Back
धरने में आया नया मोड़: ग्रामीणों ने लगाई एलसीडी, दिखाया भाजपा का वीडियो!
Rewari, Haryana
शांतिपूर्वक चल रहे धरने में आया मोड....
राव इंद्रजीत सिंह के बयान के बाद ग्रामीणों ने धरना स्थल पर लगाई एलसीडी, वीडियो में भाजपा की जीत के बाद मिठाई बांटते और झंडा हाथ में लेकर नाचते दिखे सरपंच प्रतिनिधि व धरने पर बैठे लोग.......
बीते दिन राव ने अपने बयान में बताया था सरपंच प्रतिनिधि को राज बब्बर का समर्थक.....
एंकर - रेवाड़ी के गांव रामगढ़-भगवानपुर में बीती 17 जून से 200 बेड वाला नागरिक अस्पताल बनाने को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन अब राजनीतिक मोड लेने लगा है। बीते दिन केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने एक बयान में उनसे मिलने पहुंचे रामगढ़-भगवानपुर के लोगों को राज बब्बर व कांग्रेसी समर्थक बताया था। इसके बाद आज धरना स्थल पर ग्रामीणों ने एक एलसीडी लगाकर उसमें सरपंच व उन ग्रामीणों की वीडियो चलाई जो राव इंदरजीत सिंह से मिलने रामपुरा हाउस गए थे। इस वीडियो में वह सभी लोग भाजपा के गानों पर हाथ में भाजपा का झंडा लिए नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं और कुछ लोग वहां मिठाई खिलाते हुए। ग्रामीणों का आरोप है कि राव इंदरजीत सिंह ने अपने बयान में जो भी कहा वह बिल्कुल गलत है। यहां मौजूद लोग कांग्रेसी नहीं बल्कि अपने हक के लिए लड़ रहे हैं।
विओ -आपको बता दे की रामगढ़ भगवानपुर के लोगों ने 200 बेड के अस्पताल के लिए 17 जून से धरना दिया हुआ है। चुकी केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने ग्रामीणों से रेवाड़ी शहर के लिए 5 एकड़ जमीन वॉटर टैंक के लिए मांगी थी। इसके बदले रामगढ़ भगवानपुर में 200 बेड का नागरिक अस्पताल बनवाने का वादा किया था। इसको लेकर जब वह केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के रामपूरा गांव में निवास पर पहुंचे तो मंत्री उनसे बिना मिले ही निकल गए। इसके बाद से ग्रामीणों ने धरना दिया हुआ है। उनकी मांग है कि जब तक यहां 200 बेड का अस्पताल नहीं बनेगा वह धरने से नहीं उठेंगे।
बाइट - सरपंच प्रतिनिधि व धरने पर बैठे ग्रामीण
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement