Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

नारायणपुर में अवैध गोदाम से 55 यूरिया बैग जब्त, किसान सावधान रहें!

AYAmit Yadav
Jul 12, 2025 04:31:40
Jaipur, Rajasthan
इंट्रो कृषि विभाग द्वारा नारायणपुर में अवैध गोदाम से विक्रय कर रहे 55 यूरिया एवं 13 एनपीके के बैग जब्त किये गये* Location :-.... Narayanpur Reporter :- ......Amit Yadav Informar:-... भारत शर्मा Mob:-6376226313 Twitter :- @amitktp888, @BharatS43184985 इंट्रो:-नारायणपुर(कोटपूतली)....राज्य सरकार द्वारा किसानों को गुणवत्तायुक्त कृषि आदान यथा बीज, उर्वरक व कीटनाशी रसायनों की उपलब्धता निर्धारित दर पर सुनिश्चित करने हेतु जिले में गुण नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में बीज, उर्वरक व कीटनाशी रसायन विक्रेताओं का सघन निरीक्षण कर नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला में भिजवाये जा रहे है एवं जांच में अमानक पाये जाने पर विक्रेता व निर्माता कम्पनी के विरुद्ध प्रावधान अनुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी। संयुक्त निदेशक कृषि महेंद्र जैन ने बताया कि इसी क्रम में विभाग को सूचना मिली कि नारायणपुर में अवैध रुप से यूरिया एवं एनपीके विक्रय के लिये लाया गया है। विभाग द्वारा तत्काल मौके पर उर्वरक निरीक्षकों को भेजा गया। मौके पर पाया गया कि मैसर्स हरियाली एग्रो क्लिनिक सैन्टर नारायणपुर द्वारा 55 यूरिया एवं 13 एनपीके के बैग अवैध गोदाम से किसानों को विक्रय किये जा रहे है। विक्रेता के पास उर्वरकों के क्रय बिल एवं पोस मशीन भी नही पायी गयी। मौके पर तत्काल संयुक्त निदेशक कृषि कोटपूतली के निर्देशन में कृषि अधिकारी श्गिरधारी लाल गुर्जर, यादराम, लक्ष्मण गुवारिया एवं क्षेत्रीय सहायक कृषि अधिकारी हेमराज सैनी द्वारा अवैध यूरिया एवं एनपीके की जब्ती की कार्यवाही की गई। मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया गया एवं जब्त यूरिया एवं एनपीके को जीएसएस, नारायणपुर] बास बेरीसाल में सुरक्षित रखवाया गया। विभाग द्वारा दोषी विक्रेता के विरुद्ध पुलिस थाना नारायणपुर में एफआईआर कराई जायेगी। विभाग द्वारा लगातार किसान भाईयों से अपील की जा रही है कि अधिकृत विक्रेता से ही कृषि आदान खरीदे व पक्का बिल अवश्य लेवें। किसी भी विक्रेता द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक विक्रय करने, अवैध रुप से विक्रय करने की सूचना विभाग को देवें। बाईट:--कृषि अधिकारी श्गिरधारी लाल गुर्जर....
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top