Back
बिहार में महिलाओं को 35% नौकरी आरक्षण, खुशी की लहर!
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 08, 2025 10:03:32
Bettiah, Bihar
Reporter _____ dhananjay dwivedi
Anchor ______ बिहार सरकार द्वारा 35 प्रतिशत सरकारी नौकरियों में महिलाओ को आरक्षण दिया गया है आज कैबिनेट के फैसले पर सीएम नीतीश कुमार ने मुहर लगा दिया है इस फैसले पर बेतिया में महिलाओं में खुशी की लहर है बेतिया के एमजेके कॉलेज में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही छात्राओं ने सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है बीपीएससी एग्रीकल्चर टीचर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही अभियर्थियो ने बताया है की इसके पहले बीपीएससी के नौकरी में दूसरे स्टेट के अभ्यर्थियों को शामिल किया गया था जिससे बिहार के मूलनिवासी अभियार्थियो की हकमारी हुई थी आज सीएम नीतीश कुमार के फैसले से हमलोग खुश है अब बिहार में सिर्फ महिलाओ को 35 प्रतिशत नौकरी में आरक्षण मिला है वो भी सिर्फ बिहार के मूलनिवासी महिलाओं को आरक्षण मिला है ये बिहार के महिला अभियर्थियों के लिए खुशी की बात है इसके लिए हम सभी अभियार्थी सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद देते है की अब हमलोग की नौकरियों में हकमारी नही होगा
Wt __dhananjay
15
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AMAjay Mehta
FollowJul 08, 2025 15:07:12Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद।
फतेहाबाद में मौसम हुआ सुहाना, दिनभर की तेज गर्मी के बाद शाम को छाए काले घने बादल
तेज़ ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट, कूल कूल हुआ मौसम
भट्टू सहित अनेक ग्रामीणों क्षेत्रो में तेज बरसात
गांव बड़ोपल में तेज हवाओं के तेज बरसात
फतेहाबाद शहर में बरसात को तरस रहे आमजन
0
Share
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowJul 08, 2025 15:07:07Bhiwani, Haryana:
बाइट : जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज
नौ जुलाई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर कर्मचारी संगठनों व प्रशासन आमने सामने आ गया। कर्मचारी नेताओं ने विभिन्न विभागों में जाकर कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में हड़ताल में शामिल होने का आहवान किया है ताकि ज्यादा कर्मचारी हड़ताल पर होने की वजह से कर्मचारी विरोधी नीतियां वापस लेने के लिए सरकार को मजबूर किया जा सके। इसके लिए कर्मचारी नेताओं ने कल का पूरा खाका भी तैयार किया है। हड़ताल अगर कामयाब रही तो रोडवेज विभाग को भी करोड़ो का नुकसान होगा।रोडवेज कर्मचारी हड़ताल को कामयाब करने के लिए अपने पत्ते नहीं खेाले है लेकिन अंदर खाते आपस में तालमेल बैठाया जा रहा है।
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज ने बताया कि हर विभाग की व्यवस्था पटरी पर बनी रहे, इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जनता के कार्य सुचारू रूप से किए जाने को लेकर प्रत्येक विभागाध्यक्ष ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के छुट्टियां रद्द कर दी है। साथ ही किसी अप्रिय घटना से बचने या कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को भी सूचित किया जा रहा है।
0
Share
Report
KSKULWANT SINGH
FollowJul 08, 2025 15:07:00Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- यमुनानगर जिले के जगाधरी स्थित बिजली विभाग कार्यालय में उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया जब भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों ने एक JE द्वारा ₹50,000 रिश्वत मांगने के आरोप में जोरदार प्रदर्शन किया। मुसिंबल गांव से आए किसानों का आरोप था कि जेई अजीत कुमार व उसके निजी कर्मचारी ने किसान सिमरन सिंह से बिजली कनेक्शन बहाल करने के बदले रिश्वत की मांग की। सिमरन, जो वर्तमान में भारतीय सेना में कार्यरत हैं, छुट्टी लेकर धान की रोपाई के लिए गांव आए थे। उन्होंने बताया कि समस्या के समाधान के बजाय अधिकारियों ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
वीओ -- किसानों ने कार्यालय परिसर में धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की और आरोपित अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की। किसान नेताओं ने कहा कि जब देश के जवानों को भी विभागीय भ्रष्टाचार से गुजरना पड़े, तो आम किसान की हालत का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं। मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थिति संभाली और अधिकारियों से वार्ता करवाई। अधिकारियों ने लिखित आश्वासन दिया कि मामले की जांच होगी और जल्द कनेक्शन बहाल किया जाएगा। किसानों ने फिलहाल धरना समाप्त कर दिया लेकिन चेतावनी दी कि यदि दो दिन में कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन होगा।
बाइट -- अजीत कुमार, जेई
बाइट -- संजू गुंदियाना, किसान नेता
यह घटना न केवल किसानों की पीड़ा को उजागर करती है, बल्कि सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी गंभीर सवाल उठाती है।
2
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 08, 2025 15:06:24Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@ sanwarm52344848
आसींद थाने के अंतर्गत ब्यावर रोड चुंगी नाका पर खड़ी अल्टो कार से अज्ञात उचक्का बैग ले उड़ा,
बैग में रखे 2 लाख 45 हजार रुपए ले उड़ा
आसींद नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 रावणा राजपूत कॉलोनी ब्यावर रोड चुंगी नाका मंगलवार देर शाम धर्मेंद्र छापरवाल निवासी मोड का निंबाहेड़ा अपनी माताजी नंदू देवी छापरवाल को साथ लेकर दोपहर एसबीआई बैंक पहुंचे जहां से किसी काम से माताजी नंदू देवी की जरूरत के लिए रकम 2 लाख 45 हजार रूपये निकलवाए बेटा और माताजी कर में सवार होकर ब्यावर रोड चुंगी नाका पहुंचे जहां एल टो गाड़ी में पेट्रोल खत्म होने के कारण धर्मेंद्र छापरवाल माता जी को कार में ही बिठाकर पेट्रोल लेने चले गए गाड़ी के कांच खुले होने के कारण एवं माताजी वृद्ध नंदू देवी 90 वर्षीय आंखों से कम दिखने की वजह से अज्ञात उचका मौका पाकर आगे सीट पर पड़ा बैग ले उड़ा धर्मेंद्र छापरवाल गाड़ी के पास पहुंचा तो बैग नजर नहीं आया होश उड़ गए उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी छपरा वाले ने बताया कि बैग में लगभग ढाई लाख रुपए एवं प्रॉपर्टी के कागजात थे
आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिंह चौहान मैं मय जापता मौके पर पहुंचे आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे कंगाल जा रहे हैं
वही एक सीसीटीवी कैमरे में ऑटो कर से ब्लैक शर्ट टोपी लगाए हुए बैग उठाते हुए अज्ञात उच्चका नजर आ रहा है पुलिस सर गर्मी से अज्ञात लुटेरे की कर रही है तलाश
बाइट धर्मेंद्र कुमार
1
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 08, 2025 15:06:14Jaipur, Rajasthan:
खबर-- TV व हाईपर
जिला-- कोटपूतली-बहरोड़
लोकेशन-बहरोड़
रिपोर्टर-अमित कुमार
इनफॉरमर-- राकेश शर्मा
मोबाइल नंबर -9784825825
इंट्रो:-बहरोड़ ( कोटपूतली-बहरोड़)......बहरोड़ में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर निर्माणाधीन कैलाश अस्पताल के पास 7 जुलाई को आरपीएस स्कूल की एक बस हादसे का शिकार हो गई। बस का पिछला पहिया चलती बस से अचानक निकल गया। जिससे बस असंतुलित होकर सड़क पर रुक गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बच्चा घायल नहीं हुआ। लेकिन बड़ी दुर्घटना होने की आशंका ने सभी को झकझोर करके रख दिया था।
घटना की जानकारी मिलने पर तत्कालीन ड्यूटी ऑफिसर हैड कांस्टेबल महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पाया कि बस का एक पहिया निकला हुआ था और दूसरा टायर पंक्चर हो चुका था। मौके पर गांव भीटेड़ा निवासी बस चालक सुखवीर (45) पुत्र श्रीराम यादव मिला, जिसने बताया कि वह बस संख्या RJ02PA7627 को 45 नंबर रूट पर चलाता है, जो गांव गंडाला, कालिया होड़ा, ढूंढारिया और रॉयल कोर्ट क्षेत्र में बच्चों को लेकर जाती है।
ड्राइवर ने बताया कि 35 नंबर रूट की बस खराब हो गई थी, तो संस्था प्रधान के निर्देश पर उसी बस में अतिरिक्त बच्चों को बैठा लिया गया। हैड कांस्टेबल महेंद्र सिंह ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बस में क्षमता से अधिक बच्चे थे और ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाया।
उन्होंने आरोप लगाया कि आरपीएस स्कूल प्रबंधन ने मासूम बच्चों की जान को खतरे में डाला और सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अनदेखी की। इस मामले में बहरोड़ थाने में स्कूल प्रबंधन और बस ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही और बच्चों के जीवन को संकट में डालने के आरोप में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
फिलहाल मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर शिंभू दयाल को सौंपी गई है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर स्कूल बसों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
2
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 08, 2025 15:06:03Fazalpur, Uttar Pradesh:
Note :- *feed एक बार मे नहीं जा रही इसलिए 2 बार मे भेज रहे है Slug :- 0807ZUP_MBD_SDM_R से पीड़ित पति और एसपी की बाइट है, जबकि 0807ZUP_MBD_SDM_R1 से विजुअल की फ़ाइल है जिसमे विजुअल मे थाना, पति कों मारते हुए पत्नी के सीसीटीवी, पति पत्नी के फोटो, प्रेमी के फोटो, पीड़ित पति विजुअल, पति द्वारा ससुराल मे झगड़े की उपलब्ध कराई वीडियो।*
एंकर :- आपने एसडीएम ज्योति मौर्या का मामला तो सुना ही था जिसने नौकरी मिलते ही अपने पति कों छोड़ किसी और के साथ रहना पसंद किया अब ऐसा ही मामला मुरादाबाद से सामने आया है जहाँ एक पति ने होटल और फर्म मे काम कर करके अपनी पत्नी कों नर्सिंग का कोर्स कराया और जब पत्नी की स्वास्थ्य विभाग मे ANM की नौकरी लग गई तो उसका किसी और के साथ प्रेम सम्बंध हो गए जहाँ से पति पत्नी के रिश्ते मे ऐसी दरार आयी की आज पति कों ड़र है की उसकी पत्नी अपने भाइयो और प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा सकती है और इसी ड़र से वो अलग एक किराये के मकान मे रहने कों मजबूर है। पति का आरोप है की उसकी पत्नी ने अपने भाइयो कों बुलाकर उसकी पिटाई भी कराई और उसके प्रेमी ने उसको बुलाकर उसकी पत्नी की ली अश्लील वीडियो फोटो भी उसको दिखाए। संतपाल और पम्मी के 2 बच्चे है लेकिन आज वो अपने बच्चे से भी नहीं मिल पा रहा जबकि जिस घर कों अपने कब्जे मे पम्मी ने ले लिया उसके पत्नी ने भरोसे के साथ उस घर कों अपने और उसके दोनों के नाम पर बनाया था। फिलहाल मामले मे पीड़ित पति ने पति और दोनों सालो के खिलाफ फिलहाल मुकदमा दर्ज कराया है जहाँ पुलिस मामले मा जाँच कर कार्यवाही कर रही है।
Vo 1 :- दरअसल मामला मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र का है जहाँ संतपाल अपनी पत्नी और बच्चो के साथ रहता है, संतपाल की शादी 2014 मे पम्मी के साथ हुई और शादी के बाद ही पम्मी ने पढ़ाई करने की इच्छा जताई तो संतपाल ने पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए मेहनत की और होटल और फर्म मे काम कर करके उसको पढ़ाया इस दौरान उसके 2 बच्चे एक बेटा और एक बेटी भी हुई, साल 2020 मे स्वास्थ्य विभाग मे ANM के पद पर पम्मी की नौकरी लग गई जिसके बाद वो वहां जाकर रहने लगी लेकिन करीब 1 साल तो सब ठीक चला और 2022 मे संतपाल के घर के पास ही रहने वाले सुनील चौहान जो की फैक्ट्री चलाता से संपर्क हो गया जहाँ से पम्मी और सुनील मे नजदीकियां बढ़ने लगी और यहीं से पम्मी ने संतपाल कों धोका देना शुरू कर दिया, धीरे धीरे बात यहाँ तक पहुंच गई की पीड़ित पति संतपाल का आरोप है की सुनील जहाँ उसकी पत्नी जॉब करती वहां पहुंच गया और अलग रूम लेकर दोनों एक सतना रहने लगे और जब भी वो वहां जाने की बात करता तो पत्नी उसको आने कों मना कर देती, अलग रूम लेकर रहने का जब संतपाल ने विरोध किया तो दोनों के झगड़ा होना शुरू हो गया लेकिन एक दिन जब संतपाल ने उससे नौकरी छोड़कर वापस आने कों कहा तो पति कों दिखाने कों वो वहां आकर उसके पास रहने लगी, पति का आरोप ये भी है की जब वो काम पर लेट हो जाता तो सुनील उसके घर मे आकर रुकता जिसकी जानकारी जब मोहल्ले वालो ने दी तो उसने सीसीटीवी लगवा दिए जिसमे बाद सुनील ने उसको बुलाकर अपनी फैक्ट्री ले गया और उसको उसकी पत्नी के साथ होटल मे रुकने के दौरान खींचे अश्लील फोटो और वीडियो दिखा दिया जब वापस आकर उसने अपनी पत्नी कों सब कुछ बताया तो पत्नी ने भी उसको जताने कों सुनील के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया लेकिन 1 महीने बाद ही सुनील जेल से बाहर आ गया और थोड़े दिन बाद दोनो की हरकते फिर शुरू हो गई, जब संतपाल ने पूरा घटनाक्रम अपने ससुराल मे बताया तो वो सब उसके खिलाफ ही गये बस उसका ससुर उसका साथ देता रह की उसकी बेटी ने ये सब गलत किया है। जिसके बाद 21 जून के दिन जब खाने कों लेकर बेटी कों कहा तो पत्नी ने पहले तो उसके साथ अभद्रता की और फिर अपने भाइयो कों बुलाकर उसको पिटवाया जिसके बाद से वो अपना घर छोड़कर ड़र के मारे किराये के मकान मे रहने लगा और छुपचुप का जीने कों मजबूर हो गया।
पीड़ित पति कों अफ़सोस है की उसने मकान अपनी पत्नी और अपने दोनो के नाम कर किया क्योंकि उसकों कभी अंदाजा नहीं था की ऐसा भी दिन उसको देखने कों मिल सकता है। फिलहाल पति ने झगडे के बाद पत्नी और दोनो सालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है, संतपाल आज भी अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है लेकिन वो ड़र के मारे उसके साथ रह नहीं चाह रहा और किराये के मकान मे छुपकर रह रहा है ड़र है की उसके साले, पत्नी और उसका प्रेमी उसको मिलकर हत्या कर देंगे। और उसने सरकार और प्रशासन से उम्मीद जताई है की उसका मकान उसको वापस दिला दिया जाए क्योंकि उसकी नौकरी उसकी छूट चुकी अब उसके पास काम भी नहीं है पत्नी कों नौकरी कर रही है सरकारी उसका क्या है।
तो वहीँ पुलिस ने मामले मे मुकदमा दर्ज कर लिया है और जाँच कर कार्यवाही मे जुट गई है, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का भी कहना है की आरोपों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और जाँच का आगे कार्यवाही की जायेगी तो वहीँ उन्होने पत्नी के किसी अन्य से सम्बंध होने की पुष्टि भी की है।
Vo 1 :- मामले मे पीड़ित पति का आरोप है की जब मेरी गलत बहुत गलत स्तिथि हो गई तब मेने मुकदमा किया है वरना मेने कभी सोचा भी नहीं था अपनी पत्नि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराऊंगा क्योंकि जब मेरी शादी हुई थी 2014 मे तब मेरी पत्नी मुझसे कहती थी मे पढ़ना चाहती हूं तो मे भी उसको पढ़ाना चाहता तो मेने उसका एडमिशन करा दिया मेडिकल कॉलेज मे, एडमिशन कराने के बाद मेने दिन और रात मेहनत की होटल और फर्म मे काम भी किया मुझे जहाँ जैसे मौका लगा मेने किया मेने मजदूरी भी की और जैसे तैसे करके मे उसको पढ़ाता रहा मे बाहर रहता रहा और वो पढ़ाई करती रही तो 2 से 2.5 साल मे उसका कोर्स भी पूरा हो गया, कुछ समय के बाद जब ANM की भर्ती निकली संविदा पर तो वहां चली गई और वहां जाने के बाद वो 1 साले तो सही रही जिन लड़कियों के साथ मेने उसको छोड़ा, साल 2022 मे मेरी पत्नी सुनील कुमार नाम का एक लड़का जो मेरे घर के पास मे रहता है उसके संपर्क मे आ गई जिसके बाद उसने रूम शिफ्ट कर किराये पर आ गई और वो दोनों वहां पति पत्नी बता कर एक दूसरे के साथ रहने लगे, रूम शिफ्ट करने का मेने विरोध किया तो विवाद भी हुआ मेरा उससे और ससुराल वालो से लेकिन वो अकेले रूम मे रहने लगी और सुनील कुमार वहां जाने लगा, एक दिन जब रूम शिफ्ट के समय मेने उसको कॉल किया तो उसने कह दिया की तुम नहीं आ सकते और आओगे तो बात ख़राब हो जायेगी तो मुझे ऐसा लगा की सुनील रूम शिफ्ट करा रहा है उसका, मे एक साल तक लगातार अपने ससुराल वालो और पत्नी से बात करता रहा लेकिन मेरे ससुराल वालो ने नहीं माना,
मेने जब अपनी पत्नी कों कहा की नौकरी छोड़ कर बुलाया तो वो आ गई घर और घर भी यही रहा जब मे होटल ड्यूटी जाता और लेट आता तो होटल से तो वो पूरी पूरी रात मेरे घर रहता था सुबह मे भी मेरे घर के आगे आकर बैठा रहता था, तब मेरे कों मोहल्ले वालो ने बताया की तेरे साथ तेरे घर मे गलत होने वाला है तो मेने कैमरे लगवा दिए घर मे ताकि ऑनलाइन देख सकू कौन आया घर मे तभी सुनील का कॉल आता है की मे आपसे बात करना चाहता हूं तो मिलकर मुझे फैक्ट्री ले गया अपनी और वहां मुझे मेरी पत्नी की वीडियो और फोटो दिखाने लगा जो की लखनऊ मे होटल मे लेकर गया वहां लैपटॉप से वीडियो बनाई बाथरूम मे नहाते हुए के फोटो खींचे उसमे मेरी पत्नी उसको i love u कहकर बोल रही थी की मे आपके बिना नहीं जी सकती पति के साथ तो मे टाइम पास कर रही है, वहां से आकर मेने अपनी पत्नी से पूछा तो वो मुझे से धक्का मुक्की करने लगी और ससुराल वालो कों बुलाया जहाँ उसके भाई भी आ गए और मुझे लाते मारी, मेने उसको निकाल दिया तो वो मेरी ससुराल चली गई जहाँ से कुछ दिन बाद फ़ोन आया मेरी बेटी रो रही थी तो मेने उसको माफ़ कर दिया और घर ले आया लेकिन वो फिर भी ना मानी और मुझे गुमराह करने कों रेप का मुकदमा लगवाया सुनील पर जहाँ से एक महीने ने वो छूट आया, 2 महीने तक सब सही था लेकिन 3 महीने बाद जब सुनील ने वापस फैक्ट्री मे आना शुरू किया तब से वही सब शुरू हो गया की वो छत पर ख़डी हो जाती इशारे बाजी होती रहती।
पीड़ित का कहना है की अब मसला ये है की मे होली से अपनी पत्नी से बात नहीं कर रहाउससे कह रहा हूं की मकान बेच दे 30 लाख की कीमत लगी है उसकी लेकिन पहले तो इसने हाँ कर दिया पर जब सुनील ने इससे मकान बेचने कों मना कर दिया तो इसने बेचने से मकान मना कर दिया क्योंकि मकान मेने आधा अपनी पत्नी के नाम पर करा लिया और आधा मेरे नाम है क्योंकि मेने कभी सोचा नहीं था मेरी पत्नी ऐसी निकलेगी, मे तो सारी संपत्ति उसके ही नाम कर रहा था क्यों ये सब कभी सोचा नहीं था, इसने मुझे खाना भी देना बंद कर दिया था जबकि इसके भाई आकर खाते रहे, 21 जून कों इसका भाई और उसका साथी खाना कहा रहे थे मे बेटी के साथ खेल रहा था मुझे ये सब बुरा लग रहा था की मुझे खाना नहीं और इनको खाना मिल रहा तो उनके जाते ही मेने अपनी बेटी से कहा बेटी एक ग्लास दे दो पापा कों पानी कों तो पूछ लिया करो लेकिन इतने मे मेरी पत्नी लड़के लगी मे बाहर भागने की कोशिश किया तो इसने अपने भाई कों फ़ोन किया जो बदमाश है उसने आकर मुझे मारा जो बाहर वीडियो सीसीटीवी है उसमे है और सुनील के घर की तरफ़ उंगली करके बोलीं ये तो मेरा यार है अब बता क्या करेगा।
अब मेने इसमें एफआईआर दर्ज करा दी है ये लोग मुझे अपनी लाइफ से हटाना चाह रहे है टीटू गौरव और पम्मी के खिलाफ मेने एफआईआर कराई है, मे ऐसे मकान मे रह रहा हूं जहाँ मे खुद छुपचुप कर रह रहा हूं अगर मे लगातार घर जाता तो मेरी हत्या हो जाती और नजाने लगातार कहीं ड्रम और कहीं कुछ हत्याएं लगातार हो ही रहीं है।
पीड़ित का दावा है की मेने उसकी पढ़ाई मे 2.5 लाख रुपए लगा दिए और घर तैयार करने मे 25 लाख रुपए लगा दिए और अब जब मेरे अच्छे दिन आये तो ऐसा हो रहा है यहाँ तक की मेरी माँ भी इस वजह से ख़त्म हो गयीं इसके चककर मे सब ख़त्म हो गया मेरा।
पीड़ित अब चाहता है की प्रशासन और सरकार बस इतना कर दे की मुझे इंसाफ मिले बस इतना कर दे की मे अब 37 साले की उम्र मे अब मे क्या करूँगा, मेरी नौकरी नहीं है किराये के मकान मे रह रहा हूं, वो कम से कम इतना सोच ले मेने उसको पढ़ाया और 12 साल रही है मेरे वो तो सरकारी नौकरी करके कमाएगी मेरा घर तो मुझे वापस दे दे वो तो मकान भी छीनना चाहती है मेरा लेकिन अब लग रहा है वो मेरा रही तो मुझे मार देगी अगर मे साथ मे रहा तो, कोर्ट मे इसको बकील ने कहा की तुझे साथ नहीं रहना तो डाइवोर्स डाल जाकर, मेने तब भी कहा की मे तो साथ मे रहना चाह रहा हूं लेकिन ये सुनील और भाइयो से टच तो खत्म कर अगर मेने पढ़ाया तो मेरी बनकर रहेगी ना की दूसरे की।
मे साथ मे तो रहना चाहता हूं लेकिन तब नहीं नहीं जब तक वो सुनील के टच मे है मुझे अपनी जिंदगी का ड़र है की अगर साथ मे रहा तो ये मेरे साथ कुछ देगी।
बाइट:- संतपाल सिंह, पीड़ित पति।
Vo 2:- मामले मे एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना है की मामले मे एक मुकदमा थाना मझोला मे 6 तारीख कों पंजीकृत हुआ है जिसमे एक संतपाल नमक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके 2 भाइयो के खिलाफ यानि अपने 2 सालो के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है, मुख्य रूप से पति पत्नी का विवाद है जिसमे उनमे मारपीट हुई थी उसके बाद उन्होंने हमें बताया तो उनकी तहरीर पर हमने सुशंगत धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया है जिसमे विवेचना की जा रही है, प्रथम दृश्या जाँच मे ये पता चला है की इनकी जो वाइफ है वो ANM की नौकरी करती है और पति पत्नी दोनों मे विवाद चल रहा है और संभवतः इसीलिए वहां इनमे कहासूनी हुई थी और ये घटना भी 21 जून की बताई जा रही है तो उसमे हम गहराई से छानबीन कर रहे है, जो भी आरोप प्रत्यारोप के दृस्टिगत जो भी साक्ष्य मिलेगा उसके आधार पर ही हम आगे कार्यवाही करेंगे।
महिला के अफेयर कों लेकर एसपी का कहना है की पति का कहना है की कोई सुनील चौहान नाम का व्यक्ति है उसका साथ अवैध सम्बन्धो की बात बताई गई है वादी के द्वारा की उसकी पत्नी के अवैध सम्बंध थे उसकी छानबीन करने पर पता चला की एक मुकदमा उस व्यक्ति के खिलाफ कायम हुआ था जिसमे चार्जशिट लगी है, इसमें तो इसने अपनी पत्नी और उसके 2 भाइयो के खिलाफ आरोप लगाए है, वहीँ पुराने मुकदमे कों लेकर एसपी का कहना है की वो पुराना मुकदमा है उसके बारे मे तहकीकात की जायेगी उसमे चार्जशिट फ़ाइल है।
Byte :- कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी, मुरादाबाद।।
2
Share
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowJul 08, 2025 15:05:05Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
'एक पेड़ मां के नाम 2.0' महा अभियान की तैयारी तेज़, 09 जुलाई को 43 लाख से अधिक पौधों का होगा रोपण-कमिश्नर
आयुक्त एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक
28 विभागों को सौंपे गए वृक्षारोपण के लक्ष्य
वन विभाग लगाएगा 10.50 लाख पौधे
अन्य विभाग करेंगे 33 लाख से अधिक पौधारोपण
7931 चिन्हित स्थलों पर होगा पौधारोपण
हरितिमा अमृत ऐप से होगी जियो-टैगिंग
गंगा और सहायक नदियों के किनारे 6.61 लाख पौधे
लापरवाही पर जिम्मेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई
2025-26 में पूरे प्रदेश में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य
गाजीपुर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़ा कदम उठाया जा रहा है। ‘‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’’ वृक्षारोपण महाअभियान की तैयारियों को लेकर आज आयुक्त वाराणसी मंडल एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में सैदपुर तहसील सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में 9 जुलाई को प्रस्तावित वृहद वृक्षारोपण को लेकर विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। अभियान के तहत जनपद गाजीपुर में कुल 43 लाख 64 हजार 100 पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें वन विभाग द्वारा 10 लाख 50 हजार पौधों सहित अन्य विभागों द्वारा 33 लाख से अधिक पौधरोपण किया जाएगा।
आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने-अपने लक्ष्यों के अनुसार स्थलों का चिन्हांकन, गड्ढा खुदाई, पौध उठान और जियो-टैगिंग हरितिमा अमृत ऐप के माध्यम से अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में बताया गया कि इस अभियान के तहत जनपद के 7931 चयनित स्थलों पर रोपण किया जाएगा। ग्राम्य विकास, कृषि, उद्यान, पर्यावरण, नगर विकास, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, सहकारिता, पशुपालन, उर्जा, शिक्षा, नमामि गंगे, गृह विभाग समेत कुल 28 विभागों को वृक्षारोपण का लक्ष्य सौंपा गया है।
इस वर्ष 2025-26 के लिए प्रदेश में 37 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है। गाजीपुर में विशेष रूप से गंगा और उसकी सहायक नदियों के किनारे 10 किलोमीटर के दायरे में 6 लाख 61 हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।
बाइट- एस राजलिंगम- कमिश्नर, वाराणसी मंडल
3
Share
Report
MKMukesh Kumar
FollowJul 08, 2025 15:04:47Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 08-09-2025
SLUG - MASHAL_JULOOS
A.INTRO - कल यानी 9 जुलाई को बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर जहानाबाद में मंगलवार की शाम इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और आम जनता से बिहार बंद में सहयोग की अपील की। यह जुलूस शहर के अंबेडकर चौक से निकलकर हॉस्पिटल मोड़,निचली रोड होते हुए काको मोड़ पहुंची जहां सभा मे तब्दील हो गया। वही इस मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं शामिल रहे। हाथों में मशाल लिए कार्यकर्ताओं का हुजूम पूरे शहर का भ्रमण करते हुए काको मोड़ पहुंचा जहां सभा मे तब्दील हो गया। मशाल जुलूस के माध्यम से इंडिया गठबंधन ने आम नागरिकों से अपील की वे कल 9 जुलाई को आयोजित बिहार बंद को अपना समर्थन दें। मशाल जुलूस में शामिल घोसी के माले विधायक रामबली यादव ने कहा कि यह बंद ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन, वोटर लिस्ट पुनरीक्षण में अनियमितताओं के विरोध, तथा लोकतंत्र को कमजोर करने वाली सरकारी नीतियों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि जनता की भागीदारी के बिना लोकतंत्र अधूरा है। सरकार की नीतियां आम आदमी के हितों को दरकिनार कर रही हैं, जिसे लेकर यह जनसंघर्ष किया जा रहा है।
Byte - रामबली यादव,विधायक,घोसी
1
Share
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 08, 2025 15:04:36Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में चोरों के एक गैंग के तीन सदस्यों ने शराब पीने के लिये कम्पोजिट शराब की दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखी शराब और नगदी पर हाथ साफ कर दिया ,लेकिन शराब की दुकान के अंदर लगे CCTV कैमरे में तीनों चोर कैद हो गये। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों की शिनाख्त कर तीनो आरोपी चोरों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया । गिरफ्तार आरोपी चोरों के पास से शराब की दुकान से चोरी की गई वीयर के केन और शराब की बोतलों को बरामद किया साथ ही 6 हजार रुपये भी बरामद किया गया । घटना जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहारा ग्राम के खिरिया मजरा की है ।
बताया जा रहा है कि जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले चोर गिरोह के सदस्य संतोष कुशवाहा , रामसिंह और धनीराम रविवार की देर रात को शराब पी रहे थे । तभी तीनो ने और अधिक शराब पीने के लिये मुहारा ग्राम के मजरा खिरिया में स्थित कम्पोजिट शराब की दुकान में चोरी करने का प्लान बनाया और तीनों ने देर रात दुकान का ताला तोड़कर उसके अंदर घुसकर दुकान के अंदर से शराब की पेटी और करीब 15 हजार रुपये की नगदी को चोरी कर फरार हो गये लेकिन तीनो आरोपी दुकान के अंदर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गये । जब चोरी की जानकारी जखौरा थाना पुलिस को हुई तो उन्होने CCTV फुटेज के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी की गई वीयर की केन और शराब की बोतलों सहित 6 हजार रुपये भी बरामद किया है । तीनो गिरफ्तार चोरों को जेल भेज दिया है ।
Byte - अजय कुमार (CO सदर)
4
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 08, 2025 15:04:25Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
जयपुर के चौमूं से खबर
अज्ञात युवक का मिलने से पहले सनसनी
रेलवे स्टेशन के पास जंगल में मिला शव
चौमूं SHO प्रदीप शर्मा मय जाब्ते के पहुंचे मौके पर
दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है शव
शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
एंकर- राजधानी जयपुर के चौमूं थाना इलाके में रेलवे स्टेशन के पास जंगल में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई..... मामले की सूचना मिलने पर चौमूं थानाधिकारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे.... पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया..... तो वहीं घटनास्थल जीआरपी थाना क्षेत्र का होने के कारण जीआरपी को सूचना दी गई है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त करने में जुटी है।
बाइट प्रदीप शर्मा SHO चौमूं
2
Share
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 08, 2025 15:04:18Ranchi, Jharkhand:
10 जुलाई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक राजधानी रांची में होनी है। इस बैठक में देश के गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे बैठक में शामिल होने को लेकर गृह मंत्री बुधवार शाम रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वही पूर्वी क्षेत्रीय बैठक को लेकर बिहार, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के सीएम भी रांची पहुंचेंगे तो साथ ही इन राज्यों के वरीय अधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे जिसे लेकर सुरक्षा में कोई चुन न रह जाए उसे देखते हुए विशेष इंतजाम किए जा रहे है। एयरपोर्ट के साथ रूट लाइन और होटल रेडिशन ब्लू की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे है। होटल एक अंदर पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में मौजूद रहेंगे तो होटल के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। मामले को लेकर रांची एसएसपी ने पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में डेप्युट हुए
पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया और सभी पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी से अवगत कराया। खास तौर से सुरक्षा के तैनात पुलिसकर्मियों का व्यवहार शालीन रहे इसे लेकर दिशा निर्देश दिया गया। गृह मंत्री के साथ अन्य वीवीआईपी के सुरक्षा की लेकर मुकम्मल तैयारी की जा रही है।
बाइट -- चंदन कुमार सिन्हा, एसएसपी रांची।
0
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 08, 2025 15:04:11Chittorgarh, Rajasthan:
एंकर - चित्तौड़गढ़ में आज दो अलग-अलग हत्याकांडों को लेकर न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ, अजयराज सिंह झाला और प्रेमचंद गाडरी की हत्या को लेकर मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों और सर्व समाज ने सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर प्रदर्शन किया। पैदल मार्च, मानव श्रृंखला और नारेबाजी के बीच, सरकार और पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े किए गए।
वीओ-1
जिला मुख्यालय स्थित नेहरू गार्डन से कलेक्ट्री तक निकले पैदल मार्च में, हाथों में ‘न्याय दो’ की तख्तियां और मुखर नारों के साथ प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेटी चौराहे पर करीब 45 मिनट तक मानव श्रृंखला बनाकर मुख्य मार्ग को अवरुद्ध ही कर दिया था । रोडवेज बसों के अलावा निजी वाहनों को पुलिस प्रशासन ने रूट बदलकर निकाला । डिप्टी एसपी विनय चौधरी ने प्रदर्शन कारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों में तीखी बहस हो गई, हालांकि बाद में समझाइश से प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ा।
बाइट - सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ......... पूर्व हेरिटेज अथॉरिटी के चेयरमैन
वीओ-2
1 जून को अजयराज सिंह की हत्या के बाद अब तक नामजद आरोपी — ईश्वर सिंह, मोती सिंह, राजपाल सिंह, भैरू सिंह गुर्जर उर्फ भैरू झोपड़ा सहित कई आरोपी फरार हैं। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से तत्काल गिरफ्तारी, संपत्ति जब्ती और केस ऑफिसर स्कीम में मामला लेने की मांग की। साथ ही आरोप लगाया कि ये सभी आरोपी बजरी माफिया से जुड़े हुए हैं और उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।
बाइट - सुमित्रा झाला ......... अजयराज सिंह की बहन
वीओ-3
9 जून को निंबाहेड़ा में प्रेमचंद गाडरी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। आरोप है कि गणपत लाल जाट ने उन्हें जबरन ले जाकर मारपीट की, जिससे उनकी मृत्यु हुई। लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। प्रदर्शनकारियों ने निष्पक्ष जांच, कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और परिवार को आर्थिक सहायता और नौकरी देने की मांग की।
बाइट 3 — शंकर गाडरी .......... ग्रामीण
वीओ-4
विरोध प्रदर्शन में पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने खुलकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हत्याएं हो रही हैं, और पीड़ित परिवारों को न्याय के लिए धरना देना पड़ रहा है — ये राजस्थान के लिए शर्मनाक है। उन्होंने चेताया कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो सर्व समाज सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगा।
बाइट 4 - उदयलाल आंजना ......... पूर्व सहकारिता मंत्री
वीओ-5
अजयराज सिंह और प्रेमचंद गाडरी की हत्या केवल दो घटनाएं नहीं, बल्कि उस अव्यवस्था और राजनीतिक संरक्षण की प्रतीक हैं, जो अपराध को खुली छूट देती है। अब गेंद सरकार और पुलिस प्रशासन के पाले में है — सवाल है, क्या वे कार्रवाई करेंगे या समाज को एक बार फिर सड़कों पर उतरना होगा?
पीटीसी-अभिषेक शर्मा........ जी मीडिया चित्तौड़गढ़
0
Share
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 08, 2025 15:03:51Kota, Rajasthan:
कोटा
एमबीएस अस्पताल में व्यवस्थाएं बीमार, मरीज बेहाल — सरकार के दावों की खुली पोल
एंकर..राज्य सरकार की बेहतर चिकित्सा सेवा देने की बातों को कोटा का एमबीएस अस्पताल पूरी तरह झूठा साबित कर रहा है। संभाग के सबसे बड़े इस अस्पताल में मरीजों को डॉक्टर से दिखाने से लेकर दवा लेने तक घंटों लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है।
आज का नजारा एक बार फिर व्यवस्थाओं की पोल खोलता नजर आया। सुबह से ही अस्पताल में मरीज डॉक्टर से मिलने के लिए कतार में खड़े रहे। कई घंटे इंतजार के बाद जब डॉक्टर ने देखा, तो राहत की बजाय दवा काउंटर की एक और लंबी लाइन उनका इंतजार कर रही थी।
गर्मी, भीड़ और अव्यवस्थाओं के बीच मरीज और उनके परिजन परेशान होते नजर आए। यह स्थिति मरीजों को ठीक करने की बजाय उन्हें और बीमार कर रही है।
लाइनों में लगे मैरिज आपस में झगड़ते हुए भी नजर आए यहां तक की पुलिस आकर एक युवक को डिटेल तक करना पड़ा क्योंकि युवक द्वारा एक महिला को थप्पड़ तक लगा दिया गया
एमबीएस प्रशासन और सरकार भले ही दावे कर रहे हों कि अस्पताल में सुविधाएं बेहतर हो रही हैं, लेकिन जी राजस्थान की टीम ने जब हकीकत को कैमरे में कैद किया, तो हालात पूरी तरह से सरकार के दावों को झुठलाते नजर आए।
बाइट 01 मरीज
बाइट 02 मरीज
बाइट 03 मरीज
1
Share
Report
Madhubani, Bihar:
DEAD BODY,MADHUBANI, BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी में झाड़ी से युवक का क्षत विक्षत शव बरामद,घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सिरवारा गांव की है।शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी। शरीर पर जख्म का निशान है जिससे पता चलता है युवक की हत्या कर शव को फेंका गया गया है। युवक की पहचान सीतामढ़ी जिला के परिहार गांव निवासी रवि मंडल के तौर पर हुई है। युवक को अपराधियो ने बर्बरता से हत्या की है। शव के पास से एक बाइक भी बरामद हुआ है।
शव सीतामढ़ी बॉर्डर के पास मिला है हालांकि यह इलाका मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षत्र में पड़ता है। शव मिलने की जानकारी मिलते ही सीतामढ़ी जिला के चोरौत थाना की पुलिस भी मौके पर पहुँची।
3
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 08, 2025 15:03:36Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:-- @ amitktp888, @ viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:-- विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़)......विराटनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के तेवड़ी घाटी में मिले अधेड़ के शव की हुई हत्या के मामले का खुलासा महज 24 घंटे में पर्दाफाश करते हुए घटना के आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक, कोटपूतली-बहरोड राजन दुष्यंत ने बताया कि विराटनगर थाना क्षेत्र की तेवडी घाटी में मिले व्यक्ति के शव की घटना का खुलासा एवं त्वरित कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी सोहन लाल एवं मैड चौकी प्रभारी कश्मीर सिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया व गठित टीम ने घटना का महज 24 घंटे में फर्दाफाश करते हुए हत्या के आरोपी गुड़ा चुरानी थाना थानागाजी निवासी डालचन्द बलाई व रोशनी देवी को गिरफ्तार किया गया।
विराटनगर सीओ शिप्रा राजावत ने बताया कि सोमवार को पुलिस को तेवड़ी घाटी में अधेड़ का शव पड़ा होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को विराटनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा कर शिनाख्त करवाई जिस पर मृतक की पहचान प्रहलाद शर्मा 55 निवासी गुढ़ा चुरानी के रूप में हुई जिस पर परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे मृतक के बेटे ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया। जिस पर गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आमसूचना संकलन सीसीटीवी फुटेज व विशेष साईबर तकनीकों का प्रयोग कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार किया है।
ऐसे दिया घटना को अंजाम--
पुलिस ने बताया कि आरोपी डालचन्द व उसकी पत्नि रोशनी देवी ग्राम गुढा चुरानी थाना थानागाजी जिला अलवर में किराये पर दुकान लेकर टेलर का काम करतें है। जिन्होंने मृतक प्रहलाद उर्फ राजू से काफी रुपयें उधार ले रखे थे। मृतक द्वारा उधार रुपये मांगे व रुपयों के लिये दबाव बनाया गया तो आरोपी दम्पति ने मिलकर प्रहलाद शर्मा की हत्या करने की साजिश रचि, साजिश के तहत एक सप्ताह पहले दोनों पति-पत्नि अपनी स्कुटी से विराटनगर आये व विराटनगर इलाके में सुनसान स्थान की तलाश की तो विराटनगर से मैड जाने वाले रोड पर एक चढाई में हैड पम्प के सामने की एक जगह जहां से पहाडी पर रास्ता जा रहा है। उक्त स्थान दोनों को उपयुक्त लगा रैकी करने के बाद दोनों वापस अपनी स्कुटी से अपने घर चले गये। इसके बाद रविवार शाम को दोनों दम्पति अपनी स्कुटी से घटना स्थल पर पहुंचे।जहां पर मृतक को आरोपियों ने फोन करके बुलाया व बुलाकर अपनी स्कुटी पेडों के पास छुपाकर अपने पति को पूर्व नियोजित स्थान पहाडी की खाई में छिपा कर बैठा दिया। उसी स्थान पर मृतक को आरोपिया रोशनी लेकर गई। तथा उसके पास बैठकर कुछ देर बातचीत करते हुए आरोपियों ने मौका देखकर मृतक प्रहलाद शर्मा के गले में पहने हुये तोलिये से गला घोंटकर हत्या को अंजाम दिया व शव को पहाडी पर झाडियों में धक्का देकर फरार हो गयें।
इनकी रही अहम भूमिका......
घटना के बाद पुलिस अधिकारियों की ओर से गठित टीम के थाना अधिकारी सोहनलाल व मैड चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक कश्मीर सिंह एएसआई कृष्ण लाल, एएसआई श्रवण कुमार हेडकास्टेबल धर्मपाल शीशराम कास्टेबल राजेश, राजवीर, बोदन लाल, नंद सिंह मनीषा, कंवर सिंह, देवीलाल, ओमप्रकाश, राकेश कुसुम लता का अहम योगदान रहा।
बाईट:-- 01......शिप्रा राजावत डी वाई एसपी विराटनगर....
1
Share
Report