Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kushinagar274403

कुशीनगर में 5000 छात्रों की गर्मी से हालत खराब, बिजली काटने का विवाद!

PKPramod Kumar Gour
Jul 10, 2025 11:00:12
Kushinagar, Uttar Pradesh
News Script Slug - स्कूल की काटी बिजली लगभग 5 हजार छात्र छात्राएं गर्मी और उमस से हुए परेशान एंकर - कुशीनगर विद्युत विभाग इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है।विद्युत विभाग ने कुशीनगर के नामचीन बुद्ध इंटर कालेज की बत्ती गुल कर दिया है। कालेज पर 22 लाख बकाए के एवज में विद्युत विभाग ने ये कार्यवाही की है। विद्युत विभाग की इस कार्यवाही के चलते इस उमस भरी गर्मी में कालेज में पढ़ने वाले लगभग 5 हजार छात्र और छात्राएं हैरान और परेशान है लेकिन विभाग पर इसका कोई असर नहीं है। कालेज प्रबंधन एक मुश्त इतनी बड़ी रकम जमा करने में असमर्थता जता रहा है और किस्तों के रूप में भुगतान करने की बात कह रहा है।कालेज प्रबंधन ने इस मद में दो लाख रुपए भी जमा कराए है लेकिन विद्युत विभाग पूरी रकम जमा कराने के बाद सप्लाई बहाल करने की जिद पर अड़ा हुआ है। वी०ओ०- जनपद के सबसे प्रतिष्ठित कालेज में सुमार बुद्ध इंटरमीडिएट कालेज की स्थापना 1934 में महान समाज सेवी बाबा राघव दास जी ने की थी। स्थापना के बाद से इस कालेज से पढ़कर कई सारे होनहार छात्र और छात्राएं डाक्टर,इंजीनियर प्रोफेसर बनकर देश विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे है और इस दौरान कुछ लोगों की सेवा भी समाप्त हो गई है। कालेज की स्थापना के बाद से कई सारे प्रबंधक और प्रधानाचार्य बदल भी गए लेकिन उनकी करनी का खामियाजा आज के छात्र और छात्राएं भुगतने को विवश है। छात्रों का उज्ज्वल भविष्य तराशने वाला यह कालेज आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। लगभग 20 वर्षों से चले आ रहे विद्युत बकाए के मद में कालेज की बिजली काट देना कही से भी न्यायोचित नहीं लग रहा है जब कालेज प्रबंधन अपने सीमित संसाधनों के दम पर बकाए का भुगतान किस्तों में करने की बात कह रहा हो और उसने इस मद में 2 लाख रुपया जमा भी कर दिया हो। कालेज के प्रधानाचार्य ने विभाग पर अनियोजित बिल भी भेजने का आरोप लगाया है उनका कहना है कि कभी विद्युत विभाग 1500 का बिल भेजता है किसी महीने में 2 हजार और कभी यह बिल 1 लाख का आता है। प्रधानाचार्य ने विभाग से इस बिलिंग को सुधारने की भी अपील किया है। बाइट - उमेश उपाध्याय - प्रधानाचार्य बुद्ध इंटरमीडिएट कालेज कुशीनगर बाइट - अधिशासी अभियंता कसया विद्युत सब स्टेशन
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top