Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jind126102

नरवाना में हवा की टंकी फटने से युवक की मौत, गांव में मातम!

G1GULSHAN 1
Jul 10, 2025 10:03:06
Jind, Haryana
जींद के नरवाना में हवा की टँकी फटने आए ब्लास्ट हवा की टंकी का कंप्रेशर फटने से युवक की मौत अविवाहित था 18 वर्षीय अभिषेक, ढाकल गांव में पसरा मातम जीन्द से गुलशन चावला रिपोर्टर एंकर नरवाना के ढकाल रोड मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान में हवा भरने के कंप्रेशर फटने से बलास्ट हो गया जिसमें दुकानदार की मौके पर मौत हो गई। बलास्ट की आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदार बाहर आ गए व घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर नरवाना के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया है। वीओ परिजन ने बताया कि अभिषेक सुबह 8 बजे दुकान पर पहुंचा। दुकान खोलने के बाद हवा के लिए कम्प्रेशर टंकी को चालू कर दिया, ताकि इसमें हवा भर सके। टंकी में पहले से ही हवा ज्यादा थी और प्रेशर बढ़ने के कारण टंकी में ब्लास्ट हो गया। अभिषेक दुकान के अंदर ही था। ब्लास्ट से लोहे की टंकी के टुकड़े सीधे अभिषेक जाकर लगे। इसमें अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। टंकी के ऊपर का लोहे का हिस्सा अभिषेक की गर्दन पर जा लगा और उसकी गर्दन आधी कट गई। इस कारण मौके पर ही मौत हो गई। वीओ---- गांव के सरपंच अनिल कुंडू ने बताया की अभिषेक की मौत से गांव ।के मातम छा गया और चूल्हा भी नही जला , मृतक अभिषक अविवाहित था। पिछ्ले 6 महीने से अभिषेक दुकान पर काम कर रहा था। अभिषेक घर का अकेला ही कमाने वाला था। बाईट----परिजन बाईट----- गांव के सरपंच अनिल कुंडू विजुअल---- मृतक की दुकान के मौके के शॉट्स, नरवाना नागरिक अस्पताल के शॉट्स मृतक अभिषेक की फोटो
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top