Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Yamunanagar135001

गुमथलाराव में कच्ची शराब की बड़ी खेप बरामद, लोग सहमे

KSKULWANT SINGH
Jul 11, 2025 09:30:45
Yamuna Nagar, Haryana
एंकर -- यमुनानगर जिले के गुमथलाराव गांव में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब की संकड़ो लीटर खेप बरामद की है। यह मामला जठलाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। जानकारी के अनुसार, गांव वालों को लंबे समय से इलाके में चल रही संदिग्ध गतिविधियों पर शक था, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद जठलाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और कच्ची शराब की अवैध भट्टी को सील करते हुए शराब को कब्जे में ले लिया। वीओ -- हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह अवैध भट्टी कब से चल रही, लेकिन शराब भट्टी का मालिक गुमथला राव का मंजीत सिंह है जंहा से दो ड्रम कच्चा लहान मिला है, वंही दूसरी जगह करनेल सिंह के घर से भी कच्ची शरब बरामदा की गई । पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि शराब और कंहा कहां बनाई जा रही है , इसे कहां सप्लाई किया जाना था और इस धंधे के पीछे ओर कौन लोग हैं। इस पूरे मामले में एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दस्तावेजी कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि सरकार की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्त समाज अभियान के अंतर्गत अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, और इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। वीओ -- जठलाना पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि गांव वालों के सहयोग से यह कार्रवाई संभव हो पाई है और पुलिस प्रशासन आगे भी इस तरह की सूचना पर सख्त कार्रवाई करता रहेगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अगर उनके आस-पास इस तरह की कोई गतिविधि हो रही है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समाज को नशे के जाल से बचाया जा सके। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है और बाकि दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है। बाइट -- राजिंदर सिंह,थाना प्रभारी जठलाना वीओ -- बता दे कि यमुनानगर के गुमथलाराव क्षेत्र में दो जगहों से संकड़ो लीटर कच्ची शराब पकड़े जाने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। यह घटना यमुनानगर में हुई 2023 के जहरीली शराब कांड की याद दिलाती है, जिसमें 18 लोगों की जान चली गई थी। उस समय भी इसी तरह की मिलावटी शराब लोगों की मौत का कारण बनी थी। हालांकि उस कांड के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन अब फिर से कच्ची शराब की खेप मिलने से लोगों में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों को डर है कि कहीं इस बार भी शराब में कोई खतरनाक मिलावट तो नहीं की गई है। प्रशासन को चाहिए कि वह समय रहते जांच कराए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और लोगों की जान सुरक्षित रह सके। top breaking गुमथलाराव में कच्ची शराब की बड़ी खेप बरामद, दो जगहों पर छापेमारी जठलाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब भट्टी सील ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस की दबिश, मंजीत और कर्नेल सिंह के घर से शराब बरामद गुमथाला राव में अवैध शराब का खुलासा, EXCISE विभाग भी मौके पर सैकड़ों लीटर कच्ची शराब बरामद, 2023 शराब कांड की याद ताजा नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस का एक्शन, अवैध कारोबारियों की तलाश जारी ग्रामीणों की सजगता से बची बड़ी अनहोनी, पुलिस ने जताया आभार गांव में कच्ची शराब मिलने से दहशत, मिलावट की आशंका से लोग सहमे 2023 की तरह फिर न दोहराए जाए त्रासदी, लोगों की पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कच्ची शराब की भट्टी पर चला कानून का डंडा, दोषियों की तलाश जारी
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top