Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hanumangarh335513

नोहर पालिका में सियासी ड्रामा: कुर्सी की लड़ाई जारी!

VKVishwas Kumar
Jul 11, 2025 14:04:46
Hanumangarh, Rajasthan
नोहर पालिकाध्यक्ष कुर्सी पर सियासी ड्रामा दूसरे दिन भी जारी कोर्ट के आदेशों के बावजूद नही हुआ पदभार ग्रहण पालिका मे काम करवाने आने वाले लोग परेशान मोनिका खटोतिया मे बड़े आंदोलन की दी चेतावनी हनुमानगढ़ जिले के नोहर पालिकाध्यक्ष पद पर दूसरे दिन भी सियासी ड्रामा चालू रहा और पालिकाध्यक्ष की कुर्सी मानो सिर फुटव्वल बनकर ऱह गईं हो, कोर्ट के आदेशों के बावजूद मोनिका खटोतिया आज दूसरे दिन भी जॉइन नही कर सकी और EO नगरपालिका ने आज फिर DLB से निर्देश लेने का हवाला दिया तो गुस्साए खटोतिया के समर्थक धरने पर बैठ गये,बता दे की मोनिका खटोतिया पर अपने पति ओमप्रकाश का नियम विरुद्ध पट्टा बनाने और पट्टे की अनेक पत्रावलियों को बिना कोई कारण रोकने का आरोप था।जिसके बाद सरकार ने मोनिका खटोतिया को का निलंबन कर 24 अगस्त 2024 को खातून टांक को पालिकाध्यक्ष मनोनीत कर दिया था,और जाँच सबंधित विभाग को सौंप दी थी,इधर मोनिका खटोतिया हाई कोर्ट पहुंच गईं और निलंबन को चेलेंज किया था,वही खास बात ये रही की सरकार द्वारा हीं निलंबित किया गया और सरकार द्वारा हीं मोनिका को जाँच मे क्लीन चिट दे दी थी,और कोर्ट ने भी खटोतिया का निलंबन रद्द कर दिया,जिसके बाद खटोतिया हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर ज्वाइन करने पहुंची थी लेकिन आज दूसरे दिन भी वें जॉइन नही कर पाई,जिसके बाद गुस्साए समर्थकों सहित मोनिका ने धरना लगा दिया,इस आपसी सियासी लडाई मे पालिका मे काम करवाने आने वाले लोग भी परेशान हो रहे है,तो वही मोनिका खटोतिया ने कहा की ये कुर्सी की लडाई नही है,ये हक और हकूक की लडाई है,सरकार के दबाव मे उन्हे जॉइन नही करवाने के आरोप लगाते हुए चेतावनी दी की अगर आज भी जॉइन नही करवाया गया सोमवार को हमारा कोई और ही चेहरा देखने को मिलेगा। बाईट : मोनिका खटोतिया,पालिकाध्यक्ष,नोहर,नगरपालिका
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top