Back
विराटनगर में 24 घंटे में हत्या का खुलासा, पति-पत्नी गिरफ्तार!
AYAmit Yadav
FollowJul 08, 2025 15:03:36
Jaipur, Rajasthan
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:-- @ amitktp888, @ viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:-- विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़)......विराटनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के तेवड़ी घाटी में मिले अधेड़ के शव की हुई हत्या के मामले का खुलासा महज 24 घंटे में पर्दाफाश करते हुए घटना के आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक, कोटपूतली-बहरोड राजन दुष्यंत ने बताया कि विराटनगर थाना क्षेत्र की तेवडी घाटी में मिले व्यक्ति के शव की घटना का खुलासा एवं त्वरित कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी सोहन लाल एवं मैड चौकी प्रभारी कश्मीर सिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया व गठित टीम ने घटना का महज 24 घंटे में फर्दाफाश करते हुए हत्या के आरोपी गुड़ा चुरानी थाना थानागाजी निवासी डालचन्द बलाई व रोशनी देवी को गिरफ्तार किया गया।
विराटनगर सीओ शिप्रा राजावत ने बताया कि सोमवार को पुलिस को तेवड़ी घाटी में अधेड़ का शव पड़ा होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को विराटनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा कर शिनाख्त करवाई जिस पर मृतक की पहचान प्रहलाद शर्मा 55 निवासी गुढ़ा चुरानी के रूप में हुई जिस पर परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे मृतक के बेटे ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया। जिस पर गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आमसूचना संकलन सीसीटीवी फुटेज व विशेष साईबर तकनीकों का प्रयोग कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार किया है।
ऐसे दिया घटना को अंजाम--
पुलिस ने बताया कि आरोपी डालचन्द व उसकी पत्नि रोशनी देवी ग्राम गुढा चुरानी थाना थानागाजी जिला अलवर में किराये पर दुकान लेकर टेलर का काम करतें है। जिन्होंने मृतक प्रहलाद उर्फ राजू से काफी रुपयें उधार ले रखे थे। मृतक द्वारा उधार रुपये मांगे व रुपयों के लिये दबाव बनाया गया तो आरोपी दम्पति ने मिलकर प्रहलाद शर्मा की हत्या करने की साजिश रचि, साजिश के तहत एक सप्ताह पहले दोनों पति-पत्नि अपनी स्कुटी से विराटनगर आये व विराटनगर इलाके में सुनसान स्थान की तलाश की तो विराटनगर से मैड जाने वाले रोड पर एक चढाई में हैड पम्प के सामने की एक जगह जहां से पहाडी पर रास्ता जा रहा है। उक्त स्थान दोनों को उपयुक्त लगा रैकी करने के बाद दोनों वापस अपनी स्कुटी से अपने घर चले गये। इसके बाद रविवार शाम को दोनों दम्पति अपनी स्कुटी से घटना स्थल पर पहुंचे।जहां पर मृतक को आरोपियों ने फोन करके बुलाया व बुलाकर अपनी स्कुटी पेडों के पास छुपाकर अपने पति को पूर्व नियोजित स्थान पहाडी की खाई में छिपा कर बैठा दिया। उसी स्थान पर मृतक को आरोपिया रोशनी लेकर गई। तथा उसके पास बैठकर कुछ देर बातचीत करते हुए आरोपियों ने मौका देखकर मृतक प्रहलाद शर्मा के गले में पहने हुये तोलिये से गला घोंटकर हत्या को अंजाम दिया व शव को पहाडी पर झाडियों में धक्का देकर फरार हो गयें।
इनकी रही अहम भूमिका......
घटना के बाद पुलिस अधिकारियों की ओर से गठित टीम के थाना अधिकारी सोहनलाल व मैड चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक कश्मीर सिंह एएसआई कृष्ण लाल, एएसआई श्रवण कुमार हेडकास्टेबल धर्मपाल शीशराम कास्टेबल राजेश, राजवीर, बोदन लाल, नंद सिंह मनीषा, कंवर सिंह, देवीलाल, ओमप्रकाश, राकेश कुसुम लता का अहम योगदान रहा।
बाईट:-- 01......शिप्रा राजावत डी वाई एसपी विराटनगर....
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement