Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

कोटपूतली में मिलावटी घी 375 किग्रा जब्त, छापे जारी

AYAmit Yadav
Sept 27, 2025 15:45:18
Jaipur, Rajasthan
खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:-- कोटपूतली.....शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने कोटपूतली के बाजार स्थित एक दुकान पर छापा मारा। टीम ने मौके से 25 पीपे मिलावटी घी, 3 गैस सिलेंडर व चूल्हे जब्त किए है। वहीं एक अन्य दुकान से तेल व मसालों के सैंपल लेकर जांच के लैब में भिजवाए है। टीम की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंपच गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष सिंह शेखावत ने बताया कि मैसर्स कमल जनरल स्टोर पर छापे के दौरान मालिक कमलकान्त स्वामी मिलावटी घी बेचता हुआ पाया गया। जांच में मौके से 25 पीपे यानी करीब 375 किलो मिलावटी घी जब्त किया गया। साथ ही 3 गैस चूल्हे और 3 सिलेंडर भी मिले, जिनसे वनस्पति घी को गर्म कर मिलावटी घी तैयार किया जा रहा था। पूछताछ में मालिक ने कबूला कि वह अलवर से वनस्पति और खुला घी लाकर एक पीपे शुद्ध घी में 4 पीपे वनस्पति घी मिलाकर 5 पीपे मिलावटी घी तैयार करता है और उन्हें 500 रुपये प्रति किलो के भाव से बाजार में शुद्ध घी बताकर बेचता है। टीम ने मिलावटी घी का सैंपल लेकर शेष 375 किलो घी सीज कर दिया। वहीं गोयल जनरल स्टोर पर भी खुला तेल और मसाले बिकते पाए गए। यहां से खुली मिर्च और तेल का सैंपल एक्ट में तथा धनिया, हल्दी और मिर्च के सैंपल सर्विलांस में लिए गए। साथ ही शक के आधार पर 35 किलो धनिया, 25 किलो मिर्च और 15 किलो हल्दी को सीज किया गया। सभी सैंपल जांच के लिए जयपुर प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने पर FSSA एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जांच कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी शशिकांत शर्मा और नेहा शर्मा मौजूद रहे।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 27, 2025 17:13:50
New Delhi, Delhi:

तमिलनाडु के करूर ज़िले में शनिवार को अभिनेता और नेता जोसेफ विजय की रैली में भगदड़ मच गई. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. भीड़ का आलम यह था कि एम्बुलेंस तक को रास्ता बनाने में मशक्कत करनी पड़ी….इस भगदड़ में  31 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 16 महिलाएं, 9 पुरुष और 6 बच्चे शामिल हैं। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम ए सुब्रमणियन ने यह जानकारी दी। हादसे में 58 से ज्यादा लोग घायल हो गए। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।जानकारी के मुताबिक अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम यानी TVK की रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। बताया गया है कि 9 साल की एक बच्ची गुम गई थी। विजय ने मंच से उसे तलाशने की अपील पुलिस और अपने लोगों से की, जिसके बाद वहां भगदड़ जैसे हालात बन गए।भीड़ में फंसने से कई लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई और कई लोग और कार्यकर्ता बेहोश होने लगे। हालात बिगड़ते देख विजय ने भाषण रोक दिया और लोगों से शांति की अपील की। इसके बाद वे भाषण छोड़कर निकल गए।

0
comment0
Report
Sept 27, 2025 17:13:44
0
comment0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Sept 27, 2025 17:02:05
Satara, Maharashtra:SATARA *कई ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा प्रतापगढ़ किला भारी बारिश में 366 मशालों से जगमगा उठा* तुषार तपसे 6 फ़ाइलें स्लग नाम - सत_मशाल_महोत्सव सतारा: छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके मावलों के पराक्रम का साक्षी रहा प्रतापगढ़ किला 366 मशालों की रोशनी से जगमगा उठा। इस किले पर स्थित भवानी माता मंदिर के 350 वर्ष पूरे होने पर, नवरात्रि उत्सव के दौरान इस किले पर मशालें जलाई गईं और यह परंपरा 2010 से चली आ रही है। सह्याद्री पर्वत श्रृंखला में स्थित प्रतापगढ़ किला कई ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा है। छत्रपति शिवाजी महाराज ने नेपाल की गंडकी नदी में पाए जाने वाले शालिग्राम पत्थर से भवानी माता की मूर्ति बनवाई और उसे 1661 में प्रतापगढ़ स्थित किले पर स्थापित किया। 