Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gariaband493889

गरियाबंद में 27 किलो गांजा के साथ 3 अंतर्राज्यीय तस्कर दबोचे गए

TSTHANESHWAR SAHU
Sept 14, 2025 02:30:22
Gariyaband, Chhattisgarh
गरियाबंद ब्रेकिंग... गांजा तस्करी करते 3 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार...2 लाख 70 हजार के 27 किलो गांजा बरामद...कार में ओड़िसा से गांजा की कर रहे थे तस्करी...घेरा बंदी कर फिंगेश्वर पुलिस ने की कार्यवाही...मध्यप्रदेश के अजय आर्य और पवन, महाराष्ट्र के फिरोज गिरफ्तार...महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में खपाने की थी तैयारी...घेरा बंदी कर पुलिस ने पकड़ा, भागने के फिराक में थे तस्कर।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 14, 2025 04:35:06
Jamshedpur, Jharkhand:सरायकेला जिला पुलिस द्वारा वर्तमान फ़सलीय वर्ष में जिलांतर्गत अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करने हेतु प्री कल्टीवेशन ड्राइव चलाया जा रहा है,इस अभियान के दौरान जिला पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों से अफीम की अवैध खेती की रोकथाम तथा वैकल्पिक कृषि को बढ़ावा देने हेतु आमजन को जागरूक किया जाएगा. इस अभियान के तहत वर्तमान फ़सलीय वर्ष में जिलांतर्गत अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करने हेतु चलाये जा रहे प्री कल्टीवेशन ड्राइव के दौरान पुलिस अधीक्षक मुकेश लूनायत के नेतृत्व में दलभंगा ओपी परिसर में स्थानीय मानकी मुण्डा एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई. बैठक के दौरान स्थानीय मानकी मुण्डा एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अपना विचार रखा गया एवं सभी के द्वारा अफीम की खेती नहीं करने की शपथ ली गई.बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला समीर सवेया द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई, इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के स्थान पर वैकल्पिक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया. बाइट---मुकेश लूनायत, एसपी, सराइकेला।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 14, 2025 04:34:56
Dhanbad, Jharkhand:एंकर --- रेलवे द्वारा हावड़ा दिल्ली के बीच फ्रेड कोरिडोर निर्माण करने जा रही रही जिसको लेकर एक और रेल लाइन बिछानी है इसको लेकर आसनसोल मंडल के द्वारा धनबाद के निरसा शिवलीबाड़ी मुंडाधौड़ा में रेलवे किनारे बसे करीब 50 घरों को आसनसोल रेल मंडल की टीम ने हटा दिया। वही इस कार्य में अतिक्रमण रेलवे के तरफ से तीन जेसीबी मशीन लगे थे। अधिकांश मिट्टी का घर होने के कारण टीम को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। इस अभियान से लगभग ढाई सौ की आबादी प्रभावित हुई है। लोगों ने पड़ोसियों के घरों एवं सामुदायिक भवन में शरण ली। इससे पहले रेलवे की टीम ने शुक्रवार के शाम अवैध कब्जा हटाने को लेकर लोगों को माइक से चेतावनी दी थी। स्वत: अपने घर का सामान हटा लेने को कहा था। बुल्डोजर चलने से पहले ही लोगों ने जरूरी सामान हटा लिये थे। छह सात घरों को रेलवे द्वारा पहले ही तोड़ा जा चुका है। रेलवे द्वारा ग्रामीणों को कई बार नोटिस दी जा चुकी है। विस्थापित ग्रामीणों ने धनबाद डीसी को पत्र लिख पुनर्वास की मांग की थी। डीसी के निर्देश पर एग्यारकुण्ड सीओ कृष्ण कुमार मरांडी ने उन्हे भूमि आवंटित कर बसाने की पहल की थी। लेकिन उन्हें बसाया नहीं जा सका। आसनसोल रेल डिविजन के शिव कुमार के नेतृत्व में अवैध कब्जा हटाया गया। इस दौरान भारी संख्या में रेलवे पुलिस मौजूद थी।स्थानीय पुलिस मौके पर नहीं दिखी।रेलवे शिव कुमार ने कहा की अभी लगभग 40 मीटर तक का अतिक्रमण हटाया जा रहा है। ताकि संवेदक जल्द से जल्द फ्रेड कोरिडोर के लिए बिछाये जा रहे लाइन का कार्य प्रारम्भ कर सके। आज लगभग 50 घरों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा। बाइट :-- शिव कुमार, रेलवे अधिकारी, आसनसोल डिवीजन बाइट ---शिबू , विस्थापित बाइट --- जिनकी देवी, विस्थापित बाइट --- शांति देवी , विस्थापित
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 14, 2025 04:34:30
Jaipur, Rajasthan:खबर - TV KHABAR जिला - KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा - विराटनगर रिपोर्टर - Amit Yadav इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी लोकेशन - विराटनगर(कोटपूतली) Mob:- 8949522987 Twitter :- @amitktp888, @gopiyogi13 इंट्रो:--भाबरू(कोटपूतली-बहरोड़).....लेन ड्राइव अभियान के तहत कोटपुतली जिले के भाबरू थाना पुलिस ने बड़े वाहनों को बाईं ओर चलने के लिए पाबंद किया और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष स्टीकर बनवाकर वाहनों पर चस्पा किए। ये स्टीकर ऐसे स्थान पर लगाए गए हैं, जहाँ चालक को सामने देखने में कोई परेशानी न हो। थाना प्रभारी अंकित सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के दौरान अब तक 2005 चालान किए जा चुके हैं और करीब 16 लाख 4 हजार 400 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। पुलिस का कहना है कि इस अभियान से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने और यातायात व्यवस्था दुरुस्त होने की उम्मीद है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 14, 2025 04:33:54
Jaipur, Rajasthan:खबर:--TV HYPER KHABAR... जिला:--KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा:--बानसूर जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav इन्फॉर्मर:--Amit_yadav लोकेशन:--बानसूर Mob:--9694131304 Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022 इंट्रो:--हरसोरा(कोटपूतली-बहरोड).....बानसूर के कृषि विज्ञान केंद्र गुंता में पांच दिवसीय प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सरसों अनुसंधान संस्थान, भरतपुर के तहत संपन्न हुआ। केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार शर्मा ने कहा कि मृदा स्वास्थ्य की समस्याओं से निपटने के लिए प्राकृतिक खेती एक महत्वपूर्ण विकल्प है। कृषि विभाग के लक्ष्मण गुवारिया ने किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Sept 14, 2025 04:33:05
0
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Sept 14, 2025 04:32:54
Barwadih, Jharkhand:पलामू पुलिस ने आज अपने 2 साथी जवानों के शहादत का बदला ले लिया है। पुलिस बल ने मनातू और तरहसी के सीमावर्ती जंगल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के ईनामी कमांडर मुखदेव यादव को मार गिराया है। मुखदेव यादव के ऊपर 5 लाख रुपए का ईनाम घोषित है, सुरक्षाबलों ने शव के पास से एक इंसास राइफल भी बरामद किया है। दरअसल 3 सितंबर को TSPC के साथ हुए मुठभेड़ में जवान संतन मेहता और सुनील राम शहीद हो गए थे, जिसके बाद 10 लाख के इनामी कमांडर शशिकांत को टारगेट कर एक बड़ा सर्च अभियान शुरू किया गया है। सर्च अभियान में कोबरा, जगुआर समेत अन्य बलों के 200 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। सर्च अभियान के क्रम में मनातू के जंगलों में जैसे ही सुरक्षा बलों की टीम घुसी थी वैसे ही टीएसपीसी के नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दिया दी, जिसके जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग किया, जिसमें मुखदेव यादव मारा गया। एसपी रीष्मा रमेशन ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में सर्च अभियान जारी है।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Sept 14, 2025 04:32:37
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-गंगोत्री धाम के व्यापारी एवं होटल व्यवसायियों यात्रा व्यवस्था पर उठाए सवाल रिपोर्ट -हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी गंगोत्री धाम में व्यापारी एवं होटल व्यवसायियों ने गंगोत्री मंदिर प्रांगण में बैठकर जिला प्रशासन की यात्रा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई है। व्यवसाईयों का कहना है कि जिला प्रशासन ने यात्रियों के वाहनों को उत्तरकाशी में ही रोका है और यात्रियों को लोकल वाहनों से गंगोत्री धाम भेजा जा रहा है जिसका हम विरोध करते हैं क्योंकि जो चालक चार धाम यात्रा पर निकले हैं वे काफी अनुभवी होते हैं इसलिए यात्रियों के छोटे वाहनों को गंगोत्री धाम में आने दिया जाए व्यापारियों का कहना है कि हम लोगों का व्यवसाय डेढ़ माह से ठप पड़ा है जिससे हमारा सारा सामान खराब हो गया है इसलिए जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि यात्रा व्यवस्था को ठीक करें व्यापारियों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि यात्रा व्यवस्था एक-दो दिन में सही नहीं किया जाता तो हम गंगोत्री धाम में संपूर्ण बाजार को बंद कर देंगे। बाइट-1,2,3 व्यापारी गंगोत्री धाम
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Sept 14, 2025 04:32:23
Unnao, Uttar Pradesh:reporter: gyanendra pratap location: unnao स्लग- कम हो रहा गंगा का जल स्तर, लेकिन कई गांव में अब भी समस्या Zee media की ground report एंकर : उन्नाव में गंगा का पानी अब कम हो रहा है, लेकिन कई ऐसे गांव है जिनके सामने बाढ़ की समस्या अभी बनी हुई है,Zee media की टीम सदर तहसील के बिठूर और परियर गांव को जोड़ने वाले मार्ग पर पहुंची तो मार्ग लबालब भरा नजर आया देवीपुरवा गांव की रहने वाली उर्मिला ने बताया कि वो आठ दिन की सब्जी एक साथ लेकर घर जा रही हैँ, जिससे बार-बार बाढ़ को पार न करना पड़े। काफी समय से घर में केवल सूखी रोटी बना रही थी, वही राजेश ने बताया कि पुरे गांव में पानी भरा है, एक दंपति साइकिल पर अपने बीमार बच्चों को दवा दिलाने जा रहा है। बाइक पर सवार एक युवा यह बता रहा कि वह बाढ़ से पर होकर खाने-पीने का प्रबंध करने जा रहा है। Wkt+ TT ज्ञानेंद्र प्रताप पानी के अंदर से
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 14, 2025 04:31:25
Firozabad, Uttar Pradesh:Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 1409ZUP_FZB_SCROLL_R) Date--14/09/2025 न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद फिरोजाबाद - जिले में पांच सौ किमी सड़कों को किया जाएगा गड्ढा मुक्त। फिरोजाबाद -- जिले में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1.39 लाख से अधिक वादों का निस्तारण। फिरोजाबाद -- जिले के लाइन पार थाना क्षेत्र अंतर्गत नापतौल को गई राजस्व विभाग की टीम पर पथराव, तहसीलदार की गाड़ी का शीशा टूटा। फिरोजाबाद -- जिले के फरिहा क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने की फंदे पर झूल पर आत्महत्या, पुलिस ने शव मेडिकल कालेज भिजवाया। फिरोजाबाद -- जिले में जर्जर भवन में संचालित टीबी क्लिनिक भवन अब जल्द सौ सैया अस्पताल में होगा शिफ्ट। फिरोजाबाद -- जिले के टूंडला क्षेत्र अंतर्गत लाइन पार क्षेत्र में पानी की आपूर्ति न होने से लोग परेशान। फिरोजाबाद-- जिले में नगर निगम की जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की वेबसाइड में गड़बड़ी आने से लोग परेशान। फिरोजाबाद- जिले में आयोजित कार्यशाला में बिजली सुधार के कार्यों में मानकों पर नजर रखें सभी अधिकारी और कर्मचारी। फिरोजाबाद - जिले में बुखार पीड़ितों में लक्षण पूरे, जांच में नहीं आ रहा मलेरिया। Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top