Back
मुजफ्फरपुर में युवक का शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका!
MKManitosh Kumar
Aug 26, 2025 11:20:03
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में युवक का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, हत्या की जताई जा रही है आशंका,मौके पर पहुंची पुलिस जाँच में जुटी पुलिस
Anchor - मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर शालीम में मंगलवार को लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.हत्या कर युवक के शव फेंके जाने की आशंका
जताई जा रही है.घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और इसकी जानकारी पुलिस को दी.सूचना मिलते ही अहियापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया.अहियापुर थाना के सब-इंस्पेक्टर बिट्टू कुमार ने बताया कि शव की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है.मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं और प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है,हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और शव की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं.
बाइट-बिट्टू कुमार,SI अहियापुर थाना
*इनपुट - मणितोष कुमार*
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JSJitendra Soni
FollowAug 26, 2025 14:04:22Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या,
पिता को बचाने आई मां पर भी बेटे ने हमला कर किया घायल,
सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपी पुत्र को लिया हिरासत में,
ग्रामीणों के अनुसार मानसिक रूप से कमजोर है आरोपी बेटा जो आए दिन करता था घर मे झगड़ा,
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए,
जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा की घटना।
0
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowAug 26, 2025 14:04:13Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - एक सूत्री मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल
# कैमूर जिले के बिहार राज्य मध्यान भोजन योजना कर्मचारी संघ के बैनर तले जिला स्तर के सभी कर्मचारी सम्मानजनक वेतन की मांग को लेकर गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
वीओ - कैमूर जिले में बिहार राज्य मध्यान भोजन योजना कर्मचारी संघ के बैनर तले बिहार राज्य मध्यान भोजन अंतर्गत प्रखंड एवं जिला स्तर पर कार्यरत सभी कर्मी को सम्मानजनक मानदेय नहीं मिलने को लेकर कैमूर जिले के सभी कर्मचारी आज से एक सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं । उनका कहना है कि पहले भी सरकार को हम लोगों ने अपना पत्र दिया था लेकिन सरकार के स्तर पर इस पर कोई विचार नहीं किया गया और ना ही कोई आदेश जारी किया गया। जिसको देखते हुए हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं , 30 अगस्त तक अगर सरकार हमारी मांगों को मान लेगी तब तो ठीक है नहीं तो आगे आंदोलन तेज होगा।
मृत्युंजय कुमार ने बताया हम लोग हड़ताल पर जाने से पहले सरकार से मांग किए थे कि हम लोगों को भी सम्मानजनक वेतन का भुगतान होना चाहिए। लेकिन सरकार के द्वारा इस पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया ना ही इसको लेकर कोई आदेश जारी किया गया। इस वजह से मजबूरन हम लोग आज से एक सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं । हम लोगों की बस एक ही मांग है कि हम लोगों का वेतन सम्मानजनक किया जाए। यह यह धरना 26 अगस्त से 30 अगस्त तक जिला मुख्यालय के पास होगा। इसके बाद हम लोग राज्य में भी धरना देंगे।
बाइट - मृत्युंजय कुमार - बिहार राज्य मध्यान भोजन योजना कर्मचारी संघ
0
Report
MSMrinal Sinha
FollowAug 26, 2025 14:04:06Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह पुलिस ने अंतर्राज्यीय डकैत गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह सफलता गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मिली है. इस बाबत एसपी डॉ. बिमल कुमार नें बताया की गुप्त सूचना मिली थी की जमुआ थाना क्षेत्र में एक अंतर्राज्यीय आपराधिक गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु खोरीमहुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने देर शाम जमुआ रेलवे स्टेशन के पास अभियान चलाया. पुलिस को देखते ही आठ लोग मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे. सशस्त्र बलों की तत्परता से पांच अपराधी दबोच लिए गए, जबकि तीन लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पकड़े गए अपराधियों ने अपनी पहचान अमरदीप सोनी, सुधीर पोद्वार, संजय सोनी, रोहित कुमार सोनी और सुनील भाष्कर के रूप में की गयी. वहीं फरार अपराधियों के नाम मो. इसराफिल उर्फ गुड्डु (कोडरमा), राजेश पासवान (गया) और राजेश बासफोर (गया) बताए गए. कड़ी पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने सनसनीखेज खुलासा किया कि वे लोग जमुआ चौक स्थित KD ज्वेलर्स में डकैती करने की योजना बना चुके थे. लेकिन चौक पर पुलिस की गश्ती पार्टी को देख मौके से लौटकर रेलवे स्टेशन के पास जमा हुए थे. इससे स्पष्ट हो गया कि पुलिस की तत्परता ने गिरिडीह में होने वाली एक बड़ी डकैती की वारदात को टाल दिया. गिरफ्तार अपराधियों की तलाशी में पुलिस ने 01 देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, 05 मोबाइल फोन, 01 सब्बल, 01 गैस कटर और 02 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं. सभी बरामद सामान को जप्त कर पांचों अपराधियों को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया. इस संबंध में जमुआ थाना कांड सं-193/2025, दिनांक 26.08.2025 दर्ज कर धारा 111/310(4)/310(5)/317(4) BNS 2023 एवं 25(1-B)a/26/35 Arms Act के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस के अनुसार पकड़ा गया यह गिरोह अंतर्राज्यीय है और इन पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. कोडरमा जिले में भी यह गिरोह डकैती की एक बड़ी वारदात को अंजाम दे चुका है. गिरिडीह पुलिस अब फरार तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी कर रही है. गिरिडीह पुलिस की इस कार्रवाई ने न सिर्फ जिले को एक बड़ी वारदात से बचा लिया बल्कि अंतर्राज्यीय आपराधिक गिरोह की कमर तोड़ने का भी काम किया है.
बाईट : डॉ. बिमल कुमार, एसपी गिरिडीह
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Report
STSharad Tak
FollowAug 26, 2025 14:03:56Sirohi, Rajasthan:
एंकर : आबूरोड के माधव विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को जिला रोजगार कार्यालय व विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रोजगार मेले का सफल आयोजन हुआ। मेले में देशभर की 60 से अधिक कंपनियों ने भाग लेकर विभिन्न क्षेत्रों में एक हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं का चयन कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया।
VO: सिरोही सहित आसपास के हजारों युवा इस मेले में शामिल हुए, जहां मौके पर ही कंपनियों ने साक्षात्कार लेकर अभ्यर्थियों का चयन किया। साथ ही करियर काउंसलिंग, इंटरव्यू तकनीक और स्किल डेवलपमेंट पर मार्गदर्शन भी दिया गया। जिला रोजगार अधिकारी राजू सिंह चौहान ने कहा कि यह मेला केवल नौकरी का मंच नहीं, बल्कि युवाओं को उद्योग जगत की आवश्यकताओं से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की पहल है। माधव विश्वविद्यालय प्रेसीडेंट डॉ. राजीव माथुर ने इसे शिक्षा व उद्योग जगत के बीच सेतु बताया।
रजिस्ट्रार भावेश कुमावत व वरिष्ठ निदेशक डॉ. संजीव सेठ ने युवाओं के लिए इसे आत्मनिर्भरता की ओर अहम कदम बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय संकाय सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
बाइट - राजू सिंह चौहान, जिला रोजगार अधिकारी
0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
FollowAug 26, 2025 14:03:45Mahoba, Uttar Pradesh:
PLACE-MAHOBA
REPORT-RAJENDRA TIWARI
DATE-26-08-2025
एंकर-महोबा में बीमा कंपनियों के धांधली के विरोध में आज किसानों ने पैदल मार्च निकालकर रोष व्यक्त किया । किसानों का आरोप है कि बीमा कंपनियों द्वारा फर्जी तरीके से किसानों की जमीन का बीमा में धांधली कर पैसा हड़प रहे है और किसानों को उनकी वर्वाद फसल का वीमा नही मिल पा रहा है ।
वी/ओ- महोबा मुख्यालय के रामलीला मैदान से आज सैकड़ो किसानों ने शहर के मुख्यमार्गों से होते हुए वीमा कंपनियों की धांधली के विरोध में पैदल मार्च निकाला और किसानों को उनकी वर्वाद फसल का वीमा नही मिल पाने का आरोप लगाया है । दरअसल इस वर्ष लगातार हो रही वारिस से किसानों की फसल वर्वाद हो चुकी है और वीमा कंपनियों द्वारा की जा रही धांधली के चलते पैसा नही मिल पा रहा है । किसानों का आरोप है कि बीमा कंपनियों द्वारा फसल बीमा के नाम पर किसानों से करोड़ो रूपये बसूल किये जाते है लेकिन बीमा कंपनियों के साँठ-गांठ के चलते वह पैसा किसानो को नही मिल पा रहा है । बीमा कंपनियों द्वारा किसानों का 49 करोड़ रुपये हजम कर गए ।एसडीएम ने हम लोगो को यहां धरना प्रदर्शन नही करने दिया ।
बाईट-चंद्र भूषण (किसान नेता )
वी/ओ किसानों नेता ने बताया कि किसानों को लूटा गया है जैसे हमारे गांव में 200 हेक्टेयर जमीन है 1000 हेक्टेयर का बीमा कहाँ से हो गया । बीमा कम्पनी चोर है हमारा बीमा नही आएगा तो हम लोग और बड़ी लड़ाई लड़ेंगे ।
बाईट-मानसिंह (किसान नेता )
0
Report
RKRishikesh Kumar
FollowAug 26, 2025 14:03:37Nalanda, Bihar:
स्लग।वायरल वीडियो न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:नालंदा जिले में गोलिवारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो मानपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव की है। गोलीबारी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि वायरल वीडियो सोमवार की दोपहर की है। इस मामले में थानाध्यक्ष सुमन कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिक दर्ज की है। और छापेमारी कर देशी कट्टा को बरामद किया गया है। फिलहाल तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। ग्रामीणों की माने तो वर्चस्व बनाने के लिए राकेश कुमार द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है।
बाइट।नूरुल हक सदर डीएसपी
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowAug 26, 2025 14:03:26Purnia, Bihar:
पुर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 मिल्की मोहल्ला टोला में सड़क पर पानी जमने से सड़क की स्थिति काफी बदतर हो गई है इसको लेकर आसपास के लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिला समस्या का हल नही होते देख थक हार कर लोगों ने पानी जमे सड़क पर धनरोपनी शुरू कर दिया स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षा का पानी मिल्की पैक्स गोदाम के सामने पिछले एक महीने से लगी हुई जिसे देखने के लिए ना तो जिला प्रशासन आया और ना ही नगर निगम के अधिकारी और वार्ड पार्षद देखने तक आया ।बता दे कि यह क्षेत्र नगर निगम के वार्ड 10 में आता है। पिछले 1 महीने से वार्ड 10 के लोगों को काफी परेशानी और समस्या का सामना करना पड़ रहा है सड़क पर चलना लोगों का मुश्किल हो गया। स्थानीय ग्रामीण सह विकासशील इंसान पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार महाल्दार के द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मुख्य सड़क पर धान का पेड़ लगाकर नाराजगी जाहिर किया इस संबंध में विजय मल्हार ने बताया कि हम लोग पिछले कई महीना से नगर आयुक्त और वार्ड पार्षद को बार-बार बोल रहे हैं लेकिन किसी का ध्यान इस ओर अब तक नहीं जा रहा है।नगर निगम और जिला प्रशासन कुंभ करण की नींद सोई हुई है। वही इस संबंध में ग्रामीण लालू यादव ने बताया कि हम लोग कई बार नगर निगम को और वार्ड पार्षद को जानकारी दिए लेकिन वार्ड पार्षद के द्वारा लीपा पोती कर हर रोज टाल मटोल किया जा रहा है वर्षा के समय में हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है आज हम लोगों ने मुख्य सड़क पर पेड़ लगाकर अपनी नाराजगी जाहिर किया।
बाईट-बिजय कुमार महलदार
बाईट-स्थानीय
0
Report
ANAJAY NATH
FollowAug 26, 2025 14:03:10Sambalpur, Odisha:
(FIRST PTC)
ଏଥର ସମ୍ବଲପୁର ନାଟରାଜ କ୍ଲବ ରେ ୨୮ ଫୁଟ ଉଚ୍ଚ ଓ ୧୫୦୦ କେଜି ସେଓ ରେ ତିଆରି ଶ୍ରୀଗଣେଶ |ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ ହିଁ ସମ୍ପଦ ର ବାର୍ତ୍ତା ଦେଇ ସୁବର୍ଣ୍ଣ ଜୟନ୍ତୀ ଉପଲକ୍ଷେ ଶ୍ରୀଗଣେଶ ପୂଜା ପାଳନ କରୁଛନ୍ତି କ୍ଷେତରାଜପୁର ନାଟରାଜ କ୍ଲବ | ପ୍ରତ୍ୟେକ ବର୍ଷ ସମାଜ କୁ ବାର୍ତ୍ତା ଦେବା ସହ କିଛି ନିଆରା ପୂଜା କରିଥାନ୍ତି ଏହି କ୍ଲବ | ପୂର୍ବରୁ କଦଳୀ ଗଣେଶ,ନଡ଼ିଆ ଗଣେଶ,ରବର ଓ ପେନସିଲ ଗଣେଶ ଓ ଆହୁରି ଅନେକ ପ୍ରକାରର ଗଣେଶ ତିଆରି କରି ସମ୍ବଲପୁର ସହର ର ଏକ ପ୍ରମୁଖ ପୂଜା କମିଟି ଭାବରେ ପ୍ରଶଂସା ସାଉଁଟିଛନ୍ତି | ଏହି ପୂଜା କମିଟି ର ସବୁ ଠାରୁ ଗୁରୁତ୍ୱପୂର୍ଣ ବିଷୟ ହେଲା ବାହାରେ ଚାନ୍ଦା ମଗାଯାଏ ନାହିଁ |ସଭ୍ୟସଭ୍ୟା ମାନେ ସମସ୍ତେ ନିଜସ୍ୱ ଇଛା ମୁତାବକ ଅର୍ଥ ରାଶି ପ୍ରଦାନ କରିଥାନ୍ତି |କ୍ଲବ ର ସଦସ୍ୟ ମାନେ ନିଜେ ମୂର୍ତ୍ତି ତିଆରି କରିବା ସହ ସମସ୍ତ ସାଜସଜ୍ଜା ମଧ୍ୟ ନିଜେ କରିଥାନ୍ତି |ସୂଚନା ରହିଛି ଯେ ପୂଜା ବିସର୍ଜନ ପରେ ସମସ୍ତ ସେଓ ଭକ୍ତ ଙ୍କ ମଧ୍ୟରେ ବାଣ୍ଟି ଦିଆଯିବ|
Byte - ଦୀପକ ଅଗ୍ରୱାଲ,ସଭ୍ୟ ନାଟରାଜ କ୍ଲବ
Byte - ଗୋପାଳ ପନସାରୀ,ସଭ୍ୟ, ନାଟରାଜ କ୍ଲବ
Byte - ଶିବ କୁମାର ରାଠି,ନାଟରାଜ କ୍ଲବ
(END PTC)
0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
FollowAug 26, 2025 14:03:01Chamoli, Uttarakhand:
फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 26/8/2025
रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी- चमोली/ उत्तराखंड
एंकर - चमोली के थराली आपदा प्रभावित क्षेत्र के भूगर्भीय सर्वेक्षण की अनुमति शासन ने प्रदान की है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि थराली क्षेत्र में भूस्खलन से कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, जिनमें राडीबगड़, तहसील परिसर, कोटडीप, थराली बाजार और चेपड़ शामिल हैं।
शासन ने भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण, वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान, राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान, उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र, केंद्रीय जल आयोग और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम को सर्वेक्षण करने की अनुमति दी है। यह टीम थराली और चेपड़ के मध्य भूस्खलन और भू-धसाव प्रभावित क्षेत्र का सर्वेक्षण करेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि संयुक्त टीम की रिपोर्ट के आधार पर क्षेत्र में सुरक्षा और उपचार के कार्य करवाए जाएंगे। यह कदम आपदा प्रभावित क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने और भविष्य में होने वाली आपदाओं को रोकने के लिए उठाया गया है।
बाइट - संदीप तिवारी - डीएम चमोली
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowAug 26, 2025 14:02:55Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन राहुल गांधी पर कसा तंज कहां राहुल की यात्रा पूरी तरह फ्लॉप और टिकट लेने वाले लोगों की लगी है भीड़
Anchor - मुजफ्फरपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस की ओर से चलाई जा रही राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर तीखा प्रहार किया है और कहा कि राहुल गांधी की यात्रा पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रही है.यात्रा में केवल टिकट की इच्छा रखने वाले नेता और उनके साथ घूमने वाले लोगों की भीड़ दिख रही है.यहां तक कि नेता एक-दूसरे के पोस्टर पर अपना पोस्टर चिपकाकर उम्मीदवार बनने की होड़ में हैं.शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस यात्रा का सबसे बड़ा निष्कर्ष यही रहा कि राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार मानने से साफ इनकार कर दिया.जब उनसे तेजस्वी को सीएम बनाने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कन्नी काट ली.इससे साफ है कि इस यात्रा से कोई नतीजा निकलने वाला नहीं है.भाजपा प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी के साथ केवल पार्टी वर्कर चल रहे हैं,आम जनता ने इस यात्रा को पूरी तरह रिजेक्ट कर दिया है.मुद्दा न मिलने पर वे खेतों में मखाना देखने पहुंच जाते हैं, जबकि उन्हें यह तक नहीं पता कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मखाना को जीआई टैग दिलाकर अंतरराष्ट्रीय पहचान दी है.अब मखाना बोर्ड भी बनाया जा रहा है, जिसे कांग्रेस ने कभी बनाने की जहमत नहीं उठाई.शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी बुलेट मोटरसाइकिल पर तेजस्वी यादव के साथ घूम रहे हैं, लेकिन इस ‘बुलेट यात्रा’ से कुछ हासिल नहीं होगा.उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी की यात्रा के आगे-आगे सारे लोग चल रहे हैं.मुजफ्फरपुर में भी यही नजारा दिखेगा और अब सीतामढ़ी में भी यही दोहराया जाएगा
बाइट - शनवाज हुसैन, पुर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowAug 26, 2025 14:02:47Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी।
स्लग - गणपति बप्पा को लाने की तैयारी।
एंकर - कल गणेश चतुर्थी के मौके पर बप्पा अनेक घरों में पूजे जाएंगे। और खूँटी जिले में गणेशोत्सव अब धूमधाम से मनाया जाने लगा है। वहीं खूँटी, मुरहू कर्रा तोरपा आदि क्षेत्रों में गणेशोत्सव की तैयारी की जा रही है। मुरहू में विगत 10 वर्षों से दस दिवसीय गणेशोत्सव मनाया जाता रहा है। वहीं इस बार भी गणेशोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इस बार बारिश इस उत्सव में बाधक न बन जाए इसका भी भय सता रहा है लेकिन दुर्गा पूजा के तर्ज पर गणेशोत्सव मनाया जाना लोगों को आकर्षित करता है। जिसके लिए तैयारी शुरू कर दिया गया है और कल बप्पा के विशाल प्रतिमा बैठाकर पूजा अर्चना धूमधाम से किया जाएगा।
वहीं लोगों में पूजा को लेकर उत्साह है और घरों में भी गजानन देव की मूर्ति स्थापित करके पूजा अर्चना किया जाएगा। वहीं गणेशोत्सव मनाने की तैयारी जोरों पर है और लोगों में तैयारी को लेकर काफी खुशी है।
बाईट - शशि गुप्ता, स्थानीय।
0
Report
RNRandhir Nidhi
FollowAug 26, 2025 14:02:35Gumla, Jharkhand:
*ब्रेकिंग न्यूज़ गुमला*
*गुमला पुलिस की बड़ी सफलता – ब्राउन शुगर तस्करी में दो गिरफ्तार, अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े तार*
गुमला – गुमला पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सहनवाज आलम उर्फ राजा और राजा प्रजापति के रूप में हुई है।
एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुमला थाना क्षेत्र के टोटो हरिजन बस्ती में छापेमारी की गई, जहां खरीद-बिक्री कर रहे दोनों अभियुक्तों को रंगे हाथ पकड़ा गया।
पुलिस ने मौके से 32 पुड़िया ब्राउन शुगर, एक वेट मशीन, दो मोबाइल फोन और 9,970 रुपये नगद बरामद किए हैं।
एसडीपीओ श्री यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का तार अंतरराज्यीय नशा तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है।
इसे गुमला पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
वाइट - सुरेश प्रसाद यादव
एसडीपीओ गुमला
0
Report
IKIsateyak Khan
FollowAug 26, 2025 14:02:29Danapur, Bihar:
HEADLIN केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इशारों इशारों मेंअमेरिका के राष्ट्रपति को नकली डॉन से संबोधित किया कहा अगर भारत के बच्चे वहां से निकल जाए तो उनकी सारी हैकरी निकल जाएगी ।
ANCHOR 12वां दीक्षांत समारोह मे IIT पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह गिरिराज सिंह के पहुंचते ही आईआईटी पटना के डायरेक्टर ने उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गिरिराज सिंह ने अपने संबोधन के दौरान इशारों इशारों में अमेरिका के राष्ट्रपति को नकली डॉन तक कह दिया गिरिराज सिंह ने कहा कि पूरे दुनिया में एक नकली डॉन बनाकर चिल्ला रहा है अगर भारत के बच्चे वहां से छोड़ दें तो उनकी सारी हैकड़ी निकल जाएगी । आगे गिरिराज सिंह ने अपने संबोधन के दौरान मजाकिया लहजे में कहा कि मैं 73 वर्ष का सबसे नौजवान व्यक्ति हूँ
इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के भाषण के दौरान उनका जुबान फिसल गया और उन्होंने प्रधानमंत्री को भी आतंक वादियों का लीडर नहीं है बोल के पर्यावरण के भी लीडर बता डाला
BYTE गिरिराज सिंह
0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
FollowAug 26, 2025 14:02:20Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर-बाथानटांड़ इलाके से चार साइबर अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो की अगुवाई में टीम ने छापामारी कर इन अपराधियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में रोहित मंडल, खोगेन दॉ, कैलाश मंडल और चंद्रमोहन मंडल शामिल हैं।
पुलिस ने मौके से 1 लाख 11 हज़ार नगद, 9 मोबाइल फोन, 15 सिम कार्ड, 7 एटीएम कार्ड, एक चेकबुक, एक पैन कार्ड और एक मोटरसाइकिल जब्त की है।
पुलिस के मुताबिक ये लोग फिशिंग कर ठगी की रकम निकालते और कमीशन काटकर बाकी पैसा ठगों तक पहुंचाते थे।
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है और इनका नेटवर्क बिहार, बंगाल और उड़ीसा तक फैला हुआ है।
फिलहाल चारों साइबर अपराधियों को जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 26, 2025 14:02:12Bhilwara, Rajasthan:
खबर
लोकेशन –शाहपुरा
जिला रिपोर्टर दिलशाद खान
इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार
मो –9001494573
@ Bherulalluxkar
शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम देवखेड़ा ग्राम में खेत पर फार्म पौंड में एक महिला की लाश मिली
सूचना पर शाहपुरा थाने से उपनिरीक्षक बालकिशन मय पुलिस जाप्ता मोके पर पहुंचे,जहां पर माया पत्नी द्वारका खारोल उम्र 22 साल निवासी देव खेड़ा के रूप में पहचान हुई, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी में बाहर निकाल कर राजकीय जिला अस्पताल शाहपुरा पहुंचाया गया, मामले को लेकर मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दे दी है
0
Report