Back
77 साल के इंजीनियर ने कला से जीती जिंदगी की लड़ाई!
PTPreeti Tanwar
FollowJul 18, 2025 13:33:08
Jaipur, Rajasthan
कहते हैं कला उम्र की मोहताज नहीं होती... और ये बात सच कर दिखायी है 77 साल के प्रताप कुमार भाटिया ने। पेशे से इंजीनियर, लेकिन दिल से कलाकार...! जवाहर कला केंद्र की सुरेख कला दीर्घा में उनकी स्केच प्रदर्शनी लोगों को सिर्फ कला नहीं, जीवन के रंग भी दिखा रही है। भगवान गणेश, राधा-कृष्ण से लेकर ताजमहल और ट्रंप तक – हर स्केच मानो अपनी कहानी खुद बयां कर रहा है... इसका उद्घाटन पद्मश्री तिलक गिताई व रिटा. चीफ जस्टिस एन.के. जैन ने किया।
बाईट:- प्रताप कुमार भाटिया, आर्टिस्ट.
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRishikesh Kumar
FollowJul 18, 2025 18:33:10CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग पॉइजन न्यूज नालंदा
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां आर्थिक तंगी का शिकार एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पावापुरी थाना के जलमंदिर के पास किराये के मकान में रह रहे एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।सभी को गंभीर हालत में पावापुरी विम्स में सभी लोगों का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि सभी की हालत चिंतजनक है। मिली जानकारी के अनुसार शेखपुरा जिला अंतर्गत पुरनकामा सिक़्करपुर गांव का रहने वाला परिवार पावापुरी जलमंदिर के पास 6 महीने से किराये के मकान में रह रहा था और कपड़े का कारोबर कर रहा था। आज शुक्रवार शाम को सभी ने जहर खा लिया। इसकी जानकारी आसपास के लोगों को चली तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई और आनन फानन में सभी को इलाज के लिए भगवान महावीर अस्पताल पावापुरी में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि सभी की हालत चिंताजनक है। जहर खाने वालों में पत्नी सोनी कुमारी 38 वर्ष, पति धर्मेंद्र कुमार 44 वर्ष, पुत्री अरीका कुमारी 14 वर्ष, दीपा कुमारी 17 वर्ष, 15 वर्षीय शिवम् कुमार है। पांच में दो लोगों की मौत हो चुकी है मृतकों में दीपा और अरिका कुमारी शामिल है। पुलिस भी अभी इस बारे कुछ नहीं बता रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद राजगीर डीएसपी सुनील कुमार, इंस्पेक्टर मनीष भरद्वाज पहुंचे और पावापुरी पुलिस बल वहाँ मौजूद हैं।परिजनों की माने तो परिवार कर्ज में डूबा था और दबाव में आकर जहर खा लिया है। वहीं घटना के संबंध में राजगीर डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि परिवार कर्ज में डुबा हुआ था जिसके कारण परिवार काफी तनाव में चल रहे थे यही कारण है कि परिवार के मुखिया धर्मेंद्र कुमार ने इतना खौफनाक कदम उठाया।फिलहाल घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया जो मामले की छानबीन कर रही है।अभी तक इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बाइट।डॉक्टर बीम्स
बाइट।सुनील कुमार सिंह राजगीर डीएसपी
बाइट।संजीव कुमार मृतक का मामा
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
13
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 18, 2025 18:32:59Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....18.7.2025
Name... Neena jain
location... saharanpur
anchor....सहारनपुर के देहरादून रोड पर कांवड़ियों के बीच जबरदस्त डांस मुकाबला, कावड़ियों का डांस देखने को उमड़ा जनसैलाब, वीडियो हुआ वायरल
सहारनपुर में श्रावण मास में कावड़ यात्रा के दौरान सहारनपुर का देहरादून रोड शुक्रवार देर शाम 8 बजे एक अनोखे नज़ारे का गवाह बना। यहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कांवड़ियों के बीच एक जबरदस्त डांस कंपटीशन हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज़ डीजे की धुन पर भगवा कपड़ों में सजे कांवड़िए झूमते हुए दमदार डांस कर रहे हैं। सड़क किनारे खड़े लोगों ने भी इस रोमांचक मुकाबले का भरपूर आनंद लिया। उत्साह और उमंग से भरे इन युवाओं ने शिव भक्ति में लीन होकर न सिर्फ यात्रा को मनोरंजक बनाया बल्कि माहौल को भी भक्तिमय कर दिया। यह मुकाबला पूरी तरह स्वतःस्फूर्त था और इसमें कोई औपचारिक आयोजन समिति नहीं थी। अलग-अलग टोलियों में आए कांवड़ियों ने अपने-अपने डीजे और नृत्य कौशल से माहौल को पूरी तरह शिवमय कर दिया। जबरदस्त भीड़ के बावजूद पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। ट्रैफिक को भी वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा गया ताकि आम लोगों को असुविधा न हो। वीडियो के वायरल होते ही इसे शिव भक्ति की नई शैली बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे परंपरा से हटकर बताया रहे हैं। हालांकि, युवाओं का जोश और श्रद्धा सभी को आकर्षित कर रही है।
10
Share
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 18, 2025 18:32:50Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
महिलाओं के बीच जमकर मारपीट का वीडियो वायरल, शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्जकर जांच व कार्यवाही में जुटी।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के जीयनपुर थाना क्षेत्र के आजाद नगर में महिलाओं के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से दोनों पक्ष की महिलाएं एक दूसरे के साथ मारपीट कर रही हैं। इस दौरान महिलाओं व लड़कियों के कपड़े भी फट गये।
V.O. :- इस मामले में पीड़ित मनोज कनौजिया ने जीयनपुर थाने पर शिकायत किया कि प्रार्थी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है और घर से बाहर रहकर कार्य करता है। जबकि पत्नी नेहा घर पर सिलाई का काम करती है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब मेरी पत्नी बाजार से खरीदारी करने के लिए जाती है तो आसपास के लोग कमेंट करते हैं। इसके साथ ही अचानक मेरे पड़ोस के रहने वाले लोग पुष्पा, रंजन, काजल और खुशबू बिना किसी कारण मेरी पत्नी नेहा को घर में घुसकर पिटाई करने लगे। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि जीयनपुर थाना क्षेत्र के आजाद नगर से एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें 5 से 6 महिलाएं आपस में मारपीट कर रही है, इस वीडियो को तत्काल संज्ञान में लेकर थानाध्यक्ष द्वारा जांच कराई गई। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मुकदमे के आधार पर अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।
Bite :- चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 18, 2025 18:31:41Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा।
हेड कांस्टेबल करण सिंह को बर्थडे पार्टी मानना पड़ा महंगा
कांस्टेबल की पार्टी में शामिल हेड कांस्टेबल विजेंद्र सिंह और करण सिंह सस्पेंड
गत दिनों करंट सिंह के बर्थडे में शामिल हुआ था हिस्ट्रीशीटर गोपाल गुर्जर
गुर्जर के साथ करण सिंह और विजेंद्र का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी धर्मेंद्र सिंह ने किया एक्शन
दोनों हेड कांस्टेबल को किया सस्पेंड
0
Share
Report
DGDeepak Goyal
FollowJul 18, 2025 18:30:43Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-2C
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
निगम हेरिटेज में जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्षदों का धरना।
7 दिन में समाधान नहीं हुआ तो करेंगे उग्र आंदोलन।
आयुक्त डॉ.निधि पटेल के कक्ष के बाहर धरना देकर जताई नाराजगी।
निगम हैरिटेज में "पोपा बाई जैसा शासन" चल रहा।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
जयपुर में मानसून के दौरान नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र में फैली अव्यवस्थाओं और जन समस्याओं की अनदेखी से नाराज़ कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन कर निगम प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। एक दर्जन से अधिक कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल के कक्ष के बाहर धरना देकर अपनी नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शन कर रहे पार्षदों ने चेतावनी दी कि यदि आगामी 7 दिनों में उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन शुरू करेंगे। इस दौरान निगम अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए गए। पार्षदों ने कहा कि निगम में सफाई कर्मियों के भुगतान में भारी गड़बड़ियां हैं। और स्वास्थ्य शाखा के अधिकारी देवानंद शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार की कई शिकायतें सामने आई हैं। कांग्रेस पार्षद दशरथ सिंह शेखावत ने आरोप लगाया कि नगर निगम में बीजेपी बोर्ड के गठन के बाद से "पोपा बाई जैसा शासन" चल रहा है। जिसमें न तो आम जनता की सुनवाई होती है और न ही जनप्रतिनिधियों की। शेखावत ने यह भी आरोप लगाया कि नगर निगम अधिकारी सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने पर आमादा हैं। उन्होंने बताया कि मानसून में वृक्षारोपण अभियान के तहत पार्षदों को पौधे और ट्री गार्ड तक उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं, जबकि आमजन इसके लिए लगातार मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान निगम प्रशासन से न केवल कांग्रेस बल्कि बीजेपी के पार्षद भी असंतुष्ट हैं। "सरकार ने जनप्रतिनिधियों की सुनवाई बंद कर दी है। आज का धरना सिर्फ सांकेतिक था। यदि मांगें समय रहते नहीं मानी गईं, तो आंदोलन तेज किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी,"
धरने में शामिल अन्य पार्षदों ने भी निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग की।
BITE-दशरथ शेखावत, पार्षद कांग्रेस
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 18, 2025 18:30:33Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर
श्रावणी मेला स्पेशल ट्रैन कांवरिया ने जमालपुर स्टेशन पर किया जमकर हंगामा।
मुंगेर : रांची -भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रैन में काँवरिया ने जमालपुर स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। काँवरिया जमालपुर स्टेशन पर जमकर हंगामा किया ,कांवरिया को स्टेशन पर हंगमा करते देख रेल प्रसाशन ने साढ़े ग्यारह बजे जमालपुर स्टेशन पर रुकी मेला स्पेशल ट्रैन को 12 बजकर 20 मिनट पर खोली गयी। कांवरियों ने बताया हमलोग छतीसगढ़ रायपुर के रहने वाले है और छह बजे साउथ एक्सप्रेस ट्रैन से क्यूल स्टेशन पहुंची जंहा बाबा वैधनाथ धाम जाने के लिए सुल्तागंज के लिए कियूल स्टेशन पर सुबह आठ बजे मेला स्पेशल ट्रैन पकड़े लेकिन ट्रैन की धीमी गति होने के कारण साढ़े 11 बजे के पास जमालपुर स्टेशन पहुंची लेकिन आधा घंटे बीत जाने के बाद ट्रैन को नहीं खोली गई। उन्होंने बताया की हमलोगो का आने और जाने का रिजर्वेशन किया हुआ है लेकिन मेला ट्रैन अगर लेट चलेगी तो हमलोग कब पूजा करेंगे और कब घर जायेगा इसका पता नहीं है।
बाइट : कांवरिया
बाइट ;कांवरिया
बाइट : कांवरिया
0
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 18, 2025 18:01:04Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....18.7.2025
Name... Neena jain
location... saharanpur
anchor....सहारनपुर के देहरादून रोड पर कांवड़ियों के बीच जबरदस्त डांस मुकाबला, कावड़ियों का डांस देखने को उमड़ा जनसैलाब, वीडियो हुआ वायरल
सहारनपुर में श्रावण मास में कावड़ यात्रा के दौरान सहारनपुर का देहरादून रोड शुक्रवार देर शाम 8 बजे एक अनोखे नज़ारे का गवाह बना। यहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कांवड़ियों के बीच एक जबरदस्त डांस कंपटीशन हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज़ डीजे की धुन पर भगवा कपड़ों में सजे कांवड़िए झूमते हुए दमदार डांस कर रहे हैं। सड़क किनारे खड़े लोगों ने भी इस रोमांचक मुकाबले का भरपूर आनंद लिया। उत्साह और उमंग से भरे इन युवाओं ने शिव भक्ति में लीन होकर न सिर्फ यात्रा को मनोरंजक बनाया बल्कि माहौल को भी भक्तिमय कर दिया। यह मुकाबला पूरी तरह स्वतःस्फूर्त था और इसमें कोई औपचारिक आयोजन समिति नहीं थी। अलग-अलग टोलियों में आए कांवड़ियों ने अपने-अपने डीजे और नृत्य कौशल से माहौल को पूरी तरह शिवमय कर दिया। जबरदस्त भीड़ के बावजूद पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। ट्रैफिक को भी वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा गया ताकि आम लोगों को असुविधा न हो। वीडियो के वायरल होते ही इसे शिव भक्ति की नई शैली बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे परंपरा से हटकर बताया रहे हैं। हालांकि, युवाओं का जोश और श्रद्धा सभी को आकर्षित कर रही है।
14
Share
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 18, 2025 18:00:19Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह जिले के चतरो-गावां मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के डहुआटांड गांव के शुक्रवार देर शाम को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई वही चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। मृतक युवक भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के फुटका गांव के 20 वर्षीय युवक हेमलाल बेसरा है। वही घायलों में बुढ़ियासारे गांव के रफ़ाइल मुर्मू एवं देवरी थाना क्षेत्र के डहुआटांड गांव के सहाबुद्दीन अंसारी 25 वर्ष, मकसूद अंसारी 30 वर्ष व शाहबाज अंसारी 12 वर्ष शामिल है। जिसमे रफ़ाइल मुर्मू को उपचार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया वही डहुआटांड के सभी घायलों को परिजनों ने उपचार के अन्यंत्र जगह ले गया। घटना के सम्बंध बताया जाता है। मृतक हेमलाल बेसरा अपने साथ राइफल मुर्मू को लेकर अपने घर से बेलाटांड़ मिशन जा रहा था। इसी क्रम में डहुआटांड गांव के पास बाइक अनिंयत्रित होकर सड़क किनारे खड़े तीनों घायलों को मारते हुवे सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद हेमलाल और राइफल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया जहाँ चिकित्सकों ने हेमलाल को मृत घोषित कर दिया। खबर लिखे जाने मृतक का परिजन अस्पताल नही पहुंचा था।
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowJul 18, 2025 18:00:12Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली में हत्या की आशंका के तहत डेढ़ माह पहले दफनाये गये युवक का शव क़ब्र से बाहर निकाला गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर हुई इस कार्रवाई के बाद परिजनों को उम्मीद बँधी है कि नदी में डूबकर हुई मौत का सच सामने आ सकेगा। दरअसल लगभग डेढ़ माह पहले युवक का शव सई नदी से बरामद हुआ था। परिजन इसे हत्या बता रहे थे जबकि पुलिस ने पोस्टमार्टम के आधार पर दुर्घटना मानते हुए मामले को रफा दफा कर दिया था। मामला शहर कोतवाली इलाके के प्रभु टाउन का है। यहाँ बनियन टोला निवासी युवक विनीत सोनकर रात में प्रभु टाउन के रहने वाले गौरांग मिश्रा व कृष्णा मिश्रा का खाना लेकर गये थे। उसके बाद ही विनीत घर नहीं लौटा। विनीत का शव गौरांग और कृष्णा मिश्रा की निशानदेही पर सई नदी से बरामद हुआ था। परिजनों ने साफ तौर पर इस मामले में परिस्थितिजन्य सुबूतों के आधार पर उसकी हत्या की आशंका जताई थी जबकि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर युवक की डूबने से हुई मौत बताते हुए मामले को ख़त्म कर दिया था। उधर परिजनों ने उस समय शव को भले दफना दिया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे कि विनीत की मौत महज दुर्घटना है। इसी के तहत परिजनों ने शासन स्तर से पैरवी कर आज दोबारा शव को क़ब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने में सफलता हासिल की है।
बाइट.. परिजन
बाइट.. अमित सिंह.. सीओ, सदर
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
RJD,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल।उन्होंने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शासन में लूट अपहरण हत्या बलात्कार की बारदातों में काफी इजाफा हुआ है।बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की कड़ाई से पालन करने की जरूरत है ।उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण को लेकर के अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि एनडीए सरकार के तहत मतदाता पुनरीक्षण सूची में सोची समझी साजिश चल रही है। मतदाताओं का नाम हटाने की तैयारी चल रही है
बिहार में लगभग 8 करोड़ मतदाता है जिसमें लगभग 20% मतदाताओं का नाम हटाने का पूरी तरह प्लानिंग बनाया गया है।दिल्ली में भी किया गया वो पायलट प्रोजेक्ट था।राजद राष्ट्रीय सदस्य हनुमान राउत,सांसद फैयाज अहमद राजकुमार यादव सहित कई नेता मौजूद थे।
12
Share
Report
Khutbhar, Uttar Pradesh:
खजनी थाने की उनवल चौकी क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 के निवासी ब्रह्मदेव निगम 41 वर्ष की किराने की दुकान है, जहां वह चोरी छिपे सरकारी देशी शराब बेचते थे।
मुखबिर की सूचना पर खजनी थाने की पुलिस टीम ने दुकानदार को शराब बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया, तलाशी के दौरान उसके पास से 25 पीस बंटी बबली देशी शराब की प्लास्टिक की बोतलें मिलीं। बरामद देशी शराब की बोतलों के साथ पुलिस ने उसे हिरासत में ले कर थाने में ले आई, पूछताछ में उसने अपना अपराध क़ुबूल कर लिया और बताया कि वह सरकारी देशी शराब की ठेकी से शराब खरीद कर लाता था और लोगों को अधिक मूल्य पर बेचता था,ऐसा वह धन कमाने के इरादे से करता था। थानाध्यक्ष अनूप सिंह के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 60 के तहत केस दर्ज किया गया, तथा मुचलके पर छोड़ दिया।
9
Share
Report
Dewas, Madhya Pradesh:
देवास ज़िले के हथनोरी गांव में एक दुखद हादसा सामने आया है। गांव के रहने वाले लाल सिंह पिता नर्मदा प्रसाद घर लौटते समय तेज बहाव में बह गए। जानकारी के मुताबिक, लाल सिंह जब पुलिया पार कर रहे थे, तभी अचानक पानी का स्तर बढ़ गया और वह नदी में बह गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। सूचना के बाद देवास से एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
लगातार पिछले 8-10 घंटे से एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है। ग्रामीण भी लगातार रेस्क्यू टीम के साथ प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है।
12
Share
Report
UCUmesh Chouhan
FollowJul 18, 2025 17:33:08Jhabua, Madhya Pradesh:
एंकर...राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश को एक जिला एक उत्पाद के तहत दूसरा पुरस्कार मिला है जिसमे आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले में पाया जाने वाला विशेष प्रजाति का दुर्लभ काला मुर्गा कडक़नाथ का नाम भी शामिल है अपनी खास विशेषताओं के कारण पूरे देश में झाबुआ का कड़कनाथ अपनी अलग पहचान बना चुका है ओर यही कारण है कि झाबुआ जिले में कडक़नाथ को एक जिला-एक उत्पाद में भी शामिल किया गया है। कडक़नाथ ने झाबुआ जिले के ग्रामीण अंचल के लोगों के लिए कमाई का एक अहम हिस्सा बन गया है तो वही अन्य राज्यो में भी कड़कनाथ की मांग बढ़ती जा रही है इसके विस्तार में पशुपालन विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र झाबुआ के अलावा सहकारी समितियां, महिला स्वयं सहायता समूह और किसान कडक़नाथ उत्पादक संगठन इसमें सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं कडक़नाथ ने झाबुआ जिले के आदिवासियों के आर्थिक हालात बदल दिए हैं तो वही साथ ही आज जिले का ही नही बल्कि इंदौर तक के भी युवाओं के लिए रोजगार का एक सुनहरा अवसर बना बन गया है आज युवा अपने आप मे गर्व महसूस कर आत्मनिर्भर बन कर जिले सहित अपने राज्यो का नाम रोशन कर रहे है
बाईट...01 मोहन मीणा इंदौर
बाईट...02 रितेश सिंगाड़िया झाबुआ
वीओ...01 झाबुआ मध्यप्रदेश का आदिवासी बाहुल्य जिला है इस जिले की पहचान यहां पर पाई जाने वाली मुर्गीयो की प्रजाति कड़कनाथ के कारण पूरे देश में है कड़कनाथ मुर्गे आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिला ही नहीं अपितु मध्यप्रदेश राज्य का गौरव है तथा वर्तमान में कड़कनाथ झाबुआ जिले की पहचान बना हुआ है झाबुआ के अलावा मध्यप्रदेश और देश के कई राज्यों में कड़कनाथ पाला जाता है। यहां से चूजे और अंडे देश के कोने-कोने में जाते हैं। सरकारी फार्म के अलावा झाबुआ में कई निजी फार्म भी खुले हैं जहां से अंडों और चूजों की सप्लाई होती है आत्मनिर्भर भारत के तहत एक जिला एक उत्पाद योजना मे झाबुआ जिले से कड़कनाथ मुर्गे को ओडीओपी के रूप में चुना गया है। चूंकि कड़कनाथ को जिएओ टैग प्राप्त है वही इस कड़कनाथ मुर्गेपालन से जिले के किसानों को इस का लाभ मिलेगा
बाईट...03 डॉ.जगदीश मौर्य कृषि वैज्ञानिक झाबुआ
वीओ...04 झाबुआ के कृषि केंद से गुजरात, पंजाब,महाराष्ट्र,उत्तरप्रदेश सही अन्य राज्यों में कड़क नाथ के चूजे भेजे जाते है और चूजे लेने आते है तो उन्हें कैसे रखना हैं उसे कैसे दाने देना है उस के लिए पांच दिन की ट्रेनिग भी दी जाती हैं और लाइव डेमू देख कर जाते है वही सरकार और राजमाता सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा भाव तय किया गया उसी तय भाव में कड़कनाथ चुजो को दिया जाता हैं
बाईट...04 डॉ.जगदीश मौर्य कृषि वैज्ञानिक झाबुआ
8
Share
Report
SMSandeep Mishra
FollowJul 18, 2025 17:32:35Dindori, Madhya Pradesh:
डिंडोरी में कोतबाली थाना क्षेत्र के बैगान टोला गांव में किसान के ढाई साल के बच्चे की पानी मे डूबने से मौत हो गई बताया जा रहा है किसान अपने परिवार के साथ खेत में परहा लगा रहा था उसी दौरान बच्चा खेत मे भरे पानी में उतर गया और डूब गया। जब काफी देर तक बच्चा दिखाई नहीं दिया तब माता पिता को खेत में भरे पानी में बच्चे का शव उतराते मिला, परिजन बच्चे को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे,... जहां डॉक्टरों ने बच्चे को म्रत घोषित किया। कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
0
Share
Report
UCUmesh Chouhan
FollowJul 18, 2025 17:32:22Jhabua, Madhya Pradesh:
अभी अभी झाबुआ शहर के दिलीप गेट स्थित एक अज्ञात वाहन ने तीन महिलाओं को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें तीनों महिलाएं घायल हुई हे जिन्हें फिलहाल हॉस्पिटल ले जाया गया हे....बताया जा रहा हे कि तीनों महिलाएं घर से खाना खाकर बाहर घूमने निकली थी तभी पीछे से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी और तीनों महिलाएं हादसे का शिकार हो गए....फिलहाल मौके पर लोगो की भीड़ जमा हे तो वाहन चालक फरार हे....
0
Share
Report