Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462002

MP देवास में ओवैसी प्रेम के चलते अर्शलान पर FIR; हाईवोल्टेज गिरफ्तारी

PSPramod Sharma
Sept 20, 2025 09:01:01
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
*एमपी में अर्शलान को असादुदीन ओवैसी प्रेम पड़ा महंगा पुलिस ने दर्ज की FIR* - एमपी देवास में ने अर्शलान ने ओवैसी का 15 मिनट पुलिस हटा दो हिंदू साफ कर देंगे वाला बयान वीडियो में लगाना महंगा पड़ गया... - एमपी की मोहन फोर्स ने ओवैसी भक्त की हथकड़ी पहना दी... - मामला ईद के जुलूस का है मुस्लिमो की भीड़ वाले वीडियो में असादुदीन ओवैसी का वो बयान लगाया जिसमे वो कहते है की हम 25 करोड़ तुम 100 करोड़ हो 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो बता देंगे... - थाना खातेगांव पुलिस ने दर्ज FIR में लिखा है शिकायत कर्ता मोहित सोनी ने थाना उपस्थित आकर एक टाईपसुदा आवेदन पत्र पेश किया जिसका अवलोकन करते आरोपी डी. जे. सचालक, कार्यक्रम आयोजक एवं अर्शलान पिता मुबारिक खा के विरुद्ध श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला देवास के आदेश क्र. 2144/ए.डी.एम./एफ. 144/2025 दिनांक 03.09.2025 को पारित आदेश उल्लघन में अपराध धारा 223 बी.एन.एस. एवं धारा 15 म.प्र. कोलाहल अधि. 1985 का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाता है। नकल आवेदन निम्नानुसार है- प्रति, श्रीमान थाना प्रभारी महोदय थाना खातेगांव जिला देवास विषय - ग्राम संदलपुर में मुस्लिम समाज के जुलुस में डी.जे. पर आपतिजनक गाने बजाने एवं इस्टाग्राम पर पोस्ट डालने के सम्बंध में। महोदय में प्रार्थी मोहित सोनी पिता प्रभुदयाल सोनी जाति सुनार उम्र 24 साल निवासी बातेगांव का होकर निवेदन करता हूँ कि दिनांक 05.09.2025 को ग्राम सदलपुर में मुस्लिम समाज के द्वारा ईद मिलाद का त्यौहार मनाते हुए जुलुस निकाला गया एवं जुलुस में डी.जे. का उपयोग किया गया जिस दौरान जुलुस में डी. जे. के माध्यम से एक आपत्तिजनक गाना जिसके शब्द (जिसमें जौवेशी का बयान गाने के रूप में जोडकर 15 मिनिट पुलिस हटा दो हिन्दू साफ कर देंगे) बजाया गया था, एवं अर्शलान पिता मुबारिक खां निवासी सदलपुर द्वारा भी वही आपत्तिजनक विडियो अपनी इंस्टाग्राम आई. डी. के माध्यम से डाला गया था। डी. जे. के माध्यम से बजाये गये गाने एवं इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से हिन्दू सम्प्रदाय की भावना आहत हुई है एवं जिससे हिन्दू समाज में आक्रोश व्याप्त है। डी. जे. संचालक द्वारा बिना अनुमति के जुलुस में डी. जे. चलाकर आपत्तिजनक गाना बजाया गया अतः निवेदन है कि डी.जे. संचालक, कार्यक्रम आयोजक एवं अर्शलान पिता मुबारिक वा के विरुद्ध एफ. आई.आर. दर्ज कर अरेस्ट किया गया... (FIR कॉपी)
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajendra sharma
Sept 20, 2025 10:45:59
Kota, Rajasthan:एंकर - कोटा शहर में बोरखेड़ा इलाके में शनिवार सुबह करीब 8.30 बजे पति ने अपनी पत्नी, सास और पत्नी की मौसी के पोता पर चाकू से हमला कर दिया। जिसकी लाइव तसवीर सामने आयी है। हमला करने वाले आरोपी पति को पत्नी के मौसी के पोते का घर पर आना पसंद नहीं था। इसकी के चलते हमला कर दिया। घटना के बाद तीनों घायलों को गंभीर हालत में एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। वही इलाज के दौरान दीपक् की मौत हो गयी घटना कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके की है। घायल रुक्मणी (62) ने बताया कि उनकी बेटी रेखा (30) घर पर सो रही थी। तभी दामाद चंद्रप्रकाश (33) गांव से लौटकर आया। आते ही सो रही पत्नी पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। मेरी बहन की लड़की का बेटा दीपक (32) मिलने आया था। चंद्रप्रकाश को दीपक का घर आना पसंद नहीं था। शक के चलते उसने दीपक पर भी चाकू से हमला कर दिया। जब मैं बीच-बचाव करने आई तो दामाद ने मेरे हाथ पर भी चाकू मार दिया रुक्मणी ने बताया कि हाल ही में मेरी आंखों का ऑपरेशन हुआ था, इसलिए बेटी साथ लाल बाई मंदिर की कॉलोनी में रह रही थी। दीपक सिर्फ मिलने आया था, लेकिन दामाद ने शक के चलते वारदात कर दी। उसको दीपक का घर पर आना-जाना पसंद नहीं था। दीपक सिम पोर्ट करने का काम करता है। वहीं, आरोपी चंद्रप्रकाश किसान है।तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर बोरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुची। CI देवेश भारद्वाज ने बताया कि आरोपी चंद्रप्रकाश ने पत्नी रेखा, दीपक और सास पर चाकू से हमला किया। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बाईट- देवेश भारद्वाज CI बोरखेड़ा थाना
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 20, 2025 10:45:33
Patna, Bihar:लोकेशन : जाले / दरभंगा रिपोर्ट : सुन्दरम दरभंगा जिले के जाले विधानसभा मे जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर पहुंचे. बिहार बदलाव सभा मे जाले विधानसभा के जनता को किया सम्बोधित. इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा की प्रशांत किशोर ने कहा मेरा ही नाम है प्रशांत किशोर. हम नेता नहीं है आप सब यहां आये है ये सोच के की बिहार मे एक नया दल बना है जनसुराज हम भाषण नहीं देते है वोट नहीं मांगते है. हम रासन कार्ड नहीं दिलवाते है और नाही वोट मांगगे.आप और हम जीवन भर से वोट दिये जा रहे है पहले 40 वर्ष कांग्रेस फिर 10 वर्षो से लालू और अब 20 सालो से नीतीश ji कुर्सी पर बैठे है. फिर भी जाले का भविष्य नहीं सुधरा. अब आये है प्रशांत किशोर, हम वोट नहीं मांगते है. गरीबी से निकलने का रास्ता सीखिए उसके बाद जिसको मन हो उसको वोट दीजियेगा. आपके लिए और आपके बच्चे के लीए शिक्षा का रास्ता बताते है. 15 मिनट तक कोइ कुछ नहीं बोलेगा बस सुनेगा. आपके घर का लड़का बाहर कमा रहा है पेट काट कर घर चला रहा है. हम आपसे तीन सवाल पूछेंगे अगर ठीक लगेगा तो जनसुराज को अपनाइये नहीं तो जैसे जिंदगी चल रहा है वैसे चलेगा. सभी लोग सोच के बताइये आपके इलाके मे बढ़िया रोजगार और पढ़ाई का व्यवस्था होना चाहिए की नहीं होना चाहिए. आप पढ़े लिखें हो या अनपढ़ जिस धर्म के हो, महिला और पुरुष हो सभी को रोजगार और पढ़ाई चाहिए. आप सभी इस दुर्दशा मे क्यों जी रहे है. आप सभी लोग अपने बच्चों के नाम पर एक बात बताइये जीवन के कब आप लोगो ने अपने बच्चों के लीए वोट दिया है. आपने अनाज के लिए वोट दिया 4 किलो अनाज मिलने लगा, आपने मंदिर के लिए वोट दिया मंदिर बन गया. आपने बिजली के लिए वोट दिया आपको बिजली मिलने लगा. लेकिन आपने नौकरी रोजगार के लिए वोट नहीं दिया इस लिए आपके बच्चे मजदूरी करने गुजरात जा रहे है. हम पिछले तीन वर्षो से बिहार के 5000 गांव घूम लिए और आज जाले आए है. आधा से ज्यादा बच्चों के पास ढंग का कपड़ा नहीं है. महिलाओ के पास चप्पल नहीं है खाने के लिए बढ़िया भोजन नहीं, बीमार पड़ेगा तो बढ़िया अस्पताल नहीं. ज़ब तक