Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kendujhar758001
केन्दुज़हार Kali Puja मेले में राम डोली 25 लोग फंसे, दमकल-प्रशासन ने किया बचाव
AMABHAYA MOHANTY
Oct 25, 2025 12:42:52
Keonjhar, Odisha
KEA: Kendujhar sahar Kali Puja mela re Ram Doli o adhare atakila; 25 jana lok upare atakila; 1 ghanta ra pracheṣṭa para damkal bahini o sthaniya prashasan dwara uddar kara gala. Kendujhar sahar Kali Puja mela re lokaman eka bada aghatanaruth rakhya pai jaichhanti. Aji sandhya samayare ehii melaku nua karia asithiba Ram Dolir men, mahila, sishu, samudaya 25 jana upare uthiba para hatha t se thare dola atakiya jaithala. Semane kiparī talaku asiba taaha janagaḷa. Pare khabara pai damkal bahini ghaṭaṇasthala ra pahunchaithile; pare hydraulic uddhar gadi pahunchi 1 ghanta parisha rama para samastasanku uddhar karithila. Bait 1- Rabindra Pradhan, ADM.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAJAY NATH
Oct 25, 2025 15:02:54
0
comment0
Report
HKHitesh Kumar
Oct 25, 2025 15:02:15
Khagaria, Bihar:2510ZBJ_KGR_HUNGAMA_R REPORT -HITESH KUMAR LOCATION -KHAGARIA ANCHOR खगड़िया के अलौली में तेजस्वी यादव ने जनसभा समाप्त करने के बाद जैसे ही हेलीपैड पर पहूंचे और जैसे ही हेलीकॉप्टर उङने लगी उसके बाद सभा में मौजूद लोग हेलीक्टर के पास पहूंचने के लिए बांस से बने बैरिकेटिंग को पार करने लगे। जिसे रोकने के लिए पुलिस बालो को काफी मशक्कत करनी पङी। हेलीकॉप्टर उङ जाने के बाद भीङ में शामिल लोग ने पुलिस बालो پر जूते चप्पल फेंकना शुरु कर दिया। आप बिडीओ में देख सकते है की किस तरह से लोग जुते चप्पल फेक रहे है। फिर पुलिस को भीङ को कंट्रोल करने के लिए कितनी मशक्कत करनी पङ रही है। फिर काफी संख्या मे पुलिस बल के आने के बाद नियंत्रण किया गया।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 25, 2025 15:01:51
Muzaffarpur, Bihar:बिहार में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है ऐसे में बीजेपी के कई वर्तमान विधायकों का टिकट काट दिया गया है और अब कई ऐसे विधायक है जो बगावती तेवर अपना कर निर्दलीय चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं तो कोई ऐसे विधायक है जो पार्टी में रहकर ही पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होकर पार्टी के नए प्रत्याशियों के खिलाफ अंदर खाने से अभियान चला रहे हैं. लेकिन मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा सीट से वर्तमान बीजेपी विधायक रामसूरत राय ने खुले मंच से केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और मुजफ्फरपुर के वर्तमान बीजेपी सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद को खुले मंच से गद्दार तक कह दिया और यहां तक की मंच से खुली चुनौती देते हुए कहा कि समय आने पर सबक सिखाने का काम करूंगा. दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने इस बार कई ऐसे वर्तमान विधायकों का टिकट काटकर नए लोगों को टिकट दिया था जिससे कई विधायक नाराज चल रहे थे कइयों ने तो बगावती तेवर अपना कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं तो कई ऐसे वर्तमान विधायक हैं जो बीजेपी के शीर्ष नेताओं के समझाने के बाद शांत तो हो गए लेकिन अंदर खाने से नए प्रत्याशियों को हराने की ज jugत में लग गए हैं, लेकिन कई ऐसे वर्तमान विधायक हैं जिन्हें भाजपा के शीर्ष नेताओं के समझाने के बाद नए प्रत्याशियों के सहयोग में क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क भी कर रहे हैं और मंच साझा भी कर रहे हैं. जिसमें मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा सीट से बीजेपी के वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री रामसूरत राय का टिकट भी काट दिया गया था. जिसके बाद एक तरफ जहां वर्तमान विधायक रामसूरत राय नाराज चल रहे थे और उनका टिकट काट देने से उनके समर्थकों द्वारा पटना से लेकर मुजफ्फुररपुर तक विरोध प्रदर्शन किया था.हालाकी बीजेपी के शीर्ष नेताओं के पास जब मामला पहुंचा तो गृह मंत्री अमित शाह ने मामले में संज्ञान लेते हुए औराई के वर्तमान विधायक रामसूरत राय को पटना बुला उनसे मुलाकात की और उनकी नाराजगी को दूर किया. जिसके बाद वर्तमान भाजपा विधायक रामसूरत राय की नाराजगी दूर हुई और वह वर्तमान प्रत्याशी रामा निषाद के साथ औराई में मंच साझा कर औराई के लोगों से वर्तमान प्रत्याशी रामा निषाद को जीताने की अपील कर रहे हैं. लेकिन इस बीच भाजपा प्रत्याशी रामा निषाद के जनसंपर्क के दौरान खुले मंच से उन्होंने अपने ही पार्टी के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और मुजफ्फरपुर के वर्तमान बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री राज भूषण निषाद को टिकट बंटवारे में चुप्पी साधने को लेकर गद्दार तक कह दिया और उनको सबक सिखाने की नसीहत तक दे डाली. जब औराई के वर्तमान विधायक रामसूरत राय ने मंच से जब लोगों को संबोधित कर रहे थे तो सीधे-सीधे माइक पर ही उन्होंने कहा कि अभी जो मुजफ्फुररपुर के वर्तमान सांसद और केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री राज भूषण निषाद हैं उन्हें मैं अपना छोटा भाई माना अपने पास बैठाया इसको पाला और पोसा लेकिन वही गद्दार निकल गया और बीजेपी के शीर्ष नेताओं के सामने डर के मारे इसने यह नहीं कहा कि रामसूरत राय एक अच्छे विधायक है और मेरे बारे में यह उल्टा बोलने का काम किया. इस दौरान मंच पर कई बड़े नेता भी मौजूद रहे और वर्तमान विधायक रामसूरत राय के इस भाषण को सुनते हुए दिखे.
0
comment0
Report
BCBasudeb Chatterjee
Oct 25, 2025 15:00:55
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 25, 2025 15:00:15
Jaipur, Rajasthan:गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पलटवार किया है। गहलोत ने फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार का मामला उठाया तो बेढ़म ने कहा, गहलोत को खुद के कार्यकाल का सपना आता है। बिना सोचे बिना देखे tweet कर देते हैं, उनके राज में भ्रष्टाचारियों को माफ किया जाता था, अब वो tweet कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को tweet कर कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मामले में एक बार फिर राज्य सरकार पर हमला बोला। गहलोत ने X पर लिखा कि भाजपा सरकार यानी हर ओर भ्रष्टाचार! गहलोत के बयान पर गृहाराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने पलटवार किया। बेढ़म ने कहा कि गहलोत को अपराध और भ्रष्टाचार के अपने शासन के दिन सपने में याद आ रहे हैं, इस लिए वो भजन लाल सरकार पर हर दिन झूठे और भ्रामक आरोप लगाते हैं. बेढ़म ने कहा कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ना तो आंकड़ों को देख रहे है, और ना वह यह अध्ययन कर रहे है कि भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हर प्रकार के अपराध में भारी कमी है. अशोक गहलोत को खुद के कार्यकाल का सपना दिखाई देता है और उसी को tweet कर देते हैं. जो भी अशोक गहलोत के सोशल मीडिया को चला रहा है वो उनको बताए झूठे आरोपों के साथ tweet कर देता है. लेकिन इतने वरिष्ठ नेता है. इनको खुद को यह सोचना चाहिए कि प्रदेश में उनकी सरकार की तुलना में किस तरह से अपराध में कमी आई है. इसके लिए अशोक गहलोत को तो राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल की पीठ थपथपानी चाहिए. बेढ़म ने कहा कि महिला अपराधों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कालिका यूनिट का गठन किया है. पुलिस को संसाधनों से लेस किया है. अपराधों में कमी आई. संगठित अपराध और पेपर माफियाओं के खिलाफ योजना के साथ कार्रवाई की गई. भ्रामक बयान दे रहे हैं गहलोत. बेढ़म ने कहा कि अशोक गहलोत झूठे और भ्रामक बयान दे रहे हैं. पुलिस अपराधियों भय और आमजन में विश्वास के साथ हम काम कर रही है. दलितों पर अपराध में कमी आई है. कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष हैं. वो उसी दलित समाज से आते हैं. उनकी सरकार में मंत्री थे, लेकिन दलित अत्याचार में राजस्थान पहले नंबर पर था. बेढ़म ने कहा कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत भ्रष्टाचार की बात करते हैं. कैसे भूल गए उनकी सरकार में सचिवालय के दफ्तर में सोना और करोड़ो रुपए की नकदी मिली थी. किस आधार पर वो आज हमारी सरकार पर सवाल उठा सकते है. पेपर लीक के तार उनके दफ्तर तक पहुंच गए, क्या इस सच्चाई से इनकार कर सकते हैं?
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 14:56:14
3
comment0
Report
Oct 25, 2025 14:54:31
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन पहुंचे नवागन्तुक उप परिवहन आयुक्त झांसी ने ARTO दफ्तर का किया निरीक्षण, उप परिवहन आयुक्त के निरीक्षण से दफ्तर में मचा हड़कंप, उप परिवहन आयुक परिक्षेत्र झांसी केडी गौर ने सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश, बुंदेलखंड क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर दिए जरूरी निर्देश, जोनल अधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश, जिले में लगातार चल रहे ओवरलोडिंग के धंधे पर उप परिवहन आयुक ने समीक्षा कर कड़ी कार्यवाही की कही बात, जिले में डग्गामार वाहनों से ले जाए जा रहे स्कूली बच्चों के मामले में कार्रवाई के दिए निर्देश, डग्गामार स्कूली वाहनों के खिलाफ अन्य जिलों के अधिकारियों की संयुक्त टीम करेगी कार्यवाही- बोले उप परिवहन आयुक्त, जालौन के मुख्यालय उरई
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 14:53:55
Tajpur, Uttar Pradesh:बीकापुर। घर से बाहर शौच करने के लिए निकली स्नातक की छात्रा लापता हो जाने का गई है। छात्रा के भाई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी के विरुद्ध अपहरण करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित भाई द्वारा तहरीर में बताया गया है कि उनकी बहन कोतवाली क्षेत्र में सचालित एक महा विद्यालय में बीए -2 वर्ष की छात्रा है। बताया कि 18 अक्टूबर को रात्रि करीब 11 बजे घर से बाहर लगभग 250 मीटर दूरी पर खेत में शौच करने के लिए गई थी। काफी समय बीत के बाद घर वापस नहीं लौटी। बहन के घर वापस ना लौटने पर उन्होंने काफी खोज-बीन किया लेकिन कोई पता नहीं चल सका। उन्होंने उसका स्कूल बैग चेक किया तो उसमें से एक पर्ची पर एक मोबाइल नंबर लिखा मिला। पुलिस मुकदमा लिखकर जांचपड़ताल शुरू की।
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 14:49:11
Orai, Uttar Pradesh:*अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की वार्षिक प्रतिनिधि सभा का आयोजन* आज दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जालौन इकाई की वार्षिक प्रतिनिधि सभा उरई शहर के राधा पैलेस में संस्था के संस्थापक सदस्य एवं संरक्षक कप्तान मास्टर सिंह के मार्गदर्शन में कैप्टन गंगा रामपाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई तथा मंच का संचालन संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयदेव सिंह यादव ने किया बैठक में कानपुर प्रांत के प्रतिनिधि एवं मुख्य अतिथि के रूप में सूबेदार मेजर पुष्पेंद्र सिंह भदोरिया महासचिव कानपुर प्रांत एवं विशिष्ट अतिथि सूबेदार हरमोहन सिंह अध्यक्ष कानपुर नगर एवं सूबेदार मेजर एनके मिश्रा सचिव कानपुर प्रांत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे | सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन तत्पश्चात ,
2
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top