Back
कानपुर देहात का नाम होगा नया, मंत्री राकेश सचान ने किया बड़ा खुलासा!
Sithmara, Uttar Pradesh
स्लग – कानपुर देहात का बदलेगा नाम, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने दिए संकेत..... मंत्री और प्रमुख सचिव ने मंडलायुक्त और डीएम के साथ प्रस्तावित इंडस्ट्रियल पार्क का किया निरीक्षण
रिपोर्टें – आलोक त्रिपाठी | कानपुर देहात
कानपुर देहात पहुंचे योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जल्द ही कानपुर देहात का नाम बदला जाएगा। उन्होंने बताया कि नाम परिवर्तन को लेकर प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जा चुका है और यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में है। इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। मंत्री राकेश सचान एमएसएमई के प्रमुख सचिव मंडल आयुक्त और डीएम के साथ स्थापित इंडस्ट्रियल पार्क का निरीक्षण किया वहीं भोगनीपुर के चपरघटा में सैकड़ो एकड़ में प्रस्तावित टैक्सटाइल मशीन निर्माण पार्क क भी निरीक्षण किया मंत्री राकेश सचिन मलिक कानपुर देहात एक बड़े औद्योगिक हब के रूप में विकसित होगा टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है जल्द काम शुरू होगा इससे हजारों लोगो को रोजगार मिलेगा मंत्री राकेश सचिन बोल की आने वाले समय पर संख्या में कानपुर देहात में उद्योग स्थापित होंगे इसके लिए इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जा रहा है जहां छोटे-छोटे उद्योग लगाए जाएंगे और लोगों को रोजगार के साथ एक विकसित वातावरण भी मिलेगा
पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने बताया कि जिले के नाम को लेकर स्थानीय स्तर पर कई बार मांग उठ चुकी है। जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह मुद्दा मुख्यमंत्री तक पहुंचाया है। सरकार इस पर संवेदनशीलता से मंथन कर रही है।
मंत्री राकेश सचान ने कहा कि कानपुर नगर में अब उद्योगों के लिए पर्याप्त स्थान नहीं बचा है, ऐसे में बड़े उद्योगपति और व्यापारी अब कानपुर देहात की ओर रुख कर रहे हैं। जिले के इंडस्ट्रियल एरिया में लगातार निवेश बढ़ रहा है और यह इलाका धीरे-धीरे एक उभरती हुई औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित हो रहा है।
मंत्री राकेश सचान ने कहा कि जिले की बदलती पहचान और विकास को देखते हुए उसका नाम भी ऐसा होना चाहिए जो इसकी औद्योगिक छवि को दर्शाए। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता की भावना और समय की मांग के अनुरूप जल्द ही कानपुर देहात को एक नया नाम मिलेगा, जो इसकी प्रतिष्ठा को और बढ़ाएगा।
T T – राकेश सचान ( कैबिनेट मंत्री )
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement