Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kamrup Metropolitan781035
असम में बुलडोजर के जुल्म के खिलाफ MUSA का बड़ा प्रदर्शन!
SASARIFUDDIN AHMED
Aug 21, 2025 09:17:29
Guwahati, Assam
असम में लगातार बुलडोजर एक्शन चल रहा है । इस बीच मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ आसाम MUSA के तरफ से मुसलमान पर बुलडोजर से हो रहे जुल्म के खिलाफ आने वाले दो तीन दिनों में दिल्ली के जंतर मंतर में मूसा के तरफ से जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। ये ऐलान मूसा के प्रमुख आशिक रब्बानी ने किया उन्होंने कहा कि असम में सिर्फ मुसलमान के घर में ही बुलडोजर चल रहा है सिर्फ मुसलमान के घर में नहीं मुसलमान के धर्मस्थल मस्जिद में भी बुलडोजर चल रहा है । आशिक रब्बानी ने कहा कि विश्वनाथ में जो बुलडोजर एक्शन चला था वहां पर मस्जिद में बुलडोजर चलाया गया और शमशान घाट को छोड़ दिया गया उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री सिर्फ मुसलमान के धर्म स्थल पर बुलडोजर चलते हैं जो संविधान के खिलाफ है । असम के मुख्यमंत्री सिर्फ आरएसएस को खुश करने के लिए मुसलमान पर असम में जुल्म कर रहे हैं। इस जुल्म के खिलाफ हम आने वाले कुछ दिनों में ही दिल्ली के जंतर मंतर में प्रदर्शन करने पहुंचेंगे असम के हर जिले के मूसा के कार्यकर्ता दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचेंगे सिर्फ दिल्ली में ही नहीं असम में भी जोरदार प्रदर्शन मुसलमान पर हो रहे जुल्म को लेकर मूसा करने वाले हैं। BYTE--- आशिक रब्बानी मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ आसाम के MUSA प्रमुख. गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NSNeha Sharma
Aug 21, 2025 10:51:52
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर राज्य चुनाव आयुक्त से RLD प्रदेश अध्यक्ष अवाना ने की मुलाकात राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने आज राज्य चुनाव आयुक्त मधुकर गुप्ता से मुलाकात की। इस दौरान अवाना ने आगामी पंचायत व निकाय चुनावों में पार्टी को चुनाव सिंबल "हैंड पंप" आवंटित किए जाने की मांग रखी। मुलाकात के दौरान प्रदेश पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे। राज्य चुनाव आयुक्त का इस मांग पर मिला सकारात्मक जवाब नेहा जोशी स्लग --_JPR_AWANA_R जयपुर एंकर -- RLD प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर अवाना ने की राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात,,इस दौरान अवाना ने आगामी पंचायत व निकाय चुनावों में पार्टी को चुनाव सिंबल "हैंड पंप" आवंटित किए जाने की मांग रखी अवाना ने कहा -- RLD पार्टी अपने आप को जमीनी स्तर से तैयार करने में जुटी हुई है आगामी दिनों में पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जयंत चौधरी का भी राजस्थान में लगातार दौरे रहेंगे ,,, बाइट --जोगिंदर अवाना (RLD प्रदेश अध्यक्ष)
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Aug 21, 2025 10:51:47
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना अंतर्गत पिपरिया मुआर रोड पर मोटरसाइकिल ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ जिसके चलते देवेंद्र चौकसे और उसके साथी एकम ने भाजपा नगर युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री अनुराग पटेल पर फायरिंग कर गोली चला दी हुआ प्राण घातक हमला,, जिसको लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौपते हुए मांग की है कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए बाइट- अर्जुन पटेल भाजपा नेता बाइट- अंजलि मंडल अध्यक्ष बाइट- मनीष त्रिपाठी sdop गोटेगांव
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 21, 2025 10:51:38
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। ब्यावर जिले के घुमंतू गडोतिया लोहार बस्ती मेवाड़ी गेट बाहर के रहने वाले परिवार के लोगों ने अजमेर जिला गडोतिया लोहार समाज सुधार समिति के बैनर तले गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर कमल राम मीना को एक ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि विगत 25 से 30 वर्षों से घुमंतू गाडोलिया लोहार समाज परिवार के लोग लंबे समय से राज्य सरकार द्वारा आवंटित प्लॉट आवंटित करने की परिषद प्रशासन से मांग कर रहे हैं। लेकिन आज तक गाडोलिया लोहार समाज के लोगों को परिषद प्रशासन द्वारा सरकार द्वारा आवंटित प्लॉट आवंटित नहीं किए गए हैं। जिससे समाज के लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है। ज्ञापन में बताया गया कि सरकार द्वारा लोहार समाज को जगह-जगह जमीन आवंटित करने के आदेश दिए गए थे। जिस पर ब्यावर में लोहार बस्ती मेवाड़ी गेट बाहर के परिवार की लिस्ट भी राज्य सरकार द्वारा नगर परिषद ब्यावर को जारी की गई थी। इसके बाद लोहार बस्ती मेवाड़ी गेट के बाहर रहने वाले हर परिवार के सदस्यों ने अपने-अपने दस्तावेज भी नगर परिषद में जमा करवा दिए गए। सभी कार्रवाई पूरी करने के बाद भी आज दिन तक नगर परिषद प्रशासन द्वारा उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। अधिकारी के पास जाने पर अधिकारी कभी कहते हैं कि हम आपको जमीन बॉडी घाटी के पास देंगे तो कभी कहते हैं बिजयनगर रोड के पास देंगे सिर्फ आश्वासन के अलावा आज तक अधिकारियों ने कुछ नहीं दिया है। अधिकारी गाडोलिया लोहार समाज को बार-बार अलग-अलग बात कहकर उक्त सरकारी आवंटित प्लॉट देने के लिए कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। गडौलीय लोहार समाज के लोगों ने सरकार द्वारा आमंत्रित प्लॉट को उनके नाम अति शीघ्र आवंटित करवाने की कलेक्टर से मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान अध्यक्ष कल्लू भाई लोहार, शंकर लोहार, मदन लोहार, पुखराज लोहार, राहुल लोहार, दीपू, हेमंत, मीरा, रुकमा, डाली, काली, शारदा, कमली, सोना सहित बड़ी संख्या में लोहार समाज के महिला और पुरुष शामिल रहे। बाईट कल्लू लोहार अध्यक्ष
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Aug 21, 2025 10:51:30
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-कांग्रेस पार्टी ने अपने जिला अध्यक्षों की घोषणा की है इसी तारतंभ में नरसिंहपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता पटेल के नाम की घोषणा के बाद आज सुनीता पटेल ने गडरवारा से नरसिंहपुर जिला मुख्यालय आकर अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए अपनी पार्टी के कई कार्यक्रमों में शामिल हुई इस दौरान सुनीता पटेल का कांग्रेस जनों ने फूलमाला पहनकर स्वागत किया रैली निकाली और ग्राम देवता का पूजन भी किया इस दौरान नवागत कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता पटेल ने कहा कि मैं कांग्रेस को जाग्रत करूंगी और सत्ताधारी पार्टी से हो रही गलतियों में आमजन के साथ खड़ी रहूंगी,,,, बाइट,,,श्रीमती सुनीता पटेल नवागत जिलाध्यक्ष कांग्रेस
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 21, 2025 10:51:21
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर भोपालगढ तहसील क्षेत्र में बारिश नहीं होने से किसानों के खेतों में फसलें पीली पड़ गई जिससे अकाल की स्थिति बन गई है।जिसको लेकर किसानों को अब इंद्र देव भगवान से उम्मीद है की बारिश हो जावे तो किसानों के कर्जो से राहत मिल सके । किसान नेता रामनिवास पाँगा ने सरकार से अकाल घोषित करने की मांग की। खरीफ फसल 2025 के तहत गिरदावरी व क्रॉप कटिंग तुंरत करवाते हुए अकाल घोषित करवाने की मांग रखी गई। बाइट--- रामनिवास पाँगा,किसान नेता भोपालगढ़
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 21, 2025 10:51:13
Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री ओसियां जोधपुर परशुराम प्रीमियम लिग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर पोस्ट का हुआ विमोचन,माजीसा धाम के पुजारी भरत दादीच व ब्राह्मण समाज के लोगों ने किया पोस्ट का विमोचन,8 सितंबर से ग्राम पंचायत खेल मैदान में शुरू होगी प्रतियोगिता।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 21, 2025 10:51:04
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON 2C SLUG- 2108JALG_GURU_PUSHYA_YOG_GOLD Assigned by - Date- 21-08-25 File _VDO 4Photo Byte -2 जळगाव गुरुपुष्यामृत मुहूर्तावर जळगाव सुवर्णनगरीमध्ये सोनं खरेदी करण्यासाठी ग्राहकांची गर्दी ANCR आज गुरुपुष्यामृत योग असल्यामुळे या मुहूर्तावर सोनं खरेदी करण्याचं महत्त्व असतं आणि त्यामुळेच जळगाव सुवर्णनगरीमध्ये सोनं खरेदी करण्यासाठी ग्राहकांची गर्दी पाहायला मिळत आहे.. गेल्या अनेक दिवसांपासून सोन्याचे भाव हे एक लाखांच्या पार गेले होते मात्र गेल्या 10 दिवसात सोन्याच्या भावात 2 हजार 200 रुपयांची घसरण झाल्याने ग्राहकांना देखील गुरुपुष्यामृत मुहूर्तावर सोना खरेदी करण्यासाठी मोठा दिलासा मिळाला आहे. बाईट _आकाश भंगाळे.( सुवर्ण व्यवसाय) बाईट _सायली विसपुते..
