Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dudu303008
चाकसू के नाले में कार गिरने से 7 की मौत, परिवार में कोहराम
DCDILIP CHOUDHARY
Sept 14, 2025 12:19:06
Dudu, Rajasthan
लोकेशन:चाकसू जिला:जयपुर विधानसभा:चाकसू संवाददाता:दिलीप चौधरी स्थानीय संवाददाता:मुकुट शर्मा @mukutsharmazee मो.9001563265 चाकसू (जयपुर ) जयपुर के चाकसू से बड़ी खबर शिवदासपुरा इलाके में बड़ा हादसा, प्रहलादपुर के पास रिंग रोड से नीचे नाले में गिरी कार। दुर्घटना में सात जनों की मौत, मृतकों में दो बच्चे, दो महिलाएं व तीन पुरुष शामिल। हरिद्वार जाकर वापस घर आते समय हुआ हुआ हादसा। सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, पानी में गिरी कार में फंसे व्यक्तियों को निकाला बाहर। मृतक लोग आपस में परिवार और रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, परिवार में मचा कोहराम। पुलिस ने भेजा अस्पताल, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित। बाइट - सुरेन्द्र सिंह, एसीपी चाकसू
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSohan Pramanik
Sept 14, 2025 14:07:34
Pakur, Jharkhand:सलग - स्पोर्ट्स / 14 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VBT एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित तीन दिवसीय संथाल परगना क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हुआ...समापन में संथाल परगना प्रक्षेत्र के आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए...साथ ही पाकुड़ एसपी निधि द्विवेदी,साहिबगंज के एसपी अमित कुमार सिंह और जामताड़ा के एसपी राजकुमार मेहता भी मौजूद रहे....साहिबगंज और जामताड़ा की टीमों को संयुक्त रूप से ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया...इस दौरान सभी जिलों के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया...मौक़े पर आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की...उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं पुलिस के अधिकारियों और जवानों में उत्साह बढ़ाती हैं...आईजी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को तीन दिन का अवकाश देने की घोषणा की... अगली प्रतियोगिता साहिबगंज में आयोजित करने की घोषणा की गई... बताते चले की तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में संथाल परगना के सभी जिलों के 350 से अधिक पुलिस कर्मी, पुलिस पदाधिकारी  प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया...इस प्रतियोगिता में संताल परगना प्रमंडल के सभी जिला पाकुड़, साहेबगंज, दुमका, जामताड़ा, गोड्डा और देवघर की पुलिस टीम से 350 से अधिक महिला व पुरूष प्रतिभागी हिस्सा लिया...इस प्रतियोगिता में फुटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, खो-खो, हैंडबॉल, कुश्ती, साईक्लिंग, योगा, बैडमिंटन सहित कई खेलों का आयोजन हुआ... बाइट-1-शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, आईजी, संथाल परगना प्रक्षेत्र बाइट-2-निधि द्विवेदी, एसपी, पाकुड़
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 14, 2025 14:07:20
Ajmer, Rajasthan:AJM3 लोकेशन पुष्कर, अजमेर विधानसभा- पुष्कर जिला संवादाता-- अभिजीत दवे मोबाइल नंबर -- 9829102621 स्थानीय संवाददाता- अभिषेक शर्मा मोबाइल नंबर -  9660319132 Twitter - @Abhishe78882163 एंकर -- पुष्कर उपखंड के तिलोरा गांव स्थित पोखरियों की ढाणी में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के शैतान सिंह की दो बेटियां – संगीता (13) और कृष्णा (10) वर्ष – नाडी में नहाते समय डूब गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार, दोनों बहनें दोपहर को नाडी पर नहाने गई थीं। नहाते-नहाते वे अचानक गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को खबर दी। सीआई पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और सिविल डिफेंस टीम को बुलाया गया।उपखंड अधिकारी के निर्देश पर सिविल डिफेंस टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और गहरे पानी में तलाशी शुरू की। काफी मशक्कत के बाद टीम के किशन गोपाल जाट ने बच्चियों को बाहर निकाला। टीम ने तत्काल सीपीआर देकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन अधिक समय बीत जाने के कारण सफलता नहीं मिल सकी। बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस रेस्क्यू अभियान में टीम के राधेश्याम माली, नरेश दगदी, अमरचंद सांखला और सुरेंद्र शर्मा ने सहयोग किया। ग्रामीणों का कहना है कि हादसे से पूरा गांव सदमे में है। मासूम बच्चियों की असमय मौत ने सभी को गहरा आघात पहुंचाया है। बाइट -- गोपाल मीणा, ए एस आई,पुष्कर थाना
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Sept 14, 2025 14:07:06
Hamirpur, Himachal Pradesh:मधुमक्खियों के हमले में करीब एक दर्जन लोग घायल..।। ANK-: यूपी के हमीरपुर जिले में साप्ताहिक बाजार में उमडी भीड़ के बीच मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया...जिसमें करीब 1 दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए..जिन्हे इलाज के लिए मौदहा कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है..।। V/O-:आपको बता दें कि यह मामला बिंवार थाना क्षेत्र के ढुनगवां गाँव का है...यहां तालाब के किनारे साप्ताहिक बाजार लगी हुई थी उसी समय बाजार कर रहे लोगों पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया... जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और लोग छिपने के लिए सुरक्षित जगह तलाश करने लगे...लेकिन मधुमक्खियों के हमले से एक दर्जन से अधिक महिलाएं पुरुष और बच्चे घायल हुए हैं...जिन्हें इलाज के लिए मौदहा कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है... जहां सभी का इलाज जारी है।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Sept 14, 2025 14:06:57
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी में पढ़ाई के नाम पर बड़ा खेल सामने आया है। अमेठी इंस्टिट्यूट ऑफ पैरा मेडिकल एंड साइंस के संचालक प्रिंस आज़म खां पर छात्राओं और अभिभावकों ने ठगी का गंभीर आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि एएनएम के दो वर्षीय कोर्स के लिए 36 छात्राओं से करीब 2 लाख रुपये तक जमा कराए गए, लेकिन न तो रजिस्ट्रेशन कराया गया और न ही एडमिट कार्ड जारी किए गए। कल ही इन छात्रों की परीक्षा है, लेकिन अब तक उनका कोई परीक्षा फार्म भरा ही नहीं गया। निराश और परेशान छात्र अपने अभिभावकों के साथ कोतवाली पहुंचे और संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शिकायत पत्र लेकर कर जांच शुरू कर दी है। भविष्य अधर में लटके छात्र संचालक प्रिंस आज़म खां पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 14, 2025 14:06:33
Aligarh, Uttar Pradesh:स्लग -- शराब ठेके पर महिलाओं का बवाल - बंद न हुआ ठेका तो आग के हवाले करने की चेतावनी एंकर --अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव वैना में सरकारी शराब के ठेके को लेकर ग्रामीण महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। हाथों में लाठी-डंडे लेकर महिलाओं ने ठेके पर जोरदार हंगामा किया और ठेका बंद न होने पर आग लगाने की खुली चेतावनी दी। यही नहीं, गांव की महिला प्रधान ने तो पुलिस की मौजूदगी में ही कागजों को आग के हवाले कर प्रशासन को सख्त संदेश दिया। गांव की महिलाओं का कहना है कि शराब के चलते परिवार बर्बाद हो रहे हैं और गांव का माहौल बिगड़ता जा रहा है। वहीं, पुलिस मौके पर मौजूद रही, लेकिन उग्र महिलाओं का विरोध किसी भी तरह से शांत नहीं हो सका। वाइट -- स्थानीय महिला
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Sept 14, 2025 14:06:19
Shamli, Uttar Pradesh:श्रवण पंडित शामली स्लग... एंकर .....श्रवण पंडित शामली स्लग ... स्वामी राम भट्टाचार्य के बयान की प्रतिक्रिया कैराना से .... देश के धार्मिक गुरु स्वामी राम भट्टाचार्य के पश्चिम उत्तर प्रदेश के मिनी पाकिस्तान बनाने के मामले को लेकर दिए गए बयान पर शामली जनपद की कैराना कस्बा के लोगो ने कहा हैंकि कैराना पहले मिनी पाकिस्तान कहा जाता था लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है ,सुरक्षा का माहौल अच्छा है। ओर यहां भाई चारा से लोग रहते है हालांकि कुछ लोग पाकिस्तान के आतंकी संगठन से संबंध रखने के मामले में पकड़े गए हैं जिनको लेकर करण बदनाम हुआ है कैराना से पहले गटरी व्यवसाय व अन्य व्यवसाय करने के मामले में भी कुछ लोग जेल जा चुके हैं। बाइट .... रश्मि सैनी समाज सेविका बाइट ... अजय संगल समाज सेवी बाइट ... सगुन मित्तल वकील कैराना बाइट ....संदीप शर्मा व्यापारी कैराना
0
comment0
Report
Sept 14, 2025 14:04:26
0
comment0
Report
Sept 14, 2025 14:03:52
Madhubani, Bihar:NH BLOCK,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी में कई दिनों से बिजली संकट को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा,आक्रोशित ग्रामीणों ने अरघावा चौक को जाम कर की आगजनी,बिजली अधीकारियों के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।मामला बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के अरघावा गाँव की है। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण गांव में दो सप्ताह से बिजली नही आ रही थी जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच-227L सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से ट्रांसफार्मर जला हुआ है, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए और आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया।पुलिस और बिजली अभियंता पहुंचकर लोगों को शीघ्र ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया जिससे लोगों का गुस्सा शांत हुआ और जाम खाली किया।
0
comment0
Report
Sept 14, 2025 14:02:30
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 14, 2025 14:02:01
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-छाण स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा Mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान। हैडलाइन:- छाण गांव में हनुमान प्रतिमा खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश, दोषियों की गिरफ्तारी की उठी मांग। एंकर:- सवाई माधोपुर जिले के छाण गांव के निकट हनुमानजी मंदिर में अज्ञात समाजकंटकों द्वारा मूर्ति खंडित करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा। घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है और पुलिस प्रशासन से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की जा रही है आपको बता दे कि छाण गांव के पास पहाड़ी की तलहटी में स्थित खोहरा का हनुमानजी मंदिर में समाजकंटकों ने धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाई है। शनिवार सुबह ग्रामीण जब मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि हनुमान प्रतिमा और माताजी की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने खंडित कर दिया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर परिसर में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और आक्रोश का माहौल बन गया। घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी रामकुमार कस्वा, सीओ ग्रामीण पिंटू सिंह, खंडार थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह नाथावत छाण पुलिस चौकी इंचार्ज मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा ले रहें है। पुलिस ने मंदिर का मुआयना कर घटना संबंधी तथ्य जुटाए। मामला धार्मिक आस्था से जुड़ा होने के चलते हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग मंदिर पहुंचे और एकजुट होकर समाजकंटकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। खबर - ग्रामीणों का कहना है कि छाण क्षेत्र में दोनों समुदाय आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं, लेकिन इस तरह की हरकतें माहौल बिगाड़ने की साजिश प्रतीत होती हैं। फिलहाल मंदिर पुजारी और हिंदू संगठनों की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ खंडार थाने में मामला दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इधर, गौसेवक दल, गणेश मंडल सहित कई संगठनों व ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है और चेतावनी दी है कि यदि मूर्ति खंडित करने वालों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। घटना से पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। बैकग्राउंड:- छाण गांव के निकट स्थित खोहरा हनुमान मंदिर लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है श्रद्धालु दूर दूर से दर्शन के लिए मंदिर पहुंचते है और मनोतिया मांगते है ऐसे में समाज कंठको द्वारा धार्मिक आस्था को चोट पहुचाने वाली शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया जिसमें श्रद्धालुओं सहित स्थानीय ग्रामीणों, हिन्दू संगठनों में रोष व्याप्त है। प्रशानिक अधिकारी की वाइट नही। विजुअल /फोटो अटैच अटैच। बाइट- 1. जुनैद खान स्थानीय निवासी(ब्लैक टीशर्ट) बाइट 2. रामविलास मीणा गणेश मंडल अध्यक्ष छाण (सिर पर कैप) बाइट 3. लक्ष्मीकांत सैनी, मंदिर पुजारी (पिंक शर्ट) बाइट-4 लखन सिंह गुर्जर, गौसेवक दल (सफेद टीशर्ट)
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Sept 14, 2025 14:00:58
Bilaspur, Chhattisgarh:स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- एशिया कप को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर रूमित ठाकुर का बयान आया सामने. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने बयान जारी करते हुए कहा कि भारत सरकार और खेल मंत्रालय द्वारा भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच करवाने का निर्णय इस देश की जनता की भावनाओं के साथ किया गया सीधा विश्वासघात है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जो बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं पूरे देश को यह भरोसा दिलाया था कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समाप्त नहीं करता और भारत को लहूलुहान करने की अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आता, तब तक भारत-पाकिस्तान के बीच कोई क्रिकेट मैच नहीं होगा। लेकिन हाल ही में पहलगाम में निर्दोष भारतीयों को गोलियों से भूनकर पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने खूनी इरादों का प्रमाण दिया। इन शहीदों के लहू की आहट अभी देश भूल भी नहीं पाया था कि उसी समय भारत सरकार और अनुराग सिंह ठाकुर ने अपनी मजबूरियों का हवाला देते हुए पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का निर्णय लिया। भारतीय जनता पार्टी ने सिंदूर और भावनाओं की राजनीति कर देश को वर्गों में बाँटने का कार्य किया और अब उसी सिंदूर का अपमान करते हुए भारतीयों की आस्था और देशभक्ति की भावनाओं को रौंदा जा रहा है. आज देश यह जानना चाहता है कि ऐसी कौन-सी मजबूरी है, जिसने मोदी सरकार और अनुराग सिंह ठाकुर को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने पर विवश कर दिया? जबकि सबको विदित है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का अध्यक्ष कोई और नहीं, बल्कि गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह है। क्या यह निर्णय जनता की भावनाओं के विपरीत व्यक्तिगत और राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए लिया गया. राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी भारत सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग करती है कि शहीदों की शहादत और जनता के विश्वास को ताक पर रखकर पाकिस्तान से खेलना आखिर किन दबावों या सौदों का परिणाम है। बाइट- रूमित सिंह ठाकुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी.
0
comment0
Report
SMSanjay Mohapatra
Sept 14, 2025 14:00:25
Puri, Odisha:Child_marriage () ବାଲ୍ୟ ବିବାହ ବନ୍ଦ କରିବା ପାଇଁ ବିଶ୍ୱ ଅନ୍ତଃ ବିଶ୍ୱାସ ଶପଥ ପାଠ ସପ୍ତାହ ପୁରୀ ସିଂହଦ୍ୱାର ଠାରେ ପାଳିତ ହୋଇଛି.ସେପ୍ଟେମ୍ବର ୧୨ରୁ ୧୪ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ଏହି ଶପଥ ସପ୍ତାହ ଆଜି ଶେଷ ହୋଇଛି। ତେବେ ଧର୍ମଗୁରୁ ବି ବାଲ୍ୟ ବିବାହ ବନ୍ଦ ଓ ସଚେତନତା ଉପରେ ମଧ୍ୟ ଜନସାଧାରଣଙ୍କୁ ଅବଗତ କରିଛନ୍ତି। ତେଣୁ ବାଲ୍ୟ ବିବାହ ହେଉଛି ଶିଶୁ ବଳାତ୍କାର ସହ ସମାନ। ତେଣୁ ୨୦୧୧ ଜନ ଗଣନା ଅନୁଯାୟୀ ପ୍ରତି ମିନିଟରେ ଭାରତରେ ତିନୋଟି ଝିଅକୁ ବିବାହ କରାଯାଏ। ଜାତୀୟ ଅପରାଧ ରେକର୍ଡ ଅନୁଯାୟୀ ୨୦୨୨ ମସିହାରେ ସାରା ଦେଶରେ ପ୍ରତିଦିନ ବାଲ୍ୟ ବିବାହ ତିନୋଟି ମାମଲା ପଞ୍ଜିକୃତ ହୋଇଛି. ତେବେ ୭୩୫୦୧ବାଲ୍ୟ ବିବାହ ବନ୍ଦ ହୋଇଛି। ଆସାମରେ ୨୦ଜିଲାରେ ବାଲ୍ୟ ବିବାହ ୮୧ପ୍ରତିଶତ ହ୍ରାସ ପାଇଛି।ତେବେ ଫେଥ ଲିଡର ସ୍ବେଛାସେବୀ ଅନୁଷ୍ଠାନ ପକ୍ଷରୁ ଶ୍ରୀମନ୍ଦିର ସିଂହଦ୍ୱାର ସମ୍ମୁଖରେ ସେବାୟତ ଓ ସମାଜସେବୀ ଏବଂ ଅନେକ ବୁଦ୍ଧିଜୀବୀ ଏଥିରେ ସାମିଲ ହୋଇ ବାଲ୍ୟ ବିବାହ ବନ୍ଦ ପାଇଁ ଶପଥ ଗ୍ରହଣ କରିଛନ୍ତି। ବାଇଟ୍- ଫେଥ ଲିଡର ଅନୁଷ୍ଠାନ କର୍ମକର୍ତା ବାଇଟ୍- ଫେଥ ଲିଡର ଅନୁଷ୍ଠାନ କର୍ମକର୍ତା
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top