Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
IRP 3rd Bn ने बच्चों को बांटे शिक्षण सामग्री, बदला शिक्षा का हाल?
SBShowket Beigh
Sept 20, 2025 09:05:15
Srinagar,
IRP 3rd Bn Distributes Educational Items Among School Children Pattan Parihaspora Sep, 21 : Indian Reserve Police 3rd Battalion APC Parihaspora took a noble initiative to promote education and encourage young learners, in nearby areas. The Battalion distributed educational items among students. The distribution program was organized as part of the Battalion’s civic action and outreach activities aimed at strengthening police-public relations and supporting the cause of education. Speaking on the occasion, The Commandant (SSP) Shri Javed Ahamd (JKPS) highlighted the importance of education in shaping the future of children and reaffirmed the commitment of J&K Police towards community welfare. The students and staff of the schools expressed gratitude for the gesture, which will go a long way in motivating the children towards academic excellence. The event concluded with an interactive session between the police personnel and school children, wherein the latter were encouraged to focus on studies and take more initiatives to built relations between the police and general people.
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSsubhash saheb
Sept 20, 2025 10:38:21
Dhamtari, Chhattisgarh:स्लग - पुलिस का एक्शन, 50 से ज़्यादा मॉडिफाइड साइलेंसर रोड रोलर से तबाह एंकर...... धमतरी पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को सख़्ती से लागू करने के लिए एक ख़ास मुहिम चलाई..... इस दौरान तेज़ आवाज़ और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 50 से ज़्यादा बुलेट मोटरसाइकिलों के मॉडिफाइड साइलेंसर ज़ब्त किए गए..... पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि ऐसे साइलेंसर आम लोगों को परेशान कर रहे हैं और शहर का सुकून खराब हो रहा है..... पुलिस ने ट्रैफिक थाने के परिसर में सभी ज़ब्त साइलेंसरों को रोड रोलर से कुचलकर तबाह कर दिया..... अफ़सरों का कहना है कि यह कार्रवाई जनता को सख़्त पैग़ाम देने के लिए की गई है कि क़ानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा..... वही पुलिस ने वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न लगाने वालों को चेतावनी दी है कि आगे ऐसा करने पर सख़्त कार्रवाई होगी.... यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। बाईट - अभिषेक चतुर्वेदी सीएसपी धमतरी
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Sept 20, 2025 10:38:02
Hisar, Haryana:एंकर - हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के दो दिवसीय कृषि मेले का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी 21 सितंबर को करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बी आर कंबोज ने आज ज़ी मीडिया को विशेष मुलाकात में बताया कि पांच राज्यों के एक लाख से ज़्यादा किसान इस मेले में पहुंचेंगे। कुलपति बी आर कंबोज ने बताया कि मेले में प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जबकि मेले में 300 से ज्यादा स्टॉल लगाई गई है, जिसमें किसानों को कृषि की नई तकनीक की जानकारी भी मिलेगी। आपको बता दें कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किए गए बीजों की मेले में अच्छी खासी डिमांड रहती है। इस बार मेले में बीज वितरण के लिए विशेष इंतज़ामात किए गए हैं। 121- डॉ बी आर कंबोज वीसी हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 20, 2025 10:37:54
Noida, Uttar Pradesh:सीकर हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के 107वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में 23 सितंबर को सीकर के प्रधानजी का जाव में रावणा राजपूत समाज की ओर से श्रद्धांजलि सभा, शहीद वीरांगना सम्मान और सामाजिक जन जागृति सम्मेलन का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति ने जानकारी दी। आयोजकों ने कहा कि मेजर दलपत सिंह शेखावत ने इजराइल के हाइफा शहर को तुर्की और जर्मन सेनाओं के कब्जे से मुक्त कराया था। दलपत सिंह ने जोधपुर सेना की टुकड़ी के साथ साहस का परिचय दिया था। ऐसे वीर योद्धा किसी एक समाज के नहीं, बल्कि पूरे देश के गौरव हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। बाइट हनुमान सिंह पालवास,
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Sept 20, 2025 10:37:39
Patna, Bihar:रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित ग्रैंड अपार्टमेंट में शुक्रवार देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान भोजपुर जिले के कुलहड़िया निवासी स्वर्गीय अजीत सिंह के बेटे विक्रम सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार विक्रम शुक्रवार रात अपने बचपन के दोस्त नडाल के फ्लैट पर पत्नी के साथ पहुंचे थे, जहां नडाल, हुसैन और रोहित पहले से मौजूद थे। सभी ने मिलकर पार्टी की और नशे का सेवन किया। पार्टी के बाद विक्रम अपनी पत्नी के साथ अपार्टमेंट से नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों का रास्ता चुना, जहां अचानक पैर फिसलने से वह नीचे गिर गए। गिरने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गार्ड ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। एसडीपीओ लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने घटना की पुष्टि की और बताया कि पुलिस को रात करीब 3 बजे जानकारी मिली। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस इसे संदिग्ध मौत मानते हुए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। बाइट--कृष्ण मुरारी प्रसाद विधि व्यवस्था डीएसपी कोतवाली WT के साथ
0
comment0
Report
APAnand Priyadarshi
Sept 20, 2025 10:37:22
Chaibasa, Jharkhand:चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनूआ और सीनी में कुड़मी समाज ने किया रेल चक्का जाम, मंडल में दर्जन भर ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों में फंसी, यात्री परेशान चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनूआ में रेल चक्का जाम शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में कुड़मी समाज ने रेल पटरी पर बैठकर रेल चक्का जाम कर दिया है। सोनुआ में यह रेल चक्का जाम दोपहर 11 बजे से शुरू हुआ है। जाम करने वालों में महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या है। जाम करने से पहले कुड़मी समाज के अगुआ नेता अमित महतो ने महुलडीहा मैदान में ग्राम देवता की पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद रैली की शक्ल में महुलडीहा से सोनुआ रेलवे स्टेशन तक कुड़मी समाज के आंदोलनकारी शामिल हुए। इस दौरान पारंपरिक झंडा बैनर लेकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। सोनुआ स्टेशन पहुंचते ही कुड़मी समाज के लोगों ने पहले रेल पटरी को प्रणाम किया और उसके बाद रेल पटरी पर भारी संख्या में बैठकर रेल चक्का जाम कर दिया। इस रेल चक्का जाम से कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों में फंसी रह गई। रेल चक्का जाम को संबोधित करते हुए आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमित महतो ने कहा कि कुड़मी समाज को एसटी में शामिल करने की समाज की 75 वर्ष पुरानी यह मांग है। समाज लगातार अपनी मांग को लेकर राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार से गुहार लगा रही है। लेकिन उनकी मांगों पर कोई भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है। इसलिए मजबूरन उन्हें रेल पटरी पर बैठकर रेल चक्का जाम करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका यह आंदोलन सांकेतिक है और यह अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम है अगर आने वाले समय में सरकार के द्वारा कुर्मी समाज को एसटी का दर्जा नहीं दिया गया और इस पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो यह आंदोलन और भी वृहत पैमाने पर चलाया जाएगा। जाम के कारण ट्रेनें प्रभावित होने से ट्रेनों में सवार हजारों यात्री परेशान हैं। रेलवे के द्वारा कुछ ऐसे स्टेशनों में भी ट्रेनों को खड़ी कर दी गई है जहां खाने-पीने की चीज भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। गर्मी में ट्रेनों के अचानक थम जाने से ट्रेन के अंदर अंदर मौजूद रेल यात्री काफी परेशान हैं। वही रेलवे के द्वारा की गई तैयारी भी फिलहाल ना काफी साबित हो रही है। वहीं चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनवा स्टेशन में जाम के मद्देनजर भारी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान और जिला पुलिस के जवान तैनात हैं। फिलहाल सोनवा में अब तक तय कार्यक्रम के तहत रेल चक्का जाम शुरू नहीं हो पाया है। वहीं आसपास कुर्मी समाज के लोग भी पहुंचने लगे हैं। इन ट्रेनों इन स्टेशनों में रोक कर रखा गया है : ट्रेन नंबर 18190 एरणाकुलम - टाटानगर एक्सप्रेस को सिनी स्टेशन में सुबह 8.32 बजे से रोक कर रखा गया है । ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर टाटानगर एक्सप्रेस को बड़ाबाँबो स्टेशन में सुबह 08.35 बजे से रोक कर रखा गया है । ट्रेन नंबर 18029 मुम्बई लोकमान्य तिलक टर्मिनस - शालिमार कुर्ला एक्सप्रेस को चक्रधरपुर स्टेशन में सुबह 08.11 बजे से रोक कर रखा गया है । ट्रेन नंबर 01149 भिवंडी रोड - सांकराईल गुड्स टर्मिनल मिक्स्ड स्पेशल ट्रेन को लोटापहाड़ स्टेशन में सुबह 8.34 बजे से रोक कर रखा गया है । ट्रेन नंबर 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस को मनोहरपुर स्टेशन में सुबह 08.24 बजे से रोक कर रखा गया है । ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस राउरकेला स्टेशन में सुबह 07.49 बजे से रोक कर रखा गया है । ट्रेन नंबर 13288 आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को आदित्यपुर स्टेशन में सुबह 08.22 बजे से रोक कर रखा गया है ।
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Sept 20, 2025 10:36:56
Deoghar, Jharkhand:देवघर। एंकर। बाबा बैद्यनाथ धाम के सिंह द्वार पर शनिवार को तीर्थ पुरोहित दिवाकर कश्यप अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना पर बैठे। इस दौरान कई लोगों ने पहुंचकर हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दर्ज कराया। दिवाकर कश्यप ने आरोप लगाया कि मंदिर में पुलिस प्रशासन की ओर से प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुओं को सीधे दर्शन और पूजा कराई जा रही है। यह व्यवस्था तीर्थ पुरोहितों की पारंपरिक आजीविका पर सीधा असर डाल रही है। कश्यप ने कहा कि अन्य तीर्थ स्थलों के गर्भगृह में पुलिस की ड्यूटी नहीं रहती, मगर बाबा धाम में गर्भगृह के अंदर और बाहर दोनों जगह पुलिस तैनात है। यही नहीं, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को पूजार्चना करवाने का कार्य भी कर रहे हैं। इससे तीर्थ पुरोहितों के सामने रोज़गार का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जिला प्रशासन शीघ्र ही इस व्यवस्था को बंद नहीं करता और गर्भगृह से पुलिस को नहीं हटाता, तो तीर्थ पुरोहित शांतिपूर्ण तरीके से उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। कश्यप का कहना है कि आने वाले दिनों में यह स्थिति और गंभीर हो सकती है, क्योंकि पुलिस द्वारा पूजा कराने की प्रक्रिया परंपरागत पुजारियों के अधिकारों को समाप्त कर रही है।धरना स्थल पर जुटे समर्थकों ने भी जिला प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द पुलिस को मंदिर के अंदर पूजा करवाने से रोका जाए और पारंपरिक व्यवस्था बहाल की जाए, ताकि तीर्थ पुरोहितों की आजीविका और धार्मिक परंपरा सुरक्षित रह सके। बाइट : दिवाकर कश्यप
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Sept 20, 2025 10:36:45
Keonjhar, Odisha:ଆଙ୍କର: ହାତୀ, ମଣିଷ ସହାବସ୍ଥାନ ଉଦ୍ଦେଶ୍ୟରେ ରାଜ୍ୟରେ ପ୍ରଥମ ଥର ପାଇଁ କେନ୍ଦୁଝରେ ଅଭିନୀତ ହେଲା ନାଟକ ଐରାବତ । ୨୧ ଜଣ ଉତ୍କଳ ସଂଗୀତ ମହାବିଦ୍ୟାଳୟର ଛାତ୍ରଙ୍କ ଦ୍ଵାରା ପରିବେଶିତ ଏହି ନାଟକ, ହାତୀ ଓ ମଣିଷଙ୍କ ମଧ୍ୟରେ ଲଢ଼େଇ ନୁହେଁ, ବରଂ ହାତୀ ଓ ମଣିଷଙ୍କ ମଧ୍ୟରେ କିପରି ସହାବସ୍ଥାନ ହୋଇପାରିବ, ସେ ଉପରେ ଗୁରୁତ୍ଵ ଦିଆଯାଇଛି । ବନ ବିଭାଗ ଦ୍ଵାରା ନୃତ୍ୟ, ଗୀତ ମଧ୍ୟମରେ ଆୟୋଜିତ ଏହି ନାଟକ ଆଜି କେନ୍ଦୁଝର ଅଡିଟୋରିୟମ୍ ରେ ଅନୁଷ୍ଠିତ ହୋଇଥିଲା । ଭୁବନେଶ୍ଵର ପ୍ରଜ୍ଞା ଖଟୁଆଙ୍କ ଟିମ୍ ଙ୍କ ଦ୍ଵାରା ଅଭିନୀତ ଏହି ନାଟକ ହାତୀର ଉତ୍ପତ୍ତି, ହାତୀର ମହତ୍ୱ, ରାଜା ରାଜୁଡ଼ା ସମୟରେ ହାତୀଙ୍କ ଗୁରୁତ୍ୱ, ହାତୀମାନେ ଏବେ ସମାଜରେ କିଭଳି କ୍ଷୟକ୍ଷତି କରୁଛନ୍ତି, ଲୋକମାନେ ହାତୀଙ୍କ ଦ୍ଵାରା କିଭଳି ପ୍ରଭାବିତ ହେଉଛନ୍ତି, ଲୋକମାନେ ହାତୀଙ୍କ ପ୍ରତି କିପରି ସଠିକ୍ ବ୍ୟବହାର କରୁ ନାହାଁନ୍ତି, ବନ ବିଭାଗର ଦାୟିତ୍ଵ ଆଦି ଉପରେ ନୃତ୍ୟ, ଗୀତ ମାଧ୍ୟମରେ ଦର୍ଶାଇଥିଲେ । ପରବର୍ତ୍ତୀ ସମୟରେ ଏହି ନାଟକକୁ ଜିଲ୍ଲାର ହାତୀ ପ୍ରବଣ ୧୫୦ଟି ଗାଁରେ ଅଭିନୀତ କରାଯିବ ବୋଲି କହିଛନ୍ତି କେନ୍ଦୁଝର DFO. କେନ୍ଦୁଝର DFO ଙ୍କ ଦ୍ଵାରା ଆଗତ ଏହି ପ୍ରସ୍ତାବକୁ ଉତ୍କଳ ସଂଗୀତ ମହାବିଦ୍ୟାଳୟର ଛାତ୍ରମାନେ ନାଟକ ମାଧ୍ୟମରେ ଦର୍ଶାଇବାକୁ ଅପ୍ରାଣ ଉଦ୍ୟମ କରିଥିବା କହିଛନ୍ତି ସୁନାମଧନ୍ୟ ସିନେ କଳାକାର ଅଶ୍ରୁମୋଚନ ମହାନ୍ତି । ବାଇଟ ୧- ଅଶ୍ରୁମୋଚନ ମହାନ୍ତି, ସିନେ କଳାକାର । ବାଇଟ ୨ - ଧନରାଜ ଏଚ.ଡି., DFO, କେନ୍ଦୁଝର ।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 20, 2025 10:36:23
Sikar, Rajasthan:सीकर मां दुर्गा की मूर्ति बनाने बंगाल से मिट्टी लाए हर साल एक करोड़ से ज्यादा का होता कारोबार, बंगाली कारीगर 18-20 घंटे कर रहे काम इस बार 10 दिन सजेगा माता का दरबार सीकर में दुर्गा प्रतिमाओं को खरीदने की होड़ लगी हुई है। सीकर शहर में मिट्टी की मूर्तियां बनाने के लिए बंगाल से हर साल विशेष मूर्तिकार बुलाए जाते हैं। यह मूर्तिकार चार-पांच महीने पहले ही आ जाते है। ये कारीगर 18-20 घंटे काम कर रहे हैं। खास बात है कि प्रतिमाओं के निर्माण के लिए कारीगर अपने साथ बंगाल की मिट्टी भी लेकर आते हैं। मूर्तिकारों के मुताबिक प्रतिमा में फिनिशिंग सिर्फ बंगाल की मिट्टी से ही आती है। चिपचिपी होती है बंगाल की मिट्टी देवी दुर्गा की मिट्टी की प्रतिमाएं बनाने में कई महीने का समय लगता है। इसके लिए सबसे पहले लकड़ी से ढांचा खड़ा किया जाता है। फिर ढांचें पर घास-फूंस, सुतली और लोकल मिट्टी से लेप किया जाता है। बाद में बंगाल की विशेष मिट्टी से इसे फाइनल फिनिशिंग दी जाती है। बंगाल की मिट्टी चिकनी और चिपचिपी होती है। प्रतिमा पर इसका लेप चढ़ाने के सूखने के बाद भी इसमें दरारें नहीं आती। मिट्टी सूखने के बाद इस पर कपड़ा चढ़ाया जाता है और वॉटर कलर से फिर इसे रंगते हैं। आखिरी के 8 दिनों में दिन-रात लगकर कारीगर मूर्तियों को गहनों से सजाते हैं। कोलकाता के आभूषणों से होता है श्रृंगार शहरवासियों में प्रतिमाओं को आकर्षक और महंगे आभूषणों से सजाने का काफी क्रेज है। कई लोग मूर्ति से ज्यादा आभूषणों पर खर्च करते हैं। शहरवासी 20 हजार की मूर्ति को हजारों के गहनों से सजाने का ऑर्डर देते है। खास बात है कि मूर्ति को केवल कोलकाता से लाए गए आभूषण और कपड़े पहनाएं जाते हैं। मूर्ति के बाल, आभूषण, कपड़े, कलर व शस्त्र बंगाल से ही लाए जाते हैं सीकर शहर में कई जगह मूर्तियां बन रही हैं। इन मूर्तियों की कीमत 3 हजार से लेकर 31 हजार तक है। सीकर में नागौर, झुन्झुनूं, चुरु, फतेहपुर व आसपास के जिलों से भी लाखों की मूर्तियां बनाने के ऑर्डर आते हैं। ऐसे में सीकर में करीब एक करोड़ से अधिक मूर्तियों का कारोबार हर साल होता है। अशोक विहार में मूर्ति बना रहे मूर्तिकार राजूपाल का कहना है कि वह नवरात्री तक 15 लाख की मूर्तियां बनाकर बेच देंगे। मूर्तिकार राजूपाल ने बताया कि इस बार 100 से अधिक मूर्तियां बनाने का टारगेट है। इसके लिए 11 मूर्तिकार बंगाल से आए हैं। मूर्तिकार राजूपाल ने बताया कि हमारे से कोई माता रानी की मूर्ति बनवाता है तो कुछ देवी के दरबार बनवाते हैं। ऐसी ही कई अलग-अलग रूपों की मूर्तियों के ऑर्डर एक साल पहले ही आने शुरू हो जाते हैं। सीकर में बंगाली मूर्तिकार पिछले 25 सालों से दुर्गा प्रतिमाएं बनाने बंगाल से आते हैं। खास बात ये है कि ये मूर्तिकार सिर्फ इको फ्रेंडली मिट्टी और घास-फूस की मूर्तियां बनाते है जो पानी में विसर्जन के बाद पानी में ही घुल जाती है और पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाती। बाइट - राजूपाल, मूर्तिकार बाइट - प्रमोद कुमार, मूर्ति खरीदार
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Sept 20, 2025 10:36:10
Delhi, Delhi:पिंक सर्कुलर लाइन नवरात्रों पर होगी शुरू इस नवरात्रि पिंक सर्कुलर लाइन पर शुरू किया जा सकता है मेट्रो आठ न्यू मेट्रो स्टेशन को बनाया गया 72 किलोमीटर से अधिक का दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत मजलिस पार्क से मौजपुर बाबरपुर के बीच पिंक लाइन एक्सटेंशन कॉरिडोर अब तैयार हो चुका है। इस नवरात्रे में इस लाइन पर मेट्रो का परिचालन को शुरू किया जा सकता है। दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत मजलिस पार्क से मौजपुर बाबरपुर के बीच पिंक लाइन एक्सटेंशन कॉरिडोर अब तैयार है। नवरात्र में इस लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो सकता है। मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर से परिचालन की स्वीकृति भी मिल चुकी है। डीएमआरसी ने पिंक लाइन का नाम बदलकर पिंक सर्कुलर लाइन कर दिया है। अब मजलिस पार्क से मौजपुर कॉरिडोर के उद्घाटन का इंतजार है। बताया जा रहा है कि नवरात्र में प्रधानमंत्री नमो भारत कॉरिडोर के बाकी बचे हिस्से के साथ इस कॉरिडोर पर भी मेट्रो को ऑनलाइन हरी झंडी दिखा सकते हैं। इससे दिल्ली के पहले सर्कुलर लाइन पर मेट्रो की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। दिल्ली मेट्रो फेज 4 के अंतर्गत मजलिस पार्क से मौजपुर के मध्य पिंक लाइन एक्सटेंशन कॉरिडोर अब पूरी तरह से तैयार है इसे नवरात्र के शुभ अवसर पर पिंक सर्कुलर लाइन का शुभारंभ लगभग तय हो चुका है मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर से परिचालन की स्वीकृति मिल चुकी है दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने पिंक लाइन दिल्ली मेट्रो फेस 4 के तहत मजलिस्स पार्क से मौजपुर के मध्य पिंक लाइन एक्सटेंशन कॉरिडोर को आरंभ करने की संस्तुति प्रदान करती है नवरात्र में इस लाइन का मेट्रो परिचालन हो जाने से दिल्ली के लाखों लाख यात्री प्रतिदिन लाभान्वित होंगे दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने पिंक लाइन का नाम बदलकर पिक सर्कुलर लाइन कर दिया है इससे लाइन के आरंभ हो जाने से दिल्ली के एक कोने से दूसरे कोने में जाने वाले यात्री बड़ी संख्या में लाभान्वित होंगे वोक्सपोप -- जनता rakesh chawla
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 20, 2025 10:36:00
Jalore, Rajasthan:एंकर सायला, जालोर. सायला उपखंड क्षेत्र के जीवाणा गांव व बावतरा ग्राम में शनिवार को ग्राम सेवा शिविर का आयोजन शिविर प्रभारी व तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का त्वरित निस्तारण करते हुए मौके पर ही प्रमाण पत्र एवं योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाया गया। शिविर में विद्युत मीटर व पोषण किट का वितरण किया गया। साथ ही राजस्व विभाग की ओर से पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की ई-केवाईसी की गई। किसानों को गिरदावरी ऐप डाउनलोड करवाकर उसका प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा आपसी सहमति से विभाजन, नामांतरण, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र जैसी सेवाएं भी मौके पर उपलब्ध कराई गईं। शिविर के दौरान उपतहसीलदार दुर्जन सिंह, बीसीएमओ रघुनंदन विश्नोई सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने शिविर को उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उन्हें घर-घर चक्कर लगाने से राहत मिली और सभी कार्य एक ही स्थान पर पूरे हो गए।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 20, 2025 10:35:40
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ और राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ द्वारा गणित प्रयोगशालाओं का किया लोकार्पण,,,,,एक साथ 40 राजकीय विद्यालयों में गणित प्रयोगशालाओं की स्थापना,,,,,, राजसमंद। नाथद्वारा विधानसभा शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पूरे राजस्थान में एकमात्र विधानसभा क्षेत्र बन गया है, जहां एक साथ 40 राजकीय विद्यालयों में गणित प्रयोगशालाओं की स्थापना की गई है। इस विशेष पहल का लोकार्पण पीएम श्री गोवर्धन राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बड़ा बाजार, नाथद्वारा में किया गया। यह उपलब्धि न केवल नवीन शिक्षा नीति-2020 के उद्देश्यों को साकार करती है, बल्कि इस तरह के कार्यो को डीएमएफटी कॉफी टेबल बुक के साथ साथ शीर्ष १०० डीएमएफटी परियोजनाओं में भी स्थान मिलना चाहिए।गतिविधि आधारित शिक्षण की ओर कदम नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं के लिए इन प्रयोगशालाओं में गणित के कठिन थ्योरम, सूत्र और प्रयोगों को आसान ढंग से समझाने की व्यवस्था की गई है। विद्यार्थी अब गणित के सूत्र केवल रटेंगे नहीं, बल्कि यह भी समझ पाएंगे कि वे कैसे बने हैं।जानकारी के अनुसार गणित प्रयोगशाला का कॉन्सेप्ट और डिजाइन आईआईटी जोधपुर के इनक्यूबेटेड सेंटर एड्यूमेसी द्वारा तैयार किया गया है। यह प्रयोगशाला एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के प्रत्येक टॉपिक को कवर करने में सक्षम है। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र सिंह
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top