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 21, 2025 10:50:59
Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री ओसियां जोधपुर विधायक भैराराम सियोल ने अपने निवास पर शुरू की जनसुनवाई,विधानसभा के कई कार्यकर्ता व ग्रामीण पहुंच रहे हैं अपनी समस्या लेकर, सियोल द्वारा समस्या का किया जा रहा है समाधान।
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Aug 21, 2025 10:50:54
Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान गुरुवार को हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार को भारत रत्न दिए जाने के संबंध में संकल्प सर्वसम्मति से पारित हो गया. इस संबंध में नाहन के विधायक अजय सोलंकी संकल्प लेकर आए थे. सत्तापक्ष के साथ विपक्ष के सदस्यों एक मत से डॉ. परमार को भारत रत्न दिए जाने के संकल्प का समर्थन किया. अब हिमाचल प्रदेश विधानसभा से यह संकल्प केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. VO—- नाहन से विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि यशवंत सिंह परमार न सिर्फ़ राज्य के पहले मुख्यमंत्री थे, बल्कि वे हिमाचल निर्माता भी हैं. डॉ. परमार के विजन की बदौलत ही आज हिमाचल विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि डॉ. यशवंत सिंह परमार को भारत सरकार की ओर से भारत रत्न दिया जाना चाहिए. यह सभी हिमाचल प्रदेश के लोगों की भावना है. Elements HP Assembly Session File Shots बाइट--- अजय सोलंकी, विधायक, नाहन
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Aug 21, 2025 10:50:49
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-फलसूण्ड रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 बिजली संकट के खिलाफ किसान व ग्रामीणों का प्रदर्शन, बांधेवा गांव के किसान व ग्रामीणों ने बिजली घर के आगे दिया धरना,बिजली कटौती व पूरी बिजली न मिलने को लेकर किसान पहुंचे बाँधेवा बिजली घर, विभिन्न मांगों को लेकर किसान व ग्रामीण बैठे धरने पर। फलसूण्ड, जैसलमेर जैसलमेर के फलसूण्ड क्षेत्र के बांधेवा सहित आसपास के क्षेत्र के किसान व ग्रामीण बिजली कटौती व समय पर पूरी बिजली नही मिलने से परेशान किसानों ने बिजली घर के आगे धरना प्रदर्शन कियाl ग्रामीणों ने बताया कि समय पर बिजली नही मिलने से ऐसे में उनकी फसल को भारी नुकसान हो रहा है. किसानों ने आक्रोशित होकर बिजली घर के आगे विरोध करते हुए उसी के बाहर बैठ गए।भरतीय किसान संघ के नेता नारायण दान ने बताया कि बिजली विभाग की विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन दिया जा रहा है।अगर बिजली समस्या का समाधान नही होता है तो आगे विभाग के खिलाफ विरोध किया जाएगा।
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Aug 21, 2025 10:50:44
Barmer, Rajasthan:
#Barmer पूर्व सांसद एवं विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी की पार्थिव देह विशेष विमान से बाड़मेर के उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन पहुंचाई गई। वहां से जुलूस के रूप में पार्थिव देह को BNC सर्किल स्थित उनके निवास स्थान लाया गया, जहां आमजन के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। इस दौरान जिले और प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता एवं जनप्रतिनिधि निवास पर पहुंचे। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, जैसलमेर के पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव, सिवाना के पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं, बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदराम बेनीवाल भी दिल्ली से सीधे बाड़मेर पहुंचे और श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे। कर्नल सोनाराम चौधरी का राजनीतिक जीवन बेहद उल्लेखनीय रहा। भारतीय सेना में कर्नल पद पर सेवा देने के बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया और जनता का विश्वास जीतते हुए बाड़मेर-जैसलमेर से चार बार सांसद तथा बायतु से विधायक बने। अपने सहज व्यक्तित्व और जनसेवा की निष्ठा के कारण वे हमेशा जनता के बीच लोकप्रिय रहे। उनके निधन से पूरे पश्चिमी राजस्थान में शोक की लहर है। उनके पैतृक गांव जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ में अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं। मरुस्थल की राजनीति और समाजसेवा में एक मजबूत स्तंभ के रूप में याद किए जाने वाले कर्नल सोनाराम का जाना क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।
