Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chittorgarh312001

चित्तौड़गढ़ में हत्याओं के खिलाफ प्रदर्शन, क्या मिलेगा न्याय?

ASABHISHEK SHARMA1
Jul 08, 2025 15:04:11
Chittorgarh, Rajasthan
एंकर - चित्तौड़गढ़ में आज दो अलग-अलग हत्याकांडों को लेकर न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ, अजयराज सिंह झाला और प्रेमचंद गाडरी की हत्या को लेकर मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों और सर्व समाज ने सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर प्रदर्शन किया। पैदल मार्च, मानव श्रृंखला और नारेबाजी के बीच, सरकार और पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े किए गए। वीओ-1 जिला मुख्यालय स्थित नेहरू गार्डन से कलेक्ट्री तक निकले पैदल मार्च में, हाथों में ‘न्याय दो’ की तख्तियां और मुखर नारों के साथ प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेटी चौराहे पर करीब 45 मिनट तक मानव श्रृंखला बनाकर मुख्य मार्ग को अवरुद्ध ही कर दिया था । रोडवेज बसों के अलावा निजी वाहनों को पुलिस प्रशासन ने रूट बदलकर निकाला । डिप्टी एसपी विनय चौधरी ने प्रदर्शन कारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों में तीखी बहस हो गई, हालांकि बाद में समझाइश से प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ा। बाइट - सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ......... पूर्व हेरिटेज अथॉरिटी के चेयरमैन वीओ-2 1 जून को अजयराज सिंह की हत्या के बाद अब तक नामजद आरोपी — ईश्वर सिंह, मोती सिंह, राजपाल सिंह, भैरू सिंह गुर्जर उर्फ भैरू झोपड़ा सहित कई आरोपी फरार हैं। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से तत्काल गिरफ्तारी, संपत्ति जब्ती और केस ऑफिसर स्कीम में मामला लेने की मांग की। साथ ही आरोप लगाया कि ये सभी आरोपी बजरी माफिया से जुड़े हुए हैं और उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। बाइट - सुमित्रा झाला ......... अजयराज सिंह की बहन वीओ-3 9 जून को निंबाहेड़ा में प्रेमचंद गाडरी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। आरोप है कि गणपत लाल जाट ने उन्हें जबरन ले जाकर मारपीट की, जिससे उनकी मृत्यु हुई। लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। प्रदर्शनकारियों ने निष्पक्ष जांच, कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और परिवार को आर्थिक सहायता और नौकरी देने की मांग की। बाइट 3 — शंकर गाडरी .......... ग्रामीण वीओ-4 विरोध प्रदर्शन में पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने खुलकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हत्याएं हो रही हैं, और पीड़ित परिवारों को न्याय के लिए धरना देना पड़ रहा है — ये राजस्थान के लिए शर्मनाक है। उन्होंने चेताया कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो सर्व समाज सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगा। बाइट 4 - उदयलाल आंजना ......... पूर्व सहकारिता मंत्री वीओ-5 अजयराज सिंह और प्रेमचंद गाडरी की हत्या केवल दो घटनाएं नहीं, बल्कि उस अव्यवस्था और राजनीतिक संरक्षण की प्रतीक हैं, जो अपराध को खुली छूट देती है। अब गेंद सरकार और पुलिस प्रशासन के पाले में है — सवाल है, क्या वे कार्रवाई करेंगे या समाज को एक बार फिर सड़कों पर उतरना होगा? पीटीसी-अभिषेक शर्मा........ जी मीडिया चित्तौड़गढ़
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top