2010 में इस घटना के 350 वर्ष पूरे होने पर, किले पर 350 मशालें जलाई गईं। अब, हर साल इस संख्या में एक मशाल जुड़ जाती है। इस साल, किले को 366 मशालों से रोशन किया गया। ढोल-नगाड़ों और झांझों की ध्वनि के साथ, किले की पूरी दीवार पर मशालें जलाई गईं। यह क्षण सभी की आँखों के लिए एक विशेष क्षण था... बाइट: अप्पा उत्तेकर (आयोजक)
1
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 27, 2025 17:01:56
Noida, Uttar Pradesh:सीएम धामी ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में हुए छात्रसंघ चुनावों में @ABVPVoice को मिली प्रचंड विजय यह स्पष्ट करती है कि उत्तराखण्ड की युवा शक्ति राष्ट्रवाद के पथ पर अडिग है। यह सिर्फ़ चुनावी जीत नहीं बल्कि विभाजनकारी सोच से ग्रसित षड्यंत्रकारी शक्तियों को करारा जवाब है। ABVP के सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। युवाओं ने एक बार फिर दिखा दिया कि उनका अटूट विश्वास राष्ट्रवादी विचारधारा, छात्रहितों की रक्षा और संगठनात्मक शक्ति पर ही है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारी युवाशक्ति नैतिक मूल्यों की रक्षा करते हुए उत्तराखण्ड को सशक्त बनाने हेतु अग्रिम पंक्ति में खड़ी रहेगी।
1
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Sept 27, 2025 17:01:48
Uska Khurd, Uttar Pradesh:एंकर- सन्तकबीरनगर में नवरात्र व दशहरा पर्व में शांति-व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। डीएम आलोक कुमार और एसपी संदीप कुमार मीणा ने कोतवाली क्षेत्र के मगहर कस्बे में भारी पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से फूट पेट्रोलिंग और फ़्लैग मार्च किया और लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। इस दौरान पूरे कस्बे की शान्ति- व्यवस्था का जायजा भी लिया । डीएम- एसपी ने लोगों से कानून-व्यवस्था का पालन करते हुए शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहारों को लेकर पूरे जिले में एसडीएम, सीओ और पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है साथ ही लोगों से संवाद स्थापित कर सौहार्द बनाने और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि सौहार्द बिगाड़ने और कानून-व्यवस्था में खलल डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी। बाइट- संदीप कुमार मीणा, एसपी Neeraj tripathi Zee media Sant kabir nagar. up
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Sept 27, 2025 17:01:29
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 16:57:49
Sigudi, Madhya Pradesh:पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के निर्देश पर बीजेपी नेता व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बारे में अश्लील टिप्पणी के विरोध में जिला कांग्रेस कार्यालय उमरिया में बांधवगढ़ की पूर्व प्रत्याशी सावित्री सिंह के नेतृत्व में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू लल्लू सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सावित्री सिंह ने यह सवाल खड़े किये है कि ये बीजेपी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जो किसी महिला का सम्मान नहीं कर सकते उनके सरकार में रहते हुए प्रदेश की महिलाएं कैसे सुरक्षित रह पाएंगी महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान की घोर निंदा करते हुए मांग की है के ऐसे मंत्री  को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए औऱ अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए जिलाध्यक्ष विजय कोल ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर महिला का अपमान घोर पाप है
3
comment0
Report
DSDevendra Singh
Sept 27, 2025 16:49:02
Bharatpur, Rajasthan:देवेंद्र सिंह इंस्टाग्राम पर अवैध हथियारों के साथ रील बनाकर डाल रहे युवा... उस पर लिख रहे मौत दे दी जाएगी मित्र विजुअल्स डिटेल - विजुअल्स में हथियारों के साथ रील सम्मलित है एंकर : राजस्थान के भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र के गांव बरोदा निवासी भरत गुर्जर नामक युवक द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर जमकर अवैध हथियारों के साथ रील बनाकर डाली गई है। लगता हैयुवक को कानून व पुलिस का ज़रा भी डर या परवाह नहीं है। युवक द्वारा अवैध हथियारों के साथ जो रील इंस्टाग्राम पर डाली जा रही है उसमे अपना टेरर दिखाने के लिए लिखा जा रहा है की मौत दे दी जाएगी मित्र। तो किसी रील में खुद को गुंडा लिखा जा रहा है। युवक रील बनाने के लिए अवैध हथियारों को लेकर पास के जंगल में जाता है जहाँ पहाड़ियां है वहां हथियार लेकर रील बनाता है और उनको सोशल मीडिया पर शेयर कर देता है। रील में देखा जा सकता है की पहाड़ी पर बैठकर पार्टी मनाई जा रही है जहाँ कई अवैध हथियार भी पास में रखे हुए है। एक रील में युवक को पिस्टल में कारतूस लोड करते हुए देखा जा सकता है। जानकारी के अनुसार अवैध हथियारों के साथ शेयर की जा रही रील की सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने रुदावल थाना प्रभारी को तुरंत इस व्यक्ति की तलाश कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 27, 2025 16:48:43
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date.....27.9.2025 Name.... Neena jain location... saharanpur anchor....सहारनपुर में नाबालिग से मस्जिद के मौलवी ने किया रेप: पेट में दर्द और उल्टी हुई तो पता चला, 6 महीने की है प्रेग्नेंट, अभियुक्त को पकड़ने के लिए 3 टीमें गठित सहारनपुर में एक नाबालिग के साथ मस्जिद के मौलवी द्वारा रेप का मामला सामने आया है। आरोपी मौलवी ने तालीम लेने आने वाली 14 साल की नाबालिग से रेप करता था। रेप का खुलासा जब हुआ, जब नाबालिग को उल्टी और पेट में दर्द हुआ। परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे 6 माह की प्रेग्नेंट बता दिया। जिसके बाद परिजनों ने आरोपी मौलवी और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना सदर बाजार क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग अपने घर के सामने मस्जिद में मौलवी अनीस से पढ़ने के लिए जाती थी। 26 सितंबर को अचानक से नाबालिग के पेट में दर्द और उल्टी हुई। अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने जांच में बताया कि किशोरी करीब 5 से 6 माह की गर्भवती है यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए परिजनों ने नाबालिग से पूछा, ये गलत काम किसने किया है। जिसके बाद किशोरी ने रोते-रोते जो सच बताया। पीड़िता का आरोप है कि मोहल्ले की ही एक मस्जिद में पढ़ाने वाले मौलवी अनस ने बीते 6 महीनों से उसका शारीरिक शोषण किया। इतना ही नहीं, मौलवी ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। किशोरी ने बताया कि कभी-कभी मौलवी अपने घर बुलाकर भी गलत काम करता था।इस पूरे मामले में मौलवी के भाई का नाम भी सामने आया है। आरोप है कि भाई भी किशोरी को धमकाता था और कहता था कि जैसा चल रहा है वैसा चलने दो, वरना पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। परिजनों ने पुलिस से लिखित शिकायत की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की एसपी मनोज यादव ने बताया एक महिला थानां सदर बाजार पर उपस्थित होकर एक तहरीर दिया उसकी मां ने बताया कि उसकी नाबालिक बच्चों के साथ रेप घटना कार्य की गई है जिसे उसकी बच्ची प्रेग्नेंट हो गई है बताया गया है बची जो है मौलवी के घर ट्यूशन पढ़ाने जाती थी परिवार वालों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अभियुक्त को पकड़ने के लिए तीन टीमें लगाई गई है अभियुक्त को जल्दी ही गिरफ्तार कर अग्रिम कारवाही की जाएगी बाइट...परिजन बाईट:-मनोज यादव एएसपी सहारनपुर
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top