Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001

गोवर्धन मेले में 1.54 करोड़ भक्तों ने बनाया नया रिकॉर्ड!

KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 10, 2025 14:39:09
Mathura, Uttar Pradesh
गोवर्धन मुड़िया मेले ने रचा इतिहास: 1.54 करोड़ भक्तों ने की गिरिराज परिक्रमा, टूटा पिछला रिकॉर्ड! मथुरा--ब्रजभूमि का हृदय कहे जाने वाले गोवर्धन में चल रहा ऐतिहासिक मुड़िया पूर्णिमा मेला 2025 इस साल आस्था और भक्ति का नया कीर्तिमान स्थापित कर चुका है। 4 जुलाई को शुरू हुए इस राजकीय मेले में आज, 10 जुलाई की शाम 4 बजे तक, 1 करोड़ 54 लाख (1.54 करोड़) से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गिरिराज महाराज की 21 किलोमीटर की परिक्रमा कर एक नया इतिहास रच दिया है। यह अविश्वसनीय आंकड़ा जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है, जो इस वर्ष मेले में उमड़े जनसैलाब की अभूतपूर्व भव्यता और ब्रज के प्रति भक्तों की असीम श्रद्धा को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। आंकड़ों में आस्था का बढ़ता प्रवाह: प्रतिदिन रिकॉर्डतोड़ उपस्थिति मेला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, परिक्रमार्थियों की संख्या में प्रतिदिन उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई, जिसने पिछले सभी रिकॉर्डों को ध्वस्त कर दिया: * 4 जुलाई की रात: मेले के आरंभिक चरण में ही 10 लाख श्रद्धालुओं ने अपनी परिक्रमा पूरी की। * 5 जुलाई की रात: यह संख्या बढ़कर 13 लाख तक पहुंच गई, जो भक्तों के बढ़ते उत्साह का संकेत था। * 6 जुलाई की रात: 19 लाख भक्तों ने गिरिराज जी के दर्शन और परिक्रमा का लाभ लिया। * 7 जुलाई की रात: भीड़ और बढ़ी, जब 27 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र परिक्रमा की। * 8 जुलाई की रात: 20 लाख भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। * 9 जुलाई से 10 जुलाई शाम 4 बजे तक: मेले का सबसे बड़ा उछाल देखा गया, जब अकेले इस अवधि में 65 लाख भक्तों ने गिरिराज महाराज की परिक्रमा की। यह कुल संख्या 1 करोड़ 54 लाख श्रद्धालुओं को दर्शाती है, जिन्होंने अपने गुरु और आराध्य गिरिराज महाराज के प्रति अपनी अटूट निष्ठा और विश्वास व्यक्त किया है। देशभर से उमड़े भक्त: भक्ति और परिवहन का अनूठा संगम गिरिराज महाराज की परिक्रमा करने के लिए देश के कोने-कोने से भक्त गोवर्धन पहुंचे। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से आने वाले भक्तों की संख्या सर्वाधिक रही, जो ब्रज की महिमा और मुड़िया पूर्णिमा के आध्यात्मिक महत्व को सिद्ध करती है। श्रद्धालुओं ने गोवर्धन पहुंचने के लिए परिवहन के विभिन्न साधनों का इस्तेमाल किया; रोडवेज बसों, ट्रेनों और निजी वाहनों से हजारों की संख्या में भक्त लगातार गोवर्धन की ओर बढ़ते रहे। इससे पूरे ब्रज क्षेत्र में आवागमन का एक अनूठा और भव्य दृश्य देखने को मिला, जो भक्ति और उत्साह से ओत-प्रोत था। व्यवस्था और सुरक्षा: प्रशासन की मुस्तैदी इतनी विशाल संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए, जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे। 21 किलोमीटर के पूरे परिक्रमा मार्ग पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की गई, जबकि जगह-जगह प्याऊ, भंडारे और चिकित्सा शिविर लगाकर श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा प्रदान की गई। यह सुव्यवस्थित प्रबंधन ही था, जिसने लाखों भक्तों को शांतिपूर्ण ढंग से अपनी परिक्रमा पूरी करने में मदद की। यह विशाल जनसैलाब केवल एक धार्मिक आयोजन भर नहीं है, बल्कि यह सनातन संस्कृति की जीवंतता, गुरु-शिष्य परंपरा के प्रति अटूट विश्वास और गिरिराज जी के प्रति भक्तों के असीम प्रेम का प्रतीक है। मेला अभी 11 जुलाई तक चलेगा, और ऐसी उम्मीद है कि अंतिम दिन तक परिक्रमार्थियों का यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है, जिससे यह मुड़िया पूर्णिमा मेला अपने आप में एक ऐतिहासिक अध्याय बन जाएगा।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top