Back
बेगूसराय में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या, परिजनों का हंगामा!
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के परिजनों के द्वारा एक युवक को घर में बंधक बनाकर जमकर पिटाई टी से घायल युवक के इलाज के दौरान आज निजी अस्पताल में मौत हो गई है। इस मौत से नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया है। वही सड़क जाम रहने के कारण लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बताते चले कि सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में 9 जून को मोहम्मद तारीफ को गांव के ही रहने वाले घर में बंधक बना लिया था। 2 दिन तक घर में बंधक बनाकर जमकर प्रेम प्रसंग के कारण युवक की पिटाई की गई थी। परिजनों के द्वारा काफी दबाव देने के बाद युवक को छत पर से नीचे फेंक दिया था। आनंद खनन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान आज मौत हो गई है। मऊ से गुस्साए परिजनों ने पुलिस प्रशासन खिलाफ जमकर बवाल कर रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई और आज मोहम्मद तारीफ की मौत हो गई है। उन्होंने कहा है कि पुलिस के द्वारा लापरवाही की गई है और हत्यारे खुलेआम घूम रहा है और लगातार जाम से मारने की भी परिजनों को धमकी दी जा रही थी। इन सब बात से नाराज होकर परिजन एवं ग्रामीण उग्र हो गए और नगर थाना क्षेत्र के कपूरी स्थान के पास सड़क जाम कर दिया है और जमकर पुलिस प्रशासन खिलाफ हंगामा कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार 25 दिन से इलाज के बाद घायल युवक की मौत के बाद बेगूसराय में बवाल हो गया है। परिजनों ने शव के साथ मुख्य बाजार को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया है। और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और हंगामा कर रहे हैं। परिजनों ने बताया है कि युवक को तीन दिन बंधक बना कर जमकर पिटाई किया था। युवक की पिटाई के बावजूद भी इस मामले में कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित परिजन निजी अस्पताल से शव लेकर सीधे कर्पूरी स्थान चौक पहुंचे और मजार के पास शव वाहन लगा कर आवागमन बाधित कर दिया है। हालांकि इस घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस और सिंघौल थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है हत्यारे के गिरफ्तारी के मांग पर अरे हुए हैं। लोगों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है जांच के नाम पर पुलिस के द्वारा पैसे की भी मांग किया जाता था जिसके कारण से अपराधी को पुलिस गिरफ्तार नहीं की गई। हालांकि इस घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर और अपराधी की गिरफ्तारी की आश्वासन देने के बाद मामला को शांत कराया। और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।आपको बताते चले कि बीते 9 जून को डुमरी निवासी मो.तारीफ का अपहरण कर बंधक बना पिटाई की गई थी।परिजनों के द्वारा काफी दबाव देने के बाद प्रेमिका के परिजनों ने पिटाई के बाद छत से युवक को नीचे फेंक दिया था। मिली जानकारी के अनुसार मो.जसीम की पुत्री से युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। तभी इस बात की जानकारी प्रेमिका के परिजनों को लगा। प्रेमिका के परिजनों ने युवक को 9 जून को अपहरण कर बंधक बनाकर अपने घर में ही तीन दिन तक बेरहमी से पिटाई की। बेरहमी से पिटाई करने के बाद उसे युवक को छत से नीचे फेंक दिया था।
बाइट परिजन
बाइट परिजन
बाइट सुबोध कुमार सदर डीएसपी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement