Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
डुरू शोपोरे में ROAD एक्सीडेंट: एक किशोर की मौत, चार घायल
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Oct 25, 2025 15:01:06
Gulmarg,
Teen Killed, Four Injured in Road Accident at Duroo Sopore A teenager lost his life while four others sustained injuries in a road accident that took place in Duroo area of Sopore in north Kashmir’s Baramulla district on Saturday. The accident occurred when a scooter collided at Duroo Sopore, resulting in on-the-spot death of one youth identified as Moomin Bashir Teli, son of late Bashir Ahmad Teli, a resident of Faisalabad Sopore and student of 10th class at Higher Secondary School Sopore. The injured have been identified as 18-year-old, resident of Kupwara, 17-year-old, resident of Jalalabad, 19-year-old, resident of Chankipora Sopore. Another injured aged 20, a girl, was hit while she was waiting for a bus, and has been shifted to SkIMS Soura. All the injured were initially treated at SDH Sopore and later referred to GMC Baramulla for advanced treatment. Police have taken cognizance of the incident and initiated further investigation.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSomi Prakash Bhuveta
Oct 25, 2025 17:17:50
Chamba, Himachal Pradesh:चंबा में अमृतसर के एक युवक ने चंबा की एक युवती को चाकू से किया लहूलुहान. लोग�ों ने आरोपी युवक को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले. चंबा। शनिवार को चंबा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब वन विभाग के विश्राम गृह के पास एक युवक ने एक युवती पर तेज धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमला इतना अचानक था कि मौके पर मौजूद लोग कुछ पल के लिए सन्न रह गए। लेकिन आसपास खड़े स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया और घायल युवती को तुरंत इलाज के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। युवती के गले में गहरा जख्म था, जिससे काफी खून बह चुका था। मेडिकल कॉलेज में ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने तुरंत सर्जरी कर युवती की जान बचा ली। फिलहाल युवती खतरे से बाहर है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। आरोपी युवक अमृतसर का रहने वाला बताया जा रहा है। उधर, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ जालम सिंह भारद्वाज ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली कि एक युवती पर धारदार हथियार से हमला हुआ है। हमने तुरंत मेडिकल टीम को अलर्ट किया। युवती के पहुंचते ही ईएनटी स्पेशलिस्ट ने जांच की और गंभीर चोट को देखते हुए तत्काल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन सफल रहा है और अब युवती पूरी तरह खतरे से बाहर है। उधर, डीएसपी मयंक शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। फोरेंसिक टीम को धर्मशाला से बुलाया गया है, जो मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा करेगी। हमले की मंशा और कारणों की जांच की जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है और मामला दर्ज कर लिया गया है.
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 17:17:21
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 25, 2025 17:17:07
Ajmer, Rajasthan:समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान शनिवार को अजमेर पहुंचे। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की विश्व प्रसिद्ध दरगाह में उन्होंने जियारत की और देश-दुनिया में अमन-चैन की दुआ मांगी। जियारत के बाद औलिया मस्जिद में शुक्राने की नमाज अदा की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “आज अगर मैं जिंदा हूं, तो यह मेरे चाहने वालों की दुआओं का असर है।” आजम खान का अजमेर में दरगाह में गर्मजोशी से स्वागत हुआ। दरगाह के बुलंद दरवाजे पर पारंपरिक तरीके से उनकी दस्तारबंदी की। इसके बाद वे दरगाह कमेटी के ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने कमेटी की यादगार डायरी में अपने दिल की बात लिखी। डायरी में उन्होंने ख्वाजा साहब की रहमत और अपने समर्थकों के प्यार का जिक्र किया。 नमाज के बाद समर्थकों का हुजूम नमाज अदा करने के बाद मस्जिद से बाहर निकलते ही समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग मोबाइल फोन निकालकर सेल्फी लेने लगे। कई युवाओं ने आजम खान से हाथ मिलाया और उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगी। सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह सिलसिला करीब 30 मिनट तक चला। आजम खान ने हर किसी को मुस्कुराते हुए जवाब दिया और कहा, “आपकी मोहब्बत ही मेरी ताकत है।” मीडिया से बातचीत में आजम खान ने कहा, “ख्वाजा साहब की दरगाह आस्था का केंद्र है। यहां आने से सुकून मिलता है। मैंने देश में भाईचारा और तरक्की की दुआ मांगी है।” उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन और स्वास्थ्य के बारे में कहा, “जो बीत गई, सो बात गई। अब सिर्फ लोगों की सेवा करना चाहता हूं।” उन्होंने समाजवादी पार्टी की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में फिर से सत्ता में आएगी । आजम खान ने कहा, “आज देश को एकता की जरूरत है। धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं चलेगा।” उन्होंने एकजुट रहने की अपील की。 आजम खान की सुरक्षा को देखते हुए अजमेर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे। दरगाह परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। वीवीआईपी मूवमेंट के कारण कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। आजम खान की यह यात्रा न केवल धार्मिक थी, बल्कि राजनीतिक रूप से भी अहम मानी जा रही है। उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक वोट बैंक को एकजुट करने की उनकी कोशिशें जारी हैं। ख्वाजा साहब की दरगाह में उनकी मौजूदगी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे अभी भी समाजवादी पार्टी के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं。
0
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Oct 25, 2025 17:16:33
Pandharpur, Maharashtra:सगळी तिकीटे तुम्ही घ्या पण आम्हाला सोबत तरी घ्या असे काहींचे प्रस्ताव आले आहे. ग्रामविकास मंत्री जयकुमार गोरे यांनी नाव न घेता मोहिते पाटील यांच्या भाजप सोबत येण्याच्या प्रस्तावाची केली पोलखोल. आगामी स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुकीत माळशिरस तालुक्यात भाजप विरुद्ध मोहिते पाटील असाच सामना रंगणार आहे. पण नुकतेच राष्ट्रवादीचे खासदार धैर्यशील मोहिते पाटील यांचे चुलते जयसिंह मोहिते पाटील यांनी भाजप सोबत जाण्याचे वक्तव्य केले होते. यावर बोलताना माळशिरस तालुक्यातील सर्व उमेदवार माजी आमदार राम सातपुते ठरवतील. ज्यांना भाजपला मतदान करायचे असेल त्यांनी जरूर करावे असा टोला लगावत. त्यांचा प्रस्ताव आहे सगळ्या जागा तुम्ही घ्या पण आम्हाला सोबत तरी घ्या. त्यामुळे मोहिते पाटील यांना वगळूनच भाजप माळशिरस तालुक्यात निवडणुका लढवणार हे स्पष्ट झाले आहे.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 25, 2025 17:16:00
Patna, Bihar:लोकेशन पटना मढ़ौरा विधानसभा से NDA के LJP (R) प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द. NDA ने अंकित कुमार को दिया समर्थन. इसको लेकर के NDA के तरफ से संयुक्त PC कर जानकारी दी गई इस दौरान अरुण भारती सांसद LJP (R) ने कहा कि मढ़ौरा विधानसभा में अधिकृत प्रत्याशी का नामांकन तकनिकीकरण से निरस्त हो गया था. हमलोग अंकित कुमार जी को समर्थन दे रहे है. इनको देख करके के चिराग पासवान जी का जो विजन है बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट वह छबि इनमें दिखती है. NDA इनको समर्थन देगा और चुनाव जीतने में पूरा समर्थन करेगा. बाइट : अरुण भारती, सांसद LJP (R) नीरज कुमार एमएलसी JDU ने कहा कि अरुण भारती जी ने उनके पृष्ठभूमड़ी चर्चा की साथ ही साथ यह भी महत्वपूर्ण है कि एक अति पिछड़ा समुदाय के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा को आत्मसात करने वाला यह NDA गठबंधन है. आज कि स्थिति में जब जन नायक कर्पूरी ठाकुर पैदा हो नहीं सकता उनका राजनीतिक अपमान तेजस्वी यादव और राहुल गांधी उपाधि चोर के रूप में है. ऐसी स्थिति में यह निर्णय लिया गया की अंकित कुमार को NDA समर्थन देगा. मढ़ौराविधानसभा से अतिपिछड़ा का बेटा अंकित कुमार को समर्थन दिया है. यह बताया होता है कि जननायक को जो अपमान करने के जो लोग हैं उनको कारगर जवाब मढ़ौरा की जनता दे. इसी कारण से हम लोगों ने अंकित कुमार जी का समर्थन किया है. बाइट : नीरज कुमार, एमएलसी JDU BJP के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में एक स्पष्टता दिख रही है जनता विकास के साथ मोदी नीतीश के साथ मन बना कर आगे बढ़ चुकी है. इस क्रम में मढ़ौरा की सीट पर एक परिवार लगातार पांच बार से सत्ता में है. और जब एनडीए की सभी पार्टियों ने श्री अंकित कुमार समर्थन देने का फैसला लिया. आज सभी दलों ने यह निर्णय लिया है कि अपना पूर्ण समर्थ अंकित के पीछे लगाएंगे ताकि परिवारवाद के खिलाफ जो उन्होंने मुहिम मढ़ौरा में छेड़ी है अति पिछड़ा के उत्पीड़न के खिलाफ उन्होंने मुहीम जो मढ़ौरा के जनता के सामने छेड़ी है उसमें पूरी तरह से एनडीए चट्टान की तरह उनके पीठ पर खड़ा है. हमें पूरा विश्वास है कि इतिहास बनेगा और पूरे बिहार में सरकार को बनेगी. मढ़ौरा में ही कुसुशासन का अंत होगा और मढ़ौराका एक गरीब किसान का बेटा इस बार मढ़ौरा का प्रतिनिधित्व करेगा. बाइट : ऋतुराज सिन्हा, राष्ट्रीय मंत्री, BJP LJP (R) के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ ने कहा कि यार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट में होने का इराक पासवान की जो सोच है युवा और महिलाओं का खुशी का फल है कि अंकित कुमार जो किसान का बेटा है इस पिछला समाज से है बिहार को फर्स्ट बनाने के लिए निकला है उसको आज हम सब समर्थन दे रहे हैं एनडीए का पूरा समर्थन है. बाइट : अशरफ, प्रदेश अध्यक्ष, LJP (R) प्रत्याशी अंकित कुमार ने कहा कि हम किसान के बेटा हैं अति पिछड़ा के बेटा है हमको चिराग पासवान ने अपना समर्थन दिया और इंडिया परिवार ने अपना समर्थन दिया इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद बाइट : अंकित कुमार, NDA द्वारा समर्थित उम्मीदवार
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Oct 25, 2025 17:15:29
Munger, Bihar:स्कार्पियो और बाइक की जोरदार टक्कर में एक की मौत, दूसरा गंभीर – मुंगेर रेफर हवेली खड़गपुर–बरियारपुर मुख्य मार्ग एनएच-333 पर गरभू स्थान के समीप शनिवार की देर शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बरियारपुर की ओर से आ रही स्कॉर्पियो और खड़गपुर की ओर से जा रही बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान खड़गपुर प्रखंड के नाकी पंचायत के जागीर गांव निवासी भागवत राय के पुत्र मनोज राय के रूप में हुई है। घायल युवक की पहचान उसी गांव के स्व. जयनारायण सिंह के पुत्र आशीष कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर खड़गपुर से अपने गांव लौट रहे थे, तभी गरभू स्थान के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को तत्‍काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल आशीष कुमार को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया। शामपुर थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो और बाइक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वही मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अंतिम मंडल समेत ग्रामीणों के भेद लगी हुई है थोड़ी देर के लिए आवागमन भी बाधित है
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Oct 25, 2025 17:15:15
Bettiah, Bihar:बेतिया सांसद संजय जायसवाल को रंगदारी मांगने का मामला, पुत्र को धमकी बेतिया से बिहार चुनाव के बीच बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल से अपराधियों ने 10 करोड़ की रंगदारी मांगी है। 10 करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर सांसद के पुत्र डॉक्टर शिवम जायसवाल की हत्या की धमकी दी गई है। डॉक्टर शिवम जायसवाल इकलौता पुत्र हैं। 23 अक्टूबर को 12:40 में दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से उनके मोबाइल पर फोन आया और रंगदारी की मांग की गई। सांसद ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है। बेतिया SP का कहना है कि रंगदारी मांगने वाले अपराधी की गिरफ्तारी बहुत जल्द हो जाएगी; पुलिस लगातार छानबीन कर रही है। बेतिया SDPO ने बताया कि पुलिस अपराधी को चिन्हित कर चुकी है और बहुत जल्द गिरफ्तारी संभव है। आज बेतिया सांसद ने प्राथमिक दर्ज कराई; कल उनके मोबाइल नंबर पर दो अलग-अलग नंबरों से रंगदारी की मांग की गई थी और उनके पुत्र को हत्या की धमकी दी गई थी। पुलिस आरोपी को जल्दी गिरफ्तार कर लेगी।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 25, 2025 17:06:26
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में शनिवार की रात अफरा-तफरी मच गई, जब बासदेव पुत्र रामसुभग के मकान की ऊपरी मंजिल से अचानक आग की भीषण लपटें उठीं। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के मकानों में भी दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली के शॉर्टसर्किट से आग लगी और देखते ही देखते सब कुछ जलकर खाक हो गया। आग में करीब 10 हजार रुपये नकद और लाखों का घरेलू सामान जल गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से लपटों को बुझाया जा सका। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन इस हादसे ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। फिलहाल राहत की बात यह है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई — लेकिन सवाल ये है कि क्या बिजली की लापरवाही हर बार इसी तरह एक घर को राख में बदलती रहेगी...?
