Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alwar301001

एंकर से हैरान कराने वाला बाइट: अलवर चतुर्थ श्रेणी भर्ती में उफान

SKSwadesh Kapil
Sept 20, 2025 07:16:33
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर जिले में चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती परीक्षा 2024 की शुरुआत शुक्रवार से हुई. यह परीक्षा 19 से 21 सितंबर तक जिले के 72 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में आयोजित की जा रही है. परीक्षा जिला मुख्यालय सहित विभिन्न उपखंड स्तरों पर आयोजित हो रही है. जिसमें लगभग 1 लाख 23 हजार अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं. परीक्षा केंद्रों के बाहर सुबह से ही अभ्यर्थियों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं. परीक्षा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा एवं व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता ने सभी को चौंका दिया. बड़ी संख्या में बी.कॉम, बी.एससी जैसे स्नातक डिग्रीधारी भी चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए परीक्षा देने पहुंचे. बेरोजगारी की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है. कि उच्च शिक्षित युवा भी अब चतुर्थ श्रेणी की नौकरी को मजबूरी में अपना लक्ष्य बना रहे हैं. ऐसे ही एक अभ्यर्थी ने बताया कि पिछले 5 से 10 साल से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली. सरकारी नौकरी की उम्मीद में अब चतुर्थ श्रेणी के लिए भी प्रयास कर रहे हैं. यह स्थिति न केवल बेरोजगारी की गंभीरता को दर्शाती है. बल्कि यह भी संकेत देती है कि रोजगार के अवसरों में किस हद तक गिरावट आई है. बाइट__परीक्षार्थी
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSManish Sharma
Sept 20, 2025 09:04:37
Aligarh, Uttar Pradesh:एंकर....नवरात्रि में मीट की दुकानों पर सख्ती, मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने डीएम-एसएसपी से करेंगे वार्ता , आस्था के सम्मान में खुले में मांस बिक्री पर रोक की अपील वीओ....अलीगढ में नवरात्रि के पावन पर्व पर आस्था और श्रद्धा का सम्मान सर्वोपरि है दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने डीएम और एसएसपी से करेंगे विशेष वार्ता, कहा – नवरात्रि में खुले में मांस न बिके, मीट की दुकानें रहें बंद। मंदिरों के आस-पास दुकानें बिल्कुल न खुलें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अलीगढ़ में लाखो हिंदुओं की आस्था जुड़ी है। 40 लाख हिंदू आबादी के श्रद्धा पर्व को देखते हुए मुस्लिम समाज से भी अपेक्षा है कि भाईचारे का संदेश दें और नवरात्रि में खुले में मांस न बेचें। दुकानों पर पर्दा लगाकर ढका जाए ताकि धार्मिक भावनाएं आहत न हों। नवरात्रि में स्वच्छ, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने की दिशा में प्रशासन और समाज से सहयोग की अपील की गई है। बाइट :- ठा रघुराज सिंह (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश)
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Sept 20, 2025 09:04:27
Rewari, Haryana:लगातार बढ़ते डेगूं के मामलों में हरियाणा में रेवाड़ी नम्बर वन पायदान पर...... स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर...... सभी आवश्यक दवाएं ऒर मैडिकल सुविधाएं सामान्य अस्पताल में उपलब्ध...... अभीतक रेवाड़ी में मिले 183 डेंगू के मरीज..... 69 का घर पर उपचार, 66 मरीजों को किया डिस्चार्ज...... 6 मरीज सामान्य अस्पताल के डेंगू वार्ड में उपचाराधीन...... एंकर - मानसून के बाद हरियाणा के रेवाड़ी में लगातार बढ़ते डेंगू के मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है जिनकी संख्या अबतक 183 हो चुकी है जो हरियाणा में नम्बर वन के पायदान ऒर है, इसको लेकर रेवाड़ी के सामान्य अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरहं से अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है। विओ- इस संदर्भ में सामान्य अस्पताल के नोडल ऑफिसर डॉ.दीपक वर्मा ने बताया कि यह बात ठीक है कि डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों में रेवाड़ी इस वक्त प्रदेशभर में पहले पायदान पर है जिसका मुख्य कारण है सही समय पर सर्वे के आधार पर विभाग को सही रिपोर्ट देना। अभीतक जिले में कुल 183 डेंगू के केस मिले हैं जिनमे से 69 का उपचार या तो हो चुका है और कुछ का घरों में रहकर चल रहा है वहीं 66 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अस्पताल के डेंगू वार्ड में अभी सिर्फ 6 मरीजों का ही उपचार चल रहा है डेंगू के मरीजों के लिए उपचार सरकार की तरफ से एकदम निशुल्क किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि भ अपने घरों और आसपास में पानी इकठ्ठा न होने दें। गमलों में अतिरिक्त पानी की निकाल दें। कूलर घर के आंगन में रखा कबाड़ या पुराने बर्तन हटा दें क्योंकि डेंगू का लार्वा इन्ही जगह पनपता है। शाम के वक्त साबुत बाजू के कपड़े प्रयोग करें क्योंकि जब इस अवस्था मे बुखार आ जाता है तो वह खतरनाक ही सकता है। उन्होंने कहा नगरपरिषद को हर जगह फॉगिंग करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं लोगों को अधिक तनाव पालने की जरूरत नहीं है। बाइट - डॉ.दीपक नोडल ऑफिसर सामान्य अस्पताल रेवाड़ी।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 20, 2025 09:03:20
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आए हिंदूवादी -मौलाना शहाबुद्दीन के पोस्टर पर गो गोबर और गो मूत्र से किया शुद्धिकरण, धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन की तीखी प्रतिक्रिया पर सड़को पर विरोध, आगरा में हिंदू संगठनों का मौलाना के पोस्टर पर अनोखा विरोध प्रदर्शन, मौलाना के पोस्टर को सड़क पर चिपकाया और किया शुद्धिकरण मौलाना के पोस्टर के शुद्धिकरण के लिए गाय का गोबर और गोमूत्र का किया इस्तेमाल, मौलाना के विरोध के बाद पोस्टर को आग लगा कर की नारे बाजी, प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठनों ने धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में नारे लगाए आगरा के थाना सदर के सेवला चौराहे पर किया प्रदर्शन, बाइट शिवम/प्रदर्शनकारी कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
Sept 20, 2025 09:03:15
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 20, 2025 09:03:09
Delhi, Delhi: Zee मीडिया की खबर का असर... एंकर दिल्ली के वज़ीराबाद से भजनपुरा जाने वाली मुख्य सड़क पर वर्षों से मौजूद खतरा आखिरकार टल गया है। Zee मीडिया की खबर का असर हुआ है। सड़क के बीच बने खतरनाक गड्ढे को विभाग ने भर दिया है। अब इस सड़क पर चलने वाले हज़ारों लोगों को राहत मिल गई है। आइए देखते हैं हमारी यह खास रिपोर्ट .. वीओ 1 उत्तरी दिल्ली के वज़ीराबाद से भजनपुरा को जोड़ने वाली यह सड़क लोगों के लिए किसी खतरे से कम नहीं थी। सीडी-9 बड़े नाले के ऊपर बना पुल कई सालों से जर्जर हालत में था। तस्वीरों में देखिए यह पुरानी तस्वीर है जिसमें चारों तरफ सीमेंटेड बैरिकेडिंग की गई है। ट्रैफिक जाम भी दिखाई दे रहा है।बीच सड़क पर लगभग चार फुट चौड़ा होल बना हुआ था, जिस पर सीमेंटेड घेराबंदी तो कर दी गई थी, लेकिन मरम्मत नहीं की गई थी।इस खतरनाक होल के कारण सड़क संकरी हो चुकी थी। आए दिन यहां ट्रैफिक जाम लगता और रात के समय हादसों का डर बना रहता। स्थानीय लोग कई बार शिकायत कर चुके थे, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। वाकथरु / नसीम अहमद वीओ  Zee मीडिया ने इस मामले को प्रमुखता से दिखाया। सड़क की बदहाल स्थिति, खतरे का अंदेशा और लोगों की समस्याओं को चैनल पर उठाया। खबर का असर हुआ और संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद खस्ताहाल पुलिया की रिपेयरिंग का काम शुरू हुआ। चार फुट चौड़े होल को सीमेंट और कंक्रीट से भर दिया गया, जिससे अब सड़क पहले जैसी सुरक्षित हो गई है। सुरक्षा के लिहाजे से जो सीमेंटेड में बेरीगेटिंग की गई थी। उसे भी हटाया गया जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या भी भी खत्म हो गयी। बाईट - स्थानीय निवासी बाईट - स्थानीय निवासी बाईट - स्तानीय निवासी बाईट - स्थानीय निवासी वीओ फिलहाल पुलिया के रिपेयरिंग होने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और Zee मीडिया को धन्यवाद दिया। उनका कहना है कि मीडिया की वजह से उनकी आवाज़ सरकार तक पहुँची और बरसों पुरानी समस्या का समाधान हुआ।  वज़ीराबाद-भजनपुरा सड़क का खतरनाक होल बंद हुआ। लोगों की राहत की यह सास ली। रिपोर्ट :- नसीम अहमद Zee मीडिया वज़ीराबाद उत्तरी दिल्ली
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 20, 2025 09:02:40
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date.....20.9.2025 Name.... Neena jain location... saharanpur anchor....सहारनपुर में ब्यूटी शो का आयोजनः रुद्राक्ष गर्ल मोनालिसा रहीं मुख्य आकर्षण, यूट्यूबर कल्लो ने दर्शकों का मनोरंजन किया, सेल्फी के लिए लोगों की उमड़ी भीड़ सहारनपुर के महाराजा बैंक्वेट हॉल में मुस्कान लक्जरी सैलून की ओर से ब्यूटी शो का आयोजन किया गया। शो में महाकुंभ मेले से प्रसिद्ध हुईं रुद्राक्ष गर्ल मोनालिसा मुख्य आकर्षण रहीं। यूट्यूबर कल्लो उर्फ वंशिका और भूपेंद्र ने भी दर्शकों का मनोरंजन किया।कार्यक्रम में ब्राइडल शो का विशेष आयोजन किया गया। मॉडल्स ने डिजाइनर परिधानों में रैंप वॉक कर दर्शकों को आकर्षित किया। प्रतियोगिता में बिजनौर की परी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सहारनपुर की स्वाती दूसरे और इलमा तीसरे स्थान पर रहीं। मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। सहारनपुर में फैशन इंडस्ट्री की संभावनाएं बढ़ रही हैं। यह आयोजन युवाओं के सपनों को साकार करने में सहायक साबित होगा।कार्यक्रम में दर्शकों की अच्छी उपस्थिति रही। बैंक्वेट हॉल तालियों की आवाज से गूंजता रहा। मेहमानों ने मुस्कान लक्जरी सैलून के इस प्रयास की सराहना की। उनका कहना था कि ऐसे कार्यक्रम शहर की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करते हैं। बाइट... मोनालिसा..कुंभ रूद्राक्ष माला गर्ल
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Sept 20, 2025 09:01:35
Ambala, Haryana:एंकर : अंबाला छावनी में सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित किए गए रक्तदान शिविर को लेकर उन्होंने कहा कि 75 का आंकड़ा रखा गया है और आज भारी संख्या में लोग रक्तदान करने आए हैं और खुद ही इस सेवा पखवाड़े में हिस्सा ले रहे हैं। वीओ: सेवा पखवाड़ा के तहत अंबाला छावनी में आज रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शिरकत की इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने रक्त दान किया और भारी भीड़ देखने को मिली । जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला छावनी में 4 मंडल है और सभी ने मिल कर आज रक्त दान शिविर का आयोजन किया है उन्होंने कहा कि हर कार्यक्रम में यह कोशिश की जा रही है कि 75 का आंकड़ा रखा जाए क्योंकि प्रधानमंत्री का 75 व जन्मदिन है। आज भी इस कैंप में भारी संख्या में लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है और यह लोगों का उत्साह है कि वह इस सेवा पखवाड़े में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बाइट : अनिल विज, कैबिनेट मंत्री हरियाणा वीओ: वहीं कर्नाटक में 22 सितंबर से जातिगत जनगणना शुरू होने जा रही है जिसे लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज बोले की यह पार्लियामेंट का निर्णय है जो पार्लियामेंट में निर्णय लिया है उसे मुताबिक कार्य किया जा रहा है। बाइट : अनिल विज, कैबिनेट मंत्री हरियाणा
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Sept 20, 2025 09:01:17
Patna, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव चुनावी तैयारी में हैं और बिहार अधिकार यात्रा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके परिवार में बहन रोहिणी के सवाल से विवाद गहराता जा रहा है। परिवार का अंदरूनी विवाद इतना गहरा गया है कि राजनीतिक गलियारों में अब चर्चा होने लगी है कि क्या अब तेजप्रताप यादव के बाद रोहिणी आचार्य पार्टी से किनारा कर लेंगी। यह संकेत रोहिणी आचार्य के हाल ही के सोशल मीडिया पोस्ट से मिल रहा है। इस पोस्ट के जरिए रोहिणी ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। साथ ही याद दिलाई हैं कि वो बिना स्वार्थ के अपना कर्तव्य निभाती हैं। रोहिणी ने X पर अपने पोस्ट में लिखा कि, "मैंने एक बेटी व बहन के तौर पर अपना कर्तव्य एवं धर्म निभाया है और आगे भी निभाती रहूँगी , मुझे किसी पद की लालसा नहीं है, न मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा है ,मेरे लिए मेरा आत्म - सम्मान सर्वोपरि है" रोहिणी का यह पोस्ट इस ओर इशारा करता है कि परिवार के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। इसके पहले रोहिणी आचार्य ने वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो अस्पताल में स्ट्रेचर पर लैटी हुई जा रही हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि, "जो जान हथेली पर रखते हुए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने का जज्बा रखते हैं , बेखौफी - बेबाकी - खुद्दारी तो उनके लहू में बहती है .."। बता दें कि रोहिणी आचार्य ने लालू यादव को अपनी एक किडनी दी है। लालू यादव के दोनों किडनी खराब होने के बाद सिंगापुर में उनकी इलाज हुई जहां रोहिणी ने अपने पिता को अपनी एक किडनी दान की। वहीं इन दोनों पोस्ट से कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहिणी आचार्य भी अब राजद से किनारा कर सकती हैं। दरअसल, विवाद की शुरुआत बिहार अधिकार यात्रा के दौरान हुई, जब तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव बस की अगली सीट पर बैठे नजर आए। आरजेडी नेताओं का मानना है कि आगे की सीट शीर्ष नेतृत्व के लिए आरक्षित होती है। इस पर सोशल मीडिया यूजर आलोक कुमार के एक पोस्ट को रोहिणी ने बिना कुछ लिखे अपने एक्स पर शेयर कर दिया। हालांकि, संजय यादव पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद रोहिणी ने शाम तक एक और पोस्ट कर स्थिति को संभालने की कोशिश की और दो नेताओं की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि वंचितों और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े वर्ग को आगे लाना ही लालू यादव जी के सामाजिक-आर्थिक न्याय के अभियान का मूल मकसद है। गौरतलब है कि संजय यादव को लेकर तेज प्रताप यादव पहले से ही विरोध जता चुके हैं। वे कई बार बिना नाम लिए ‘जयचंद’ कहकर इशारे कर चुके हैं, जिसे संजय यादव के खिलाफ माना जाता है। वहीं अब कहीं ना कहीं चुनावी माहौल में परिवार के कलह तेजस्वी यादव को परेशान कर सकते हैं। परिवारिक मतभेद के बीच तेजस्वी को चुनावी संघर्ष का भी सामना करना है। ऐसे में अब देखना होगा कि तेजस्वी क्या करते हैं। लालू यादव के घर इस विवाद को जेडीयू ने पारिवारिक मामला बताते हुए कटाक्ष किया। जेडीयू एमएलसी और प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू को परिवार सम्हालने की नसीहत दी। बाइट नीरज कुमार जेडीयू वही बीजेपी ने लालू को धृतराष्ट्र कह दिया। बाइट नीरज कुमार बीजेपी बहरहाल, मामला तूल पकड़ने के बाद अंदेशा जताया जाता है कि तेजप्रताप की तरह बहन रोहिणी भी आरजेडी से दूरी ना बना लें। आपको बता दें कि लोक सभा चुनाव में रोहिणी ने सारण से चुनाव लड़ा था पर अबकी उठे विवाद के बाद रोहिणी की आरजेडी से दूरी तय लगती है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top