Back
मुंबई में 300 AI CCTV से गणेश चतुर्थी पर भीड़ प्रबंधन का नया युग!
ATANKUR TYAGI
Aug 26, 2025 08:32:40
Mumbai, Maharashtra
इस बार मुंबई में गणेश चतुर्थी के मौके पर करीब 300 AI based CCtv लगाए जा रहे है जबकि शहर में कुल 11000 CCTv कैमरे से नज़र रखी जाएगीl ये एक तरह से पायलट प्रोजेक्ट है, अगर ये सफल रहा तो भारी भीड़ को मैनेज करने के लिए चरणबद्ध तरीके से इन AI based CCTv को पूरे मुंबई शहर में लगाया जायेगा l
नार्मल सीसीटीवी कैमरों से बिलकुल अलग, जो केवल रिकॉर्डिंग करते हैं, एआई-सक्षम CCTv, लाइव वीडियो का विश्लेषण कर सकता हैं, भीड़ के Density और flow को ट्रैक कर सकती हैं, असामान्य गतिविधियों को चिह्नित कर सकती हैं, और ऑपरेटरों को रीयल-टाइम अलर्ट भेज सकती हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि जब इसे पुलिस बल की निगरानी सूची के साथ एकीकृत किया जाता है जो क्रिमिनल्स के लिए एक खास तौर पर बनाये गए डेटा बेस में मौजूद होती है , तो चेहरे की पहचान "रुचि के व्यक्तियों" और वांछित अपराधियों के चेहरों का मिलान कर सकती है, जिससे पुलिस को सत्यापन और कार्रवाई के लिए तुरंत ऑन-स्क्रीन अलर्ट मिलते हैं।
जैसे ही निगरानी सूची में शामिल कोई संग्दिग्ध व्यक्ति CCTV के सामने से गुजरता है, लाइव चेहरे की पहचान एक अलर्ट देती है, जिसके बाद पुलिस सत्यापन करती है और पुष्टि होने पर हिरासत में ले लेती है।
ये सिस्टम मुख्यतः 4 बातों पर फोकस करता हैl
1. Hotspot analysis and crowd management alert
2. Footfall analysis :-लगभग कितने लोग इन 11 दिनों में सम्बंधित पंडाल में आये हैl
3. Visibility:- Police और volunteers की visibility खासतौर पर उन respective areas में जहाँ क्राउड मैनेजमेंट में उनकी ज़रुरत होl
4. Face Detection of Criminals :- 11 दिनों के लिए बड़े बड़े footfall वाले पंडाल और विसर्जन केन्द्रो का Criminals से जुड़ा Independent data base बनाया गया हैl
कुंभ से लेकर रथ यात्रा और दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस तक, भारत में बड़े समारोहों में भीड़ को प्रबंधित करने और संग्दिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने के लिए इस तकनीक का तेज़ी से उपयोग किया जा रहा है। मुंबई में भी गणेश त्यौहार और इस दौरान आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए इन खास CCTvs को लगाया गया हैl
WT Ankur Tyagi from Lal Bag ke raja Ganesh Pandal
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ACAmit Chaudhary
FollowAug 26, 2025 11:34:07Palwal, Haryana:
palwal
पलवल पुलिस ने नामी 10 आरोपी पकड़े
एंकर - पलवल पुलिस ने 10 ऐसे साईबर ठगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पैसे इन्वेस्टमेंट कराकर डबल करने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की थी।
पुलिस ने आरोपियों से 27 मोबाइल फोन, 9 पासबुक सहित कई एटीएम बरामद किए।
पलवल एसपी वरुण सिंगला ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी ।
वीओ - पलवल पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह ऐसे साइबर ठग है जो लोगों से पैसा इन्वेस्टमेंट कराकर डबल करने के नाम पर साईंबर ठगी का गोरखधंधा चलाते थे।अब तक ये ठग लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं।
पलवल पुलिस ने इन्हें पलवल से 1500 किलोमीटर दूर बिहार के जोगबनी बॉर्डर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी पश्चिम बंगाल, राजस्थान, एमपी और नेपाल के रहने वाले हैं।
पलवल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश किया।
पलवल पुलिस पूछताछ के दौरान इन आरोपियों से पैसों की रिकवरी करेगी। साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
आपको बता दें कि इस गिरोह ने पलवल के एक व्यक्ति से करीब ₹10000 की ठगी की थी। जिसके बाद पलवल साइबर थाना पुलिस ने इन आरोपियों को बिहार के जोगबनी बॉर्डर पर जाकर फर्जी कॉल सेंटर से धर दबोचा।
ये आरोपी पूरे देश भर में लोगों से साइबर ठगी किया करते थे।
पुलिस के अनुसार इनके तार विदेशों में रहने वाले मास्टरमाइंड साइबर ठगों से जुड़े हुए हैं।
पलवल एसपी वरुण सिंगला ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस ग्रहण का पर्दाफाश कर पलवल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जल्द ही पुलिस से अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करेगी और साथ ही पैसों की बारामती की जाएगी ।
बाईट- वरुण सिंगला, एसपी, पलवल
2
Report
PKPankaj Kumar
FollowAug 26, 2025 11:33:01Motihari, Bihar:
मोतिहारी में एक तरफ यूरिया खाद के लिए मारामारी हो रही है किसान परेशान है वहीं दूसरी तरफ पूर्वी चंपारण जिले में कृषि विभाग के अधिकारी और तस्कर यूरिया और खाद की तस्करी का बड़ा खेल कर रहे हैं । खाद की दुकानों पर किसानों की लंबी-लंबी कतार देखने को मिल रही है , खाद 300 के बजाय 500 में खरीदारी हो रही है वैसे स्थिति में मोतिहारी में डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश के बाद खाद्य तस्कर के ऊपर अब जिला प्रशासन बड़ी कार्रवाई करने में जुट गई है। आधी रात को सदर एसडीएम के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना के बथना गांव में वार्ड नंबर 9 के पास एक बोलेरो पिकअप पर यूरिया और खाद की तस्करी कर रहे विकेश कुमार को पकड़ा वही विकेश कुमार की निशानदेही पर एक ईंट भट्ठे के चिमनी में बने ऑफिस में यूरिया की स्टॉक को पुलिस ने बरमाद किया है। पकड़े गए तस्कर ने तस्करी के खेल का एसडीएम के पूछताछ के दौरान खुलासा भी किया है । लगातार पूर्वी चंपारण जिले के भारत नेपाल सीमा इलाकों में खाद की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है किसानों को खाद मिलने में काफी परेशानी हो रही है लेकिन तस्कर कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर खाद के तस्करी का बड़ा खेल कर रहे हैं।
4
Report
PKPankaj Kumar
FollowAug 26, 2025 11:32:44Motihari, Bihar:
Anchor:--मोतिहारी में साइबर ठग गिरोह का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है बेतिया के रहने वाले अखिलेश, मनीष, रोहित औऱ आनंद कुमार जो एक साइबर ठग गिरोह का टीम बनाकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे पैसे ठगने का बड़ा काम करते थे पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के निर्देश पर यह लोग लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे दूसरे के नाम पर यूपीआई भेज कर उसमें पैसे मंगवाते थे जिसके बाद स्तुति कुमारी लड़कीं से 30 हजार की ठगी इनलोगों ने डिजिटल अरेस्ट कर किया और बाद में जब स्तुति कुमारी ने साइबर थाने में इसकी शिकायत की और पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पुलिस भी भौचक रह गई। पुलिस ने चार साइबर ठग को गिरफ्तार किया है इनके पास से पासबुक एटीएम यूपीआई के साथ-साथ कई कागजात बरामद किए हैं और इनका पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है वही साइबर डीएसपी अभिनव पाराशर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा की बेतिया के रहने वाले साइबर ठग गिरोह ने कई लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर भोली भाली जनता को ठगता था विदेश में नौकरी दिलाने और झूठ का परिवार के लोगो के बंधक बनाने का दावा करता था जिसके बाद पुलिस ने जाच शुरू की और पुलिस ने उनके पास से दो लैपटॉप 12 मोबाइल 20 सिम 62 एटीएम 28 बैंक पासबुक दो आधार कार्ड दो पैन कार्ड के साथ कई कागजात भी बरामद किया है।।
Byte:--अभिनव परासर साइबर डीएसपी मोतिहारी
1
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 26, 2025 11:32:32Kota, Rajasthan:
KOTA
भाजपा सरकार के विरोध में एक साथ दिखे कांग्रेसी,
एक जाजम पर देहात एवं जिला कांग्रेस कमेठी,
भाजपा सरकार के विरुद्ध एक मत दिखे कांग्रेसी,
वोट चोरी,स्मार्ट मीटर,अतिवृष्टि का मुआवजा, निगम पार्षदों से भेदभाव पूर्ण रवैया सहित तमाम मुद्दों पर दिखा विरोध,
राज्य एवं केंद्र की भाजपा सरकार का नकाब उतारने का समय आगया-प्रहलाद गुंजल,
वोट चोरी का सिर्फ एक विधानसभा का डाटा हुआ लीक, अभी अन्य की बारी हे,
देश सरकार की मर्जी से नहीं संविधान से चलता हैं,
संविधान की शक्ति भारत की जनता में निहित,
बाइट प्रहलाद गुंजल,,,लोकसभा प्रत्याशी कांग्रेस कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र
4
Report
ACAmit Chaudhary
FollowAug 26, 2025 11:32:23Palwal, Haryana:
पलवल
पलवल में पहली बार नेटबॉल नेशनल चैम्पियनशिप आयोजित करवाई जाएगी।
एंकर : पलवल, राष्ट्रीय नेटबॉल विकास समिति के चेयरमैन एवं हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिओम कौशिक ने आज पलवल के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार के खेल मंत्री गौरव गौतम के निर्देशन में आगामी 28 से 31 अगस्त तक पलवल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में पहली बार नेटबॉल नेशनल चैम्पियनशिप आयोजित करवाई जाएगी।
हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिओम कौशिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर के 26 राज्यों के खिलाड़ी भाग लेगें। उन्होंने बताया कि यह आयोजन पलवल जिला के खेल क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
अध्यक्ष हरिओम कौशिक ने कहा कि हरियाणा राज्य सीनियर नेटबॉल चैंपियनशिप में पलवल जिला के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल खिताब अपने नाम किया। गुरुग्राम में आयोजित इस प्रतियोगिता में पलवल की लडकों की टीम ने रजत पदक तथा लड़कियों की टीम ने कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि पलवल के युवाओं की यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति के अंतर्गत पदक विजेता खिलाड़ियों को खेल कोटा आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज युवा खेल के क्षेत्र में अपनी मेहनत के बल पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर देश और प्रदेश के नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता को लेकर खिलाडियों में जोश और उत्साह भरा हुआ है।
बाइट : हरिओम कौशिक अध्यक्ष हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन फाइल नं
1
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowAug 26, 2025 11:32:09Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--शिक्षा का मंदिर बना जंग का अखाड़ा।
मामूली कहासुनी के बाद शिक्षकों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट।कक्षा में बच्चों के सामने ही हुई शिक्षकों में मारपीट।कॉलेज में अन्य शिक्षकों ने कराया बीच बचाव।
दोनों पक्षों ने थाने पहुंच कर एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर। धामपुर के K.M. इंटर कॉलेज का पूरा मामला।
धामपुर SDM है KM इंटर कॉलेज के प्रबंधक।
2
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 26, 2025 11:32:02Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग
ट्रेन को डिरेल करने की की गई साजिश
पटरी पर लकड़ी की ब्रेंच रख कर की गई साजिश
लकड़ी की ब्रेंच होने से टला बड़ा हादसा
शरारती तत्वों ने ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश
चालक ने ट्रेन रोककर दी जी आर पी को सूचना
मौके पर पहुंची जी आर पी व थाना पुलिस जॉच में जुटी
घटना देर रात्रि की पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के देदूपुर गाँव के पास बने अंडर पास की
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 26, 2025 11:31:58Kota, Rajasthan:
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक दिवसीय कोटा दौरे पर
बिरला ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नवीन ओपीडी ब्लाॅक का लोकार्पण
कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में हो रहा है 600 करोड़ की लागत से चिकित्सालय भवन का निर्माण
चिकित्सालय की पहचान ईंट-पत्थरों से नहीं बल्कि चिकित्सकों से होती है-बिरला
एन्कर: एक दिवसीय कोटा दौरे पर पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज दादाबाड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नवीन ओपीडी ब्लाॅक और उन्नयन कार्याे का लोकार्पण किया। इस दौरान कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा सहित चिकित्सा विभाग से जुडे़ चिकिस्ताधिकारी मौजूद रहे। अपने वक्तव्य में बिरला ने कहा कि ईंट पत्थर के भवन से कभी किसी चिकित्सालय की पहचान नहीं होती है। चिकित्सालय की पहचान होती है वहां के चिकित्सको, नर्सिंग स्टाफ और नर्सिंग कर्मचारियों से। इस सामुदायिक केन्द्र में काम करने वाले कर्मचारियों सेवा भाव और मन से यहां पर काम किया है जिससे इस चिकित्सालय की पहचान बनी है। बिरला ने कहा कि कोटा को आने वाले में चिकित्सा का बड़ा हब बनाएगें। कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में 600 करोड़ की लागत से चिकित्सालय भवन का निर्माण हो रहा है। आने वाले समय में बड़े शहरों में जो चिकित्सा सुविधाएं मिलती हैं वो कोटा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में मिलना शुरू हो जाएगी। 30 किलोमीटर के ईलाके के अंदर चिकित्सालय हो जहां पर मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके।
बाइट: ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष
0
Report
SPSANDHI PARVEZ MAYURBHAI
FollowAug 26, 2025 11:31:44Sundar Nagar, Himachal Pradesh:
સુરેન્દ્રનગર
થાન તાલુકાના તરણેતર ખાતે યોજાનાર વિશ્વ પ્રસિદ્ધ ભાતીગળ લોકમેળાનો આજ થી થયો પ્રારંભ
નાયબ મુખ્ય દંડક જગદીશભાઈ મકવાણા, ચોટીલાના ધારાસભ્ય શામજીભાઈ ચૌહાણ, પ્રકાશ વરમોરા સહીતનાઓના વરદ હસ્તે તરણેતરના મેળાને ખુલ્લો મૂકવામાં આવશે
ત્રિનેત્રેશ્વર મહાદેવની પુજા, અર્ચના, જલાભિષેક અને આરતી કરી તરણેતરના મેળાને ખુલ્લો મૂકવામાં આવ્યો
આજથી આગામી તારીખ ૨૯ ઓગસ્ટ સુધી ચાલશે વિશ્વ પ્રસિદ્ધ તરણેતરનો ભાતિગળ લોકમેળો
પશુ મેળો અને પ્રદર્શન, ગ્રામીણ રમતોત્સવ, પારંપરિક ગ્રામીણ સ્પર્ધાઓનું પણ મંત્રીઓ દ્વારા ઉદ્દઘાટન કરવામાં આવશે
લોકનૃત્ય, સંતવાણી, ગ્રામીણ રમતોત્સવ, પશુ પ્રદર્શન, સાંસ્કૃતિક સ્પર્ધાઓ સહિતના વિવિધ કાર્યક્રમો આકર્ષણનું કેન્દ્ર બનશે
૧૦ ડીવાયએસપી, ૫૦ પીઆઈ, ૧૦૦ પીએસઆઈ, હેડ કોન્સ્ટેબલ, કોન્સ્ટેબલ, મહિલા પોલીસ, હોમગાર્ડ, જીઆરડી સહિત ૨૫૦૦ પોલીસ કર્મચારીઓ બંદોબસ્તમાં તૈનાત રહેશે
૦૪ દિવસ દરમિયાન તરણેતરના ભાતીગળ લોકમેળામાં લાખો લોકોની ભીડ ઉમટી પડશે
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 26, 2025 11:31:21Kota, Rajasthan:
KOTA
रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के शातिर आरोपी भवानीशंकर योगी को किया गिरफ्तार,
फर्जी प्लॉट की रशीद देकर करता था धोखाधड़ी,
4.40 लाख की धोखाधड़ी का मामला,
अपराधी पर कई आपराधिक रिकार्ड हैं दर्ज,
अन्य मामले में हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट में लंबे समय से फरार स्थायी आरोपी आनंद कुमार उर्फ मोनू को किया गिरफ्तार,
शहर SP तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में हुई कार्यवाही,
0
Report
ADAnkush Dhobal
FollowAug 26, 2025 11:30:54Shimla, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का बॉयकॉट जारी है. भारतीय जनता पार्टी विधायक दल राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी से न तो कोई सवाल पूछ रहा है और न ही उनके विभाग सम्बंधित की चर्चा में हिस्सा ले रहा है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राजस्व मंत्री के व्यवहार के चलते उनसे किसी भी तरह का सवाल पूछने की बात कही है. वहीं, राजस्व मंत्री जगत सिंह ने की भी अपनी बात से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि राजस्व मंत्री सच बोलते हैं, इसलिए भारतीय जनता पार्टी के विधायक बौखलाए हुए हैं. इस सबके बीच फ़िलहाल गतिरोध समाप्त होता हुआ नज़र नहीं आ रहा है.
बाइट-1- जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष
बाइट-2- जगत सिंह नेगी, राजस्व मंत्री
बाइट-3- सुखविंदर सिंह सुक्खू, CM, हिमाचल प्रदेश
0
Report
Musafirkhana, Uttar Pradesh:
अमेठी
दो बोरी यूरिया खाद के लिए किसानों ने अपनी जान जोखिम में डाली
यूरिया खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ और अव्यवस्था से केंद्र पर मची भगदड़ जैसी स्थिति
धक्का-मुक्की में कई किसान जमीन पर भी गिर पड़े
ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षित और व्यवस्थित खाद वितरण की मांग की जायस क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित इफको केंद्र पर खाद वितरण के दौरान मची अफरा-तफरी
3
Report
ADAjay Dubey
FollowAug 26, 2025 11:21:33Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली ब्रेकिंग
एनसीएल खदान में चाकूबाजी से मचा हड़कंप...
सिंगरौली जिले के जयंत परियोजना के भिड़े दो एनसीएल कर्मचारी...
NCL कर्मचारी धर्मेंद्र मिश्रा पर दिनदहाड़े चाकू से घायल.
इस दौरान मौके पर मौजूद रहे भारी संख्या में एनसीएल कर्मचारी...
घायल धर्मेंद्र मिश्रा को नेहरू अस्पताल में कराया गया भर्ती...
हमले में घायल कर्मचारी का इलाज जारी...
आरोपी एनसीएल कर्मचारी रामनरेश चौधरी पुलिस ने किया गिरफ्तार...
जयंत चौकी क्षेत्र का मामला...
3
Report
AGAdarsh Gautam
FollowAug 26, 2025 11:20:23Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी ब्रेकिंग:- कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में सर्प दंश से छात्रा की मौत, कक्षा 7 में अध्यनरत थी छात्रा पूजा बैग, अचानक बीती रात छात्रावास के भीतर सर्प दंश से उपचार के दरमियान छात्र की हुई मौत, घटना के बाद छात्रावास समेत अध्यनरत छात्राओं में हड़कंप, इस घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस, विभागीय अफसरो ने भी छात्रावास की जांच के लिए आदेश, साफ सफाई के अभाव के चलते छात्रावास में था सर्प का डेरा, जिसके डसने से छात्रा की हुई है मौत, आदिवासी वनांचल कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास कुसमी का है मामला।।
4
Report
MKManitosh Kumar
FollowAug 26, 2025 11:20:03Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में युवक का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, हत्या की जताई जा रही है आशंका,मौके पर पहुंची पुलिस जाँच में जुटी पुलिस
Anchor - मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर शालीम में मंगलवार को लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.हत्या कर युवक के शव फेंके जाने की आशंका
जताई जा रही है.घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और इसकी जानकारी पुलिस को दी.सूचना मिलते ही अहियापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया.अहियापुर थाना के सब-इंस्पेक्टर बिट्टू कुमार ने बताया कि शव की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है.मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं और प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है,हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और शव की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं.
बाइट-बिट्टू कुमार,SI अहियापुर थाना
*इनपुट - मणितोष कुमार*
4
Report