Back
80 साल की प्रोफेसर ने स्काई डाइविंग में बनाया नया रिकॉर्ड!
Mahendragarh, Haryana
हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में रिटायर लेडी प्रोफेसर ने सबसे उम्रदराज महिला स्काई डाइवर बनने का रिकॉर्ड बना दिया है। डॉ. श्रद्धा चौहान नाम की लेडी प्रोफेसर ने 10 हजार फीट की ऊंचाई से क्राफ्ट प्लेन से डाइव लगाई।
इस दौरान उनकी डाइविंग की रफ्तार 230 किलोमीटर प्रति घंटे थी। यह डाइव उन्होंने आर्मी से रिटायर्ड ब्रिगेडियर बेटे की मदद से अपने 80वें बर्थडे पर लगाई।
डॉ. श्रद्धा मूल रूप से राजस्थान के बहरोड़ जिले की हैं। उनके रिटायर्ड ब्रिगेडियर बेटे ने कहा कि मां ने एक बार खुले आसमान में उड़ने की इच्छा जताई थी। इसलिए उन्होंने नारनौल में बने देश के एकमात्र स्काई डाइविंग स्कूल में लाकर उनका सपना पूरा कराया।
उम्र बीमारी और ऊंचाई डॉक्टर श्रद्धा चौहान के लिए कोई मायने नहीं रखती जिन्होंने अपने 80वे जन्मदिन को सचमुच आस्था की छलांग के साथ मनाया सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस और प्रो लेपर्ड्स स्पाइन डिस्क को चुनौती देते हुए वह 10000 फीट से छलांग लगाकर टंडेम स्काईडाइव पूरा करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला बन गई ।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि को और भी खास बनाने के लिए उनके बेटे ब्रिगेडियर सौरभ सिंह शेखावत भी मौजूद थे, जो स्काईहाई इंडिया में एक कुशल सैनिक पर्वतरोही, घुड़सवार और स्काई डाइविंग प्रशिक्षक है। दोनों ने एक साथ आसमान में उड़ान भरकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया जिसने तब से हजारों लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है
स्काई हाई इंडिया द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस जंप के वीडियो को अब तक 126000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है क्लिप की शुरुआत एकदम दार परिचय के साथ होती है। भारत में skydive करने वाली उम्र दराज महिला को देखिए यह 80 साल की है
कैप्शन में लिखा है एक माँ एक मील का पत्थर एक ऐसा जो बहुत ऊंचा था । हिम्मत की कोई उम्र नही होती । प्यार की कोई ऊँचाई नही होती
वीडियो के अंदर महिला श्रद्धा चौहान के साथ जो युवक दिख रहे हैं वह उनके बेटे हैं उनके बेटे इंडियन आर्मी में पूर्व में ब्रिगेडियर रहे हैं। ब्रिगेडियर सौरभ सिंह शेखावत कोटपूतली जिले के गांव दौलत सिंह की ढाणी के रहने वाले हैं उनकी माताजी श्रीमती श्रद्धा चौहान पूर्व में एक शिक्षिका रही है और सेवानिवृत्ति के बाद गांव की महिला सरपंच भी रही है
बाईट ब्रिगेडियर सौरव सिंह शेखावत
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement