Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Moradabad244001

पति ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया हत्या का मामला, जानें क्यों!

ASAkash Sharma
Jul 08, 2025 15:06:03
Fazalpur, Uttar Pradesh
Note :- *feed एक बार मे नहीं जा रही इसलिए 2 बार मे भेज रहे है Slug :- 0807ZUP_MBD_SDM_R से पीड़ित पति और एसपी की बाइट है, जबकि 0807ZUP_MBD_SDM_R1 से विजुअल की फ़ाइल है जिसमे विजुअल मे थाना, पति कों मारते हुए पत्नी के सीसीटीवी, पति पत्नी के फोटो, प्रेमी के फोटो, पीड़ित पति विजुअल, पति द्वारा ससुराल मे झगड़े की उपलब्ध कराई वीडियो।* एंकर :- आपने एसडीएम ज्योति मौर्या का मामला तो सुना ही था जिसने नौकरी मिलते ही अपने पति कों छोड़ किसी और के साथ रहना पसंद किया अब ऐसा ही मामला मुरादाबाद से सामने आया है जहाँ एक पति ने होटल और फर्म मे काम कर करके अपनी पत्नी कों नर्सिंग का कोर्स कराया और जब पत्नी की स्वास्थ्य विभाग मे ANM की नौकरी लग गई तो उसका किसी और के साथ प्रेम सम्बंध हो गए जहाँ से पति पत्नी के रिश्ते मे ऐसी दरार आयी की आज पति कों ड़र है की उसकी पत्नी अपने भाइयो और प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा सकती है और इसी ड़र से वो अलग एक किराये के मकान मे रहने कों मजबूर है। पति का आरोप है की उसकी पत्नी ने अपने भाइयो कों बुलाकर उसकी पिटाई भी कराई और उसके प्रेमी ने उसको बुलाकर उसकी पत्नी की ली अश्लील वीडियो फोटो भी उसको दिखाए।  संतपाल और पम्मी के 2 बच्चे है लेकिन आज वो अपने बच्चे से भी नहीं मिल पा रहा जबकि जिस घर कों अपने कब्जे मे पम्मी ने ले लिया उसके पत्नी ने भरोसे के साथ उस घर कों अपने और उसके दोनों के नाम पर बनाया था। फिलहाल मामले मे पीड़ित पति ने पति और दोनों सालो के खिलाफ फिलहाल मुकदमा दर्ज कराया है जहाँ पुलिस मामले मा जाँच कर कार्यवाही कर रही है। Vo 1 :- दरअसल मामला मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र का है जहाँ संतपाल अपनी पत्नी और बच्चो के साथ रहता है, संतपाल की शादी 2014 मे पम्मी के साथ हुई और शादी के बाद ही पम्मी ने पढ़ाई करने की इच्छा जताई तो संतपाल ने पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए मेहनत की और होटल और फर्म मे काम कर करके उसको पढ़ाया इस दौरान उसके 2 बच्चे एक बेटा और एक बेटी भी हुई, साल 2020 मे स्वास्थ्य विभाग मे ANM के पद पर पम्मी की नौकरी लग गई जिसके बाद वो वहां जाकर रहने लगी लेकिन करीब 1 साल तो सब ठीक चला और 2022 मे संतपाल के घर के पास ही रहने वाले सुनील चौहान जो की फैक्ट्री चलाता से संपर्क हो गया जहाँ से पम्मी और सुनील मे नजदीकियां बढ़ने लगी और यहीं से पम्मी ने संतपाल कों धोका देना शुरू कर दिया, धीरे धीरे बात यहाँ तक पहुंच गई की पीड़ित पति संतपाल का आरोप है की सुनील जहाँ उसकी पत्नी जॉब करती वहां पहुंच गया और अलग रूम लेकर दोनों एक सतना रहने लगे और जब भी वो वहां जाने की बात करता तो पत्नी उसको आने कों मना कर देती, अलग रूम लेकर रहने का जब संतपाल ने विरोध किया तो दोनों के झगड़ा होना शुरू हो गया लेकिन एक दिन जब संतपाल ने उससे नौकरी छोड़कर वापस आने कों कहा तो पति कों दिखाने कों वो वहां आकर उसके पास रहने लगी, पति का आरोप ये भी है की जब वो काम पर लेट हो जाता तो सुनील उसके घर मे आकर रुकता जिसकी जानकारी जब मोहल्ले वालो ने दी तो उसने सीसीटीवी लगवा दिए जिसमे बाद सुनील ने उसको बुलाकर अपनी फैक्ट्री ले गया और उसको उसकी पत्नी के साथ होटल मे रुकने के दौरान खींचे अश्लील फोटो और वीडियो दिखा दिया जब वापस आकर उसने अपनी पत्नी कों सब कुछ बताया तो पत्नी ने भी उसको जताने कों सुनील के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया लेकिन 1 महीने बाद ही सुनील जेल से बाहर आ गया और थोड़े दिन बाद दोनो की हरकते फिर शुरू हो गई, जब संतपाल ने पूरा घटनाक्रम अपने ससुराल मे बताया तो वो सब उसके खिलाफ ही गये बस उसका ससुर उसका साथ देता रह की उसकी बेटी ने ये सब गलत किया है। जिसके बाद 21 जून के दिन जब खाने कों लेकर बेटी कों कहा तो पत्नी ने पहले तो उसके साथ अभद्रता की और फिर अपने भाइयो कों बुलाकर उसको पिटवाया जिसके बाद से वो अपना घर छोड़कर ड़र के मारे किराये के मकान मे रहने लगा और छुपचुप का जीने कों मजबूर हो गया। पीड़ित पति कों अफ़सोस है की उसने मकान अपनी पत्नी और अपने दोनो के नाम कर किया क्योंकि उसकों कभी अंदाजा नहीं था की ऐसा भी दिन उसको देखने कों मिल सकता है। फिलहाल पति ने झगडे के बाद पत्नी और दोनो सालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है, संतपाल आज भी अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है लेकिन वो ड़र के मारे उसके साथ रह नहीं चाह रहा और किराये के मकान मे छुपकर रह रहा है ड़र है की उसके साले, पत्नी और उसका प्रेमी उसको मिलकर हत्या कर देंगे।   और उसने सरकार और प्रशासन से उम्मीद जताई है की उसका मकान उसको वापस दिला दिया जाए क्योंकि उसकी नौकरी उसकी छूट चुकी अब उसके पास काम भी नहीं है पत्नी कों नौकरी कर रही है सरकारी उसका क्या है। तो वहीँ पुलिस ने मामले मे मुकदमा दर्ज कर लिया है और जाँच कर कार्यवाही मे जुट गई है, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का भी कहना है की आरोपों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और जाँच का आगे कार्यवाही की जायेगी तो वहीँ उन्होने पत्नी के किसी अन्य से सम्बंध होने की पुष्टि भी की है। Vo 1 :- मामले मे पीड़ित पति का आरोप है की जब मेरी गलत बहुत गलत स्तिथि हो गई तब मेने मुकदमा किया है वरना मेने कभी सोचा भी नहीं था अपनी पत्नि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराऊंगा क्योंकि जब मेरी शादी हुई थी 2014 मे तब मेरी पत्नी मुझसे कहती थी मे पढ़ना चाहती हूं तो मे भी उसको पढ़ाना चाहता तो मेने उसका एडमिशन करा दिया मेडिकल कॉलेज मे, एडमिशन कराने के बाद मेने दिन और रात मेहनत की होटल और फर्म मे काम भी किया मुझे जहाँ जैसे मौका लगा मेने किया मेने मजदूरी भी की और जैसे तैसे करके मे उसको पढ़ाता रहा मे बाहर रहता रहा और वो पढ़ाई करती रही तो 2 से 2.5 साल मे उसका कोर्स भी पूरा हो गया, कुछ समय के बाद जब ANM की भर्ती निकली संविदा पर तो वहां चली गई और वहां जाने के बाद वो 1 साले तो सही रही जिन लड़कियों के साथ मेने उसको छोड़ा, साल 2022 मे मेरी पत्नी सुनील कुमार नाम का एक लड़का जो मेरे घर के पास मे रहता है उसके संपर्क मे आ गई जिसके बाद उसने रूम शिफ्ट कर किराये पर आ गई और वो दोनों वहां पति पत्नी बता कर एक दूसरे के साथ रहने लगे, रूम शिफ्ट करने का मेने विरोध किया तो विवाद भी हुआ मेरा उससे और ससुराल वालो से लेकिन वो अकेले रूम मे रहने लगी और सुनील कुमार वहां जाने लगा, एक दिन जब रूम शिफ्ट के समय मेने उसको कॉल किया तो उसने कह दिया की तुम नहीं आ सकते और आओगे तो बात ख़राब हो जायेगी तो मुझे ऐसा लगा की सुनील रूम शिफ्ट करा रहा है उसका, मे एक साल तक लगातार अपने ससुराल वालो और पत्नी से बात करता रहा लेकिन मेरे ससुराल वालो ने नहीं माना, मेने जब अपनी पत्नी कों कहा की नौकरी छोड़ कर बुलाया तो वो आ गई घर और घर भी यही रहा जब मे होटल ड्यूटी जाता और लेट आता तो होटल से तो वो पूरी पूरी रात मेरे घर रहता था सुबह मे भी मेरे घर के आगे आकर बैठा रहता था, तब मेरे कों मोहल्ले वालो ने बताया की तेरे साथ तेरे घर मे गलत होने वाला है तो मेने कैमरे लगवा दिए घर मे ताकि ऑनलाइन देख सकू कौन आया घर मे तभी सुनील का कॉल आता है की मे आपसे बात करना चाहता हूं तो मिलकर मुझे फैक्ट्री ले गया अपनी और वहां मुझे मेरी पत्नी की वीडियो और फोटो दिखाने लगा जो की लखनऊ मे होटल मे लेकर गया वहां लैपटॉप से वीडियो बनाई बाथरूम मे नहाते हुए के फोटो खींचे उसमे मेरी पत्नी उसको i love u कहकर बोल रही थी की मे आपके बिना नहीं जी सकती पति के साथ तो मे टाइम पास कर रही है, वहां से आकर मेने अपनी पत्नी से पूछा तो वो मुझे से धक्का मुक्की करने लगी और ससुराल वालो कों बुलाया जहाँ उसके भाई भी आ गए और मुझे लाते मारी, मेने उसको निकाल दिया तो वो मेरी ससुराल चली गई जहाँ से कुछ दिन बाद फ़ोन आया मेरी बेटी रो रही थी तो मेने उसको माफ़ कर दिया और घर ले आया लेकिन वो फिर भी ना मानी और मुझे गुमराह करने कों रेप का मुकदमा लगवाया सुनील पर जहाँ से एक महीने ने वो छूट आया, 2 महीने तक सब सही था लेकिन 3 महीने बाद जब सुनील ने वापस फैक्ट्री मे आना शुरू किया तब से वही सब शुरू हो गया की वो छत पर ख़डी हो जाती इशारे बाजी होती रहती। पीड़ित का कहना है की अब मसला ये है की मे होली से अपनी पत्नी से बात नहीं कर रहाउससे कह रहा हूं की मकान बेच दे 30 लाख की कीमत लगी है उसकी लेकिन पहले तो इसने हाँ कर दिया पर जब सुनील ने इससे मकान बेचने कों मना कर दिया तो इसने बेचने से मकान मना कर दिया क्योंकि मकान मेने आधा अपनी पत्नी के नाम पर करा लिया और आधा मेरे नाम है क्योंकि मेने कभी सोचा नहीं था मेरी पत्नी ऐसी निकलेगी, मे तो सारी संपत्ति उसके ही नाम कर रहा था क्यों ये सब कभी सोचा नहीं था, इसने मुझे खाना भी देना बंद कर दिया था जबकि इसके भाई आकर खाते रहे, 21 जून कों इसका भाई और उसका साथी खाना कहा रहे थे मे बेटी के साथ खेल रहा था मुझे ये सब बुरा लग रहा था की मुझे खाना नहीं और इनको खाना मिल रहा तो उनके जाते ही मेने अपनी बेटी से कहा बेटी एक ग्लास दे दो पापा कों पानी कों तो पूछ लिया करो लेकिन इतने मे मेरी पत्नी लड़के लगी मे बाहर भागने की कोशिश किया तो इसने अपने भाई कों फ़ोन किया जो बदमाश है उसने आकर मुझे मारा जो बाहर वीडियो सीसीटीवी है उसमे है और सुनील के घर की तरफ़ उंगली करके बोलीं ये तो मेरा यार है अब बता क्या करेगा।  अब मेने इसमें एफआईआर दर्ज करा दी है ये लोग मुझे अपनी लाइफ से हटाना चाह रहे है टीटू गौरव और पम्मी के खिलाफ मेने एफआईआर कराई है, मे ऐसे मकान मे रह रहा हूं जहाँ मे खुद छुपचुप कर रह रहा हूं अगर मे लगातार घर जाता तो मेरी हत्या हो जाती और नजाने लगातार कहीं ड्रम और कहीं कुछ हत्याएं लगातार हो ही रहीं है। पीड़ित का दावा है की मेने उसकी पढ़ाई मे 2.5 लाख रुपए लगा दिए और घर तैयार करने मे 25 लाख रुपए लगा दिए और अब जब मेरे अच्छे दिन आये तो ऐसा हो रहा है यहाँ तक की मेरी माँ भी इस वजह से ख़त्म हो गयीं इसके चककर मे सब ख़त्म हो गया मेरा। पीड़ित अब चाहता है की प्रशासन और सरकार बस इतना कर दे की मुझे इंसाफ मिले बस इतना कर दे की मे अब 37 साले की उम्र मे अब मे क्या करूँगा, मेरी नौकरी नहीं है किराये के मकान मे रह रहा हूं, वो कम से कम इतना सोच ले मेने उसको पढ़ाया और 12 साल रही है मेरे वो तो सरकारी नौकरी करके कमाएगी मेरा घर तो मुझे वापस दे दे वो तो मकान भी छीनना चाहती है मेरा लेकिन अब लग रहा है वो मेरा रही तो मुझे मार देगी अगर मे साथ मे रहा तो, कोर्ट मे इसको बकील ने कहा की तुझे साथ नहीं रहना तो डाइवोर्स डाल जाकर,  मेने तब भी कहा की मे तो साथ मे रहना चाह रहा हूं लेकिन ये सुनील और भाइयो से टच तो खत्म कर अगर मेने पढ़ाया तो मेरी बनकर रहेगी ना की दूसरे की। मे साथ मे तो रहना चाहता हूं लेकिन तब नहीं नहीं जब तक वो सुनील के टच मे है मुझे अपनी जिंदगी का ड़र है की अगर साथ मे रहा तो ये मेरे साथ कुछ देगी। बाइट:- संतपाल सिंह, पीड़ित पति। Vo 2:- मामले मे एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना है की मामले मे एक मुकदमा थाना मझोला मे 6 तारीख कों पंजीकृत हुआ है जिसमे एक संतपाल नमक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके 2 भाइयो के खिलाफ यानि अपने 2 सालो के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है, मुख्य रूप से पति पत्नी का विवाद है जिसमे उनमे मारपीट हुई थी उसके बाद उन्होंने हमें बताया तो उनकी तहरीर पर हमने सुशंगत धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया है जिसमे विवेचना की जा रही है, प्रथम दृश्या जाँच मे ये पता चला है की इनकी जो वाइफ है वो ANM की नौकरी करती है और पति पत्नी दोनों मे विवाद चल रहा है और संभवतः इसीलिए वहां इनमे कहासूनी हुई थी और ये घटना भी 21 जून की बताई जा रही है तो उसमे हम गहराई से छानबीन कर रहे है, जो भी आरोप प्रत्यारोप के दृस्टिगत जो भी साक्ष्य मिलेगा उसके आधार पर ही हम आगे कार्यवाही करेंगे। महिला के अफेयर कों लेकर एसपी का कहना है की पति का कहना है की कोई सुनील चौहान नाम का व्यक्ति है उसका साथ अवैध सम्बन्धो की बात बताई गई है वादी के द्वारा की उसकी पत्नी के अवैध सम्बंध थे उसकी छानबीन करने पर पता चला की एक मुकदमा उस व्यक्ति के खिलाफ कायम हुआ था जिसमे चार्जशिट लगी है, इसमें तो इसने अपनी पत्नी और उसके 2 भाइयो के खिलाफ आरोप लगाए है, वहीँ पुराने मुकदमे कों लेकर एसपी का कहना है की वो पुराना मुकदमा है उसके बारे मे तहकीकात की जायेगी उसमे चार्जशिट फ़ाइल है। Byte :- कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी, मुरादाबाद।।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top