Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha NagarGautam Buddha Nagar

नोएडा में 2 लाख वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, जानें क्यों!

VKVijay1 Kumar
Jun 27, 2025 09:30:49
Noida, Uttar Pradesh
नोएडा ब्रेकिंग.... नोएडा में अब 2 लाख 8 हजार वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल डीजल CAQM के आदेशों पर 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल डीजल 1 नवंबर लागू होगा आदेश RTO गौतमबुद्ध नगर में वाहन स्वामियों को नोटिस भी भेजे जा रहे पेट्रोल पंप पर लगेगा ऑटोमैटिक कैमरा ANPR कैमरे पेट्रोल पंप पर लगाए जाएंगे परिवहन विभाग के सामने एक बड़ी चुनौती डंपिंग यार्ड की नहीं कोई व्यवस्था पकड़े गए वाहनों को डंप करना बड़ी समस्या ट्रैफिक पुलिस और RTO विभाग के लिए 1 नवंबर से बड़ी चुनौती बाइट-- डॉक्टर सियाराम वर्मा (ARTO, गौतमबुद्ध नगर )
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AJAvinash Jagnawat
Aug 21, 2025 09:33:38
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर में हुई जिला स्तरीय जनसुनवाई में आज एक अनोखा मामला प्रशासनिक अधिकारियों के सामने आया। जनसुनवाई में उदयपुर ग्रामीण से विधायक फूल सिंह मीणा अपने विधानसभा क्षेत्र के कलड़वास गांव के किसानों को सूअर के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग लेकर पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण भी उनके साथ थे.... वीओ 01- उदयपुर के कलड़वास गांव के किसान पिछले लंबे समय सूअर के आतंक से परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अचानक सूअरो की संख्या बढ़ गई है। ये सुअर रात के समय खेतो के अंदर घुस कर फसलो को बर्बाद कर रहे है। इसी मांग को लेकर आज किसान जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जिला कलेक्ट्री में जनसुनवाई के दौरान यह मामला प्रशासन के आला अधिकारियों के सामने उठाया गया। किसानों ने फरियाद लगाई है कि जल्दी से जल्दी क्षेत्र के सभी सूअर पकड़ लिए जाएं। जिससे उनकी फसल बर्बाद होने से बचाई जा सके। जनसुनवाई में फरियाद लेकर पहुंचे किसानों में बड़ी तादाद में महिलाएं भी शामिल थी। महिलाओं ने भी प्रशासन के सामने सूअर से हो रही पीड़ा को व्यक्त किया। बाइट- किसान 1,2, वीओ 02 - जनसुनवाई में यह मामला विधायक फूलसिंह मीणा के द्वारा उठाया गया। उदयपुर ग्रामीण से विधायक फूल सिंह मीणा अपने विधानसभा क्षेत्र के किसानों को सूअरों से हो रही परेशानी से खासे आहत नजर आए। फूलसिंह मीणा ने प्रशासन से क्षेत्र में फसल बर्बाद कर रहे सुअरों को जल्द पकड़ने की मांग की। इस मांग को लेकर फूलसिंह मीणा ने प्रशासन को जनसुनवाई के दौरान ज्ञापन भी सौंपा। बाइट- फूलसिंह मीणा, विधायक, उदयपुर ग्रामीण वीओ 03- आमतौर पर जनसुनवाई में जो समस्याएं के दौरान जो समस्याएं सामने आती है, उससे यह समस्या थोड़ी अलग है। जिसे विधायक फूलसिंह मीणा द्वारा उठाया गया, तो प्रशासन ने भी जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Aug 21, 2025 09:33:08
Ambala, Haryana:
एंकर--अंबाला मे सड़को पर घूम रहें बेसहारा पशुओं को ठेकेदार ने फिर से पकड़ना शुरू कर दिया हैं, दरअसल बेसहारा पशुओं को पकड़ने के टेंडर लेने के बाद ठेकेदार ने लापरवाही करनी शुरू कर दी थी जिसके बाद निगम ने ठेकेदार को नोटिस भेजा था जिसके बाद फिर से बेसहारा पशुओं को पकड़ने का काम शुरू हो गया हैं ! निगम अधिकारी का कहना हैं जिसके भी पशु पकडे जायेंगे उस पर 5100 रुपये एक पशु जुर्माना लगेगा ! वीओ--काफी समय से सड़को पर घूम रहें बेसहारा पशुओं के कारण हादसे होते रहते हैं जिस कारण लोगो ने इसकी शिकायत नगर निगम मे की जिसके बाद इनको पकड़ने के लिए निगम ने टेंडर निकाले और ठेका दे दिया लेकिन ठेका लेने के बाद ठेकेदार ने लापरवाही शुरू कर दी जिस पर खफा होकर निगम ने ठेकेदार को 24 घंटे का नोटिस दिया जिस पर ठेकेदार ने पशुओ को पकड़ने का काम शुरू कर दिया ! निगम अधिकारी ने बताया कि बेसहारा पशुओं को पकड़ने का ठेका जिसको दिया था उसकी लापरवाही पर नोटिस जारी किया था जिस पर उसने फिर से काम शुरू कर दिया हैं ! उन्होंने बताया कि पशुओं को पकड़कर गौशाला मे रखा जायेगा इसके लिए कई गौशाला शामिल हैं ! उन्होंने बताया कि जिस किसी के भी पशु पकडे जाते हैं उन्हें 5100 रुपये एक पशु के हिसाब से पैसे लिए जाएंगे ! बाईट--नगर निगम अधिकारी अंबाला !
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Aug 21, 2025 09:32:58
Palwal, Haryana:
Palwal exclusive पलवल के गाँव मांदकोल में 20 वर्ष के अग्निवीर बलदेव फौजी की सिर में गोली लगने से मौत। 1 साल पहले ही अग्नि वीर योजना के तहत फौज में भर्ती हुए थे मृतक फौजी बलदेव तीन दिन की छुट्टी लेकर घर आए थे मृतक बलदेव फौजी अपने गांव मादकोल में खेत पर बने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अग्निवीर मृतक बलदेव का शव मृतक के परिजनों का आरोप, गांव के ही दबंग लोगों ने गोली मारकर की है हत्या लगभग डेढ़ महीने पहले मृतक बलदेव के चाचा बिशन शर्मा पर भी हुआ था जानलेवा हमला, गला काट मारने ने की की थी कोशिश खेत के रास्ते को लेकर लगातार परिवार जन को मिल रही थी धमकियां स्थानीय पुलिस की बड़ी लापरवाही, मृतक फौजी के चाचा पर हुए हमले में, अगर समय से हो गई होती करवाई तो अग्नि वीर फौजी बलदेव को नहीं गवानी पड़ती अपनी जान,परिजनों का आरोप। एंकर: हरियाणा के पलवल जिले में एक अग्निवीर जवान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतक की पहचान बलदेव फौजी। के रूप में हुई है, जो हाल ही में अपनी अग्निवीर ट्रेनिंग पूरी करके लौटा था। नेतिक बलदेव की पोस्टिंग फ़िलहाल राजस्थान के क्षेत्र में थी। मृतक बलदेव फौजी का शव उसके खेत में बने कमरे की छत पर मिला है। सिर में गोली लगने का निशान होने के कारण इसे हत्या का मामला माना जा रहा है। घटना का विवरण: बलदेव का शव मांदकोल गांव में उसके खेत पर मिला है। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर कोई हथियार नहीं मिला है, जिससे हत्या की आशंका और भी बढ़ गई है। Vo पलवल के भगोला थाने पर पीड़ित परिजनों के साथ मृतक फौजी बलदेव के पिता ने बताया कि आज की घटना से डेढ़ महीने पहले उनके भाई और मृतक फौजी बलदेव के चाचा पर भी जानलेवा हमला किया गया था जिसमें उनकी गर्दन को काटने का प्रयास किया गया था। उंगली और सिर में में भी काफी चोट आई थी। इस चाचा को देखने फौजी बलदेव तीन दिन की छुट्टी लेकर गांव आया था बलदेव 1 साल पहले अग्नि वीर योजना के तहत फौज में भर्ती हुआ था। फिलहाल मृतक बलदेव फौजी की पोस्टिंग राजस्थान के जैसलमेर में थी। मृतक बलदेव फौजी के पिता ने बड़ा आरोप लगाते हुए बताया कि जिन फरार आरोपियों ने फौजी बलदेव के चाचा पर डेढ़ महीने पहले जानलेवा हमला किया था,उन्होंने ही कल बलदेव को सिर में गोली मारी है। गांव में खेत के रास्ते को लेकर गांव के लोगों से ही यह झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े के बाद गांव के ही कुछ दबंग लोग रंजिश रखे हुए थे। पुलिस समय रहते कार्रवाई कर लेती। फरार आरोपियों को पकड़ लेती तो कल इतनी बड़ी घटना नहीं होती। तो वहीं मृतक बलदेव फौजी के मामा ने बताया कि बलदेव को पोस्टिंग के दौरान भी लगातार धमकियां मिल रही थी। गांव के दबंग उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पहले भी जो जानलेवा हमला हुआ था उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की पुलिस ने। फौजी बलदेव की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा। पुलिस ने बलदेव के परिवार और दोस्तों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है और लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं। बाइट मृतक बलदेव फौजी के परिजन Vo; संबंधित थाना इंचार्ज ने zee मीडिया से बातचीत करते हो बताया कि परिवारजनों ने शिकायत दी है। पुलिस अधिकारी में बताया कि मृतक फौजी बलदेव के चाचा पर भी लगभा डेढ़ महीने पहले हमला हुआ था । और उस हमले के आरोपी लगातार फरार चल रहे हैं। पुलिस के अनुसार उस हमले के जो फरार आरोपी है उन पर ही इस हमले की आशंका है।पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही इस मामले का खुलासा करेंगे। बाइट :अश्विनी कुमार थाना प्रभारी हालाकि पुलिस आरोपियों पकड़ने का प्रयास करने की बात कह रही है लेकिन सीधे और साफ तो पर पीड़ित परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। पीड़ित परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस मृतक फौजी के चाचा पर डेढ़ महीने पहले हुए हमले में समय रहते कार्रवाई कर देती तो आज उनका फौजी बेटा बलदेव जीवित होता।
0
comment0
Report
Aug 21, 2025 09:31:43
Katra Shahbajpur, Uttar Pradesh:
करनैलगंज क्षेत्र के नवजात उप जिलाधिकारी जितेंद्र गौतम ने आज सरयू नदी तट का निरीक्षण किया। कजरी तीज पर्व को लेकर आयोजित होने वाले कांवड़ मिले की तैयारियों का नवजात उप जिला अधिकारी ने जायज लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। कावड़ मेले के दौरान सरयू नदी तट की साफ सफाई, स्वास्थ्य और बिजली व्यवस्था के साथ नदी में नहाने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिया गए। निरीक्षण के दौरान सरयू नदी पर बने पुल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Aug 21, 2025 09:31:38
Bhiwani, Haryana:
बाइट : हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर भिवानी जल्द शुरू होगी CBI जांच - DGP मनीषा को अंतिम संस्कार के बाद बोले हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर परिवार की मांग पर केस CBI को सौंपा, तिसरी बार पोस्टमार्टम दिल्ली एम्स से करवाया केस CBI को देना डॉक्टर या वैज्ञानिकों की क़ाबिलियत पर कोई प्रश्नचिह्न नहीं, ये सिरफ परिवार की मांग पर दिया है इस घटनाक्रम में कुछ सामाजिक लोगों ने बढ़िया भूमिका निभायी कुछ लोगों ने सुर्ख़ियाँ बटोरने व पब्लिसिटी के लिए व्यवस्था पर ही सवाल खड़े किए ऐसे कुछ लोगों पर कार्रवाई की है और जो बचे हैं उन्हें चिह्नित किया जा रहा है जिन पुलिस कर्मियों ने शुरू में परिवार वालो से गलत व्यवहार किया, उनकी भी विभागीय जांच चल रही है मनीषा मामला लंबा खिंचने के सवाल पर बोले DGP सारी जांच पोस्टमार्टम व फ़ॉरेंसिंक रिवर पर हो रही थी, जिसमें समय लगता है मनीषा द्वारा ज़हर खाने या किसी द्वारा खिलाने, सीसीटीवी तथा सुसाइड नोट से जुड़े सवालों को टाल गए DGP बोले, अब इन सभी तथ्यों की जांच CBI करेगी, ऐसे में अब कोई खुलासा पुलिस नहीं कर सकती वे
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Aug 21, 2025 09:31:31
Kaithal, Haryana:
Kaithal News Reporter Vipin Sharma 2108ZDN_KTH_FARJI_R कैथल में एक नटवरलाल गिरफ्तार,फर्जी पुलिसकर्मी बनकर करता था ठगी, कार से पुलिस वर्दी और फर्जी आईकार्ड बरामद एंकर: कैथल जिले की महमुदपुर पुलिस चौकी ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी खुद को कुरुक्षेत्र पुलिस के साइबर सेल का कर्मचारी बताकर लोगों को ठगता था। उसके कब्जे से पुलिस की वर्दी, फर्जी आईकार्ड, लैपटॉप, पेन ड्राइव, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुआ है। डीएसपी हेड क्वार्टर वीरभान ने बताया कि महमुदपुर चौकी के हेड कॉन्स्टेबल मंगल सिंह की टीम समाना-चीका रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि थेह बनेहड़ा गांव का विजय कुमार फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को गुमराह कर रहा है और पंजाब की ओर जा रहा है। चौकी प्रभारी एसआई बलराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने महमुदपुर बस अड्डे के पास नाकाबंदी की। एक आल्टो कार को रुकने का इशारा करने पर चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। आरोपी उस समय हरियाणा पुलिस की लोगो वाली टी-शर्ट पहने था। पूछताछ में उसकी पहचान विजय कुमार, निवासी थेह बनेहड़ा, के रूप में हुई। उसने दावा किया कि वह कुरुक्षेत्र साइबर सेल में तैनात है, लेकिन सत्यापन में यह झूठा निकला। तलाशी में आरोपी की कार से पुलिस वर्दी, बेल्ट, जूते, कैप, फर्जी आईकार्ड और अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने थाना गुहला में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि विजय कुमार शातिर अपराधी है और कई जगहों पर पुलिसकर्मी बनकर लोगों को ठग चुका है। पुलिस ने अदालत से रिमांड लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। डीएसपी ने कहा कि इस कार्रवाई से लोगों को ठगी से बचाने में मदद मिलेगी। पुलिस अन्य संभावित ठगी के मामलों की भी जांच कर रही है। Byte: वीरभान डीएसपी हेडक्वार्टर
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Aug 21, 2025 09:31:22
Palwal, Haryana:
पलवल के गाँव मांदकोल में 20 वर्ष के अग्निवीर बलदेव फौजी की सिर में गोली लगने से मौत।
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Aug 21, 2025 09:30:30
Panipat, Haryana:
3 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYAANA शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का सख्त संदेश – नियम तोड़ने वाले बड़े स्कूलों पर गिरेगी गाज, नोटिस जारी हरियाणा विधानसभा सत्र से पहले शिक्षा मंत्री का ऐलान – तीन बड़े स्कूलों पर जल्द होगी बड़ी कार्रवाई महिपाल ढांडा की चेतावनी – अब नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं, स्कूलों की मान्यता भी हो सकती है रद्द ढांडा का स्कूलों को अल्टीमेटम – संतोषजनक जवाब नहीं तो सीधे एक्शन हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पानीपत रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी । इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए महिपाल ढांडा ने प्रदेश के तीन बड़े स्कूलों को नोटिस भेज कर बड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि कल से हरियाणा का विधानसभा सेशन शुरू होगा। मंत्री ने बताया कि विधानसभा सत्र में कुछ जो काम हैं जिन पर विधानसभा के जरिए ही पास होकर आगे के लिए रास्ते खुलते हैं। कुछ नए ऐसे काम होते हैं जिनकी मंजूरी लेनी होती है और कुछ ऐसे ज्वलंत मुद्दे है जिनके ऊपर प्रदेश भर की सब कामों की समीक्षा की जाती है। कुल मिलाकर मिलाजुला एक ऐसा सत्र चलेगा जिसमें विपक्ष अपनी बात कहेगा और पक्ष अपने किए गए कार्यों की जानकारी भी देगा। राइट टू एजुकेशन पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहले कुछ लोग इस तरह से न करके मनमर्जी किया करते थे। मगर जबसे शिक्षा मंत्री बना हूँ मैंने बताया था देखो देरी , लापरवाही या अनदेखी ठीक नहीं है। महिपाल ढांडा ने कहा कि एक दो स्कूल को मेरे विभाग से पत्र भिजवाया है अगर उनका संतुष्टि जनक जवाब नहीं हुआ, तो सीधा एक्शन लिया जाएगा । शिक्षा मंत्री ने प्रदेश से सभी स्कूलों को चेतावनी देते हुए कहा कि एक्शन के बाद फिर ये नहीं कहना कि हमे कोई जानकारी नही थी एक बारी जो एक्शन फॉर्मेट में डल गया, फिर वो बचेगा नहीं इसलिए मैं आज भी छूट दे कह रहा हूँ कि आपके पास अवसर है और हमने बार-बार आपको अवसर दिए हैं। और अब सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाने का दुस्साहस कोई भी न करे। ढांडा ने कहा कि शिक्षा की बात नहीं सब जगह की बोल रहा हूँ। सरकार का कोई नुकसान होता है तो फिर सरकार को अपना एक्शन लेना पड़ता है, तो फिर समाज के लोग निकलकर बचाव पक्ष में आ जाते हैं। इसलिये निवेदन यही है कि भई जिसके ज़िम्मे जो काम है और जिसने जो काम करना है, नियम अनुसार वह करे ताकि सब लोग अच्छे सुशासन का लाभ ले सकें। ​शिक्षा मंत्री ने कहा कि हाँ बिलकुल, मान्यता भी रद्द की जा सकती है। अभी मैंने तीन-चार बड़े स्कूलों पर कार्यवाही होने जा रही है, बहुत जल्द ही उनको नोटिस भेजा गया है। बाइट महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Aug 21, 2025 09:17:29
Guwahati, Assam:
असम में लगातार बुलडोजर एक्शन चल रहा है । इस बीच मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ आसाम MUSA के तरफ से मुसलमान पर बुलडोजर से हो रहे जुल्म के खिलाफ आने वाले दो तीन दिनों में दिल्ली के जंतर मंतर में मूसा के तरफ से जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। ये ऐलान मूसा के प्रमुख आशिक रब्बानी ने किया उन्होंने कहा कि असम में सिर्फ मुसलमान के घर में ही बुलडोजर चल रहा है सिर्फ मुसलमान के घर में नहीं मुसलमान के धर्मस्थल मस्जिद में भी बुलडोजर चल रहा है । आशिक रब्बानी ने कहा कि विश्वनाथ में जो बुलडोजर एक्शन चला था वहां पर मस्जिद में बुलडोजर चलाया गया और शमशान घाट को छोड़ दिया गया उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री सिर्फ मुसलमान के धर्म स्थल पर बुलडोजर चलते हैं जो संविधान के खिलाफ है । असम के मुख्यमंत्री सिर्फ आरएसएस को खुश करने के लिए मुसलमान पर असम में जुल्म कर रहे हैं। इस जुल्म के खिलाफ हम आने वाले कुछ दिनों में ही दिल्ली के जंतर मंतर में प्रदर्शन करने पहुंचेंगे असम के हर जिले के मूसा के कार्यकर्ता दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचेंगे सिर्फ दिल्ली में ही नहीं असम में भी जोरदार प्रदर्शन मुसलमान पर हो रहे जुल्म को लेकर मूसा करने वाले हैं। BYTE--- आशिक रब्बानी मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ आसाम के MUSA प्रमुख. गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
4
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Aug 21, 2025 09:17:12
Pandharpur, Maharashtra:
21082025 slug - PPR_KHOT_MORCHA file 02 ------ Anchor - मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचे खास शिलेदार शेतकरी नेते आमदार सदाभाऊ खोत यांनी गोरक्षकांच्या विरोधात घेतली भूमिका, गोवंश हत्या बंदी कायदा पाळणार नाही. गोपालक सेना उभी करण्याचा निर्धार सांगोला येथे शेतकरी , पशुपालक ,व्यापारी सामाजिक कार्यकर्ते कृती समिती यांनी गोवंश हत्या बंदी आणि गोरक्षक विरोधात मोर्चा काढण्यात आला. राज्यातील हिंदुत्ववादी सरकारला प्रिय असणारा गोवंश हत्या बंदी कायदा पाळण्यास आमदार खोत यांनी विरोध दर्शवला आहे. मी शेतकऱ्यांचा नेता आहे मंत्री मंत्र्यांशी मी कशाला चर्चा करू, मी गोठ्यात जाऊन शेतकऱ्यांना भेटणार असे म्हणत एकप्रकारे राज्यातील सरकार विरोधी भूमिका घेतली आहे. कोणताही शेतकरी देशी गायी खिलार गायी कोणीही कत्तलखाने मधे नेत नाही. भाकड जनावरे, दूध न देणाऱ्या जर्सी गायी, म्हशी, रेडा, जनावरे कत्तल खाण्याकडे जाताना का अडवली जातात. असा प्रश्न उपस्थित केला गोरक्षक वाहने अडवून खंडणी मागतात, धाक दाखवतात अशा प्रकारे शेतकऱ्यांना लुटण्याचा प्रकार सुरू आहे. शेतकऱ्यांना संरक्षण देण्यासाठी गोपालक सेना स्थापन करणार असल्याचे मत आमदार खोत यांनी व्यक्त केले. ---- Byte - आमदार सदाभाऊ खोत
6
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 21, 2025 09:16:40
Karauli, Rajasthan:
मंडरायल और मासलपुर पंचायत समितियां में सदस्य पद के उपचुनाव के लिए चल रहा मतदान, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - करौली जिले की मंडरायल और मासलपुर पंचायत समितियों के उपचुनाव में आज मतदाता अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए वोट डाल रहे हैं। मंडरायल पंचायत समिति के वार्ड नंबर 6 और मासलपुर पंचायत समिति के वार्ड नंबर 2 में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। शुरुआती दौर में मतदान की रफ्तार धीमी रही, लेकिन धीरे-धीरे मतदाता केंद्रों पर पहुंचने लगे और कतारें नजर आने लगीं। उपचुनाव के लिए मंडरायल में 4 और मासलपुर में 5 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। मंडरायल के वार्ड नंबर 6 में 3823 तथा मासलपुर के वार्ड नंबर 2 में 4539 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान की शांतिपूर्ण और निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मंडरायल में भाजपा प्रत्याशी वीरवती और निर्दलीय प्रत्याशी भूरो जाटव के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं, मासलपुर में भाजपा की रामपति गुर्जर, कांग्रेस प्रत्याशी सीमा बाई गुर्जर और निर्दलीय सुनील कुमार गुर्जर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। मतदान से पहले वुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया था। अधिकारियों ने दलों को मतदान प्रक्रिया, सामग्री के प्रयोग और आचार संहिता के पालन संबंधी निर्देश दिए थे। उपचुनाव में कुल 11 मतदान दल गठित किए गए हैं, जिनमें से 9 केंद्रों पर तैनात हैं और 2 रिजर्व में रखे गए हैं। एडीएम हेमराज परिडवाल ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में उत्साहपूर्वक भाग लेने और शांतिपूर्ण मतदान कर लोकतांत्रिक परंपरा को मजबूत बनाने की अपील की है।   बाइट - गुमनाराम , एएसपी , करौली
4
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Aug 21, 2025 09:16:31
Jodhpur, Rajasthan:
फलोदी बाप से इस वक्त की बड़ी खबर बाप थाना पुलिस को मिली कामयाबी आर्म्स एक्ट में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार एकनाली टोपीदार बंदूक बरामदगी मामले में किया गिरफ्तार आरोपी अलाबराय को किया गिरफ्तार
4
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 21, 2025 09:16:26
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2108ZRJ_PRTP_2_MURDER_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ में तड़के सुबह डबल मर्डर, पति ने पत्नी और बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला, फिर अपने व भाई के बच्चे पर किया हमला, पूरे परिवार को खत्म करने की था फिराक में एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ ज़िले के धमोत्तर थाना क्षेत्र के बिल्लीखेड़ा गांव से ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। तड़के सुबह जहां गांव के लोग चैन की नींद सो रहे थे, वहीं एक घर में खून की होली खेली जा रही थी। पति ने पत्नी और बड़े भाई को बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं, आरोपी अपने बेटे और भतीजे पर भी वार कर पूरे परिवार को खत्म करने की फिराक में था। लेकिन इससे पहले ही ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। देखे यह खबर... विओ... प्रतापगढ़ की इस दिल दहला देने वाली वारदात ने हर किसी को हैरान कर दिया है। वारदात का सिलसिला भाई से शुरू होकर पत्नी तक फिर बच्चों पर हमला कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने बताया कि घटना सुबह करीब 4 बजे की है। आरोपी प्रेमचंद सबसे पहले अपने बड़े भाई मूलचंद के घर पहुंचा और अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसी दौरान मूलचंद का बेटा मनोज पर भी आरोपी चाचा ने उस पर भी कुल्हाड़ी से वार कर दिया। मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया और जिला चिकित्सालय में उसका इलाज चल रहा है। भाई की हत्या के बाद आरोपी यहीं नहीं रुका। वह अपने घर लौटा और पत्नी सविता को भी बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। डबल मर्डर करने के बाद आरोपी ने अपने बेटे संतोष पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया। हमला होते ही संतोष किसी तरह वहां से भाग निकला और जान बचाई। इसके बाद प्रेमचंद अपने बच्चों को ढूंढने के लिए गांव में भटकने लगा।बगांव वालों को जब इस खौफनाक हरकत की भनक लगी तो उन्होंने आरोपी का पीछा किया और पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हत्या के पीछे की वजहबएसपी बी. आदित्य ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कारण सामने आया है कि आरोपी प्रेमचंद का कहना है कि उसकी पत्नी और बड़ा भाई उसे लगातार काम करने के लिए दबाव डालते और परेशान करते थे। इसी नाराज़गी में उसने यह खौफनाक कदम उठाया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच जारी है और तथ्य एक-एक करके खंगाले जा रहे हैं। वारदात के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। एफएसएल टीम और मोबाइल यूनिट घटनास्थल पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए। खुद एसपी बी. आदित्य भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की बारीकी से समीक्षा की। गौर करने वाली बात यह है कि आरोपी और उसके भाई का मकान करीब 500 मीटर की दूरी पर है। इलाका जंगल से घिरा होने के कारण यहां नेटवर्क की गंभीर समस्या रहती है। इसी वजह से घटना की सूचना देने में देरी हुई। जैसे ही खबर फैली, गांव में सन्नाटा और दहशत का माहौल छा गया। लोग दंग रह गए कि एक इंसान गुस्से और नाराज़गी में अपने ही खून के रिश्तों को इस तरह मौत के हवाले कर सकता है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पूरे परिवार की हत्या के बाद खुदकुशी करने की योजना भी बना चुका था। बच्चों की तलाश उसी मकसद से कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने समय रहते उसे पकड़ लिया। बाईट- बी आदित्य, जिला पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़
1
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 21, 2025 09:16:04
Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम में नगर निगम का अमला अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में जुटा है। जानकारी के अनुसार शहर के सिविक सेंटर क्षेत्र में लंबे समय से कच्चे मकानों का अतिक्रमण फैलता जा रहा था। गुरुवार सुबह निगम दल मौके पर पहुँचा और कार्रवाई शुरू की, लेकिन यहां रह रहे लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया। महिलाओं और पुरुषों ने सड़क पर उतर गए निगम के खिलाफ, कार्रवाई रोकने की कोशिश की। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस बल भी मौके पर बुलाना पड़ा। निगम अधिकारियों का कहना है कि सिविक सेंटर क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए कच्चे मकान हटाना ज़रूरी था ताकि यातायात और विकास कार्य प्रभावित न हों। वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए उन्हें बेघर किया जा रहा है। तनावपूर्ण माहौल के बीच निगम की कार्रवाई जारी है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Aug 21, 2025 09:15:28
Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- शाजापुर कृषि उपज मंडी में गुरुवार को अव्यवस्थाओं को लेकर किसानों ने हंगामा करते हुए शहरी हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। किसान मंडी के सामने आधे घंटे से ज्यादा समय तक चक्काजाम करते हुए धरने पर बैठे रहे। किसानों ने मंडी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बारिश के कारण मंडी में आने वाली प्याज खराब हो रही है, व्यापारी इस प्याज को नीलामी में कम भाव पर खरीद रहे हैं। किसानों का आरोप है बड़ी मात्रा में प्याज किसान बेचने के लिए ला रहे हैं। मंडी में जगह की कमी होने से प्याज बारिश में गीला हो रहा है। व्यापारी गिला बताकर कम भाव पर खरीद रहे हैं। किसानों के चक्काजाम की जानकारी लगते ही मौके पर एसडीओपी, तहसीलदार, कोतवाली थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक और पुलिस विभाग का अमला पहुंचा। किसानों को समझाइश देकर मामला शांत कराया। मंडी में फिर से नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई और किसानों की उपज का तौल कांटा होने लगा। प्रशासनिक अधिकारियों को न पहुंचने पर हुए नाराज किसान मंडी में प्रतिदिन बड़ी मात्रा में आलू-प्याज की आवक हो रही है। किसानों को मंडी के बाहर ही उपज लेकर आएं वाहनों के साथ खड़ा कर दिया जाता। बारिश से किसानों की फसल का नुकसान हो रहा,आज सुबह से ही हल्की बारिश हो रही थी और प्याज पर पानी लग रहा था, किसानों ने अधिकारियों को फोन लगाएं लेकिन समस्या सुलझाने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो नाराज किसानों ने चक्काजाम कर दिया। मंडी में प्रतिदिन 15 से 20 हजार क्विंटल प्याज की आवक हो रही है। मंडी प्रशासन समय पर नीलामी प्रक्रिया पूरी नहीं करा पा रहा, जिसके चलते किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। बाईट-01 नायब तहसीलदार नाहिदा अंजुम बाईट-02 मंडी सचिव भगवान सिंह परिहार बाईट-03 किसान बृजेश पाटीदार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top