4
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 25, 2025 17:06:15
Ajmer, Rajasthan:समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान शनिवार को अजमेर पहुंचे। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की विश्व प्रसिद्ध दरगाह में उन्होंने जियारत की और देश-दुनिया में अमन-चैन की दुआ मांगी। जियारत के बाद औलिया मस्जिद में शुक्राने की नमाज अदा की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “आज अगर मैं जिंदा हूं, तो यह मेरे चाहने वालों की दुआओं का असर है।” आजम खान का अजमेर में दरगाह में गर्मजोशी से स्वागत हुआ। दरगाह के बुलंद दरवाजे पर पारंपरिक तरीके से उनकी दस्तारबंदी की। इसके बाद वे दरगाह कमेटी के ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने कमेटी की यादगार डायरी में अपने दिल की बात लिखी। डायरी में उन्होंने ख्वाजा साहब की रहमत और अपने समर्थकों के प्यार का जिक्र किया। नमाज के बाद समर्थकों का हुजूम नमाज अदा करने के बाद मस्जिद से बाहर निकलते ही समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग मोबाइल फोन निकालकर सेल्फी लेने लगे। कई युवाओं ने आजम खान से हाथ मिलाया और उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगी। सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह सिलसिला करीब 30 मिनट तक चला। आजम खान ने हर किसी को मुस्कुराते हुए जवाब दिया और कहा, “आपकी मोहब्बत ही मेरी ताकत है।” मीडिया से बातचीत में आजम खान ने कहा, “ख्वाजा साहब की दरगाह आस्था का केंद्र है। यहां आने से सुकून मिलता है। मैंने देश में भाईचारा और तरक्की की दुआ मांगी है।” उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन और स्वास्थ्य के बारे में कहा, “जो बीत गई, सो बात गई। अब सिर्फ लोगों की सेवा करना चाहता हूं।” उन्होंने समाजवादी पार्टी की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में फिर से सत्ता में आएगी । आजम खान ने कहा, “आज देश को एकता की जरूरत है। धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं चलेगा।” उन्होंने एकजुट रहने की अपील की। आजम खान की सुरक्षा को देखते हुए अजमेर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे। दरगाह परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। वीवीआईपी मूवमेंट के कारण कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। वापसी की तैयारी । आजम खान की यह यात्रा न केवल धार्मिक थी, बल्कि राजनीतिक रूप से भी अहम मानी जा रही है। उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक वोट बैंक को एकजुट करने की उनकी कोशिशें जारी हैं। ख्वाजा साहब की दरगाह में उनकी मौजूदगी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे अभी भी समाजवादी पार्टी के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं। बाइट - आज़म खान, नेता
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 25, 2025 17:05:56
Amroha, Uttar Pradesh:अमरोहा जनपद के हसनपुर में लालच का ड्रामा बेनकाब: 17 लाख की झूठी चोरी की कहानी रचने वाला खुद आरोपी , हसनपुर पुलिस ने 3 घंटे में किया खुलासा, 10 लाख नकद बरामद अमरोहा जनपद के हसनपुर में जमीन के पैसे हड़पने की नीयत से युवक ने रची 17 लाख की झूठी चोरी की साज़िश, ولكن पुलिस की तेज़ कार्रवाई से पोल खुल गई। महज़ तीन घंटे में हसनपुर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी समरपाल को 10 लाख रुपये नकद और मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, समरपाल ने डायल 112 पर सूचना दी थी कि उसके भाई के घर से 17 लाख रुपये और जेवरात चोरी हो गए हैं। जांच में पता चला कि समरपाल के भाई और मां जेल में हैं, और पिता ने समझौते के लिए जमीन बेचकर 12.25 लाख रुपये उसे दिए थे। लालच में अंधे होकर उसने 3 लाख बहन को दिए, 7 लाख घर में छिपाए और फिर चोरी का नाटक रच दिया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top