0
comment0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Aug 21, 2025 10:50:34
Kondagaon, Chhattisgarh:
मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया की शहर के एक जनरल स्टोर्स मे चोरी की शिकायत हुई थी जिसकी जाँच करते हुए एक आरोपी मजहर अली को पकड़ा. पूछताछ के दौरान मजहर अली के मोबाइल चैट से सुपारी किलिंग का राज खुला.  जिसके बाद सुपारी देने वाले राजकुमार बघेल को पकड़ा. जिसने बताया की उसके चचेरे भाई के साथ जमीन विवाद चल रहा है. अपने भाई को रास्ते से हटाने के लिए उसने मजहर अली को हायर किया था. पूछताछ के दौरान एक्सीडेंट के जरिये हत्या करने की प्लानिंग की गई थी. जिसके लिए एडवांस 60 हजार रूपये दिया गया था बाइट - वाय अक्षय कुमार एसपी
0
comment0
Report
APAmbarish Pandey
Aug 21, 2025 10:50:22
Delhi, Delhi:
थम नहीं रहा घटिया क्वॉलिटी और नकली दवाओं का धंधा - जुलाई की NSQ रिपोर्ट में 143 दवाएं मानक से खराब मिलीं - जबकि बिहार से 7 और गाजियाबाद से 1 दवा सैंपल नकली पाया गया - नकली दवाओं को नामी कंपनी के ब्रांड से बेचा जा रहा था
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Aug 21, 2025 10:50:13
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर ब्रेकिंग... बलरामपुर जिले में कीटनाशक का सेवन कर स्कूल पहुंची छात्रा। विद्यालय में प्रेयर के दौरान छात्रा की बिगड़ी तबीयत। बेहोशी की हालत में शिक्षकों ने पहुंचाया अस्पताल। जांच में जुटी पुलिस। जौराही हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 10 वीं में पढ़ती थी छात्रा। सिविल अस्पताल वाड्रफ़नगर में चल रहा है छात्रा का इलाज। रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र का मामला।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 21, 2025 10:50:06
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर पलट कर पोल से टकराई, दो युवक जिन्दा जले, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू Anchor- मुजफ्फरपुर ज़िले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है.जहाँ एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलते हुए पोल से टकरा गई.जिससे ट्रैक्टर मे करंट आ गई और जिसकी चपेट में आने से दो युवक जिन्दा जल गये. घटना सकरा थाना क्षेत्र के सकरा वाजिद चांदनी चौक के निकट की है. घटना में ट्रैक्टर पर सवार भठंडी गांव के दो युवक को जान बचाने का मौका नहीं मिला और जिन्दा जलकर मौत हो गई.मृतक की पहचान सकरा के भटण्डी निवासी रोहित और राहुल के रूप में हुई है, जो ट्रैक्टर से मिट्टी ढोने का काम कर रहे थे, तभी दुबे टोला के निकट ट्रैक्टर के सामने नीलगाय आ गई और ट्रैक्टर को साइड लेने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गई, जिससे पलते हुए 11 हजार वाले बिजली के पोल से टकरा गई,जिससे ट्रैक्टर सवार दोनों युवक जिन्दा जल गये.सूचना मिलते ही सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुँची.दोनों शवों को कड़ी मशक्कत के बाद आग से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मृतक दोनों युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं. मामले में और अधिक जानकारी दे रहे हैं संवाददाता मणितोष कुमार ... WT बाइट - महेश राय, परिजन बाइट - नरेश महतो,ग्रामीण पुलिस *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top