Back
बोकारो में 7000 टन अवैध कोयला भंडारण जब्त!
Bokaro Steel City, Jharkhand
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो जिले के भोजुडीह जंक्शन समीप खनन टीम ने किया निरीक्षण, लगभग 7000 टन कोयला का अवैध भंडारण को किया जब्त।
झारखंड खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम) नियमावली, 2017 के तहत की कार्रवाई।
बोकारो जिले के भोजुडीह रेलवे जंक्शन के समीप खनन टीम ने लगभग 7000 टन कोयला भंडारण पाया। टीम ने झारखंड खनिज अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम नियमावली, 2017 के तहत कार्रवाई करते हुए उक्त कोयले को जब्त कर लिया है। खनन टीम ने बताया कि उक्त भंडारित कोयला रेलवे वैगन में कोयला अनलोडिंग के बाद सफाई क्रम में एकत्रित किया गया कोयला है। जिस कार्य हेतु रेलवे द्वारा जे.एस.आर एंटरप्राइजेज को अधिकृत किया गया है।
टीम द्वारा पूछताछ के क्रम में यह जानकारी मिली कि उक्त कोयले का भंडारण जे.एस.आर एंटरप्राइजेज द्वारा किया जा रहा था।
डीएमओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि उक्त भंडारण स्थल के लिए जे.एस.आर एंटरप्राइजेज के पास कोई वैध अनुज्ञप्ति (लाइसेंस)प्राप्त नहीं हुआ है। जिसके बाद टीम भंडारित कोयले को जब्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है।
कार्रवाई में खनन निरीक्षक सीताराम, पुष्कल कुमार, धर्मेन्द्र महतो तथा स्थानीय पुलिस बल शामिल थे।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनिज भंडारण और उससे जुड़ी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी ऐसे अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement