मुंबई में लगातार बारिश का हालात बिगड़ने लगे हैं। मंगलवार को भी तेज बारिश जारी है। इसके कारण कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। बिक्रोली में कल सुबह 8.30 बजे से लेकर आज सुबह 8.30 बजे तक 255mm बारिश हुई।…कल की तरह आज भी BMC ने मुंबई में स्कूल-कॉलेज बंद रखे हैं। साथ ही कई सभी गवर्नमेंट और सेमी-गवर्नमेंट ऑफिस बंद रखे गए हैं। मुंबई में बारिश के कारण फ्लाइट ऑपरेशन में देरी हो रही है।…मुंबई में सड़कों पर 2-4 फीट तक पानी भरा है। मुंबई में अंधेरी सब-वे भी पानी भरने के कारण बंद है। राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 7 लोगों की मौत की खबर है। कई लोग घायल हैं।
8
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू नगर के वार्ड नंबर 25 धूल खेड़ा में स्थित देवनारायण मंदिर से नकदी चोरी का मामला सामने आया है। बीती रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी उड़ा ली। सुबह जब पुजारी पूजा करने पहुंचे तो घटना का खुलासा हुआ। पुजारी ने तुरंत आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों के अनुसार दानपात्र से करीब बीस हजार रुपए चोरी हुए हैं। जानकारी मिलने पर थाना अधिकारी शिवलाल मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल बेगू पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह वारदात ग्रामीणों में आक्रोश और दहशत का कारण बनी हुई है।
बाईट - उदयलाल धाकड़ ......... ग्रामवासी
Location : Shahpura
Reporter :Pradeep Soni
Informar:Gopi Chand Yogi
Mob:8949522987
Twitter @pradeepsonizee, @gopiyogi13
शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)-
तेज रफ्तार से आ रही थार गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई
डिवाइडर से टकराकर बरसाती नाले में गिरी थार गाड़ी
हादसे में थार गाड़ी सवार 2 जने हुए घायल
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
कुछ देर के लिए हाइवे पर यातयात हुआ बाधित
सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर
क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त गाड़ी को कराया साइड में
शाहपुरा के लोचू का बास मोड के पास की घटना
एंकर ..शाहपुरा थाना इलाके के लोचू का बास मोड के पास हाइवे पर तेज रफ्तार से आ रही थार गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी बरसाती नाले में जा गिरी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ी में सवार 2 जने घायल हो गए। बताया जा रहा है कि थार गाड़ी जयपुर से शाहपुरा की ओर आ रही थी। लोचू का बास मोड के पास पहुंचने पर स्पीड तेज होने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान हाइवे पर ट्रैफिक बाधित हो गया। आस -पास के ग्रामीण और वाहन चालक मौके पर पहुंचे। सूचना पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से गाड़ी में सवार घायलों को बाहर निकलवाया और अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त गाड़ी को साइड में करवाया और ट्रैफिक सुचारू करवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-फलसूण्ड
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
देर रात्रि अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत व एक घायल,
सांकड़ा थानां क्षेत्र के भिनाजपूरा गांव में रिंन्यु पावर कम्पनी के प्लांट के आगे की बताई जा रही घटना,
मृतक रमेशदान निवासी आरंग रिंन्यु पावर कम्पनी मे करता था काम,
मृतक के शव को रखवाया फलसुण्ड अस्पताल की मोर्चरी में,
जबकि गम्भीर रूप घायल संगतसिंह चोचरा को किया जोधपुर रेफर,
रिन्यू पावर कम्पनी के प्लांट आगे मृतक के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने मुझे को लेकर दिया धरना,
मृतक रमेशदान चार बहनो का इकलौता भाई था l
जैसलमेर
जैसलमेर के सांकड़ा थाना क्षेत्र के खेलाणा गांव के पास एक रिन्यू सोलर प्लांट के गेट पर अज्ञात वाहन ने बाईक को टक्कर मारी जिसमें एक युवक रमेशदान निवासी आरंग की दर्दनाक मौत और एक सवार गंभीर घायल हो गया,सोलर कम्पनी में ड्यूटी के बाद प्लांट गेट से बाहर निकलते ही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.....मृतक के बुजुर्ग माता व पिता, पांच साल पूर्व शादी हुई थी जिसका तीन साल का लड़का है व एक छ माह की बेटी है वहीं चार बहनो का इकलौता भाई भी मृतक रमेशदान आरंग थाl
घटना की जानकारी मिलते ही सांकड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच एसएचओ राणसिंह सोढ़ा ने घटनास्थल का जायजा लेकर वाहन की तलाश तेज कर दी है...... पुलिस ने मृतक के परिजनों से वार्ताकर उच्चधिकारियों को सूचना दी है वहीं सोलर कम्पनी गेट के आगे धरने पर पीड़ित व ग्रामीण बैठकर न्याय की गुहार लगा रहे है......मृतक व घायल को मुआवजा राशि व पैंशन दिलाने सहित विभिन्न मांगो लेकर धरना दे रहे है दूसरी तरफ मृतक का फलसूंड़ अस्पताल मोर्चरी में शव रखवाया गया है.....परिजन व धरने पर बैठे ग्रामीण मांगे नही पूरी होने तक शव का पोस्टमार्टम कराने पर राजी नही हो रहे है.....एक गंभीर घायल का जोधपुर अस्पताल में उपचार चल रहा है वहीं सोलर प्लांट प्रशासन अभी तक धरना स्थल नही पहुंचने पर आमजन में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है |
ग्वालियर
पार्षद पुत्र और स्थानीय रहवासी में विवाद
क्षेत्र की सीवर सफाई को लेकर हुआ विवाद
पार्षद पुत्र छोटू तोमर पर मारपीट का आरोप
उपेंद्र शुक्ला ने लगाया मारपीट का आरोप
सीवर की सफाई के लिए कहने पर की मारपीट
पार्षद कमला बलवीर तोमर का बेटा है छोटू तोमर
फरियादी उपेंद्र शुक्ला ने थाने में की शिकायत
पार्षद के छोटू तोमर,सोनू तोमर और गौरव भदोरिया के खिलाफ किया मामला दर्ज
सूचना मिलने पर पार्षद का बेटा छोटू तोमर भी अपने साथियों के साथ थाने पर पहुंचा
पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
गोला का मंदिर थाना के भगतसिंह नगर की घटना
सागर
हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक सचिन यादव के द्वारा सरकार से प्रदेश में गुम हुए बच्चों के संबंध में सवाल किया गया था, इसके जवाब में सरकार की तरफ से जो आंकड़ा प्रस्तुत किया गया था, वह आंकड़ा बेहद चौकाने वाला था, सागर संभाग में 6172 बालक बालिकाएं पिछले साढ़े चार साल में गायब हुए हैं, बच्चों के गुम होने के मामले में सागर पूरे प्रदेश में पांचवें स्थान पर है और संभाग में पहले स्थान पर है सागर संभाग में 6 जिले आते हैं जिनमें सागर जिले से 2229, छतरपुर जिले से 1325, पन्ना जिले से 841, टीकमगढ़ जिले से 712, दमोह जिले से 813, व निवाड़ी जिले से 252 बच्चे गायब होने का चिंताजनक आंकड़ा सामने आया है, ।
सागर संभाग के अलग-अलग जिलों के थानो में दर्ज मामलों की अगर बात करें तो पूरे संभाग में न सिर्फ बालिकाएं बल्कि बालक भी गायब हुए हैं, जिनकी रिकवरी के लिए प्रशासन के द्वारा कोई विशेष पहल नहीं की जा रही है।
हालांकि इस पूरे मामले को लेकर जब सागर संभाग रेंज की आईजी हिमानी खन्ना से बात की गई तो उनका कहना है कि ऑपरेशन मुस्कान के द्वारा प्रशासन गुम हुए बच्चों को उनके घर से मिलवाने का काम कर रहा है।
बाइट, परिजन
बाइट, परिजन
बाइट, महिला परिजन (टीकमगढ़ जिले)
बाइट, हिमानी खन्ना, आईजी सागर रेंज
PTC , पीयूष साहू
(स्कूल कॉलेज आते-जाते बच्चों के शॉर्ट्स, व परिजनों को बिलर करके चलाएं)
एंकर – आगर मालवा जिले की पुलिसिंग को और मजबूत बनाने के लिए जिले को सात नए डायल 112 वाहनों की सौगात मिली है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर इन वाहनों को रवाना किया।
वीओ – जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए मंगलवार दोपहर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने सात नए डायल 112 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अधिकारियों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना भी की गई।
वीओ- एसपी विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डायल 112 वाहन, डायल 100 से अधिक आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इनमें जीपीएस, वायरलेस सेट और एडवांस ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया है, जिससे पुलिस टीम किसी भी आपात स्थिति में और तेजी से मौके पर पहुंचेगी। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन वाहनों की तैनाती की जाएगी। जिला मुख्यालय पर दो और शेष वाहनों की तैनाती थानों पर होगी।
बाइट - राघवेन्द्र सिंग, कलेक्टर, आगर
बाइट – विनोद कुमार सिंह, एसपी आगर
रायपुर
राजधानी रायपुर में मारपीट का एक और वीडियो आया सामने.. डंगनिया शांतिविहार कॉलोनी में घर में घुसकर छात्र को मारने का वीडियो आया सामने.. छात्र रूदाक्ष दुबे की घर में घुसकर मारपीट करने का CCTV फुटेज आया सामने.. मारपीट करने वालों में युवकों के साथ युवतियां भी शामिल. डीडी नगर थाना इलाके का मामला..
एंकर- जुगाड़ , खतरा, बीमारी का डर , साँप का डर, विश्विद्यालय प्रशासन और नगर निगम के उदासीन रवैये से छात्रावास के छात्रों की ज़िंदगी बदतर हो गयी है। हर वक़्त मौत का डर बना रहता है। ये जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय के अंबेडकर कल्याण छात्रावास संख्या 2 की तस्वीर है। कहने को तो कल्याण छात्रावास है लेकिन यहां के छात्रों का तीन चार साल से कल्याण नहीं हो सका है। छात्रावास के चारों तरफ ढाई से तीन फीट तक पानी है। जल जमाव के कारण पानी सड़ चुका है। छात्रों को उसी से गुजरना पड़ता था लिहाजा छात्रों ने पानी पर पुल बना दिया। दरवाजे, खिड़की लोहे के सहारे पुल बना दिया। उस पुल के सहारे सभी छात्र हॉस्टल से हॉस्टल की दीवार तक जाते हैं फिर 300 मीटर की दीवार को खतरनाक ढंग से पार करते हैं। हालात यह है कि हॉस्टल में रहने वाले दर्जनों छात्रों को खतरे के बीच गुजरना पड़ता है हर वक़्त ज़हरीले सांपों और बीमारियों का डर बना रहता है। छात्रों ने क़ई दफा यूनिवर्सिटी के कुलपति को पत्र लिखा मिलकर समस्यांए बतायी। नगर निगम के अधिकारियों को पटना में कल्याण पदाधिकारी को पत्र लिख समस्याएं बताई लेकिन निराकरण नहीं हुआ। हॉस्टल के आगे भैरवा तालाब का जीर्णोद्धार स्मार्ट सिटी के तहत हो रहा है वहीं नाला निर्माण नहीं हो पाया है लिहाजा वर्षों से छात्रावास में और चारो तरफ जलजमाव की स्थिति है।
Wt - अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया, भागलपुर
Byte-कुंदन कुमार, पीड़ित छात्र
Byte- रुदल रजक, पीड़ित छात्र
Byte- उत्तम कुमार, पीड़ित छात्र
Patna
नीतीश कैबिनेट ने 16 एजेंडो पर लगाई मुहर...
सलेमपुर नरसंडा NH 30 में कुल 19.3 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा....
राजगीर खेल परिसर और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पहुंच पथ का निर्माण को लेकर 363 करोड़ 99 लाख 30000 रुपए की स्वीकृति दी गई है...
संदीप कुमार विशेष कार्य पदाधिकारी 6 महीने के लिए संविदा के आधार पर नियोजन किया गया....
भविष्य निधि से सरकारी सेवा को के वर्ष 2012-13 से पूर्व वित्तीय वर्ष का वेतन भरपाई मामला का निष्पादन हेतु फैसला लिया गया है...
राज्य सरकार की गारंटी पर ऋण हेतु गठित मोचन निधि में निवेश हेतु.. 1000 करोड रुपए की अग्रिम स्वीकृति दी गई है....
वित्तीय वर्ष 2025 2026 में कृषि के क्षेत्र में उन्नति के लिए राज्य के 20 योजनाओं के कल्याण वन हेतु वन टाइम ग्रांट के रूप में 600 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं....
राज्य सरकार के अधीन सरकारी नौकरी हेतु सभी परीक्षाओं के आवेदन शुल्क में छूट की स्वीकृति प्रदान की....
राजगीर में दो फाइव स्टार होटल और वैशाली में एक फाइव स्टार रिजॉर्ट का निर्माण कराया जाएगा....
गन्ना उद्योग विभाग में बिहार एक विकास सेवा नियमावली 2025 की स्वीकृति दी गई है.....
बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमावली 2025 को संशोधित करते हुए बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमावली 2025 स्वीकृत किया गया है....
राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को 15000 से बढ़कर ₹30000 दिए जाएंगे....
byte : S सिद्धार्थ कैबिनेट सचिव
बस्तर में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर, भारी बारिश के कारण तीरथगढ़ जलप्रपात के निचले हिस्से को सैलानियों के लिए किया गया बंद, किसी दुर्घटना से बचने के लिए एहतियातन उठाया गया कदम, तीरथगढ़ जलप्रपात के आसपास जाने और सेल्फी लेने की मनाही, जलप्रपात के आस पास सुरक्षा में जवानों को किया गया तैनात । बता दें कि मुनगाबहार नदी 300 फीट की ऊंचाई से गिर कर बनाती है तीरथगढ़ जलप्रपात को।
कटनी अपडेट
- अर्चना की परिवार वालो की बात हुई
- अर्चना के मुंह बोले भाई देवांशू अंशु मिश्रा ने कहा अर्चना परिवार वालो के संपर्क में है
- अर्चना बहुत जल्द घर आ जाएगी
- अर्चना सुरक्षित है
121 भाई के साथ
अशरफपुर मजगवां स्थित सहकारी समिति में खाद वितरण प्रक्रिया में देरी और अव्यवस्था के खिलाफ सैकड़ों किसानों ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि समिति सचिव देरी से पहुंचे, जिससे भीड़ बढ़ गई और हालात बिगड़े।
किसानों का कहना था कि उन्हें सुबह जल्दी बुलाया गया, लेकिन खाद वितरण में देरी हुई। इससे नाराज होकर उन्होंने सड़क जाम कर दी, जिससे घंटों तक यातायात प्रभावित रहा। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद खाद वितरण शुरू हो सका और हालात सामान्य हुए।
एकादशी के उपलक्ष्य मे कस्बे के बेगम शाह के कुए से श्याम खाटू जी की निशाना यात्रा निकाली गाजे बाजे के साथ घुम घाम से निकाली गई पद यात्रा कस्बा फुरसतगंज होते हुये नहर कोठी डिधिया राही होते हुये रायबरेली के अहिया रायपुर मंदिर पहुंचकर बाबा को निशान अर्पित कर बाबा का आर्शीवाद प्राप्त किया इस मौके पर प्रदीप सिंघल झ्द प्रसाद माली राम विलास सिंघल आशीष पंकज सिंघल मोनू मोदनवाल पिन्टू अग्रवाल मुकेश अग्रवाल राहुल जायसवाल राजेन्द गुप्ता माइकेल विजय कुमार अग्रवाल मनोज सतीश अग्रवाल मुकुल रचित सिंघल बृजेश मोदनवाल सहित सैकडो लोग मौजूद रहे
राज्यपाल मंगुभाई पटेल पहुंचे मण्डला ।
ग्वारा हवाई पट्टी पर हुआ आगमन ।
केबिनेट मंत्री समपतिया उइके, ओर जिला कलेक्टर ने किया स्वागत ।
मण्डला - प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल कल से दो दिवसीय प्रवास पर मण्डला आ रहे है । राज्यपाल का दोपहर मण्डला के ग्वारा हवाई पट्टी में आगमन हुआ । जंहा से वे नैनपुर के ग्राम अमाहि पहुंचेंगे ओर पीएम जनमन आवास अवलोकन ओर उनके हितग्राही बैगा परिवारों से मुलाकात करेंगे के बाद जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस पहुंचेंगे । राज्यपाल शाम 7 बजे नगर के माहिष्मती घाट में नर्मदा पूजन अर्चन के साथ ही नर्मदा आरती में शामिल होंगे । सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और 20 अगस्त को सुबह 10,15 बजे ग्राम सेमरखापा में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे । परंपरागत वैद्यों की कार्यशाला में सम्मलित होंगे और एकलव्य विद्यालय के छात्र - छत्राओं के साथ भोजन करेंगे और फिर दोपहर एक बजे जिला सिवनी के लिए प्रस्थान करेंगे ।
रतलाम
रतलाम मे कांग्रेस के नये जिला ग्रामीण अध्यक्ष व पूर्व विधायक हर्ष विजय गेहलोत ने बीजेपी पर वोट चोरी और खुद की विधानसभा मे फर्ज़ी मतदान के आरोप लगाए है, लेकिन अब भाजपा ने भी इस पर जमकर पलटवार कर कांग्रेस की मानसिकता पर हि सवाल खडे कार दिए है
दरसल कांग्रेस के नये ग्रामीन जिला अध्यक्ष हर्ष विजय गेहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा की सैलाना विधान सभा मे फर्ज़ी मतदान हुआ था, वही देश मे भाजपा की रखा विंग वोट चोरी पर काम करती है मरे हुए और बाहर गए स्थानीय मतदाताओ की सूची बनाकर, उनके वो फर्ज़ी वोट पहले डलवाती है और चुनाव जीत जाती है
इधर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने भी जमकर पलटवार किया और कहा की सैलाना विधानसभा छेत्र मे फर्ज़ी मतदान का आरोप कांग्रेस लगा रही है लेकिन वहा भाजपा हारी है तो क्या भाजपा ने फर्ज़ी मतदान भाजपा की हार के लिए किये थे, वही इनके नेता पहले संविधान लेकर घूमे अब वोट चोरी का आरोप लगा रहै, तो क्या कर्नाटक मे कांग्रेस को जितवाने के लिए भाजपा ने वोट चोरी किये थे,
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा की कांग्रेस की मानसिकता ख़त्म हो गयी है जनता ने इन्हे नकार दिया है ये जनादेश खो चुके है मुद्दे नहीं मिल रहे तो इस तरह के बेबुनियाद मुद्दे ला रहे है,
बाइट - हर्ष गेहलोत ( कांग्रेस नये ग्रामीण जिला अध्यक्ष व पूर्व कांग्रेस विधायक
बाइट = प्रदीप उपाध्याय ( जिला अध्यक्ष भाजपा