Back
प्रतापगढ़ में खौफनाक डबल मर्डर: पति ने पत्नी और भाई को कुल्हाड़ी से काटा!
HUHITESH UPADHYAY
Aug 21, 2025 09:16:26
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 2108ZRJ_PRTP_2_MURDER_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ में तड़के सुबह डबल मर्डर, पति ने पत्नी और बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला, फिर अपने व भाई के बच्चे पर किया हमला, पूरे परिवार को खत्म करने की था फिराक में
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ ज़िले के धमोत्तर थाना क्षेत्र के बिल्लीखेड़ा गांव से ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। तड़के सुबह जहां गांव के लोग चैन की नींद सो रहे थे, वहीं एक घर में खून की होली खेली जा रही थी। पति ने पत्नी और बड़े भाई को बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं, आरोपी अपने बेटे और भतीजे पर भी वार कर पूरे परिवार को खत्म करने की फिराक में था। लेकिन इससे पहले ही ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। देखे यह खबर...
विओ...
प्रतापगढ़ की इस दिल दहला देने वाली वारदात ने हर किसी को हैरान कर दिया है। वारदात का सिलसिला भाई से शुरू होकर पत्नी तक फिर बच्चों पर हमला कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने बताया कि घटना सुबह करीब 4 बजे की है। आरोपी प्रेमचंद सबसे पहले अपने बड़े भाई मूलचंद के घर पहुंचा और अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसी दौरान मूलचंद का बेटा मनोज पर भी आरोपी चाचा ने उस पर भी कुल्हाड़ी से वार कर दिया। मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया और जिला चिकित्सालय में उसका इलाज चल रहा है। भाई की हत्या के बाद आरोपी यहीं नहीं रुका। वह अपने घर लौटा और पत्नी सविता को भी बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। डबल मर्डर करने के बाद आरोपी ने अपने बेटे संतोष पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया। हमला होते ही संतोष किसी तरह वहां से भाग निकला और जान बचाई। इसके बाद प्रेमचंद अपने बच्चों को ढूंढने के लिए गांव में भटकने लगा।बगांव वालों को जब इस खौफनाक हरकत की भनक लगी तो उन्होंने आरोपी का पीछा किया और पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
हत्या के पीछे की वजहबएसपी बी. आदित्य ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कारण सामने आया है कि आरोपी प्रेमचंद का कहना है कि उसकी पत्नी और बड़ा भाई उसे लगातार काम करने के लिए दबाव डालते और परेशान करते थे। इसी नाराज़गी में उसने यह खौफनाक कदम उठाया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच जारी है और तथ्य एक-एक करके खंगाले जा रहे हैं। वारदात के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। एफएसएल टीम और मोबाइल यूनिट घटनास्थल पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए। खुद एसपी बी. आदित्य भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की बारीकी से समीक्षा की। गौर करने वाली बात यह है कि आरोपी और उसके भाई का मकान करीब 500 मीटर की दूरी पर है। इलाका जंगल से घिरा होने के कारण यहां नेटवर्क की गंभीर समस्या रहती है। इसी वजह से घटना की सूचना देने में देरी हुई। जैसे ही खबर फैली, गांव में सन्नाटा और दहशत का माहौल छा गया। लोग दंग रह गए कि एक इंसान गुस्से और नाराज़गी में अपने ही खून के रिश्तों को इस तरह मौत के हवाले कर सकता है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पूरे परिवार की हत्या के बाद खुदकुशी करने की योजना भी बना चुका था। बच्चों की तलाश उसी मकसद से कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने समय रहते उसे पकड़ लिया।
बाईट- बी आदित्य, जिला पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ATAMIT TRIPATHI
FollowAug 21, 2025 10:52:58Chowk, Uttar Pradesh:
\Bअसाइनमेंट नोट - एक्शन के तौर पर चलाएं \B
स्टोरी हेडलाइन- महराजगंज सहकारी समितियों समेत निजी थोक और फुटकर उर्वरक की दुकानों पर खाद को लेकर बढ़ रही लगातार भीड़ को लेकर बड़ा खुलासा,जनपद में लगभग 261 की संख्या में किसानों ने मुनाफा खोरी के चक्कर में एक मेट्रिक टन से अधिक खाद खरीद किया भंडारण,जिला प्रशासन की ओर से इन किसानों के जोत का सत्यापन शुरू,सही पाए जाने पर होगी कानूनी कार्यवाही
स्टोरी फीड स्लग-2108zup_mghj_ACTION_R
स्टोरी लोकेशन- महराजगंज
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर :उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में सहकारी समितियों समेत निजी और फुटकर उर्वरक प्रतिष्ठानों पर यूरिया खरीद को लेकर लगातार बढ़ रही भीड़ के बीच जिला प्रशासन की ओर से जांच के दौरान बड़ा खुलासा सार्वजनिक किया गया है । दअरसल कृषि विभाग की ओर से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को एक लिस्ट जारी की गई है जिसमें दावा किया गया है जनपद में रहने वाले सैकड़ो की संख्या में किसानों ने सहकारी समितियों समेत प्राइवेट खाद की दुकान से मुनाफा खोरी के चक्कर में कई बार खाद की खरीदारी कर खाद भंडारण किया गया है । ऐसे में अब जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए इन किसानों के जोत के सत्यापन को लेकर जनपद के चारों तहसीलों के उपजिलाधिकारियों को इन किसानों के खिलाफ लीगल नोटिस जारी करते हुए इनके जोत का सत्यापन कर सही पाए जाने पर इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए हैं ।
जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया जनपद के खाद्य प्रतिष्ठानों पर खाद की आपूर्ति के बाद भी किसानों की भीड़ लगातार बढ़ रही थी जब जांच कराया गया तो इसमें चौकाने वाले खुलासे सामने आए हैं दअरसल जनपद के लगभग 261 किसानों ने जरूरत से ज्यादा कई बार खाद के प्रतिष्ठानों से उर्वरक क्रय कर उसका भंडारण किया है । मामले को गंभीरता से देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से चारों तहसीलों के उपजिलाधिकारियों को इन किसानों की सूची भेज दी गई है और जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है कि एक एमटी से अधिक खाद की जमाखोरी करने वाले किसानों को लीगल नोटिस जारी कर इनके जोत का सत्यापन कराया जाए अगर इसमें सत्यता पाई जाती है तो इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए
वहीं नौतनवा एसडीएम नवीन कुमार ने बताया नौतनवा तहसील क्षेत्र जो नेपाल सीमा से सटा हुआ है यहां कुल 117 ऐसे किसानों को चिन्हित किया गया है जिन्होंने एक मेट्रिक टन से अधिक खाद की खरीदारी कर अवैध भंडारण किया है और उसकी कालाबाजारी की है इनके खिलाफ एक लीगल नोटिस जारी किया गया है और दो दिन के भीतर इनके खतौनी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं जांच में सत्यता पाए जाने पर इनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी
बाइट : नवीन कुमार एसडीएम नौतनवा
बाइट : शैलेंद्र प्रताप सिंह ,जिला कृषि अधिकारी
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 21, 2025 10:52:42Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....21.8.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor.....सहारनपुर में गूगल मैप की गलती से चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के छात्र नेता और उनके तीन साथी पानी से भरे गड्ढे में फंस गए। कार डूब गई, लेकिन हिम्मत दिखाकर सभी ने कार की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई। गूगल मैप पर भरोसा करना चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के छात्र नेता सूर्या और उनके तीन साथियों के लिए खतरनाक साबित हुआ। मेरठ से अंबाला के शाहबाद स्थित महर्षि मार्कंडेय मंदिर दर्शन के लिए निकले चारों युवक सहारनपुर से आगे बढ़ते ही गलत रास्ते पर चले गए।कार चला रहे आदित्य ने बताया कि सहारनपुर से निकलते ही उन्होंने गूगल मैप पर लोकेशन डाली और अंबाला रोड पर सिरोही पैलेस से आगे मैप के बताए रास्ते पर जैसे ही कार मोड़ी, वाहन अचानक पानी से भरे गहरे गड्ढे में समा गया। देखते ही देखते कार पूरी तरह पानी में डूब गई।संकट की इस घड़ी में कार सवार सूर्या, आदित्य, अनुज और आशुतोष ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने दरवाजा खोलकर किसी तरह बाहर निकलकर कार की छत पर शरण ली और लोगों को मदद के लिए आवाज देने लगे। उनकी आवाज सुनकर राहगीर और पुलिस मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बाद में ट्रैक्टर की मदद से डूबी हुई कार को भी बाहर खींच लिया गया।गौरतलब है कि इससे पहले भी जिले में गूगल मैप के कारण वाहन सवार भटककर दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं। कई लोग गलत दिशा में चले जाते हैं और हादसों से दो-चार हो चुके हैं।
0
Report
AAAteek Ahmed
FollowAug 21, 2025 10:52:28Lucknow, Uttar Pradesh:
*कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
23 अगस्त को हमने अपने यूपी भर के लीगल सेल के लोगों को बुलाया है, कानूनी सहायता देने के लिए हम न्याय योद्धा बना रहे हैं। क्योंकि हमारे कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे, पत्रकारों, माइनॉरिटी, पिछड़ा वर्ग, महिलाओं पर जिस तरह गलत कार्यवाही हो रही है तो उससे निजात दिलाने के लिए हमारे न्याय योद्धा कोर्ट में ऐसे लोगों की लड़ाई लड़ेंगे।
बनारस में वोट चोरी करके मोदी जी सांसद बने, 7 राउंड तक मोदी जी हार रहे थे लेकिन उसके बाद लाइव अपडेट बंद कराया गया और शाम को घोषणा कर दी गई कि मोदी जी डेढ़ लाख वोट से जीत गए। हमारे लीगल सेल के लोग वोट चोरी के लिए, वोटर लिस्ट के लिए भी लड़ेंगे।
हमारे न्याय योद्धा फर्जी तरीके से काटे गए वोटों को जुड़वाने के लिए भी लड़ेंगे।
आगरा में चुनाव आयुक्त के पैतृक आवास पर प्रोटेस्ट किया तो हमारे कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। अब वहां पर भी हमारा लीगल सेल काम करेगा।
0
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowAug 21, 2025 10:52:03Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 2108ZUP_AMR_POLICE_R
एंकर अमरोहा जनपद में साइबर क्राइम पर सख्त अमरोहा पुलिस, डिडौली थाने में जिले का पहला साइबर सेल कक्ष शुरू
अमरोहा। जिले में बढ़ते साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए अमरोहा पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। डिडौली थाने में जिले का पहला साइबर सेल कक्ष शुरू किया गया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने गुरुवार दोपहर इसका उद्घाटन किया।
साइबर शहर में विशेष प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों की टीम तैनात की गई है, जो ऑनलाइन ठगी, डिजिटल धोखाधड़ी और साइबर अपराधों से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करेगी। उद्घाटन के दौरान एसपी अमित कुमार आनंद ने नागरिकों को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि "बिना मेहनत के पैसा कमाने का लालच लोगों को अक्सर ठगी का शिकार बना देता है।" उन्होंने यह भी घोषणा की कि जल्द ही जिले के सभी थानों में साइबर सेल की शुरुआत की जाएगी।
बाइट: अमित कुमार आनंद, एसपी अमरोहा
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
Wazir Ganj, Uttar Pradesh:
गोंडा।कजरी तीज मेले की तैयारियों को लेकर जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर खरगूपुर।अचानक पहुंच गई।उन्होंने वहां बाबा पृथ्वी नाथ मंदिर पर जलाभिषेक कर के पूजा अर्चना किया । इस के बाद कजरी तीज मेले की व्यवस्था को भी देखा।
0
Report
NSNeha Sharma
FollowAug 21, 2025 10:51:52Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
राज्य चुनाव आयुक्त से RLD प्रदेश अध्यक्ष अवाना ने की मुलाकात
राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने आज राज्य चुनाव आयुक्त मधुकर गुप्ता से मुलाकात की।
इस दौरान अवाना ने आगामी पंचायत व निकाय चुनावों में पार्टी को चुनाव सिंबल "हैंड पंप" आवंटित किए जाने की मांग रखी।
मुलाकात के दौरान प्रदेश पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
राज्य चुनाव आयुक्त का इस मांग पर मिला सकारात्मक जवाब
नेहा जोशी
स्लग --_JPR_AWANA_R
जयपुर
एंकर --
RLD प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर अवाना ने की राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात,,इस दौरान अवाना ने आगामी पंचायत व निकाय चुनावों में पार्टी को चुनाव सिंबल "हैंड पंप" आवंटित किए जाने की मांग रखी अवाना ने कहा -- RLD पार्टी अपने आप को जमीनी स्तर से तैयार करने में जुटी हुई है आगामी दिनों में पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जयंत चौधरी का भी राजस्थान में लगातार दौरे रहेंगे ,,,
बाइट --जोगिंदर अवाना (RLD प्रदेश अध्यक्ष)
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowAug 21, 2025 10:51:47Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना अंतर्गत पिपरिया मुआर रोड पर मोटरसाइकिल ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ जिसके चलते देवेंद्र चौकसे और उसके साथी एकम ने भाजपा नगर युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री अनुराग पटेल पर फायरिंग कर गोली चला दी हुआ प्राण घातक हमला,, जिसको लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौपते हुए मांग की है कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए
बाइट- अर्जुन पटेल भाजपा नेता
बाइट- अंजलि मंडल अध्यक्ष
बाइट- मनीष त्रिपाठी sdop गोटेगांव
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 21, 2025 10:51:38Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। ब्यावर जिले के घुमंतू गडोतिया लोहार बस्ती मेवाड़ी गेट बाहर के रहने वाले परिवार के लोगों ने अजमेर जिला गडोतिया लोहार समाज सुधार समिति के बैनर तले गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर कमल राम मीना को एक ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि विगत 25 से 30 वर्षों से घुमंतू गाडोलिया लोहार समाज परिवार के लोग लंबे समय से राज्य सरकार द्वारा आवंटित प्लॉट आवंटित करने की परिषद प्रशासन से मांग कर रहे हैं। लेकिन आज तक गाडोलिया लोहार समाज के लोगों को परिषद प्रशासन द्वारा सरकार द्वारा आवंटित प्लॉट आवंटित नहीं किए गए हैं। जिससे समाज के लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है। ज्ञापन में बताया गया कि सरकार द्वारा लोहार समाज को जगह-जगह जमीन आवंटित करने के आदेश दिए गए थे। जिस पर ब्यावर में लोहार बस्ती मेवाड़ी गेट बाहर के परिवार की लिस्ट भी राज्य सरकार द्वारा नगर परिषद ब्यावर को जारी की गई थी। इसके बाद लोहार बस्ती मेवाड़ी गेट के बाहर रहने वाले हर परिवार के सदस्यों ने अपने-अपने दस्तावेज भी नगर परिषद में जमा करवा दिए गए। सभी कार्रवाई पूरी करने के बाद भी आज दिन तक नगर परिषद प्रशासन द्वारा उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। अधिकारी के पास जाने पर अधिकारी कभी कहते हैं कि हम आपको जमीन बॉडी घाटी के पास देंगे तो कभी कहते हैं बिजयनगर रोड के पास देंगे सिर्फ आश्वासन के अलावा आज तक अधिकारियों ने कुछ नहीं दिया है। अधिकारी गाडोलिया लोहार समाज को बार-बार अलग-अलग बात कहकर उक्त सरकारी आवंटित प्लॉट देने के लिए कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। गडौलीय लोहार समाज के लोगों ने सरकार द्वारा आमंत्रित प्लॉट को उनके नाम अति शीघ्र आवंटित करवाने की कलेक्टर से मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान अध्यक्ष कल्लू भाई लोहार, शंकर लोहार, मदन लोहार, पुखराज लोहार, राहुल लोहार, दीपू, हेमंत, मीरा, रुकमा, डाली, काली, शारदा, कमली, सोना सहित बड़ी संख्या में लोहार समाज के महिला और पुरुष शामिल रहे।
बाईट कल्लू लोहार अध्यक्ष
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowAug 21, 2025 10:51:30Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-कांग्रेस पार्टी ने अपने जिला अध्यक्षों की घोषणा की है इसी तारतंभ में नरसिंहपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता पटेल के नाम की घोषणा के बाद आज सुनीता पटेल ने गडरवारा से नरसिंहपुर जिला मुख्यालय आकर अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए अपनी पार्टी के कई कार्यक्रमों में शामिल हुई इस दौरान सुनीता पटेल का कांग्रेस जनों ने फूलमाला पहनकर स्वागत किया रैली निकाली और ग्राम देवता का पूजन भी किया इस दौरान नवागत कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता पटेल ने कहा कि मैं कांग्रेस को जाग्रत करूंगी और सत्ताधारी पार्टी से हो रही गलतियों में आमजन के साथ खड़ी रहूंगी,,,,
बाइट,,,श्रीमती सुनीता पटेल नवागत जिलाध्यक्ष कांग्रेस
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 21, 2025 10:51:21Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ तहसील क्षेत्र में बारिश नहीं होने से किसानों के खेतों में फसलें पीली पड़ गई जिससे अकाल की स्थिति बन गई है।जिसको लेकर किसानों को अब इंद्र देव भगवान से उम्मीद है की बारिश हो जावे तो किसानों के कर्जो से राहत मिल सके । किसान नेता रामनिवास पाँगा ने सरकार से अकाल घोषित करने की मांग की। खरीफ फसल 2025 के तहत गिरदावरी व क्रॉप कटिंग तुंरत करवाते हुए अकाल घोषित करवाने की मांग रखी गई।
बाइट-- - रामनिवास पाँगा,किसान नेता भोपालगढ़
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 21, 2025 10:51:13Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
ओसियां जोधपुर
परशुराम प्रीमियम लिग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर पोस्ट का हुआ विमोचन,माजीसा धाम के पुजारी भरत दादीच व ब्राह्मण समाज के लोगों ने किया पोस्ट का विमोचन,8 सितंबर से ग्राम पंचायत खेल मैदान में शुरू होगी प्रतियोगिता।
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 21, 2025 10:51:04Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG- 2108JALG_GURU_PUSHYA_YOG_GOLD
Assigned by -
Date- 21-08-25
File _VDO 4Photo
Byte -2
जळगाव
गुरुपुष्यामृत मुहूर्तावर जळगाव सुवर्णनगरीमध्ये सोनं खरेदी करण्यासाठी ग्राहकांची गर्दी
ANCR आज गुरुपुष्यामृत योग असल्यामुळे या मुहूर्तावर सोनं खरेदी करण्याचं महत्त्व असतं आणि त्यामुळेच जळगाव सुवर्णनगरीमध्ये सोनं खरेदी करण्यासाठी ग्राहकांची गर्दी पाहायला मिळत आहे.. गेल्या अनेक दिवसांपासून सोन्याचे भाव हे एक लाखांच्या पार गेले होते मात्र गेल्या 10 दिवसात सोन्याच्या भावात 2 हजार 200 रुपयांची घसरण झाल्याने ग्राहकांना देखील गुरुपुष्यामृत मुहूर्तावर सोना खरेदी करण्यासाठी मोठा दिलासा मिळाला आहे.
बाईट _आकाश भंगाळे.( सुवर्ण व्यवसाय)
बाईट _सायली विसपुते..
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 21, 2025 10:50:59Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
ओसियां जोधपुर
विधायक भैराराम सियोल ने अपने निवास पर शुरू की जनसुनवाई,विधानसभा के कई कार्यकर्ता व ग्रामीण पहुंच रहे हैं अपनी समस्या लेकर,
सियोल द्वारा समस्या का किया जा रहा है समाधान।
0
Report
ADAnkush Dhobal
FollowAug 21, 2025 10:50:54Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान गुरुवार को हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार को भारत रत्न दिए जाने के संबंध में संकल्प सर्वसम्मति से पारित हो गया. इस संबंध में नाहन के विधायक अजय सोलंकी संकल्प लेकर आए थे. सत्तापक्ष के साथ विपक्ष के सदस्यों एक मत से डॉ. परमार को भारत रत्न दिए जाने के संकल्प का समर्थन किया. अब हिमाचल प्रदेश विधानसभा से यह संकल्प केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.
VO—- नाहन से विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि यशवंत सिंह परमार न सिर्फ़ राज्य के पहले मुख्यमंत्री थे, बल्कि वे हिमाचल निर्माता भी हैं. डॉ. परमार के विजन की बदौलत ही आज हिमाचल विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि डॉ. यशवंत सिंह परमार को भारत सरकार की ओर से भारत रत्न दिया जाना चाहिए. यह सभी हिमाचल प्रदेश के लोगों की भावना है.
Elements
HP Assembly Session File Shots
बाइट--- अजय सोलंकी, विधायक, नाहन
0
Report
SDShankar Dan
FollowAug 21, 2025 10:50:49Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-फलसूण्ड
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
बिजली संकट के खिलाफ किसान व ग्रामीणों का प्रदर्शन,
बांधेवा गांव के किसान व ग्रामीणों ने बिजली घर के आगे दिया धरना,बिजली कटौती व पूरी बिजली न मिलने को लेकर किसान पहुंचे बाँधेवा बिजली घर, विभिन्न मांगों को लेकर किसान व ग्रामीण बैठे धरने पर।
फलसूण्ड, जैसलमेर
जैसलमेर के फलसूण्ड क्षेत्र के बांधेवा सहित आसपास के क्षेत्र के किसान व ग्रामीण बिजली कटौती व समय पर पूरी बिजली नही मिलने से परेशान किसानों ने बिजली घर के आगे धरना प्रदर्शन कियाl
ग्रामीणों ने बताया कि समय पर बिजली नही मिलने से ऐसे में उनकी फसल को भारी नुकसान हो रहा है. किसानों ने आक्रोशित होकर बिजली घर के आगे विरोध करते हुए उसी के बाहर बैठ गए।भरतीय किसान संघ के नेता नारायण दान ने बताया कि बिजली विभाग की विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन दिया जा रहा है।अगर बिजली समस्या का समाधान नही होता है तो आगे विभाग के खिलाफ विरोध किया जाएगा।
0
Report