Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342011

जोधपुर पहुंचे न्यायाधीश दलवीर भंडारी, लोगों में उत्साह की लहर

RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 27, 2025 08:20:40
Jodhpur, Rajasthan
जितेंद्र परिहार जोधपुर@JitendraJdh 6828048072 जोधपुर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के न्यायाधीश दलवीर भंडारी पहुंचे जोधपुर इंडिगो दिल्ली की फ्लाइट से आए हैं न्यायाधीश दलवीर भंडारी एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारियों ने की अगुवाई न्यायिक अधिकारियों ने किया दलबीर भंडारी का स्वागत जोधपुर प्रवास पर आए हैं न्यायाधीश भंडारी
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chauhan
Sept 27, 2025 09:40:15
Jaipur, Rajasthan:\Bआज से मूंग खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन शुरू \B \Bआशीष चौहान, \B \B \B जयपुर-आज से मूंग खरीद के लिए आॅनलाइन पंजीयन शुरू हो गया है. श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में मूंग की आवक को देखते हुए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया गया है. किसान जनआधार कार्ड और ऑनलाइन गिरदावरी से अपना पंजीकरण ई-मित्र के माध्यम से करवा सकते हैं. शेष जिलों में मूंग, उड़द, मूँगफली, सोयाबीन के िलए पंजीकरण जल्द शुरू होंगे. केंद्र सरकार द्वारा मूंग का समर्थन मूल्य 8768 रुपये, उड़द का 7800 रुपए, मूंगफली का 7263 रुपए एवं सोयाबीन का 5328 रुपये प्रति क्विंटल एफ.ए.क्यू श्रेणी का घोषित किया गया है.समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन की खरीद के लिए पीएसएस गाइडलाइन के अनुसार केंद्र सरकार को अंडरटेकिंग भिजवाये जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है. सरकार से खरीफ 2025 की दलहन-तिलहन की खरीद के लिए जिन्सवार लक्ष्य प्राप्त होने के साथ ही खरीद प्रारम्भ कर दी जाएगी.ऑनलाइन पंजीयन के लिए किसान को जनआधार कार्ड नम्बर, खसरा गिरदावरी की ऑनलाइन प्रति पंजीयन फार्म के साथ अपलोड करनी होगी। जिन किसानों द्वारा बिना गिरदावरी के पंजीयन करवाया जाएगा, उनका पंजीयन समर्थन मूल्य पर खरीद के लिये मान्य नहीं होगा. ई-मित्र केन्द्र भी समर्थन मूल्य योजना में किसानों का पंजीयन राजफेड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पूर्ण सावधानी से करें। ई-मित्रों द्वारा गलत एवं तहसील के बाहर के किसानो का पंजीयन करने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी नोट'- इस खबर की फीड 2 से स्लग से भेजी गई है।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Sept 27, 2025 09:39:44
Jhunjhunu, Rajasthan: एंकर झुंझुनूं के बुहाना में रास्ते मे झुलते बिजली के तारों की चपेट में आने से एक 23 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी। हादसा लक्ष्मण की ढाणी मे हुआ है। मृतक प्रदीप पुत्र शीशराम कुमावत परिवार में इकलौता कमाने वाला था। मृतक के भाई विक्रम की बुहाना थाने में दी गई रिपोर्ट के अनुसार, प्रदीप खेत से काम कर घर लौट रहा था। बाजरे का चारा लगाने के लिए सीढ़ी ले जाते समय गांव के बीच से गुजर रहे ढीले बिजली के तारों से सीढ़ी टकरा गई, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने उसे बुहाना सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉ. दीपक की टीम ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि लक्ष्मण की ढाणी रास्ते पर ढीले तारों की शिकायत पहले भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई परिवार में मृतक प्रदीप ही कमाऊं सदस्य था। उसकी मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया। ग्रामीणो ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और आर्थिक सहयोग की अपील की। बाइट1 रतन सिंह तंवर ग्रामीण बाइट2 महिपाल सिंह जांच अधिकारी बुहाना थाना अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Sept 27, 2025 09:39:34
0
comment0
Report
NSNARENDER SHARMA
Sept 27, 2025 09:38:24
Faridabad, Haryana:स्टोरी। फ़रीदाबाद पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ दो बदमाशों को पुलिस ने मारी गोली कुल चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भारी मात्रा में हथियार कोई बरामद। एंकर। फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच की टीम ने मारपीट हत्या के प्रयास और रंगदारी के मुकदमे में वांछित और इनामी बदमाश कमल भड़ाना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें मास्टरमाइंड कमल भड़ाना सहित उसके एक साथी शशिकांत के पैर में गोली लगी है तो वही उनके दो साथी रोहित उर्फ छीदा और मनीष उर्फ गोलू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ACP क्राइम ब्रांच के मुताबिक कमल भड़ाना को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग रेफर किया गया है तो वही शशिकांत का फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। वियो।पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह वही बदमाश जिनके क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 और सेंट्रल ने गिरफ्तार किया है।दूसरी तस्वीरें फरीदाबाद के सैनिक कॉलोनी और पाली सूरजकुंड रोड की है जहां पर दो जगह क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 और सेंट्रल की टीम ने बाइक सवार बदमाशों को गोली मारकर घायल कर दिया और चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जिनमें से दो के पैर में गोली लगी है इस मामले में जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कमल भड़ाना और शशिकांत अपने कुछ साथियों के साथ गुड़गांव की ओर से बाइक पर सवार होकर आ रहा है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है । इस सूचना के आधार पर पाली सूरजकुंड रोड पर दिनों टीमों ने अपनी टीम के साथ नाकाबंदी की हुई थी जैसे ही उन्हें बाइक आती हुई नजर आई है बाइक सवार युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने अपनी बाइक भगा दी और पाली सूरजकुंड रोड पर अपनी बाइक को उन्होंने पहाड़ी की ओर जैसे ही मोडा की उनकी बाइक गिर गई और दोनों बाइक से उतरकर भागने लगे जिसमें शशिकांत ने क्राइम ब्रांच की टीम के ऊपर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की टीम ने भी फायरिंग जो गोली शशिकांत के पैर में लग गई और क्राइम ब्रांच की टीम ने शशिकांत और उसके साथी रोहित छिदा को गिरफ्तार कर लिया दोनों ने पुलिस गिरफ्त में आने के बाद बताया कि मास्टरमाइंड कमल भड़ाना और उसका साथी मनीष उर्फ गोलू दोनों उनका इंतजार सैनिक कॉलोनी रोड पर कर रहे हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम सैनिक कॉलोनी रोड पर पहुंची जहां पर क्राइम ब्रांच की टीम को देखकर मनीष और मास्टरमाइंड कमल भड़ाना ने क्राइम ब्रांच पर फायरिंग कर दी जो गोली एक क्राइम ब्रांच में तैनात पुलिसकर्मी विजय को छाती पर लगी लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट होने के चलते उसकी जान बच गई । बदमाशों की तरफ से 5 से 6 और फायर हुए और जवाबी कार्रवाई में कमल के पैर में भी गोली लग गई और वह घायल हो गया जिसके चलते गोलू और कमल को हिरासत में ले लिया गया। वरुण दहिया ने बताया कि फिलहाल घायल कमल को बादशाह खान सिविल अस्पताल से इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग रेफर किया गया है तो वहीं घायल शशिकांत का फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है और आगे कार्रवाई की जा रही है। वियो । वहीं वरुण दहिया ने बताया की आरोपियों के कब्जे से देशी कट्टा, पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस सहित कुल आठ हथियार बरामद किए गए है। उन्होंने बताया की कमल भड़ाना पर फरीदाबाद के अलग अलग थानों में 15 मामले दर्ज हैं और शशिकांत के खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हैं शशिकांत फिलहाल पल्ला इलाके स्थित सेहतपुर का रहने वाला है और मूल रूप से बिहार का रहने वाला है ये सभी बदमाश फरीदाबाद में दहशत और भय का माहौल बनाना चाहते थे लेकिन की ऐसे बदमाशों को सख्त चेतावनी है की किसी को भी बक्शा नहीं जायेगा जो फरीदाबाद में कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा। बाइट। वरुण दहिया,एसीपी क्राइम ।
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Sept 27, 2025 09:38:04
Kaithal, Haryana:Kaithal News Reporter Vipin Sharma 2709ZDN_KTH_KISAN_R ..कैथल मंडी में धान की रौनक, ..लेकिन नमी ने बिगाड़ा खेल ..नमी और बीमारी की मार, ..किसानों को नहीं मिल रहा एमएसपी ..किसान बेचने को मजबूर औने-पौने दाम पर धान ..एमएसपी से बाहर धान, ..सरकार से राहत की आस कैथल अनाज मंडी में धान का सीजन अपने चरम पर है, लेकिन किसानों के लिए यह राहत नहीं बल्कि चिंता लेकर आया है। मंडी में अब तक करीब 1.44 लाख क्विंटल धान की आवक हो चुकी है, मगर नमी ज्यादा होने के चलते किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसल बेचने का लाभ नहीं मिल पा रहा। नमी और बीमारियों की दोहरी मार इस बार धान की फसल में "बोना पेड़, हल्दीघाट और डोडा" जैसी बीमारियों ने किसानों की टेंशन बढ़ा दी। इन बीमारियों के कारण किसानों को फसल जमीन पर गिरने से बचाने के लिए समय से पहले ही कटाई करनी पड़ी, जिससे धान में नमी की मात्रा बढ़ गई। सरकारी रेट पर खरीद के लिए धान में नमी की अधिकतम सीमा 17% तय है, जबकि किसानों के धान में नमी 20 से 25% तक पहुंच रही है। ऐसे में मंडी में पहुंचने के बावजूद अधिकांश धान सरकारी खरीद में शामिल नहीं हो पा रहा। नतीजन, किसानों को औने-पौने दामों पर फसल बेचनी पड़ रही है। कम पैदावार से बढ़ी मुश्किल... नमी की समस्या के साथ-साथ इस बार पैदावार भी कम हुई है, जिससे किसानों पर दोहरी मार पड़ी है। कम उपज और घटिया दाम ने उनकी आर्थिक कमजोरियों को और गहरा कर दिया है। किसानों की मांग... किसानों का कहना है कि मौजूदा हालात में सरकार को धान की नमी सीमा 17% से बढ़ाकर 20% करनी चाहिए, ताकि उनकी फसल एमएसपी पर बिक सके। किसानों का कहना है कि बीमारियों ने पहले ही उत्पादन को प्रभावित किया है, ऐसे में कम कीमत मिलने से हालात और बदतर हो रहे हैं। किसानों की निगाहें सरकार पर... धान में अधिक नमी और कम पैदावार से जूझ रहे किसानों की अब उम्मीदें सरकार पर टिकी हैं। वे चाहते हैं कि नमी सीमा बढ़ाई जाए और राहत पैकेज दिया जाए। किसानों का कहना है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाया गया तो उनकी आर्थिक स्थिति बुरी तरह बिगड़ सकती है। Byte किसान ,आढ़ती पीटीसी विपिन शर्मा
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Sept 27, 2025 09:37:47
Greater Noida, Uttar Pradesh:यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में हॉल नंबर-7 का यूपी टूरिज़म का स्टॉल दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां आते ही लोगो को ऐसा अनुभव मिलता है मानो वे किसी मेले में नहीं, बल्कि सीधे उत्तर प्रदेश की धरती पर पहुँच गए हों। कहीं बनारस के घाटों की झलक दिखती है तो कहीं काशी विश्वनाथ धाम और बुद्ध सर्किट की भव्यता नज़र आती है। यही नहीं, आधुनिक तकनीक से लैस एआर फोटो बूथ युवाओं की सेल्फी और तस्वीरों का नया केंद्र बन गया है। स्टॉल के प्रवेश द्वार को बनारस की गंगा आरती से प्रेरित कर डिजाइन किया गया है। लोग जैसे ही अंदर आते हैं, उन्हें दीप जलाए कलाकारों और गंगा घाट की नकल करते चबूतरों पर बैठे प्रस्तुति देते कलाकार दिखाई देते हैं। स्टॉल में लगाए गए इन बीआर अनुभव (Immersive VR) के जरिए आगंतुकों को ऐसा आभास होता है मानो वे गंगा की लहरों पर नाव में सवार होकर बनारस की यात्रा कर रहे हों। स्टॉल पर मौजूद दीपिका सिंह ने बताया, “गंगा आरती से प्रेरित यह माहौल हर आगंतुक को आध्यात्मिक शांति का अनुभव कराता है। हमारा प्रयास है कि लोग यूपी के पर्यटन स्थलों से भावनात्मक रूप से जुड़ें।” वॉक थ्रू--भूपेश प्रताप सिंह बाईट --दीपिका सिंह( रीजनल टूरिज्म ऑफिसर) *बुद्ध सर्किट द्वार पर युवाओं की भीड़* स्टॉल में बनाया गया बुद्ध सर्किट द्वार युवाओं का पसंदीदा सेल्फी प्वाइंट बन चुका है। गाजियाबाद से आए आगंतुक अमित ने कहा, “बुद्ध के उपदेश आज के समय में और भी ज़्यादा प्रासंगिक हैं। यह द्वार न केवल एक फोटो स्पॉट है बल्कि संदेश देता है कि शांति और करुणा हमारी जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए।” स्टॉल में आने वाले छात्र और शोधार्थी भी इसे बेहद रोचक मान रहे हैं। उनका कहना है कि यह यूपी के बौद्ध पर्यटन सर्किट के महत्व को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का प्रभावी माध्यम है। *धरोहर और जायकों का संगम* स्टॉल केवल धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां यूपी की हस्तकला और लजीज जायकों का भी संगम दिखता है। सहारनपुर की लकड़ी की कारीगरी, कन्नौज का इत्र, मुरादाबाद का ब्रासवर्क, भदोही के कालीन, वाराणसी की बूटीदार सिल्क साड़ी, आगरा का पेठा, मथुरा का पेड़ा और बनारसी पान यहां आने वाले हर आगंतुक को आकर्षित कर रहे हैं। दीपिका सिंह ने बताया, “हमने कोशिश की है कि इस छोटे से हिस्से में पूरा यूपी समा जाए। कोई स्वाद लेना चाहे या स्मृति चिन्ह साथ ले जाना चाहे, यहां सब उपलब्ध है।” *मंदिरों संग डिजिटल फोटो और तकनीकी नवाचार* यूपी पर्यटन विभाग के इस स्टॉल की सबसे बड़ी विशेषता एआर फोटो बूथ है। यहां आगंतुक अपनी पसंद का मंदिर या पर्यटन स्थल चुनकर उसके साथ डिजिटल फोटो खिंचवा सकते हैं। फोटो खिंचने के तुरंत बाद आगंतुकों को एक क्यूआर कोड दिया जाता है, जिसे स्कैन कर वे अपनी तस्वीरें सीधे मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं। दिल्ली से आए युवा पर्यटक नेहा ने कहा, “यह अनुभव बिल्कुल नया है। मुझे ऐसा लगा जैसे मैं सचमुच मथुरा के मंदिर में खड़ी हूं। इसे देखकर मेरे दोस्तों ने भी स्टॉल पर आने की जिद की।” *यूपी की पहचान और निवेश की संभावना* इस स्टॉल के जरिए न केवल पर्यटन स्थलों को प्रमोट किया जा रहा है बल्कि ‘एक जिला, एक उत्पाद’ जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को भी सामने लाया गया है। इस तरह की प्रस्तुति न केवल युवाओं और पर्यटकों को आकर्षित करती है, बल्कि राज्य में निवेश और पर्यटन को भी बढ़ावा देती है। *स्टॉल की खासियत* ▪️बनारस की गंगा आरती से प्रेरित प्रवेश द्वार और घाट जैसा माहौल ▪️इन वीआर अनुभव से नाव में बैठकर बनारस का वर्चुअल भ्रमण सा अनुभव ▪️बुद्ध सर्किट गेट युवाओं का पसंदीदा सेल्फी प्वाइंट ▪️कन्नौज का इत्र, मुरादाबाद का ब्रासवर्क, भदोही के कालीन समेत यूपी की समृद्ध विरासत ▪️एआर फोटो बूथ से मंदिरों और धरोहरों के साथ डिजिटल फोटो और तुरंत डाउनलोड सुविधा
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Sept 27, 2025 09:37:27
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करनाल के जिला सचिवालय में उन्होंने अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमें स्वच्छ भारत मिशन को लेकर आज करनाल नगर निगम का पांच नगर पालिका के साथ समझौता हुआ है । मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि स्वच्छता को लेकर यहां पर काम किए जाएंगे उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारी हमारे लोग वहां जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे,उन्होंने कहा स्वच्छता को लेकर इन इलाकों को आगे बढ़ाया जाएगा कम सैनी ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी बनती है इस अभियान को जो आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता का चलाया हुआ है इसके अंदर लोगों में जागरूकता भी आई है और हम इसमें और अच्छे से मिलकर काम करें । उन्होंने कहा जॉइंट अभियान के तहत जब स्वच्छता को लेकर काम किया जाएगा तो रिजल्ट काफी अच्छा आएगा जो चीज यहां पर इस्तेमाल की गई वह वहां पर की जाएगी तो बदलाव देखने को मिलेगा । उन्होंने कहा अनाज मंडी में सभी तरह की सुविधा मिले इस सभी को लेकर अधिकारियों को बोल दिया गया है जो भी समस्या है उसे समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है मुख्यमंत्री सैनी ने कहा मॉश्चराइज को लेकर थोड़ा बहुत रुक सकता है लेकिन अधिकारियों की ड्यूटी या लगा दी गई है। उन्होंने कहा किसानों की मांग थी कि इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगे उसको लेकर हमने बोला है और उसे पर काम चल रहा है । उन्होंने विपक्ष को लेकर कहा कि जब विपक्ष सत्ता में था तब क्या होता था सबको पता है किस का नुकसान होता था तो क्या किया जाता था सबको इस बात का पता ही है हमने जब आज किस का नुकसान हो रहा है हमने पोर्टल खोला है उसे पर कहा है उसकी हम भरपाई करेंगे किसान के नुकसान की उधर कहां कांग्रेस के समय में किस देखता रहता था आज हमने यह बात कही है जो भी नुकसान किसानों का हुआ है उसकी भरपाई करना सरकार की जिम्मेदारी है । उड़ने का कांग्रेस के समय में ₹2 का चेक आता था और उसे दूर पर को निकलवाने में के लिए 500 रुपए लगते थे खाता खोलने में। मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस पर निशाना चाहते हुए कहा हुड्डा साहब ने कहा कि इतना मुआवजा देना चाहिए लेकिन जब कांग्रेस की सरकार थी 10 साल में 1157 करोड मुआवजा दिया भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने साढ़े 10 वर्षों में 15000 करोड़ रूपया किस को उसकी फसल का खराबी का दिया है । बाइट - सीएम नायब सिंह सैनी
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Sept 27, 2025 09:37:05
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने बरेली में बवाल को लेकर कहा,अराजक तत्वों ने घटना की पुलिस ने बिल्कुल सही कार्रवाई की,मंत्री ने सीएम योगी की तारीफ कर कहा योगी जी ने हर इंसान के दिल में जगह बनाई है हरदोई में यूपी सरकार की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने बरेली में हुए बवाल को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में सरकार चल रही है सबको यहां शांति से रहने का अधिकार है अगर कोई कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करेगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा।बरेली में अराजक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया उस पर पुलिस ने जो कार्रवाई की वो बिल्कुल सही की।उन्होंने कहा प्रदेश में सुखद माहौल है लेकिन फिर भी किसी के बहकावे में आकर कोई अराजकता फैलाने का काम करता है तो यहां पर उसके लिए कोई जगह नहीं है।रजनी तिवारी ने आई लव मोहम्मद के विरोध में लखनऊ में आई लव आदित्यनाथ,आई लव बुलडोजर पोस्टर लगाए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि योगी जी ने हर इंसान के दिल में अपनी जगह बनाई है उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में कई प्रदेशों में लोग कहते हैं कि हमारा मुख्यमंत्री योगी जी जैसा होना चाहिए। TT with Rajni tiwari minister up government
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Sept 27, 2025 09:36:13
Karnaprayag, Uttarakhand:एंकर जड़ी बूटी सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री ) व भाजपा अनुसूचित जाति मौर्चे के प्रदेश अध्यक्ष बलबीर घुनियाल चमोली दौरे के दौरान आज कर्णप्रयाग पहुचे । यहां पहुचने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया, जीएसटी बचत उत्सव के तहत राज्य मंत्री बलबीर घुनियाल ने ब्यापारी से बातचीत की और जीएसटी से होने वाले फायदे को लेकर चर्चा की । पेपर लीक मामले में उन्होंने कहा कि कुछ जेहादी किस्म के लोग उत्तरखंड की छवि को खराब करना चाहते है। बीओ 1 / उत्तरखंड सरकार में जड़ी बूटी सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राज्यमंत्री बलबीर घुनियाल ने कहा कि मैं प्रदेश सरकार व भाजपा संगठन का धन्यवाद कि मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी देकर एक सामान्य कार्यकर्ता के मनोबल को बढ़ाया है। यूकेएसएससी पेपर लीक को लेकर कहा कि कुछ जेहादी लोग है जो उत्तरखंड का मौहोल खराब करना चाहते है । जो युवाओं को गलत दिशा में ले जाना चाहते है । वे लोग उत्तरखण्ड को नेपाल जैसा बना देना चाहते है। बीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम के तहत राज्य मंत्री बलबीर घुनियाल ने कर्णप्रयाग मुख्य बाजार में ब्यापारियों से मुलाकात की और जीएसटी को लेकर ब्यापारियों और आम जनता को होने वाले फायदे के बारे में जाना, राज्यमंत्री बलबीर घुनियाल ने कहा कि जीएसटी में कटौती से आज ब्यापारियों सहित आम जनता को इसका लाभ मिलने जा रहा है । वही जीएसटी के कमी से ब्यापारियों में भी खुशी देखी जा रही है। बाईट / बलबीर घुनियाल राज्यमंत्री / प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा उत्तराखंड बाईट / अभिषेक पाल ब्यापारी
0
comment0
Report
AKAtul Kumar
Sept 27, 2025 09:36:02
Mainpuri, Uttar Pradesh:स्लग - वन विभाग की सेकड़ों बीघा जमींन पर अवैध कब्ज़ा, विभाग पर मिलीभगत का आरोप रिपोर्ट - अतुल सक्सेना जिला - मैनपुरी दि. 27/09/2025 एंकर - मैनपुरी के लालपुर में वन विभाग की सैकड़ों बीघा जमींन पर भूमाफियाओ द्वारा अवैध कब्ज़ा कऱ लिया गया है, किसान नेता आकाश चौहान द्वारा मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है। शिकायतकर्ता आकाश चौहान ने वन विभाग के कर्मचारिओं पर भू माफियाओ ने मिलकर कब्ज़ा कराने का आरोप लगाया है। आरोप है कि वन विभाग की जमींन पर गट्टा फैक्ट्री तक लगा दी गई और कई बीघा जमींन पर खेती की जा रही है लेकिन वन विभाग मौन बना हुआ है वहीं मामले में DFO मैनपुरी ने जाँच टीम गठित की है और जाँच रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की बात कही है। बाईट - आकाश चौहान, शिकायतकर्ता बाईट - संजय मल्ल, DFO मैनपुरी
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Sept 27, 2025 09:35:50
Ballia, Uttar Pradesh: Slug- आई लव मोहम्मद विवाद पर भाजपा विधायक केतकी सिंह का बयान, अंग्रेजियत को पसंद करने वाले हिंदी से करते हैं नफरत, अंग्रेजी में छपवाते हैं शादी का कार्ड रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी स्थान- बलिया दिनाँक-27-09-2025 एंकर-आई लव मोहम्मद के विवाद को लेकर भाजपा विधायक केतकी सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि किसी की आस्था पर मैं टिप्पणी तो नहीं करना चाहूंगी।लेकिन सभी वर्गों से मैं यह जरूर पूछना चाहूंगी कि हमको हिंदुस्तान में रहना जरूर है लेकिन भारत माता की जय नहीं कहना है। हमें हिंदुस्तान में रहना है लेकिन तिरंगे का सम्मान नहीं करना है। हमें भारत में रहना है लेकिन राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय गीत का विरोध करना है। हमें भारत में रहना है लेकिन हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं का सम्मान नहीं करना है। अंग्रेजियत का सम्मान कर सकते है, अंग्रेजी में कार्ड छपवाएँगे लेकिन हिंदी का सम्मान नहीं कर सकते। अगर सब चीजों से आपको दिक्कत है तो जब आप अपने लिए लिखते हैं आई लव मोहम्मद तो बाकी समाज को भी तो दिक्कत होती है। आपका प्रेम दिखाने का यह तरीका है अगर आप फिलिस्तीन को प्रेम दिखाते हैं तो हम लोगों की भी इच्छा जागती है यह जो नरसंहार होते है उसके लिए प्ले कार्ड लेकर खड़े होते और कहते हैं कि उनके प्रति भी हमारी संवेदना है। आप सिर्फ सिलेक्टिव चीजों के लिए आप अपना रिएक्शन दिखाते हैं जिससे लोगों को दिक्कत होती है और समाज भी रिएक्शन दिखता है ऐसा काम नहीं करना चाहिए जो समाज को बाँटने की नही एकता की बात होनी चाहिए। वहीं बरेली हिंसा पर कहा की सीएम योगी ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि दंगाइयों के लिए यूपी में कोई स्थान नहीं है। अगर आप 2017 से पहले वाला यूपी बनाना चाहते हैं और यह सोचते हैं कि दंगा करके निकल जाएंगे। इस प्रदेश से सद्भाव बिगाड़ के आप प्रदेश से बाहर नहीं जा सकते। यहां रहना है तो अपनी पूजा पद्धति करिए लेकिन प्रदेश में शांति व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास करेंगे तो योगी जी सही तरीका जानते हैं। बाईट-केतकी सिंह,भाजपा विधायक
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top