Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kurukshetra136118
लाडवा में शराब ठेके पर गोली चलाने आया युवक, गनमैन ने बचाया दिन!
DKDARSHAN KAIT
Aug 26, 2025 10:46:59
Kurukshetra, Haryana
सीएम सिटी लाडवा में इंद्री चौक पर शराब के ठेके पर गोली चलाने आया एक युवक,ठेके में बैठे गनमैन को देखकर वापिस भागा, पुलिस पहुंचे मौके पर, मुंह पर कपड़ा बांधकर आया था युवक कुरुक्षेत्र: सीएम सिटी लाडवा में इंद्री चौक पर शराब के ठेके पर गोली चलाने के लिए एक युवक पहुंचा था।लेकिन ठेके में बैठे गनमैन को देखकर युवक वापिस मुड़ गया। युवक मुंह पर कपड़ा बंद कर आया था। और जैसे ही उसने गोली चलाने के लिए गन तानी तो ठेके के अंदर बैठे गनमैन ने उसको देख लिया और तुरंत वह युवक के पीछे दौड़ पड़ा और युवक आगे खड़ी गाड़ी में बैठकर वहां से फरार हो गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया है। ठेके पर मौजूद व्यक्ति कुलदीप सिंह ने बताया कि वह अंदर बैठा हुआ थे और बाहर से एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आया और उसने आते ही ठेके की तरफ गन तान दी लेकिन इस युवक को अंदर बैठे गनमैन को देख लिया और गनमैन उसके पीछे दौड़ पड़ा,और युवक वहां से तुरंत वापस भाग गया। और आगे खड़ी गाड़ी में बैठकर फरार हो गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मूलचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको सूचना मिली थी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और फिलहाल आगामी कार्यवाही की जा रही है। बाईट:-पुलिस अधिकारी मूलचंद बाईट:- ठेकेदार कुलदीप
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATArun Tripathi
Aug 26, 2025 13:47:11
Umaria, Madhya Pradesh:
विओ -01 उमरिया जिले में मंगलवार को आयोजित जन सुनवाई में उस दौरान हड़कंप मच गया जब सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र अपनी समस्या दर्ज कराने और कार्यवाही की मांग को लेकर पहुंच गए,मामला जिले के करकेली जनपद मुख्यालय स्थित आदिवासी बालक छात्रावास का है जहां के अधीक्षक और उसकी पत्नी से तंग छात्रों ने कलेक्टर कार्यालय का रुख किया है,पीड़ित छात्रों ने बताया है कि 50 सीटर छात्रावास में 100 से अधिक छात्र रखे गए हैं खाने पीने से लेकर ओढ़ने बिछाने तक की समस्या रोजाना होती है,अधीक्षक से जब मामले की शिकायत की जाती है तो वह ध्यान नहीं देते,एक बड़ा आरोप छात्रों के द्वारा छात्रावास कैंपस में रहने वाली अधीक्षक की पत्नी के ऊपर लगाया है,छात्रों ने बताया कि अधीक्षक की पत्नी अकेले में छात्रों से मारपीट और दुर्व्यवहार करती है,शिकायत प्राप्त होते ही जिले के कलेक्टर ने टीम बनाकर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। बाइट-01 प्रवीण कुमार झारिया, छात्र बाइट-02 हरनीत कौर कलसी, डिप्टी कलेक्टर उमरिया
0
comment0
Report
MMMahendrakumar Mudholkar
Aug 26, 2025 13:46:24
Beed, Maharashtra:
बीड : खासदार बजरंग सोनावणे यांच्याकडून मांजरा धरणाचे जलपूजन.. Anc- बीड, लातूर आणि धाराशिव जिल्ह्यांच्या सीमेवर वसलेले धनेगाव येथील मांजरा धरण अखेर ओव्हरफ्लो झाले आहे. दीर्घ प्रतीक्षेनंतर धरणात पाण्याची मुबलक आवक झाली असून परिसरातील नागरिकांमध्ये समाधानाचे वातावरण निर्माण झाले आहे. या धरणाच्या जलपूजनाचा कार्यक्रम आज मोठ्या उत्साहात पार पडला. बीडचे खासदार बजरंग सोनावणे यांच्या हस्ते मांजरा धरणातील पाण्याचे जलपूजन करण्यात आले. मांजरा धरण हा बीड, लातूर आणि धाराशिव या तीन जिल्ह्यांचा प्रमुख जलस्रोत आहे. धरणातील पाण्यावर 172 गावांची तहान भागवली जाते.
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Aug 26, 2025 13:46:01
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-भनियाणा रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 भनियाणा थाना इलाके में एक 20 साल के युवक ने पानी के टांके में कूद कर की आत्महत्या, युवक ने नागौर MP हनुमान बेनीवाल के नाम लेटर, लेटर मे पुलिस पर लगाए आरोप, लेटर मे लिखा-1-2 लाख के चक्कर में किसी को भी मरवा सकती है जैसलमेर जैसलमेर जिले के पोकरण विधानसभा क्षेत्र में एक 20 साल के युवक ने पानी के हौद में कूदकर सुसाइड कर लिया। हौद के पास एक लेटर भी मिला है। जिस मे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नाम लिखे लेटर में उसने पुलिस पर आरोप लगाए। लेटर मे इसमें लिखा- जोधपुर का एक युवक उसे धमकी दे रहा है और उसे जीने नहीं दिया जा रहा है। इसमें फलोदी के मतोड़ा थाना की पुलिस भी शामिल है। राजस्थान की पुलिस 1-2 लाख के चक्कर में किसी को भी मरवा सकती है। जानकारी के अनुसार मामला भणियाणा थाना इलाके के रातड़िया गांव के शिवनाथ सिंह नगर में सोमवार की शाम 6 बजे का है। उसका शव घर में बने हौद में मिला था। युवक RLP का कार्यकर्ता था।इधर आरएलपी कार्यकर्ता मंगलवार सुबह 10 बजे भणियाणा सीएचसी की मॉर्च्यूरी के बाहर धरने पर बैठ गए और शव उठाने से मना कर दिया। वही इस पुरे मामले मे भणियाणा थाना प्रभारी देवाराम गोदारा ने बताया- हाल ही में मतोड़ा थाना (फलोदी) इलाके में किसी लड़की की गुमशुदगी का मामला आया था। उस मामले में पुलिस ने दूदाराम सारण (20) को लड़की के साथ पकड़ा था।पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों और दूदाराम को उसके मामा को सौंप दिया था। ऐसे में अंदेशा है कि इसी मामले को लेकर युवक परेशान हुआ होगा। उन्होंने बताया- दूदाराम का शव घर में ही बने पानी के हौद में मिला था। रात करीब 8 बजे दूदाराम के शव को भणियाणा सीएचसी की मॉर्च्यूरी लाया गया। मंगलवार सुबह मृतक के परिजन और RLP के कार्यकर्ता मॉर्च्यूरी के बाहर धरने पर बैठ गए। युवक की मौत के कारणों की जांच करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस हत्या और सुसाइड दोनों एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 26, 2025 13:45:55
Udaipur, Rajasthan:
बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते लेकसिटी की झीलों में पानी की आवक अचानक तेज हो गई। पानी की आवक से शहर की विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील आज लबालब हो कर छलक पड़ी। इसके बाद फतहसागर झील के चारों गेट खोल दिए गए। इससे पूर्व शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवल रमानी, कलेक्टर नमित मेहता ने विधिवत फतहसागर के गेट के पूजा अर्चना की। उसके बाद फतह सागर झील का पानी आयड़ नदी होते हुए उदय सागर झील की ओर बढ़ा। वहीं उदय सागर झील में भी पानी की आवक को देखते हुए झील के दोनों गेट पांच फीट खोल दिए हैं। बाईट- नमित मेहता, कलेक्टर, उदयपुर
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Aug 26, 2025 13:45:49
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-तिजारा (खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, टपूकड़ा की प्रधानाचार्य नीलम यादव को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें शिक्षा क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान, कठिन परिश्रम, समर्पण, नवाचारों एवं विद्यालय के कायाकल्प और मेवात क्षेत्र में बालिकाओं के सबसे अधिक नामांकन की विशेष भूमिका के लिए प्रदान किया जा रहा है। बताया जाता है कि प्रधानाचार्य नीलम यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान विद्यालय में न केवल पढ़ाई की गुणवत्ता को बेहतर बनाया, बल्कि छात्राओं के विकास के लिए अनेक नवाचार अपनाए। उन्होंने शिक्षण के आधुनिक तरीकों को अपनाते हुए एक ऐसा शिक्षण वातावरण तैयार किया, जिसमें छात्राएं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें। नीलम यादव ने विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का विकास, तकनीकी संसाधनों की उपलब्धता और शिक्षक-छात्र पर भी विशेष ध्यान दिया, जिससे विद्यालय की उपलब्धियों में निरंतर वृद्धि हुई। राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिए उनके चयन की सूचना मिलते ही पूरे खैरथल तिजारा जिले में हर्ष की लहर दौड़ गई। जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों ने नीलम यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्थानीय नागरिकों ने उन्हें फूलों के गुलदस्ते भेंट कर और सोल उड़ाकर सम्मानित किया। क्षेत्र के शिक्षा प्रेमियों, सामाजिक संगठनों और छात्राओं में भी इस सम्मान को लेकर गर्व और उत्साह का माहौल है। बाइट. नीलम यादव प्रधानाचार्य
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 26, 2025 13:45:24
Noida, Uttar Pradesh:
*महिलाओ को शराब का आदि बताने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन,फूंका पुतला* - भोपाल के बोर्ड ऑफिस पर भाजपा महिला मोर्चा का विरोध प्रदर्शन... - राहुल गांधी और जीतू पटवारी का पुतला फूंका बीजेपी महिला मोर्चा ने... - प्रदेश व्यापी भाजपा का विरोध प्रदर्शन...प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी में एमपी की महिलाओं को शराब पीने में अव्वल बताया था... - भोपाल के बोर्ड आफिस चौराहा पर राहुल और जीतू के पुतलो को फूंका जमकर नारेबाजी की... (वॉक थ्रू - )
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Aug 26, 2025 13:45:19
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर रॉकस्टार और फूले फिल्म के राइटर मोअज़्ज़म बेग आज शाहजहांपुर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने रंगमंच के कलाकारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के सिनेमा में अश्लीलता और गाली गलौज काफी ज्यादा बड़ी है। ऐसे में उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड को फिल्मों और वेब सीरीज पर और कड़ी निगरानी और सख्ती दिखाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पहले फिल्में सामाजिक होती थी और समाज को अच्छा संदेश देती थी। लेकिन आज की फिल्मों में गाली गलौज और हिंसा ज्यादा बड़ी है। फिल्म लेखक ने कहा कि वह सामाजिक फिल्में लिखते हैं। ताकि परिवार एक साथ बैठकर ऐसी फिल्में देख सकें। उन्होंने हाल ही में ज्योतिबा फुले के जीवन से जुड़ी फूले फिल्म लिखी थी जो रिलीज हुई है। इसके अलावा उन्होंने रणबीर कपूर की रॉकस्टार फिल्म भी लिखी थी। उनका कहना है कि वह हाल ही में दो और दूसरी सामाजिक फिल्में लिख रहे हैं साथ ही 10 एपिसोड की एक वेब सीरीज पर भी काम कर रहे हैं। उनका यह भी कहा कक धीरे-धीरे सेंसर बोर्ड अपनी निगरानी को बढ़ा रहा है। जिसके चलते कई ओटीटी प्लेटफॉर्म को बैन किया गया है। आज बॉलीवुड को सामाजिक फिल्मों की जरूरत है। बाईट - मोअज़्ज़म बेग, फ़िल्म राइटर
0
comment0
Report
Aug 26, 2025 13:41:21
Nagar Khas, Uttar Pradesh:
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बहादुरपुर नगर बाजार से कक्षा 6 में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा खुशी पुत्री रामजीत निवासी ग्राम कोपे, पोस्ट लालगंज, जनपद बस्ती बीते 25 अगस्त की शाम करीब 8 बजे से लापता हो गई। छात्रा के गुमशुदा होने की सूचना विद्यालय की वार्डन श्रीमती नीलम पाण्डेय ने थाना नगर पहुंचकर दी। वार्डन ने लिखित तहरीर देते हुए बताया कि शाम से छात्रा विद्यालय से गायब है और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। तहरीर के आधार पर थाना नगर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 226/25 धारा 137(2) BNS में अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है।
0
comment0
Report
Aug 26, 2025 13:40:54
Dabhara, Chhattisgarh:
डभरा थाना परिसर में गणेश उत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित गणेश उत्सव के मद्देनज़र डभरा थाना परिसर में आज मंगलवार शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, व्यापारीगण, पत्रकार बसंत चन्द्रा, अविनाश पटेल,चुरामनी उपाध्याय, शांति समिति सदस्य, नायब तहसीलदार डभरा आशीष पटेल, नगर पंचायत डभरा अध्यक्ष दीपक कंवलधर साहू तथा थाना प्रभारी डभरा के.के. महतो उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना था। इस दौरान थाना प्रभारी के.के. महतो ने सभी से भाईचारे और सहयोग की अपील की है।
