिंग की गई थी। उसे भी हटाया गया जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या भी भी खत्म हो गयी। बाईट - स्थानीय निवासी बाईट - स्थानीय निवासी बाईट - स्तानीय निवासी बाईट - स्थानीय निवासी वीओ फिलहाल पुलिया के रिपेयरिंग होने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और Zee मीडिया को धन्यवाद दिया। उनका कहना है कि मीडिया की वजह से उनकी आवाज़ सरकार तक पहुँची और बरसों पुरानी समस्या का समाधान हुआ।  वज़ीराबाद-भजनपुरा सड़क का खतरनाक होल बंद हुआ। लोगों की राहत की यह सास ली। रिपोर्ट :- नसीम अहमद Zee मीडिया वज़ीराबाद उत्तरी दिल्ली
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 20, 2025 09:02:40
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date.....20.9.2025 Name.... Neena jain location... saharanpur anchor....सहारनपुर में ब्यूटी शो का आयोजनः रुद्राक्ष गर्ल मोनालिसा रहीं मुख्य आकर्षण, यूट्यूबर कल्लो ने दर्शकों का मनोरंजन किया, सेल्फी के लिए लोगों की उमड़ी भीड़ सहारनपुर के महाराजा बैंक्वेट हॉल में मुस्कान लक्जरी सैलून की ओर से ब्यूटी शो का आयोजन किया गया। शो में महाकुंभ मेले से प्रसिद्ध हुईं रुद्राक्ष गर्ल मोनालिसा मुख्य आकर्षण रहीं। यूट्यूबर कल्लो उर्फ वंशिका और भूपेंद्र ने भी दर्शकों का मनोरंजन किया।कार्यक्रम में ब्राइडल शो का विशेष आयोजन किया गया। मॉडल्स ने डिजाइनर परिधानों में रैंप वॉक कर दर्शकों को आकर्षित किया। प्रतियोगिता में बिजनौर की परी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सहारनपुर की स्वाती दूसरे और इलमा तीसरे स्थान पर रहीं। मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। सहारनपुर में फैशन इंडस्ट्री की संभावनाएं बढ़ रही हैं। यह आयोजन युवाओं के सपनों को साकार करने में सहायक साबित होगा।कार्यक्रम में दर्शकों की अच्छी उपस्थिति रही। बैंक्वेट हॉल तालियों की आवाज से गूंजता रहा। मेहमानों ने मुस्कान लक्जरी सैलून के इस प्रयास की सराहना की। उनका कहना था कि ऐसे कार्यक्रम शहर की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करते हैं। बाइट... मोनालिसा..कुंभ रूद्राक्ष माला गर्ल
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Sept 20, 2025 09:01:35
Ambala, Haryana:एंकर : अंबाला छावनी में सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित किए गए रक्तदान शिविर को लेकर उन्होंने कहा कि 75 का आंकड़ा रखा गया है और आज भारी संख्या में लोग रक्तदान करने आए हैं और खुद ही इस सेवा पखवाड़े में हिस्सा ले रहे हैं। वीओ: सेवा पखवाड़ा के तहत अंबाला छावनी में आज रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शिरकत की इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने रक्त दान किया और भारी भीड़ देखने को मिली । जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला छावनी में 4 मंडल है और सभी ने मिल कर आज रक्त दान शिविर का आयोजन किया है उन्होंने कहा कि हर कार्यक्रम में यह कोशिश की जा रही है कि 75 का आंकड़ा रखा जाए क्योंकि प्रधानमंत्री का 75 व जन्मदिन है। आज भी इस कैंप में भारी संख्या में लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है और यह लोगों का उत्साह है कि वह इस सेवा पखवाड़े में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बाइट : अनिल विज, कैबिनेट मंत्री हरियाणा वीओ: वहीं कर्नाटक में 22 सितंबर से जातिगत जनगणना शुरू होने जा रही है जिसे लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज बोले की यह पार्लियामेंट का निर्णय है जो पार्लियामेंट में निर्णय लिया है उसे मुताबिक कार्य किया जा रहा है। बाइट : अनिल विज, कैबिनेट मंत्री हरियाणा
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Sept 20, 2025 09:01:17
Patna, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव चुनावी तैयारी में हैं और बिहार अधिकार यात्रा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके परिवार में बहन रोहिणी के सवाल से विवाद गहराता जा रहा है। परिवार का अंदरूनी विवाद इतना गहरा गया है कि राजनीतिक गलियारों में अब चर्चा होने लगी है कि क्या अब तेजप्रताप यादव के बाद रोहिणी आचार्य पार्टी से किनारा कर लेंगी। यह संकेत रोहिणी आचार्य के हाल ही के सोशल मीडिया पोस्ट से मिल रहा है। इस पोस्ट के जरिए रोहिणी ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। साथ ही याद दिलाई हैं कि वो बिना स्वार्थ के अपना कर्तव्य निभाती हैं। रोहिणी ने X पर अपने पोस्ट में लिखा कि, "मैंने एक बेटी व बहन के तौर पर अपना कर्तव्य एवं धर्म निभाया है और आगे भी निभाती रहूँगी , मुझे किसी पद की लालसा नहीं है, न मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा है ,मेरे लिए मेरा आत्म - सम्मान सर्वोपरि है" रोहिणी का यह पोस्ट इस ओर इशारा करता है कि परिवार के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। इसके पहले रोहिणी आचार्य ने वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो अस्पताल में स्ट्रेचर पर लैटी हुई जा रही हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि, "जो जान हथेली पर रखते हुए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने का जज्बा रखते हैं , बेखौफी - बेबाकी - खुद्दारी तो उनके लहू में बहती है .."। बता दें कि रोहिणी आचार्य ने लालू यादव को अपनी एक किडनी दी है। लालू यादव के दोनों किडनी खराब होने के बाद सिंगापुर में उनकी इलाज हुई जहां रोहिणी ने अपने पिता को अपनी एक किडनी दान की। वहीं इन दोनों पोस्ट से कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहिणी आचार्य भी अब राजद से किनारा कर सकती हैं। दरअसल, विवाद की शुरुआत बिहार अधिकार यात्रा के दौरान हुई, जब तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव बस की अगली सीट पर बैठे नजर आए। आरजेडी नेताओं का मानना है कि आगे की सीट शीर्ष नेतृत्व के लिए आरक्षित होती है। इस पर सोशल मीडिया यूजर आलोक कुमार के एक पोस्ट को रोहिणी ने बिना कुछ लिखे अपने एक्स पर शेयर कर दिया। हालांकि, संजय यादव पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद रोहिणी ने शाम तक एक और पोस्ट कर स्थिति को संभालने की कोशिश की और दो नेताओं की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि वंचितों और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े वर्ग को आगे लाना ही लालू यादव जी के सामाजिक-आर्थिक न्याय के अभियान का मूल मकसद है। गौरतलब है कि संजय यादव को लेकर तेज प्रताप यादव पहले से ही विरोध जता चुके हैं। वे कई बार बिना नाम लिए ‘जयचंद’ कहकर इशारे कर चुके हैं, जिसे संजय यादव के खिलाफ माना जाता है। वहीं अब कहीं ना कहीं चुनावी माहौल में परिवार के कलह तेजस्वी यादव को परेशान कर सकते हैं। परिवारिक मतभेद के बीच तेजस्वी को चुनावी संघर्ष का भी सामना करना है। ऐसे में अब देखना होगा कि तेजस्वी क्या करते हैं। लालू यादव के घर इस विवाद को जेडीयू ने पारिवारिक मामला बताते हुए कटाक्ष किया। जेडीयू एमएलसी और प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू को परिवार सम्हालने की नसीहत दी। बाइट नीरज कुमार जेडीयू वही बीजेपी ने लालू को धृतराष्ट्र कह दिया। बाइट नीरज कुमार बीजेपी बहरहाल, मामला तूल पकड़ने के बाद अंदेशा जताया जाता है कि तेजप्रताप की तरह बहन रोहिणी भी आरजेडी से दूरी ना बना लें। आपको बता दें कि लोक सभा चुनाव में रोहिणी ने सारण से चुनाव लड़ा था पर अबकी उठे विवाद के बाद रोहिणी की आरजेडी से दूरी तय लगती है।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 20, 2025 09:01:01
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:*एमपी में अर्शलान को असादुदीन ओवैसी प्रेम पड़ा महंगा पुलिस ने दर्ज की FIR* - एमपी देवास में ने अर्शलान ने ओवैसी का 15 मिनट पुलिस हटा दो हिंदू साफ कर देंगे वाला बयान वीडियो में लगाना महंगा पड़ गया... - एमपी की मोहन फोर्स ने ओवैसी भक्त की हथकड़ी पहना दी... - मामला ईद के जुलूस का है मुस्लिमो की भीड़ वाले वीडियो में असादुदीन ओवैसी का वो बयान लगाया जिसमे वो कहते है की हम 25 करोड़ तुम 100 करोड़ हो 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो बता देंगे... - थाना खातेगांव पुलिस ने दर्ज FIR में लिखा है शिकायत कर्ता मोहित सोनी ने थाना उपस्थित आकर एक टाईपसुदा आवेदन पत्र पेश किया जिसका अवलोकन करते आरोपी डी. जे. सचालक, कार्यक्रम आयोजक एवं अर्शलान पिता मुबारिक खा के विरुद्ध श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला देवास के आदेश क्र. 2144/ए.डी.एम./एफ. 144/2025 दिनांक 03.09.2025 को पारित आदेश उल्लघन में अपराध धारा 223 बी.एन.एस. एवं धारा 15 म.प्र. कोलाहल अधि. 1985 का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाता है। नकल आवेदन निम्नानुसार है- प्रति, श्रीमान थाना प्रभारी महोदय थाना खातेगांव जिला देवास विषय - ग्राम संदलपुर में मुस्लिम समाज के जुलुस में डी.जे. पर आपतिजनक गाने बजाने एवं इस्टाग्राम पर पोस्ट डालने के सम्बंध में। महोदय में प्रार्थी मोहित सोनी पिता प्रभुदयाल सोनी जाति सुनार उम्र 24 साल निवासी बातेगांव का होकर निवेदन करता हूँ कि दिनांक 05.09.2025 को ग्राम सदलपुर में मुस्लिम समाज के द्वारा ईद मिलाद का त्यौहार मनाते हुए जुलुस निकाला गया एवं जुलुस में डी.जे. का उपयोग किया गया जिस दौरान जुलुस में डी. जे. के माध्यम से एक आपत्तिजनक गाना जिसके शब्द (जिसमें जौवेशी का बयान गाने के रूप में जोडकर 15 मिनिट पुलिस हटा दो हिन्दू साफ कर देंगे) बजाया गया था, एवं अर्शलान पिता मुबारिक खां निवासी सदलपुर द्वारा भी वही आपत्तिजनक विडियो अपनी इंस्टाग्राम आई. डी. के माध्यम से डाला गया था। डी. जे. के माध्यम से बजाये गये गाने एवं इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से हिन्दू सम्प्रदाय की भावना आहत हुई है एवं जिससे हिन्दू समाज में आक्रोश व्याप्त है। डी. जे. संचालक द्वारा बिना अनुमति के जुलुस में डी. जे. चलाकर आपत्तिजनक गाना बजाया गया अतः निवेदन है कि डी.जे. संचालक, कार्यक्रम आयोजक एवं अर्शलान पिता मुबारिक वा के विरुद्ध एफ. आई.आर. दर्ज कर अरेस्ट किया गया... (FIR कॉपी)
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Sept 20, 2025 09:00:47
Tikamgarh, Madhya Pradesh:
0
comment0
Report
AMAjay Mehta
Sept 20, 2025 09:00:28
Fatehabad, Haryana:फतेहाबाद (हरियाणा)। एंकर रीड -- निजी बस चालकों से परेशान छात्र छात्राओं ने काटा बवाल, बहस स्टैंड के मुख्य गेट को किया बंद, सड़क पर लगाया जाम, स्टूडेंट का आरोप निजी बस संचालक नही मानते बस पास, छात्राओं से करते हैं बदसलूकी, पास होने के बावजूद टिकट के लिए करते हैं मजबूर, उनके रुट पर सरकारी बस सर्विस न होने में कारण मजबूरन निजी बसों पर आना जाना पड़ता है स्कूल कॉलेज वॉयस - निजी बस संचालको द्वारा बस पास मान्य न करने और उनकी मनमानी से परेशान छात्र छात्राओं ने आज रतिया में जमकर बवाल काटा। बड़ी संख्या में।छात्र छात्राओं ने बस स्टैंड में मुख्य गेट को बंद कर दिया और बस स्टैंड के बाहर स्टेट हाइवे पर जाम लगा कर प्रदर्शन किया। सड़क अवरुद्ध होने के कारण वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्टूडेंट्स को समझाबुझा कर जाम को खुलवाया। छात्र-छात्राओं का आरोप है कि प्राइवेट बस चालक उन्हें आए दिन परेशान करते हैं प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार परिवहन विभाग ने उनके बस पास बना दिए मगर उनके गांव में सरकारी बसों की बजाए सहकारी समिति की निजी बसे चलती हैं। आरोप है कि बस के चालक परिचालक उन्हें नीचे उतार देते हैं और बदसलूकी करते हैं टिकट का दबाव डालते हैं। छात्र-छात्राओं ने कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता तब तक वह बस अड्डे का गेट बंद करेंगे और रोड भी जाम रखेंगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाया मगर छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे काफी कहा सुनी के बाद आखिर पुलिस ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि 25 सितंबर तक उन्हें बसों पर जाने की अनुमति है। वह इसको लेकर उसका समाधान भी करेंगे। पुलिस के आश्वासन के बाद छात्र-छात्राओं ने रोड खोलकर बस स्टैंड का गेट भी खोल दिया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो फिर से वह बड़ा प्रदर्शन करेंगे बाइट - स्टूडेंट्स बाइट अड्डा इंचार्ज बाइट - राजेंद्र कुमार, पुलिस सब इंस्पेक्टर
0
comment0
Report
Sept 20, 2025 08:56:13
Jhansi, Uttar Pradesh:भारतीय रेल में स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ निरंतर आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में आज मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के निर्देशन में तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप स्वरूप मिश्रा एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (प्रशासन) डॉ. महेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में महिला नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रगति जैन द्वारा महिलाओं की आँखों की जाँच की गई। उन्होंने आंखों की देखभाल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी और सलाह दी कि किसी भी प्रकार की नेत्र समस्या होने पर तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि समय पर जांच कराने से आँखों की कई गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top