आपलोग 500 रुपया के लालच मे मोदी को वोट देंगे. मुर्गा का लालच का वोट देंगे तो आप नहीं भागेगा तो कौन भोगेगा . मुसलमान से कहना चाहते हैं कि वोट करना है तो बच्चों की चिंता करके देखें. लालू जी से सीखे लालू जी का बेटा नउवा पास नहीं किया. लेकिन फिर भी उनको अपने बेटे की चिंता है. लालू जी चाहते हैं कि उनका बेटा बिहार का राजा बने. आप अपना बच्चों को देखिए आई B.A कर लिया लेकिन उसको चपरासी का नौकरी नहीं मिला. प हदीस में पैगंबर साहब ने लिख दिया है और मुसलमान को यह फर्ज है अपने बच्चों को अच्छी तालीम और तरबियत करनी है. मुसलमान को यहां के नेता ने सिखा दिया कि अल्लाह से मत डरो भाजपा से डरो. इसलिए मुसलमान सब भाजपा को वोट नहीं देता है और उसके खिलाफ जो रहता है उसको वोट देता है. हम वोट नहीं मांगेंगे बस आपको सीखने आए हैं बताने आए हैं अगली बार जब वोट देने चाहिए जिसको मन है उसको वोट कीजिए लेकिन वोट देते समय एक बात याद रखो जिन नेताओं ने पूरे बिहार को लूटा है आपके बच्चों का हक मारा है आपके बच्चों का यह दुर्दशा किया है वह आपकी जाति का हो या धर्म का दल का हो या गांव का उस नेता को वोट नहीं देना है . नेता चुनाव के समय आकर पैसा देगा पैसा लेना है क्यों लेना है समझिए. 5 वर्ष में उन लोगों ने आपसे राशन कार्ड बनवाने के लिए घूस लिया है कि नहीं लिया है. जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप लोगों से पैसा लिया है कि नहीं लिया है. जाले दरभंगा में ₹100 का शराब ₹300 बिक रहा है कि नहीं बिक रहा है. थाना में पुलिस वाला आपके बच्चों को परेशान करके घूस लेता है कि नहीं लेता. ब्लॉक में सीओ वीडियो जमीन में आपसे घुस ले रहा है कि नहीं ले रहा है. 5 वर्षों में हममी से लूट के पैसे जमा किया है अगर चुनाव के समय 15 से 2000 देता है तो क्यों नहीं लेंगे. लेकिन एक मंत्र याद रखो जीवन में वोट किसी नेता दल के लिए नहीं. अपने जात हिंदू मुसलमान के लिए नहीं 5 किलो अनाज के लिए नहीं. मंदिर मस्जिद सुधार नीतीश मोदी प्रशांत किशोर के लिए नहीं. जीवन में एक बार वोट अपने-अपने बच्चों के लिए देना है. अपने बच्चों के पढ़ाई और रोजगार के लिए देना है. वोट बिहार का तो फैक्ट्री कहां लगना चाहिए बिहार मे या गुजरात मे आपलोग बताइये. पिछले 15 वर्षों में मोदी जी ने फैक्ट्री कहां लगाया बिहार या गुजरात में आप वोट लोगे दरभंगा में और फैक्ट्री गुजरात में लगाओगे यह क्या लोगों की मंजूर है. आप लोग मोदी को वोट देंगे, मोदी को वोट देंगे भाजपा का वोट देंगे, नहीं देंगे ना. अगर आप लोग वोट दिए और आपका बच्चा गुजरात जाकर के मजदूरी करेगा तो इसका पाप आप लोगों को ही लगेगा. बाइट : प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जनसुराज
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Sept 20, 2025 10:45:28
Chapra, Bihar:RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: लाल के समधी चंद्रिका राय के जदयू में जाने के बाद परसा के जदयू नेताओं और कार्यकर्ता में अंसंतोष है , जिसका उदाहरण कल परसा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भी देखने को मिला, जहां किसान मोर्चा के अध्यक्ष को लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय का जय जयकार न करना भाड़ी पर गया इसके बाद चंद्रिका राय के समर्थको ने किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष को सरेआम मंच से उतार दिया, जदयू के इस गृह कलह का चुनाव परिणाम पर क्या असर होगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा प,रंतु मंच पर सरे आम कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीजी की तस्वीर जदयू के अंदरूनी कलह कहानी कह रहा है आप भी इन तस्वीरों को देखिए 18 सेकंड की वायरल वीडियो में,मंच पर राज्य मंत्री श्री राज भुषण निषाद , सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जी, मंत्री अशोक चौधरी जी माननीय मंत्री श्रीमती सिला मंडल जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल है, वही जेडीयू के किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रभुनाथ कुशवाहा और पिंटू कुशवाहा को पूर्व चंद्रिका राय के कार्यकर्ताओ के द्वारा धक्का मार कर उतार दिया गया क्योंकि यह परसा विधानसभा से भावी प्रत्याशी हैं और संबोधन के दौरन उन्होंने अपनी दावेदारी ठोक दी थी,
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 20, 2025 10:45:17
Sikar, Rajasthan:सीकर स्टांप ड्यूटी व सरचार्ज नहीं चुकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई सीकर में स्टांप ड्यूटी व सरचार्ज नहीं चुकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पंजीयन विभाग ने 15 कुर्की वारंट जारी कर कुर्की की कार्रवाई की है। विभाग की राशि 78.97 लाख की वसूली के लिए 15 मामलों में कुर्की की कारवाई की गई है।पंजीयन व मुद्रांक विभाग में बकाया वसूली को लेकर नोटिस जारी करने के बाद भी राशि जमा नहीं करवाई जा रही है। उनकी संपत्तियां कुर्क की जा रही हैं। शनिवार को कार्रवाई की गई। इसके लिए टीम गठित की गई है जो बकायादारों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई कर रही है। बाइट पुष्कर कुमार टीम प्रभारी पंजीयन कार्यालय
0
comment0
Report
Sept 20, 2025 10:43:18
0
comment0
Report
Sept 20, 2025 10:41:21
0
comment0
Report
Sept 20, 2025 10:40:36
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Sept 20, 2025 10:38:21
Dhamtari, Chhattisgarh:स्लग - पुलिस का एक्शन, 50 से ज़्यादा मॉडिफाइड साइलेंसर रोड रोलर से तबाह एंकर...... धमतरी पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को सख़्ती से लागू करने के लिए एक ख़ास मुहिम चलाई..... इस दौरान तेज़ आवाज़ और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 50 से ज़्यादा बुलेट मोटरसाइकिलों के मॉडिफाइड साइलेंसर ज़ब्त किए गए..... पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि ऐसे साइलेंसर आम लोगों को परेशान कर रहे हैं और शहर का सुकून खराब हो रहा है..... पुलिस ने ट्रैफिक थाने के परिसर में सभी ज़ब्त साइलेंसरों को रोड रोलर से कुचलकर तबाह कर दिया..... अफ़सरों का कहना है कि यह कार्रवाई जनता को सख़्त पैग़ाम देने के लिए की गई है कि क़ानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा..... वही पुलिस ने वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न लगाने वालों को चेतावनी दी है कि आगे ऐसा करने पर सख़्त कार्रवाई होगी.... यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। बाईट - अभिषेक चतुर्वेदी सीएसपी धमतरी
1
comment0
Report
SNShashi Nair
Sept 20, 2025 10:38:02
Hisar, Haryana:एंकर - हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के दो दिवसीय कृषि मेले का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी 21 सितंबर को करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बी आर कंबोज ने आज ज़ी मीडिया को विशेष मुलाकात में बताया कि पांच राज्यों के एक लाख से ज़्यादा किसान इस मेले में पहुंचेंगे। कुलपति बी आर कंबोज ने बताया कि मेले में प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जबकि मेले में 300 से ज्यादा स्टॉल लगाई गई है, जिसमें किसानों को कृषि की नई तकनीक की जानकारी भी मिलेगी। आपको बता दें कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किए गए बीजों की मेले में अच्छी खासी डिमांड रहती है। इस बार मेले में बीज वितरण के लिए विशेष इंतज़ामात किए गए हैं। 121- डॉ बी आर कंबोज वीसी हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 20, 2025 10:37:54
Noida, Uttar Pradesh:सीकर हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के 107वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में 23 सितंबर को सीकर के प्रधानजी का जाव में रावणा राजपूत समाज की ओर से श्रद्धांजलि सभा, शहीद वीरांगना सम्मान और सामाजिक जन जागृति सम्मेलन का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति ने जानकारी दी। आयोजकों ने कहा कि मेजर दलपत सिंह शेखावत ने इजराइल के हाइफा शहर को तुर्की और जर्मन सेनाओं के कब्जे से मुक्त कराया था। दलपत सिंह ने जोधपुर सेना की टुकड़ी के साथ साहस का परिचय दिया था। ऐसे वीर योद्धा किसी एक समाज के नहीं, बल्कि पूरे देश के गौरव हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। बाइट हनुमान सिंह पालवास,
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Sept 20, 2025 10:37:39
Patna, Bihar:रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित ग्रैंड अपार्टमेंट में शुक्रवार देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान भोजपुर जिले के कुलहड़िया निवासी स्वर्गीय अजीत सिंह के बेटे विक्रम सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार विक्रम शुक्रवार रात अपने बचपन के दोस्त नडाल के फ्लैट पर पत्नी के साथ पहुंचे थे, जहां नडाल, हुसैन और रोहित पहले से मौजूद थे। सभी ने मिलकर पार्टी की और नशे का सेवन किया। पार्टी के बाद विक्रम अपनी पत्नी के साथ अपार्टमेंट से नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों का रास्ता चुना, जहां अचानक पैर फिसलने से वह नीचे गिर गए। गिरने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गार्ड ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। एसडीपीओ लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने घटना की पुष्टि की और बताया कि पुलिस को रात करीब 3 बजे जानकारी मिली। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस इसे संदिग्ध मौत मानते हुए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। बाइट--कृष्ण मुरारी प्रसाद विधि व्यवस्था डीएसपी कोतवाली WT के साथ
0
comment0
Report
APAnand Priyadarshi
Sept 20, 2025 10:37:22
Chaibasa, Jharkhand:चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनूआ और सीनी में कुड़मी समाज ने किया रेल चक्का जाम, मंडल में दर्जन भर ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों में फंसी, यात्री परेशान चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनूआ में रेल चक्का जाम शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में कुड़मी समाज ने रेल पटरी पर बैठकर रेल चक्का जाम कर दिया है। सोनुआ में यह रेल चक्का जाम दोपहर 11 बजे से शुरू हुआ है। जाम करने वालों में महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या है। जाम करने से पहले कुड़मी समाज के अगुआ नेता अमित महतो ने महुलडीहा मैदान में ग्राम देवता की पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद रैली की शक्ल में महुलडीहा से सोनुआ रेलवे स्टेशन तक कुड़मी समाज के आंदोलनकारी शामिल हुए। इस दौरान पारंपरिक झंडा बैनर लेकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। सोनुआ स्टेशन पहुंचते ही कुड़मी समाज के लोगों ने पहले रेल पटरी को प्रणाम किया और उसके बाद रेल पटरी पर भारी संख्या में बैठकर रेल चक्का जाम कर दिया। इस रेल चक्का जाम से कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों में फंसी रह गई। रेल चक्का जाम को संबोधित करते हुए आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमित महतो ने कहा कि कुड़मी समाज को एसटी में शामिल करने की समाज की 75 वर्ष पुरानी यह मांग है। समाज लगातार अपनी मांग को लेकर राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार से गुहार लगा रही है। लेकिन उनकी मांगों पर कोई भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है। इसलिए मजबूरन उन्हें रेल पटरी पर बैठकर रेल चक्का जाम करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका यह आंदोलन सांकेतिक है और यह अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम है अगर आने वाले समय में सरकार के द्वारा कुर्मी समाज को एसटी का दर्जा नहीं दिया गया और इस पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो यह आंदोलन और भी वृहत पैमाने पर चलाया जाएगा। जाम के कारण ट्रेनें प्रभावित होने से ट्रेनों में सवार हजारों यात्री परेशान हैं। रेलवे के द्वारा कुछ ऐसे स्टेशनों में भी ट्रेनों को खड़ी कर दी गई है जहां खाने-पीने की चीज भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। गर्मी में ट्रेनों के अचानक थम जाने से ट्रेन के अंदर अंदर मौजूद रेल यात्री काफी परेशान हैं। वही रेलवे के द्वारा की गई तैयारी भी फिलहाल ना काफी साबित हो रही है। वहीं चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनवा स्टेशन में जाम के मद्देनजर भारी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान और जिला पुलिस के जवान तैनात हैं। फिलहाल सोनवा में अब तक तय कार्यक्रम के तहत रेल चक्का जाम शुरू नहीं हो पाया है। वहीं आसपास कुर्मी समाज के लोग भी पहुंचने लगे हैं। इन ट्रेनों इन स्टेशनों में रोक कर रखा गया है : ट्रेन नंबर 18190 एरणाकुलम - टाटानगर एक्सप्रेस को सिनी स्टेशन में सुबह 8.32 बजे से रोक कर रखा गया है । ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर टाटानगर एक्सप्रेस को बड़ाबाँबो स्टेशन में सुबह 08.35 बजे से रोक कर रखा गया है । ट्रेन नंबर 18029 मुम्बई लोकमान्य तिलक टर्मिनस - शालिमार कुर्ला एक्सप्रेस को चक्रधरपुर स्टेशन में सुबह 08.11 बजे से रोक कर रखा गया है । ट्रेन नंबर 01149 भिवंडी रोड - सांकराईल गुड्स टर्मिनल मिक्स्ड स्पेशल ट्रेन को लोटापहाड़ स्टेशन में सुबह 8.34 बजे से रोक कर रखा गया है । ट्रेन नंबर 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस को मनोहरपुर स्टेशन में सुबह 08.24 बजे से रोक कर रखा गया है । ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस राउरकेला स्टेशन में सुबह 07.49 बजे से रोक कर रखा गया है । ट्रेन नंबर 13288 आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को आदित्यपुर स्टेशन में सुबह 08.22 बजे से रोक कर रखा गया है ।
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Sept 20, 2025 10:36:56
Deoghar, Jharkhand:देवघर। एंकर। बाबा बैद्यनाथ धाम के सिंह द्वार पर शनिवार को तीर्थ पुरोहित दिवाकर कश्यप अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना पर बैठे। इस दौरान कई लोगों ने पहुंचकर हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दर्ज कराया। दिवाकर कश्यप ने आरोप लगाया कि मंदिर में पुलिस प्रशासन की ओर से प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुओं को सीधे दर्शन और पूजा कराई जा रही है। यह व्यवस्था तीर्थ पुरोहितों की पारंपरिक आजीविका पर सीधा असर डाल रही है। कश्यप ने कहा कि अन्य तीर्थ स्थलों के गर्भगृह में पुलिस की ड्यूटी नहीं रहती, मगर बाबा धाम में गर्भगृह के अंदर और बाहर दोनों जगह पुलिस तैनात है। यही नहीं, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को पूजार्चना करवाने का कार्य भी कर रहे हैं। इससे तीर्थ पुरोहितों के सामने रोज़गार का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जिला प्रशासन शीघ्र ही इस व्यवस्था को बंद नहीं करता और गर्भगृह से पुलिस को नहीं हटाता, तो तीर्थ पुरोहित शांतिपूर्ण तरीके से उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। कश्यप का कहना है कि आने वाले दिनों में यह स्थिति और गंभीर हो सकती है, क्योंकि पुलिस द्वारा पूजा कराने की प्रक्रिया परंपरागत पुजारियों के अधिकारों को समाप्त कर रही है।धरना स्थल पर जुटे समर्थकों ने भी जिला प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द पुलिस को मंदिर के अंदर पूजा करवाने से रोका जाए और पारंपरिक व्यवस्था बहाल की जाए, ताकि तीर्थ पुरोहितों की आजीविका और धार्मिक परंपरा सुरक्षित रह सके। बाइट : दिवाकर कश्यप
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Sept 20, 2025 10:36:45
Keonjhar, Odisha:ଆଙ୍କର: ହାତୀ, ମଣିଷ ସହାବସ୍ଥାନ ଉଦ୍ଦେଶ୍ୟରେ ରାଜ୍ୟରେ ପ୍ରଥମ ଥର ପାଇଁ କେନ୍ଦୁଝରେ ଅଭିନୀତ ହେଲା ନାଟକ ଐରାବତ । ୨୧ ଜଣ ଉତ୍କଳ ସଂଗୀତ ମହାବିଦ୍ୟାଳୟର ଛାତ୍ରଙ୍କ ଦ୍ଵାରା ପରିବେଶିତ ଏହି ନାଟକ, ହାତୀ ଓ ମଣିଷଙ୍କ ମଧ୍ୟରେ ଲଢ଼େଇ ନୁହେଁ, ବରଂ ହାତୀ ଓ ମଣିଷଙ୍କ ମଧ୍ୟରେ କିପରି ସହାବସ୍ଥାନ ହୋଇପାରିବ, ସେ ଉପରେ ଗୁରୁତ୍ଵ ଦିଆଯାଇଛି । ବନ ବିଭାଗ ଦ୍ଵାରା ନୃତ୍ୟ, ଗୀତ ମଧ୍ୟମରେ ଆୟୋଜିତ ଏହି ନାଟକ ଆଜି କେନ୍ଦୁଝର ଅଡିଟୋରିୟମ୍ ରେ ଅନୁଷ୍ଠିତ ହୋଇଥିଲା । ଭୁବନେଶ୍ଵର ପ୍ରଜ୍ଞା ଖଟୁଆଙ୍କ ଟିମ୍ ଙ୍କ ଦ୍ଵାରା ଅଭିନୀତ ଏହି ନାଟକ ହାତୀର ଉତ୍ପତ୍ତି, ହାତୀର ମହତ୍ୱ, ରାଜା ରାଜୁଡ଼ା ସମୟରେ ହାତୀଙ୍କ ଗୁରୁତ୍ୱ, ହାତୀମାନେ ଏବେ ସମାଜରେ କିଭଳି କ୍ଷୟକ୍ଷତି କରୁଛନ୍ତି, ଲୋକମାନେ ହାତୀଙ୍କ ଦ୍ଵାରା କିଭଳି ପ୍ରଭାବିତ ହେଉଛନ୍ତି, ଲୋକମାନେ ହାତୀଙ୍କ ପ୍ରତି କିପରି ସଠିକ୍ ବ୍ୟବହାର କରୁ ନାହାଁନ୍ତି, ବନ ବିଭାଗର ଦାୟିତ୍ଵ ଆଦି ଉପରେ ନୃତ୍ୟ, ଗୀତ ମାଧ୍ୟମରେ ଦର୍ଶାଇଥିଲେ । ପରବର୍ତ୍ତୀ ସମୟରେ ଏହି ନାଟକକୁ ଜିଲ୍ଲାର ହାତୀ ପ୍ରବଣ ୧୫୦ଟି ଗାଁରେ ଅଭିନୀତ କରାଯିବ ବୋଲି କହିଛନ୍ତି କେନ୍ଦୁଝର DFO. କେନ୍ଦୁଝର DFO ଙ୍କ ଦ୍ଵାରା ଆଗତ ଏହି ପ୍ରସ୍ତାବକୁ ଉତ୍କଳ ସଂଗୀତ ମହାବିଦ୍ୟାଳୟର ଛାତ୍ରମାନେ ନାଟକ ମାଧ୍ୟମରେ ଦର୍ଶାଇବାକୁ ଅପ୍ରାଣ ଉଦ୍ୟମ କରିଥିବା କହିଛନ୍ତି ସୁନାମଧନ୍ୟ ସିନେ କଳାକାର ଅଶ୍ରୁମୋଚନ ମହାନ୍ତି । ବାଇଟ ୧- ଅଶ୍ରୁମୋଚନ ମହାନ୍ତି, ସିନେ କଳାକାର । ବାଇଟ ୨ - ଧନରାଜ ଏଚ.ଡି., DFO, କେନ୍ଦୁଝର ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top