0
comment0
Report
Aug 26, 2025 13:39:49
Hathras, Uttar Pradesh:
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव हतिसा भगवन्तपुर में एक युवक ने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजन तत्काल उसे बागला जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों की देख रेख में युवक का उपचार जारी है। फिलहाल युवक की स्थिति ठीक बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
3
comment0
Report
Aug 26, 2025 13:34:46
Dabhara, Chhattisgarh:
सक्ती जिला भाजपा संगठन का नवीन कार्यकारिणी घोषित किया गयाहै,जिसमें जिले के सभी ब्लॉक से कर्मठ कार्यकर्ताओं को उनकी योग्यता के अनुसार से स्थान मिला है,दीपक अग्रवाल को महामंत्री बनाए जाने पर उनके नगर आगमन पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर ढोल ताशा के साथ स्वागत किया है, कार्यकर्ताओं ने ग् डभरा थाना चौक में भव्य स्वागत करते हुए पैदल रैली निकालते हुए उनके निवास स्थान तक पहुंचे। मीडिया से बातचीत में दीपक अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश संगठन एवं जिला संगठन ने उन पर जो विश्वास जताया है उसे वह पूरा करेंगे, साथ ही जिले के तीनों विधानसभा में भाजपा पार्टी को मजबूत करते हुए भाजपा का विधायक जीताने के लक्ष्य की बात कही है, देखते हैं जिला की नवीन बॉडी भाजपा के रीति-नीति को कितना लोगों तक पहुंचा पाती है।
4
comment0
Report
Aug 26, 2025 13:33:55
Shahabad, Uttar Pradesh:
सोमवार को दोपहर 1:30 केनरा बैंक चौक से मोहल्ला दिलेर गंज निवासी नितिन गुप्ता की बाइक चोरी हो गई। बाइक चोरों की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरों की हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है । शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दिलेर गंज निवासी नितिन गुप्ता चौक स्थित केनरा बैंक में अपने कार्य से गए थे । वह जैसे ही बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब थी। केनरा बैंक के सीसीटीवी फुटेज में पाया गया दो युवक एक साथ बातचीत करते हुए चल रहे हैं जिनमें से एक व्यक्ति के सिर पर बाल नहीं है दूसरा व्यक्ति पैदल है। और सामने खड़ी हुई बाईक को उठाकर चल देता है। जबकि जिस युवक के सिर में बाल नहीं है
3
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Aug 26, 2025 13:33:19
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा --निक्की हत्याकांड से जुड़ी एक और बड़ी खबर बड़ी खबर ,22 तारीख को जब निक्की का अंतिम संस्कार हुआ था उंस दौरान मौजूद थे दोनों परिवार, विपिन के पिता सतवीर और विपिन का बेटा निक्की को आहूति देते हुए दिखे,वीडियो हो रहा है वायरल
3
comment0
Report
MGMohd Gufran
Aug 26, 2025 13:33:01
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज में फिर से बाढ़ का कहर, गंगा और यमुना ने लोगों की बढ़ाई मुश्किलें, दोनों नदियां खतरे के निशान के करीब, बाढ़ के चलते कई गांवों का संपर्क मार्ग डूबा। एंकर -- प्रयागराज में गंगा और यमुना उफान पर हैं, दोनों नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। जिसके चलते तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है, कई गांवों का संपर्क मार्ग भी बाढ़ के चलते टूट गया है, जिन सड़कों पर गाड़ियां आम दिनों में फर्राटे भरती थी वहां अब नावें चल रहीं हैं, शहर से 15 किलोमीटर बदरा सोनौटी, हेता पट्टी, मुंशी का पुरवा समेत दर्जनों गांवों का संपर्क मार्ग बाढ़ के चलते डूब गया है। करीब 500 बीघे में फैली धान की खेती भी बाढ़ में आने से डूबकर नष्ट हो गई है। वॉक थ्रू...
3
comment0
Report
JPJai Pal
Aug 26, 2025 13:32:53
Varanasi, Uttar Pradesh:
ये नेशनल का इनपुट है। बाईट-: स्वामी आशुतोषानंद महामंडलेश्वर कैलाश मठ काशी
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top