Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209307

कानपुर देहात में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर: VHP की प्रतिक्रिया क्या?

AKAlok Kumar
Sept 27, 2025 06:37:12
Sithmara, Uttar Pradesh
*कानपुर देहात ब्रेकिंग* लगातार चल रहे विवाद के बाद अब कानपुर देहात में लिखें "आई लव मोहम्मद के पोस्टर वायरल "आई लव मोहम्मद" बैनर लगने पर विश्व हिंदू परिषद ने दी प्रतिक्रिया विहिप ने ट्वीट कर जिला प्रशासन से की कार्रवाई की मांग कहा—धार्मिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा प्रशासन पर बढ़ा दबाव, स्थानीय लोगों में भी हलचल तेज पुलिस ने मामले की शुरू की जांच विश्व हिंदू परिषद ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट पुलिस ने कार्यवाही का दिया आश्वासन
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKShrawan Kumar Soni
Sept 27, 2025 08:31:15
Barwadih, Jharkhand:रिपोर्ट - श्रवण सोनी पलामू में दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। शुक्रवार को उपायुक्त समीरा एस. और पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने मेदिनीनगर समेत कई इलाकों में बने पूजा पंडालों और कोयल नदी रिवर फ्रंट समेत अन्य विसर्जन घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा इंतज़ामों, स्वच्छता और रोशनी की व्यवस्था का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ सदर एसडीएम IAS सुलोचना मीणा, सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत कुमार, सीओ अमरदीप बल्होत्रा, बीडीओ जागो महतो, इंस्पेक्टर ज्योति रजवार समेत कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान डीसी और एसपी ने शहर के दुर्गाबाड़ी में 30 सितंबर को झारखंड हाइकोर्ट के न्यायधीश रोगों मुखोपाध्याय के प्रस्तावित दौरे को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीसी समीरा एस ने कहा श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। लोगों से अनुरोध है कि प्रशासन द्वारा जारी सभी गाइडलाइन का जरूर पालन करें। वहीं एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। पुलिस बल की तैनाती की गई है और गश्त तेज कर दी गई है। हमारा प्रयास है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो और लोग शांति एवं उल्लास के साथ पूजा का आनंद ले सकें। बाइट - समीरा एस., डीसी, पलामू बाइट - रिष्मा रमेशन, एसपी, पलामू
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Sept 27, 2025 08:31:00
Dhamtari, Chhattisgarh:स्लग - धौराभाटा गाँव में दर्दनाक हादसा – दुर्गा पंडाल के पंडा ने की आत्महत्या एंकर...... अर्जुनी थाना क्षेत्र के धौराभाटा गाँव में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब दुर्गा चौक पर लगे पंडाल के पंडा विनोद कुमार अचानक लापता हो गए..... बताया गया कि दुर्गा समिति द्वारा बनाए गए पंडाल में माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई थी, जहां विनोद पंडा बने हुए थे..... सुबह वह पंडाल से बाहर पास ही एक मकान में गए, मगर दुबारा लौटकर नहीं आए..... वही लोगों ने जब उनकी तलाश शुरू की और मकान में जाकर देखा तो आंखों के होश उड़ गए..... अंदर विनोद गमछे के सहारे फांसी के फंदे पर झूलते मिले.... यह खबर पूरे गाँव में आग की तरह फैल गई और मातम छा गया..... सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.... फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.... बताया जा रहा है कि विनोद ने अज्ञात कारणों से यह कदम उठाया.... असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी। बाईट - डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Sept 27, 2025 08:30:45
Shajapur, Madhya Pradesh:रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- शाजापुर के हाट मैदान में नगरपालिका द्वारा सेवा पखवाड़े के तहत सफाई अभियान और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, सीएमओ नेहा गंगराड़े सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। हाट मैदान में रविवार को लगने वाले हाट बाजार के कारण गंदगी बनी रहती है। नगरपालिका के अमले ने यहां की पूरी गंदगी को साफ किया। इसके अलावा यहां लोगों ने अस्थाई अतिक्रमण कर लिया। नगरपालिका ने जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की भी कार्रवाई की। हाट मैदान में हाथ ठेले भी खड़े करके वहां व्यापार व्यवसाय किया जा रहा है, उन्हें भी हटाया गया। नगरपालिका के टीन शेड पर भी अतिक्रमण हाट मैदान में जब से नगरपालिका ने सब्जी व्यवसायियों के लिए टीन शेड बनाया है,उस पर एक ट्रांसपोर्ट व्यापारी ने कब्जा कर लिया। व्यापारी यहां ट्रक से आने वाले अपने ट्रांसपोर्ट का सामान खाली करवाता है और पूरे शहर में यहां से सामान की सप्लाई करता है। ट्रांसपोर्ट व्यापारी को भी नोटिस देकर यहां से हटने की चेतावनी दी गई। नगरपालिका प्रभारी सीएमओ नेहा गंगराड़े ने बताया 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत आज हाट मैदान में नगरपालिका की टीम द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इसके अलावा यहां पर किए गए अवैध अतिक्रमण को भी हटाने की कार्रवाई की गई। एक ट्रांसपोर्ट व्यापारी ने नगरपालिका के टीन शेड पर कब्जा कर लिया था, उसे भी नोटिस देकर यहां से सामान हटाने की हिदायत दी गई। बाईट- नेहा गंगराड़े नगरपालिका प्रभारी सीएमओ शाजापुर
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 27, 2025 08:30:26
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 2709ZRJ_PRTP_NANDLAL_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के पिता पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा का निधन: जनजातीय समाज की राजनीति का बड़ा सितारा बुझा एंकर/इंट्रो : राजस्थान की राजनीति में चार दशक से अधिक समय तक सक्रिय रहे और जनजातीय समाज की सशक्त आवाज बने पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा का अहमदाबाद के एक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। नंदलाल मीणा कुल सात बार विधायक और एक बार सांसद रहे। उनका जन्म 25 जनवरी 1946 को प्रतापगढ़ जिले के अंबामाता का खेड़ा गांव में हुआ था। 20 जून 1968 को उन्होंने सुमित्रा देवी से विवाह किया। परिवार भी राजनीति से गहराई से जुड़ा रहा है। उनकी पत्नी सुमित्रा देवी चित्तौड़गढ़ की जिला प्रमुख रह चुकी हैं, पुत्र हेमंत मीणा वर्तमान में राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री हैं, वहीं उनकी पुत्रवधु यानी हेमंत मीणा की पत्नी प्रतापगढ़ जिला प्रमुख रह चुकी हैं। निजी जीवन में वे एक पुत्र और पांच पुत्रियों के पिता थे। नंदलाल मीणा जन्म से ही कृषि से जुड़े रहे और किसान जीवनशैली में रचे-बसे रहे। vo: नंदलाल मीणा का राजनीतिक सफर बेहद लंबा और बहुआयामी रहा। 1977 में वे पहली बार विधायक बने और इसके बाद कई बार जनता का विश्वास अर्जित किया। वे 1977 से 1980 तक छठी विधानसभा के सदस्य, 1980 से 1985 तक सातवीं विधानसभा के सदस्य, 1993 से 1998 तक दसवीं विधानसभा के सदस्य, 1998 से 2003 तक ग्यारहवीं विधानसभा के सदस्य, 2003 से 2008 तक बारहवीं विधानसभा के सदस्य, 2008 से 2013 तक तेरहवीं विधानसभा के सदस्य और 2013 से 2018 तक चौदहवीं विधानसभा के सदस्य रहे। इसके अलावा वे 1989 से 1991 तक सलुम्बर से नौवीं लोकसभा के सांसद भी बने। राजनीतिक जीवन में उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियां निभाईं। 1978 से 1980 के बीच वे राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्यकाल, जनजाति क्षेत्रीय विकास, भेड़ एवं ऊन, उद्योग और राजकीय उपक्रम विभाग के प्रभारी रहे। 1993 से 1998 के बीच उन्होंने नियोजन विभाग, स्टेट मोटर गैराज, जनजाति क्षेत्रीय विकास और श्रम विभाग को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में संभाला। इसके बाद 2007-08 में मंत्री पद पर रहते हुए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग का कार्यभार संभाला और 2013 से 2018 तक पुनः मंत्री बनकर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग का नेतृत्व किया। उन्होंने विधानसभा की कई समितियों में भी सक्रिय भूमिका निभाई। अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति, विशेषाधिकार समिति और संसदीय परामर्शदात्री समिति में वे सदस्य रहे। साथ ही 2004 से 2007 तक अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के सभापति भी रहे। भाजपा संगठन में भी उन्होंने कई जिम्मेदारियां निभाईं। वे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, जनजाति मोर्चा के सदस्य और प्रदेश उपाध्यक्ष रहे। इसके अलावा जनता पार्टी के दौर में भी वे सक्रिय रहे और 1977 से 1980 तक जनता युवा मोर्चा राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर रहे। नंदलाल मीणा के चुनावी करियर में जनता ने हमेशा उन पर भरोसा जताया। 2013 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने प्रतापगढ़ (अ.ज.जा.) से भाजपा प्रत्याशी के रूप में 82,452 मत प्राप्त किए और 31,938 मतों से जीत दर्ज की। 2008 में भी उन्होंने इसी सीट से 65,103 मतों से जीत हासिल की। 2003, 1998, 1993 और 1980 के चुनावों में भी वे विजयी रहे। 1977 में उन्होंने उदयपुर ग्रामीण (अ.ज.जा.) से जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और जीतकर विधानसभा पहुंचे। 1989 में वे सलुम्बर लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने और 2,03,888 मत प्राप्त किए। राजनीति के साथ-साथ उनका झुकाव सामाजिक कार्यों और खेलों की ओर भी रहा। वे बैडमिंटन और वॉलीबॉल के खिलाड़ी रहे। 1996 में वे जिनेवा (स्विट्जरलैंड) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के नेता बने। वर्ष 2005-06 में उन्हें इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसायटी, नई दिल्ली की ओर से विकास रत्न सम्मान से नवाजा गया। गरीब और पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए वे हमेशा सक्रिय रहे और आदिवासी संघ के महामंत्री के रूप में भी कार्यरत रहे। उनका स्थायी निवास अम्बामाता का खेड़ा, प्रतापगढ़ रहा हैं। नंदलाल मीणा का जीवन समाज और राजनीति को समर्पित रहा। उन्होंने जनजातीय समाज की आवाज को राजनीति की मुख्यधारा तक पहुंचाया और अपने क्षेत्र में विकास के लिए सतत प्रयास किया। उनके निधन से राजस्थान ने एक कर्मठ जननेता और जनजातीय समाज ने अपना सशक्त प्रवक्ता खो दिया है। यह शून्य लंबे समय तक भरना कठिन होगा।
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 08:30:17
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Sept 27, 2025 08:21:34
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Sept 27, 2025 08:21:15
Noida, Uttar Pradesh:input for crime शाहजहांपुर में डबल मर्डर का मामला, पुलिस ने हत्या के आरोप में 6 जनों को किया गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी की जब्त, आरोपियों ने जनरेटर बेचने के बहाने यूपी से बुलाया था जयपुर, रूपए ऐंठने के लिए दोनों का अपहरण कर की थी हत्या, हत्या के बाद आरोपियों ने अलग-अलग कुओं में डाल दी थी लाश, आरोपियों ने मृतक व्यापारी के खाते से निकाले करीब 7 लाख रूपए, आरोपियों पर कुल 1 लाख 10 हजार का इनाम था घोषित, SP ने प्रेस वार्ता कर मामले का किया खुलासा, शाहजहांपुर थाना पुलिस की है कार्रवाई। खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--शाहजहांपुर (कोटपूतली).....शाहजहांपुर थाना पुलिस ने यूपी के व्यापारी और उसके साथी के डबल मर्डर के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अजीत, इंद्रजीत, नरवीर, मंजीत, नितिन बहरोड़ सदर व राकेश यादव शाहजहांपुर इलाके के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी भी जब्त की है। आरोपियों ने जनरेटर बेचने के बहाने से दोनों को यूपी से जयपुर बुलाया और रूपए ऐंठने के लिए दोनों की हत्या कर अलग -अलग कुओं में लाश डाल दी। आरोपियों ने मृतक के खाते से करीब 7 लाख रूपए भी निकाले थे। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। SP विश्नोई ने बताया कि आरोपियों ने जनरेटर बेचने का विज्ञापन ऑनलाइन डाल रखा था। यूपी के बलिया निवासी अशोक सिंह व मिस्त्री विकास कुमार ऑनलाइन विज्ञापन देखकर जनरेटर खरीदने के लिए आरोपियों से संपर्क किया। 19 सितंबर को दोनों यूपी से जयपुर आ गए। 20 सितंबर को आरोपियों ने दोनो को हरियाणा के नारनौल बुलाया। नारनौल पहुंचने पर मंजीत व नितिन ने दोनो को बोलोरो गाड़ी में बैठाकर ले गए। इसके बाद अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अशोक सिंह व विकास कुमार का अपहरण कर जखराना की पहाड़ियों की तरफ ले गए। आरोपियों ने डरा -धमका कर व्यापारी से रूपए ऐंठने के लिए धमकाया और मोबाइल, ATM कार्ड ले लिए। आरोपियों ने व्यापारी अशोक सिंह के खाते से करीब 7 लाख रूपए निकाल लिए। दूसरे खाते के पासवर्ड नहीं बताने पर आरोपियों ने दोनो के गले दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने दोनो के शव शाहजहांपुर इलाके में अलग अलग कुओं में डालकर फरार हो गए। 23 सितंबर को कुओं से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव कुओं से बाहर निकलवाए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी संसाधनों व मुखबिरी तंत्र की सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। SP ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के बदमाश है और आरोपियों पर कुल 1 लाख 10 हजार का इनाम घोषित था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बाइट:-01....देवेंद्र विश्नोई कोटपूतली-बहरोड SP... शाहजहाँपुर पुलिस ने ब्लाइंड डबल मर्डर केस का खुलासा किया, 6 इनामी अभियुक्त गिरफ्तार शाहजहाँपुर पुलिस ने ब्लाइंड डबल मर्डर केस का खुलासा किया, 6 इनामी अभियुक्त गिरफ्तारकोटपूतली-बहरोड़ जिले की शाहजहाँपुर पुलिस ने एक ब्लाइंड डबल मर्डर मामले का खुलासा करते हुए 6 इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह मामला उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी व्यापारी अशोक कुमार और उनके साथी विकास मिस्त्री की हत्या से जुड़ा है। अभियुक्तों पर कुल 1 लाख 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। घटना का विवरण: * साजिश: अभियुक्तों ने सोशल मीडिया पर जनरेटर बेचने का विज्ञापन दिया था। विज्ञापन देखकर व्यापारी अशोक कुमार ने उनसे संपर्क किया। * अपहरण: अभियुक्तों ने जनरेटर बेचने के बहाने अशोक कुमार और विकास मिस्त्री को पहले जयपुर और फिर 20 सितंबर, 2025 को नारनौल (हरियाणा) बुलाया। नारनौल से, दो अभियुक्त उन्हें बोलेरो गाड़ी में लेकर आए और रास्ते में अन्य साथी भी मिल गए। * हत्या और लूट: सभी अभियुक्त पीड़ितों को बंधक बनाकर जखराना की पहाड़ियों में ले गए, जहाँ उन्होंने पैसों के लिए उनके साथ मारपीट की। अभियुक्तों ने पीड़ितों के मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड छीन लिए और उनके बैंक खातों से लगभग 7 लाख रुपये निकाल लिए। जब अशोक कुमार ने अपने दूसरे खाते की जानकारी देने से इनकार कर दिया, तो अभियुक्तों ने 21 सितंबर, 2025 को सुबह तड़के दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी। * सबूत मिटाना: हत्या के बाद, पहचान छिपाने के इरादे से, अभियुक्तों ने दोनों शवों को घटनास्थल से लगभग 50 किलोमीटर दूर शाहजहाँपुर इलाके में दो अलग-अलग कुओं में फेंक दिया। ये शव 23 सितंबर, 2025 को बरामद हुए। गिरफ्तारी और आपराधिक रिकॉर्ड: पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। घटना में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से अजीत उर्फ दाना बहरोड़ सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है, और उसके तथा एक अन्य अभियुक्त इन्द्रजीत उर्फ कोतवाल के खिलाफ पहले से ही हत्या और अन्य गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। यह पूरी कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन में की गई। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में शाहजहाँपुर थाने के कांस्टेबल ओमप्रकाश की विशेष भूमिका रही। मामले में आगे की जांच और अन्य शामिल अभियुक्तों की तलाश जारी है। शाहजहांपुर में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला, 6 संदिग्ध आरोपी पुलिस की रडार पर, पुलिस ने साइबर एंगल से जोड़े सुराग, OLX के जरिए रची गई थी साजिश, आरोपियों ने मोबाइल पासवर्ड लेकर निकाले थे 6 लाख रुपये, शव दो अलग-अलग कुओं से हुये थे बरामद, पुलिस ने करीब 6 आरोपियों की पहचान, बहरोड़ और नारनौल इलाके के रहने वाले 4–5 आरोपी पहले से आपराधिक रिकॉर्ड वाले साइबर टीम की जांच जारी, गिरफ्तारी होने के बाद होगा बड़ा खुलासा, एसपी बोले:–-जल्द सामने आएंगे पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड। खबर:--टीवी हाईपर, जिला:--कोटपूतली-बहरोड़, लोकेशन:-शाहजहांपुर, रिपोर्टर:-अमित यादव, इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह, मोबाइल:-8824783266 ट्विटर:-@amitktp888,@harioms99573454.. लोकेशन:--शाहजहांपुर....... इंट्रो:--शाहजहांपुर (कोटपूतली).....कोटपूतली -बहरोड़ जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रो में उस समय दहशत फैल गई जब पुलिस ने दो अलग-अलग गांवों के कुओं से दो शव बरामद किए। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान बलिया (उत्तर प्रदेश) निवासी अशोक सिंह और उनके प्रतिष्ठान पर कार्यरत मिस्त्री विकास कुमार के रूप में हुई है। अशोक सिंह बलिया में बजाज टू-व्हीलर एजेंसी चलाते थे। उनके भाई आईआरएस अफसर निर्भय नारायण सिंह ने 19 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनका भाई लापता है। अशोक सिंह को जनरेटर की जरूरत थी और उन्होंने ऑनलाइन सर्च के जरिए जयपुर में सस्ते जनरेटर मिलने की जानकारी पाई। इसके बाद वे बिना परिवार को बताए जयपुर चले गए और अपने मिस्त्री विकास कुमार को भी मौके पर बुला लिया। परिवार द्वारा कई बार फोन करने के बावजूद जब संपर्क नहीं हो पाया, तब पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन पहले कोटपूतली और बहरोड़ में मिली, फिर अंत में शाहजहांपुर क्षेत्र में स्थिर हो गई। इसी आधार पर पुलिस ने तलाशी शुरू की। शव निकाले गये थे दो अलग अलग कुओं से.... इसी बीच शाहजहांपुर पुलिस को जौनायचाखुर्द और सांसेडी गांव के कुओं से दुर्गंध आने की सूचना मिली। पुलिस और विशेषज्ञ टीम ने क्रेन की मदद से शव बाहर निकाले। सांसेडी गांव से मिला शव अशोक सिंह का था। जौनायचाखुर्द गांव से मिला शव विकास कुमार का था। दोनों शवों को शाहजहांपुर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस का मानना है कि दोनों की हत्या के बाद शव कुओं में फेंके गए। साइबर फ्रॉड से जुड़ा एंगल... एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि यह मामला OLX जैसे एप से हुई ठगी से जुड़ा है। एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने ZEE MEDIA से बातचीत करते हुये बताया कि अशोक और विकास को सस्ते जनरेटर देने का झांसा देकर जयपुर बुलाया गया। इसके बाद वहां से आरोपियों ने उन्हें गाड़ी में बैठाया और नारनौल की तरफ घुमाते रहे। जांच में 6 संदिग्धों के नाम सामने आए हैं अजित, राकेश, मंजीत, नरवीर, इंद्रजीत और नितिन। इनमें से 4–5 लोग बहरोड़ सदर इलाके के रहने वाले हैं और एक-दो का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी है। आरोप है कि आरोपियों ने मृतकों का मोबाइल पासवर्ड लेकर गुरुग्राम के एटीएम से करीब 6 लाख रुपये भी निकाले। फिलहाल साइबर टीम और शाहजहांपुर पुलिस मिलकर इस केस की गहन जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तारी के बाद ही पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड और मर्डर की वजह साफ हो पाएगी। बाइट:--01....देवेंद्र बिश्नोई SP कोटपूतली-बहरोड़.... PTC:--02...अमित यादव कोटपूतली-बहरोड़.. एक साथ दो शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, यूपी से जयपुर जनरेटर खरीदने आए दो युवकों की कुएँ मे मिले शव, दो अलग-अलग कुओं से मिले क्षत-विक्षत शव, दोनो मृतक यूपी के निवासी, दोनों 16 तारीख को आये थे जयपुर, 19 सितंबर से बताए जा रहे हैं लापता, परिजन तलाश करते हुये पहुचे थे शाहजहांपुर, पुलिस की तलाश मे जोनायाचा के जंगलो के कुएँ मे मिले शव, प्रत्मदृस्ता माना हत्या का मामला, पुलिस दोनों शवों का पोस्टमार्टम के शव सौंप परिजनों को, पुलिस जुटी मामले की जाँच मे। खबर:--टीवी हाईपर, जिला:--कोटपूतली-बहरोड़, लोकेशन:-शाहजहांपुर रिपोर्टर:-अमित यादव, ट्विटर:-@amitktp888, लोकेशन:--शाहजहांपुर.... इंट्रो:--शाहजहांपुर(कोटपूतली-बहरोड़)..... आज देर शाम शाहजहांपुर थाना क्षेत्र मे एक साथ ढो शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ढूंढ़ते हुये शाहजहांपुर पहुचे जहाँ दोनों मृतको की आख़री लोकेशन पाई गई जिस पर शाहजहांपुर पुलिस ने क्षेत्र के दो अलग अलग कुओं से दो युवको के शव बरामद किये है। शाहजहांपुर पुलिस ने विशेषज्ञों की सहायता से जौनायचाखुर्द एवं सांसेडी के दो अलग अलग कुओं से क्रेन की सहायता से मृतको को कुओं से बाहर निकाला जहाँ दोनों का पोस्टमार्टम के लिये शाहजहांपुर सीएचसी मोर्चरी मे भिजवाया गया। जहां मेडीकल बोर्ड से दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया गया। थाना प्रभारी मनोहर सत्तावन ने बताया रेल भवन दिल्ली मे आई‌आर‌एस निर्भय नारायण सिंह पुत्र दशरथ सिंह राजपूत ने मामला दर्ज करवाया है की उसका भाई अशोक सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी बलिया( यूपी) जो की बलिया मे बजाज दुपहिया वाहन एजेंसी चलाते है वो 19 सितम्बर से गायब है। जिसपर उनके परिजनों ने बलिया मे गुमशुदगी दर्ज करवाते हुऐ जांच शुरु की थी। जांच मे अशोक सिंह की लोकेशन कोटपूतली, बहरोड एवं अंतिम लोकेशन शाहजहांपुर क्षेत्र मे पाई ग‌ई । जिसपर बलिया पुलिस शाहजहांपुर पहुंची। इधर जौनायचाखुर्द एवं सांसेडी मे कुओं मे उठ रही दुर्गंध को लेकर शाहजहांपुर पुलिस को सूचना मिलने पर जब दोनों कुओं से शव निकाले गये तो सांसेडी मे निकला शव अशोक सिंह एवं जौनायचाखुर्द ने मिला शव अशोक सिंह की बजाज एजेंसी मे कार्यरत मिस्त्री विकास कुमार पुत्र गोविन्द सिंह का था। पुलिस ने दोनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस को आशंका है की हत्या कर दोनों मृतकों के शव अलग अलग कुओं मे डाले गये है। ऑन लाईन जनरेटर खरीदने आया था मृतक... मृतक के छोटे भाई आई‌आर‌एस निर्भय नारायण सिंह ने बताया की उनके भाई को जनरेटर की आवश्यकता थी, ऑनलाइन रिसर्च के बाद उन्हे जयपुर मे जनरेटर सस्ते मिलने की जानकारी मिली एवं ऑललाईन साईबर ठगों के चगुंल मे फंसकर जनरेटर देखने बिना परिवार को बताये जयपुर आ गये एवं अपने प्रतिष्ठान पर कार्यरत मिस्त्री विकास कुमार को भी मौके पर बुला लिया था। इस दौरान परिवार ने उनसे सम्पर्क करने की कोशिश की तो सम्पर्क नहीं हो पाया। लेकिन मृतक की लोकेशन शाहजहांपुर क्षेत्र मे ही बनी हुई थी। शाहजहांपुर पुलिस ने दोनों शवों को परिजनों को सुपर्द कर मामले की जाँच मे जुट गई है।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Sept 27, 2025 08:20:30
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली: कल हुए 'आई लव मुहम्मद' विरोध प्रदर्शन और पथराव पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा, "...'आई लव मुहम्मद', 'आई लव गणेश जी', 'आई लव भगवान राम' लिखने में कोई दिक्कत नहीं है। हालाँकि, हमें एक बात समझ आ रही है: 2017 में उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए उनके (राज्य सरकार के) पास कोई मुद्दा नहीं है। इसीलिए वे इसे मुद्दा बना रहे हैं। उनके पास एकमात्र मुद्दा हिंदुओं और मुसलमानों को बांटने की राजनीति है। वहाँ (उत्तर प्रदेश में) कोई विकास नहीं है, कोई रोज़गार नहीं है, परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं, और जो नहीं होना चाहिए वो सब वहाँ हो रहा है। इसीलिए योगी आदित्यनाथ इसे मुद्दा बना रहे हैं... मैं विरोध प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों से पुलिस और प्रशासन के नियमों का पालन करने और किसी भी अवांछित कार्रवाई से बचने का अनुरोध करती हूँ।"
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Sept 27, 2025 08:20:12
Chhatarpur, Madhya Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर गरबा पंडाल में गैर सनातनियों के प्रवेश पर रोक, गरबा पंडाल के बाहर प्रवेश द्वार पर लगाए गए पोस्टर , लव जिहाद को रोकने के लिए साधु संतों और धर्माचार्ययो ने गरबा पंडाल के बाहर लोगो के हाथों पर कलावा,सिर पर तिलक,और गौ मूत्र का छिड़काव करके दिया जा रहा प्रवेश, हिन्दू उत्सव समिति के द्वारा करवाया जा रहा गरबे का आयोजन, लगातार 18 वर्षो से हिन्दू उत्सव समिति के द्वारा करवाया जा रहा गरबे का आयोजन, गरबा शुरू होने के पहले राष्ट्रगान करवाया गया, सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस बल भी किया गया तैनात, बाईट- पवन मिश्रा,आयोजक हिन्दू उत्सव समिति बाईट-राघवेंद्र आचार्य धर्माचार्य
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top